Last Updated on 26th February 2023 by Ravi

क्रिकेटर यास्तिका भाटिया biography hindi
#क्रिकेटर #यास्तिका_भाटिया
क्रिकेटर यास्तिका भाटिया biography hindi
#क्रिकेटर #यास्तिका_भाटिया

यास्तिका भाटिया एक युवा भारतीय महिला क्रिकेटर है, ये भारतीय टीम में बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज़ खेलती है।

बांये हाथ की जाबांज बल्लेबाज़ और उपयोगी विकेटकीपर यास्तिका ने बहुत कम समय में भारतीय टीम में अपने लिए जगह बना ली है।

महिला टी-20 वर्ल्ड कप 2023 के लिए भारतीय टीम में शामिल इस होनहार खिलाडी के बारे में जानना काफी दिलचस्प होने वाला है।

तो चलिए यास्तिका भाटिया का जीवन परिचय को देखते है –



यास्तिका भाटिया बायोग्राफी – बचपन, टर्निंग पॉइंट और क्रिकेट में कैसे आना हुआ?

8 साल की उम्र में यास्तिका के पापा ने यास्तिका की बड़ी बहन जोसिता के साथ इन्हे क्रिकेट अकेडमी में खेलने के लिए डाल दिया और क्रिकेट के साथ साथ पढाई पर भी फोकस रहे इसके लिए एक अच्छा शेडूल बनाया जिसको फॉलो करने का काम यास्तिका का था।

यास्तिका ने शेडूल को लगातार काफी सालो तक फॉलो किया और इसका परिणाम ये रहा कि यास्तिका ने 12th क्लास में साइंस में 89% से पास होने के साथ ही क्रिकेट में भी बहुत अच्छी पकड़ बना ली ।

लॉकडाउन में इनके पापा ने पार्किंग एरिया में क्रिकेट की पिच बना दी ताकि ये लगातार खेलती रहे। लोगो को चोट न लगे इस कारण टेनिस बॉल से खेलती थी भाटिया बहने।

बड़ोदा की अंडर -19 टीम दोनों बहनें चुनी गयी पर जोसिता ने मेडिकल की पढाई की तरफ करियर बनाने के लिए क्रिकेट छोड़ दिया पर यास्तिका ने क्रिकेट को चुना।

2016 में बड़ोदा के लिए खेलते हुए यास्तिका ने महाराष्ट्र के खिलाफ 131 रनों की पारी खेल का सबका ध्यान अपनी तरफ खिंचा।

यास्तिका अपने बेहतरीन खेल बदौलत जल्दी ही भारत की अंडर-19 टीम में भी चुन ली गयी

2019 तक आते आते यास्तिका भारत A में सेलेक्ट हो गयी और फिर भारत की टीम में।

2१ साल की उम्र में इंडिया के लिए 21 सितम्बर २०२१ को डेब्यू करने वाली यास्तिका पिछले 3-4 साल से बरोदा के लिए शानदार क्रिकेट खेल रही है और 2019 के ACC इमर्जिंग विमेंस एशिया कप में भारतीय टीम को विजेता बनाने में बड़ा योगदान दिया और यहाँ प्लेयर ऑफ़ द टूर्नामेंट रही ।

यास्तिका बचपन से ही पढाई और खेल दोनों में ही अव्वल है । यास्तिका के घर में सब डॉक्टर और इंजीनयर है, तो जब यास्तिका के पापा हरीश भाटिया ने यास्तिका को क्रिकेट के लिए सपोर्ट किया तब काफी लोगो ने उनको सलाह दी थी कि क्रिकेट में कोई फ्यूचर नहीं है।

पर यास्तिका क्रिकेट खेलने में काफी अच्छी रही है इस कारण उनके पापा को उम्मीद थी कि उनका सपना जरूर पूरा होगा ।

यास्तिका ने न केवल अपने पिता का सपना पूरा किया बल्कि खूब सारी युवा महिला खिलाडियों को सपने देखने भी सिखाये है।

यास्तिका भाटिया का पारिवारिक परिचय

family Background of Yastika bhatia : Home, Birthplace, Father and Mother name etc

पूरा नामयास्तिका हरीश भाटिया
निकनेमयास्ती
जन्मदिन११ जनवरी २०00
उम्र23 years (2023 तक )
जन्मस्थानबरोदा ( वड़ोदरा )
पिता का नामहरीश भाटिया
माता का नामगरिमा भाटिया
भाई / बहन का नामजोशिता भाटिया
वैवाहिक स्थिति अविवाहित
गांव / शहर का नामबड़ोदा ,गुजरात
स्कूलदिल्ली पब्लिक स्कूल,कलाली (वड़ोदरा )
कॉलेजएमिटी यूनिवर्सिटी

यास्तिका भाटिया का व्यक्तिगत परिचय

Personal Profile Of Yastika Bhatia – Net Worth, Nickname, social profiles और भी अन्य जानकारी ।

निकनेमयास्ती
लम्बाई5 फुट 2 इंच
वजन48 किलोग्राम
आँखों का रंगहल्का भूरा
बालो का रंगकाला
बॉडी का रंगगोरा
नेटवर्थ इनकम
इंस्टाग्राम अकाउंटयहाँ क्लिक करके देखें
फेसबुक अकॉउंटयहाँ क्लिक करके देखें
ट्विटर अकाउंटयहाँ क्लिक करके देखें

यास्तिका भाटिया – अब तक का क्रिकेट सफर

Cricket Journey of Yastika Bhatia – Batting Stats

प्रारूपमैचपारीरनउच्च स्कोरऔसत50/100
टेस्ट122219११.00०/0
वनडे191847864२६.554/०
टी-201510146३५14.60०/0
ये आंकड़े26 फरवरी 2023 तक के है।

यास्तिका भाटिया के खेल कूद के आंकड़े इतने अच्छे अभी नहीं दिख रहे है , क्यों की ये अभी भारत की टीम में पूर्णतय स्थापित हो कर आजादी से नहीं खेल पाई है।

पर जैसे जैसे ये भारत के लिए मैच खेलेगी उम्मीद है इनके आंकड़े बहुत बेहतर हो जायेगे।

यास्तिका ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ डेब्यू करके न केवल अपने पापा ( हरीश भाटिया ) का सपना पूरा किया बल्कि दुनिया को सन्देश भी दिया है कि पॉजिटिव ऐटिटूड, लगन और धैर्य के साथ की गई मेहनत का परिणाम हमेशा अच्छा ही निकलता है ।


क्रिकेटर यास्तिका भाटिया क्रिकेट प्रोफाइल

Cricket Profile of Yastika Bhatia- jersey number, teams, coach/mentor और भी अन्य जानकारी ।

पेशाभारतीय महिला क्रिकेटर
भूमिकाविकेटकीपर बल्लेबाज़
बैटिंग स्टाइलबांये हाथ की बल्लेबाज़
बोलिंग स्टाइलबांये हाथ की ऑर्थोडॉक्स स्पिनर
जर्सी नंबर#11
टीमभारतीय महिला टीम, इंडिया (A,B,C), बडोदा वीमेन
कोच / मेंटरसंतोष चौगुले, किरण मोरे,
अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यूटेस्ट में डेब्यू-३०सितम्बर -3 अक्टूबर 2021 (ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ )
वनडे में डेब्यू-२१ सितम्बर २०२१ (ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ )
टी-20 डेब्यू-७ अक्टूबर २०२१ (ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ)

गुजरात के लिए विकेट कीपिंग और ऊपरी क्रम में बल्लेबाज़ी करने वाली इस होनहार प्लेयर का पहला मैच काफी शानदार रहा । डेब्यू मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 51 गेंदों में 35 रनो की पारी में शानदार शॉट्स के अलावा गजब का विश्वाश दिखता है ।

यास्तिका भाटिया विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) 2023 में कौनसी टीम से खेलेगी ?

यास्तिका भाटिया WPL (विमेंस प्रीमियर लीग ) में मुंबई इंडियंस महिला टीम की तरफ से खेलेगी। यास्तिका भाटिया को मुंबई इंडियंस की टीम ने 1.5 करोड़ में ख़रीदा है।

यास्तिका भाटिया की सबसे अच्छी पारी

ऑस्ट्रेलिया ने वन डे में लगातार 26 मैच जीते और ऑस्ट्रेलिया के इस विजय रथ को रोकने में भारत की युवा खिलाडी यास्तिका भाटिया के बेहतरीन प्रदर्शन के साथ ही पूरी भारतीय टीम का शानदार खेल रहा ।

भारत और ऑस्ट्रेलिया के हुई 3 वन डे मैचों की सीरीज भले ही 1-2 से हार गयी हो पर 26 सितम्बर 2021 को खेले गए तीसरे मैच में ऑस्ट्रेलिया ने 264 रन बनाकर भारत को बड़ा मुश्किल लक्ष्य दिया।

युवा यास्तिका भाटिया ने जबरदस्त 64 रन (69 गेंद ) और शैफाली 51 रन (91) रन की शानदार पारियों के दम पर भारत ये मैच 2 विकेट से जीतकर ऑस्ट्रेलिया की लगातार 26 जीत के रिकॉर्ड पर विराम लगा दिया।

भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने 264 रनो को पीछा करके अब तक के सबसे बड़े लक्ष्य का सफलतापूर्वक पीछा किया है । यह सच में बड़ी जीत है ।

भारत की टीम की उभरती सितारा यास्तिका भाटिया के छोटे से करियर की ये सबसे अच्छी पारी रही।

यास्तिका भाटिया के catch it point और अनकहे तथ्य

  • यास्तिका भाटिया का इंस्टाग्राम स्टेटस -मेहनत आपको वहां पहुंचा देती है जहां किस्मत आपको ढूंढ लेती है।
  • ऑस्ट्रेलिया महिला टीम का लगातार 26 जीत के बाद हुई भारत के खिलाफ हुई हार में यास्तिका भाटिया ने 64 रनों की बेहद खूबसूरत पारी खेली।
  • यास्तिका क्रिकेट के अलावा बैडमिंटन, कराटे, स्विमिंग में भी बहुत अच्छी रही है।
  • इनकी बहन जोसिता ने भी अंडर-19 बरोदा के लिए क्रिकेट खेला है पर फिर मेडिकल को चुन कर क्रिकेट छोड़ दिया जबकि यास्तिका ने क्रिकेट को चुना और आज भारत के लिए खेल रही है।

क्या क्या पसंद है हमारी स्टार यास्तिका भाटिया को ?? Favorite, Hobbies

पसंद
खाना पिज़्ज़ा,मिठाई
रोल मॉडल स्मृति मंधाना, जेमिमा रोड्रिगुएस
क्रिकेटरविराट कोहली,एडम गिलक्रिस्ट
गेंदबाज़
पसंदीदा शॉट पुल शॉट
अन्य खेल बैडमिंटन, बास्केटबॉल, कराटे , स्विमिंग
होब्बी शाहरुख़ खान की फिल्म देखना
सिंगरध्रुव मलिक
कमेंटेटर
क्रिकेट ग्राउंड
पसंदीदा रंग
कार
जगह
नेटवर्थ इनकम

यास्तिका भाटिया को इंडिया टीम में सेलेक्ट होने पर कैसा फील हुआ ?

फरवरी 2021 में भारत साउथ अफ्रीका के साथ सीरीज होनी थी जिसके लिए भारतीय टीम में पहली बार सेलेक्ट हुई यास्तिका भाटिया से जब एक इंटरव्यू में भारतीय टीम में सेलेक्ट होने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा –

मैं राजकोट में बरोदा विमेंस टीम के साथ प्रैक्टिस मैच खेल रही थी। जब मुझे सुबह पता चला की मै इंडिया की में सेलेक्ट हो गयी । मैं बहुत खुश और आश्चर्यचकित थी । जब इस बारे में मैंने पापा को बताया तो उनकी आँखे ख़ुशी के मारे भर आयी थी । मेरे घरवाले राजकोट आये और वहां से हम बरोदा साथ वापस आये बीच में रात को एक अच्छे होटल में रुके । बहुत ही लम्बे समय के बाद उस दिन मैंने पिज़्ज़ा खाया, इस स्पेशल मोमेंट को सेलिब्रेट किया। ये एक बेहद खूबसूरत लम्हा था – यास्तिका भाटिया

फरवरी 2021 में यास्तिका को पहली बार भारत की टीम की तरफ से कॉल आया और अफ्रीका के खिलाफ हुई सीरीज में ड्रेससिंग रूम में तो रही यास्तिका पर भारत की जर्सी पहनने का सपना अभी भी अधूरा ही था ।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वन डे सीरीज में भारत की तरफ से 21 सितम्बर 2021 को यास्तिका भाटिया ने अंतरास्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया है ।

यास्तिका भाटिया के बारे में पूछे जाने वाले सवाल और उनके जवाब


उम्मीद करते है आपको Yastika Bhatia biography in Hindi पसंद आया होगा।

आपकी लाइफ में सफलता आये बार – बार…Lets Catch it Yaar

Ravi

नमस्कार दोस्तों, मैं रवि हूँ। ...मैंने इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी में ग्रेजुएशन किया है। मुझे क्रिकेट से सम्बंधित खबर पढ़ना और लिखना , क्रिकेट के बारे में जानने का बहुत शौक है.. बचपन से गलियों, मैदान में खूब क्रिकेट खेला है। क्रिकेट के बारे में आपके साथ जानकारी बाँटते हुए मुझे बहुत ख़ुशी होती है। इस https://www.catchityaar.com/ वेबसाइट के जरिये मैं क्रिकेट के माध्यम से आपसे जुड़ा हुआ हूँ। आपके प्यार और सहयोग के लिए मैं दिल से आभारी हूँ। धन्यवाद,...(Lets catch it yaar)

This Post Has 2 Comments

  1. Dilip Sarwa

    यास्तिका भाटिया प्रतिभाशाली क्रिकेटर होने के साथ साथ ही काफी हार्डवोर्किंग क्रिकेटर भी हैं
    Very Nice Presentation

    1. Ravi

      थैंक्स भाई आपको अच्छा लगा हमारा कंटेंट हमें ख़ुशी हुई।

Leave a Reply