Last Updated on 4th December 2022 by AJ

क्रिकेटर यश दयाल
#क्रिकेटर #यश-दयाल
क्रिकेटर यश दयाल
#क्रिकेटर #यश-दयाल

आईपीएल के मेगा ऑक्शन में कुछ नाम ऐसे है जिन्होंने पुरे क्रिकेट जगत को चौंका दिया। उनमे से एक नाम है यश दयाल। हाँ आपने भी इस नाम को आईपीएल के मेगा ऑक्शन से पहले नहीं सुना होगा।

जैसे ही यश दयाल का नाम आया कोलकाता टीम मैनेजमेंट ने इनपर बोली लगाई तुरंत बाद रॉयल चैलेंजर बंगलौर ने भी बोली लगायी और फिर गुजरात टाइटंस भी इस बोली में कूद पड़े और अपने बेस प्राइस (20 लाख) से 16 गुना यानि कि 3.2 करोड़ में गुजरात टाइटंस ने इस गेंदबाज़ को अपनी टीम के साथ जोड़ा।

अब जो बाते आपके दिमाग में आ रही है वो ही मेरे दिमाग में भी आयी कि

यश दयाल कौन और कहाँ के है ??

इस भारतीय तेज गेंदबाज़ में ऐसा क्या ख़ास है ??

यश दयाल इतने दिन तक कहाँ थे ?? यश दयाल कि हिस्ट्री क्या है ?? डोमेस्टिक क्रिकेट में यश दयाल ने कैसी गेंदबाज़ी की है??

इन सारे सवालों के जवाब जब मैंने सर्च किये तो सच में खूब दमदार और जबरदस्त बाते बता चली जो इस आर्टिकल के माध्यम से आपके साथ शेयर कर रहा हूँ –

यश दयाल का संघर्ष भरा सफर और टर्निंग पॉइंट -क्रिकेट में कैसे आना हुआ ??

यश दयाल के पिता जी चंद्रपाल दयाल भी क्रिकेट के अच्छे खिलाडी और तेज गेंदबाज़ रहे है। कुछ कारणों से इनके पिता क्रिकेट में अपना करियर नहीं बना सके पर उनका सपना उनके बेटे ने पूरा कर दिया।

चंद्रपाल जी यश को 5 साल की उम्र से ही क्रिकेट के गुर या बारीकियां सीखा रहे थे। जब यश 15 साल के हो गए तो इनको मदन मोहन मालवीय क्रिकेट अकेडमी इलाहबाद कोच अमित पल के पास ले गए जहाँ पर यश ने पूरी मेहनत और लगन से क्रिकेट की प्रैक्टिस शुरू कर दी।

यश दयाल उत्तरप्रदेश की अंडर 19 टीम में सेलेक्ट हुए पर सिर्फ नेट गेंदबाज़ के तौर पर ही रहे और उन्हें एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला। पर लगातार कठोर मेहनत करते रहने के कारन अंडर 23 में मैच खेलने का मौका मिल ही गया और फिर वहां से यश की जिंदगी में उस वक्त टर्निंग पॉइंट आया जब रणजी केएक मैच में मध्य प्रदेश के खिलाफ इन्होने 8 विकेट लिए और फिर इन्होने पीछे मूड कर नहीं देखा

यश दयाल का पारिवारिक परिचय (Family Background)

नामयश
पूरा नामयश दयाल
जन्मदिन13 दिसंबर 1997
उम्र24
जन्मस्थानइलाहबाद , उत्तरप्रदेश
पिता का नामचंद्रपाल दयाल
माता का नाम
भाई / बहन का नाम
पत्नी / गर्लफ्रेंड
गांव / शहर का नामइलाहबाद , उत्तरप्रदेश
स्कूलStudied Humanity at Kendriya Vidyalaya New Cantt, Allahabad school and collage
कॉलेजStudies at Sam Higginbottom University of Agriculture, Technology and Sciences

यश दयाल का क्रिकेट प्रोफाइल – Cricket Career and Stats

नामयश दयाल
पेशाक्रिकेटर
भूमिकाआल राउंडर ( गेंदबाज़ी )
बैटिंग स्टाइलबांये हाथ के बल्लेबाज़
बोलिंग स्टाइलबांये हाथ के तेज गेंदबाज़
जर्सी नंबर
टीमउत्तरप्रदेश, गुजरात टाइटंस( आईपीएल )
आईपीएल टीम गुजरात टाइटंस
आईपीएल फीस3.2 करोड़
कोच / मेंटर बीएन अग्रवाल, कौशिक पाल ,अमित पाल
अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू

यश दयाल का अब तक का क्रिकेट सफर

FormetMatchInningsWicketBBIAverageEconomy
First Class12234548/527.603.00
List A14132331/523.264.49
T-2015151511/222.137.21

यश के आंकड़े जितने अच्छे दिख रहे है रियल में उनसे भी ज्यादा बेहतरीन गेंदबाज़ी करते है। इस साल हुए विजय हज़ारे ट्रॉफी में यश दयाल का टॉप पांच विकेट टेकर में नाम है।

यश दयाल की दोनों तरह लहराती हुई तेज तरार और स्विंग होती हुई गेंदबाज़ी से इस आईपीएल बड़े बड़े बल्लेबाज़ों के होश और विकेट उड़ सकते है।

यश दयाल का व्यक्तिगत परिचय – Personal Profile

नामयश
निकनेमHoney
लम्बाई6 feet
वजन70 Kg
आँखों का रंगकाला
बालो का रंगकाला
बॉडी का रंगगोरा
नेटवर्थ इनकम1-5 Million Approx.
इंस्टाग्राम अकाउंट
फेसबुक अकॉउंटYash Dayal facebook Account
ट्विटर अकाउंट

यश दयाल काआईपीएल में प्रदर्शन

दयाल इस आईपीएल से पहले भी मुंबई इंडियंस के लिए ट्रायल दे चुके है पर नहीं चुने गए। पिछले 3 साल से ये आईपीएल में खेलने के लिए ट्रायल दे रहे थे पर नहीं चुने गए और इस बार 3.2 करोड़ में चुने गए है , किसी ने सच ही कहा है देने वाला जब भी देता देता छप्पर फाड़ के।

बाकि हमें भी सिख मिलती है की अपना काम ईमानदारी से करते रहो और मेहनत के दम पर किस्मत एक दिन जरूर बदलती है।

इस ऑक्शन में जिस तरह तीन टीम इनको अपनी टीम में लेने के लिए लड़ रही थी इस से एक बार तो तय है की इस गेंदबाज़ में दम है। यश दयाल गुजरात टाइटंस की तरफ से पहला आईपीएल खेलगे और उम्मीद है गुजरात की टीम इस खिलाडी के अच्छे खेल से फायदे में रहेगी।

इस खिलाडी की ताकत/खाशियत

बिना दबाव के लगातार तेज रफ़्तार और अच्छी लाइन लेंथ से सटीक टप्पे पर गेंद फेंकना यश की ताकत है।
यश के कोच अमित पाल के अनुसार ” यश गेंद को इनस्विंग और आउट स्विंग दोनों तरफ घुमा सकते है। “

क्या क्या पसंद है हमारे स्टार को ?? Favourite,Hobbies

खाना
क्रिकेटर
हीरो
हीरोइन
फिल्म
गाने
सिंगर
टीवी शो / सीरियल
डायरेक्टर
पुस्तक
कार
जगह
नेटवर्थ इनकम

यश दयाल के catch it point और अनकहे तथ्य

दयाल इस आईपीएल से पहले भी मुंबई इंडियंस के लिए ट्रायल दे चुके है पर नहीं चुने गए। पिछले 3 साल से ये आईपीएल में खेलने के लिए ट्रायल दे रहे थे पर नहीं चुने गए और इस बार 3.2 करोड़ में चुने गए है , किसी ने सच ही कहा है देने वाला जब भी देता देता छप्पर फाड़ के।

Ravi

नमस्कार दोस्तों, मैं रवि हूँ। ...मैंने इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी में ग्रेजुएशन किया है। मुझे क्रिकेट से सम्बंधित खबर पढ़ना और लिखना , क्रिकेट के बारे में जानने का बहुत शौक है.. बचपन से गलियों, मैदान में खूब क्रिकेट खेला है। क्रिकेट के बारे में आपके साथ जानकारी बाँटते हुए मुझे बहुत ख़ुशी होती है। इस https://www.catchityaar.com/ वेबसाइट के जरिये मैं क्रिकेट के माध्यम से आपसे जुड़ा हुआ हूँ। आपके प्यार और सहयोग के लिए मैं दिल से आभारी हूँ। धन्यवाद,...(Lets catch it yaar)

Leave a Reply