Last Updated on 20th February 2022 by AJ

अरे यार ये वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप  क्या है ?? वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल कब है और किस ग्राउंड पर है ? कौनसी-कौनसी टीम खेलेगी WTC फाइनल ? इस तरह के 4-5 सवाल मेरे करीबी दोस्त ने एक साथ ही पूछ डाले मुझसे ।

ये दोस्त लोग भी न एक साथ इतने सवाल पूछ लेते है कि समझ नहीं आता पहले किसका जवाब दें है ना ?

मैंने कहा – अरे भाई रुक रुक !!!!! एक-एक करके पूछ यार सब बताता हूँ ।

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप क्या है ? ( What is World Test Championship?)

आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप एक हिसाब से टेस्ट मैचों का वर्ल्ड कप है । आईसीसी पहली बार टेस्ट मैचों का वर्ल्ड कप करा रही है जैसे वन डे और T-20 मैचों का वर्ल्ड कप होता है वैसा ही वर्ल्ड कप है ।

पर जैसे वन डे और T-20 मैचों का वर्ल्ड कप जल्दी 1-2 महीने में खत्म हो जाता है और हमें जल्दी पता चल जाता है कि कौनसी टीम वर्ल्ड कप चैंपियन है । टेस्ट मैच चैंपियनशिप को 2 साल लगे है और अभी फाइनल बाकी है

World Test Championship Final-IND vs NZL
World Test Championship Final-IND vs NZL

अच्छा… वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फॉर्मेट कैसा है ? (Formet of World Test Championship? )

सुन यार इस चैंपियनशिप में टेस्ट मैच खेलने वाले 12 देशों की टीम में से टॉप 9 टीम भाग ले रही है । इसमें हर टीम को 6 टेस्ट सीरीज खेलनी है, 3 अपने खुद के देश में और 3 सीरीज विदेश में ।

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप खेलने वाले 9 देश – 1- ऑस्ट्रेलिया 2- इंग्लैंड 3- भारत 4- साउथ अफ्रीका 5- न्यूज़ीलैण्ड 6- पाकिस्तान 7- वेस्ट इंडीज 8- श्री लंका 9- बांग्लादेश

टेस्ट खेलने वाले 3 देश जो भाग नहीं रहे WTC में – 1- अफगानिस्तान 2- जिम्बाब्वे 3- आयरलैंड

ये सीरीज 2,3,4, या 5 मैचों की हो सकती है और हर सीरीज के 120 पॉइंट है । जैसे की 2 मैचों की सीरीज है तो हर मैच 60 पॉइंट का हुआ और सीरीज 2-0 से जीतने वाली टीम के 120 पॉइंट हुए । उसी प्रकार से 3 मैचों की सीरीज में हर मैच 40 पॉइंट का हुआ और 1 मैच जीतने पर 40 , दो जीतने पर 80 और सीरीज के तीनो मैच जीतने पर 120 पॉइंट हुए । जिन दो टीम के सबसे ज्यादा पॉइंट होंगे वो फाइनल खेलेगी । इस टेबल से अच्छे से समझ आ जायेगा भाई ।

आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में पॉइंट का फॉर्मेट

सीरीज में खेले गए मैचएक जीत के लिए पॉइंटएक टाई के लिए पॉइंटएक ड्रा के लिए पॉइंटएक हार के लिए पॉइंट
26030200
3402013.30
43015100
5241280

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप कब शुरू हुई ? Start Date of World Test Championship ?

भाई ओक्टुबर 2017 में आईसीसी ने घोषणा की कि 2019 को 1 अगस्त 2019 की एशेज सीरीज के साथ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप शुरू होगी और उसका फाइनल 18-22 जून को इंग्लैंड के ऎतिहासिक मैदान लॉर्ड्स पर इसका फाइनल खेला जायेगा ।

फिर आईसीसी ने 29 जुलाई 2019 को आधिकारिक रूप से इस चैंपियनशिप का शुभारम्भ किया । 1 अगस्त 2019 को ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड की एशेज सीरीज के पहले मैच के साथ ये वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप शुरू हुई ।

World Test Championship Final-Ground
World Test Championship Final-Ground

तो दोस्त ने कहा – अरे वाह यार लॉर्ड्स में फाइनल ( The ultimate Test ) खेला जायेगा ?

मैंने कहा – नहीं यार ।

तो फिर>>>वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल कहाँ है ? Where is the Final of the World Test Championship?

अरे यार कोरोना महामारी 2020-2021 के कारण इस टेस्ट चैंपियनशिप में कुछ सीरीज भी पूरी नहीं हो सकी और इसके पॉइंट सिस्टम में भी बदलाव करने पड़े ।

खिलाडियों और दर्शकों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए ICC ( International Cricket Council ) और ECB  ( England and Wales Cricket Board )  ने बायो-बबल सिक्योरिटी के हिसाब से लॉर्ड्स की जगह रोज बाउल,सॉउथम्पटन, इंग्लैंड में फाइनल कराने का फैसला लिया है । तो वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल रोज बाउल, सॉउथम्पटन, इंग्लैंड के खूबसूरत मैदान में है और इस The ultimate Test को देखने 4000 दर्शक मौजूद रहेंगे ।

World Test Championship Final-Ground
World Test Championship Final-Ground

Ok..Ok..वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल कब है ? When is the World Test Championship final?

अरे मेरे भाई कितनी बार तो बताया की 18-22 जून को रोज बाउल , सॉउथम्पटन , इंग्लैंड में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) का फाइनल , भारत और न्यूज़ीलैण्ड के बीच है । फाइनल के लिए 23 जून का दिन रिज़र्व भी है ।

इस बार मेरा दोस्त बड़ा खुश होकर बोला- अरे वाह भाई इंडिया फाइनल में पहुंच गयी !!!!

मैंने कहाँ -हाँ , ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के खिलाफ ऎतिहासिक जीत दर्ज़ की थी न टेस्ट में अभी आईपीएल से पहले उसी की बदौलत पहुंची है तभी तो सब लोग बेसब्री से इसका इंतज़ार कर रहे है । बाकी पॉइंट टेबल में सब की परफॉरमेंस देखो यार

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप पॉइंट टेबल World Test Championship Point Table

स्थानटीमसीरीज खेलेसीरीज जीतेमैचजीतेहारेड्रापॉइंटप्रतिशत(%)
1भारत6517124152072.20
2न्यूज़ीलैण्ड531174042070.00
3ऑस्ट्रेलिया421484233269.20
4इंग्लैंड6421117344261.40
5पाकिस्तान5.531245328643.30
6वेस्ट इंडीज511136220033.30
7साउथ अफ्रीका411138014430.00
8श्री लंका611226420027.80
9बांग्लादेश3.507061204.80

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का बेसब्री से इंतज़ार

मेरा दोस्त -अरे वाह भाई अब तो मैं भी देखूंगा वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल मैच >>> बहुत मजा आएगा यार है न ?

हाँ यार कोरोना के कारण आईपीएल भी बीच में ही स्थगित करना पड़ा अब तो बहुत दिन हो गए मैच का इंतज़ार करते हुए मैं खुद बहुत बेताब हूँ ये देखने के लिए की कौनसी टीम पहली वर्ल्ड टेस्ट चैंपियन बनती है >>> मैं और मेरा दोस्त तो बेसब्री से इंतज़ार कर रहे है क्या आप भी भारत को सपोर्ट करने के लिए रेडी हो ???

इंडिया की टेस्ट टीम का WTC  में अब तक प्रदर्शन देखने के लिए >>> यहाँ क्लिक करके देखे

WTC फाइनल का बस थोड़ा सा ओर इंतज़ार … तब तक Lets Catch it Yaar

Ravi

नमस्कार दोस्तों, मैं रवि हूँ। ...मैंने इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी में ग्रेजुएशन किया है। मुझे क्रिकेट से सम्बंधित खबर पढ़ना और लिखना , क्रिकेट के बारे में जानने का बहुत शौक है.. बचपन से गलियों, मैदान में खूब क्रिकेट खेला है। क्रिकेट के बारे में आपके साथ जानकारी बाँटते हुए मुझे बहुत ख़ुशी होती है। इस https://www.catchityaar.com/ वेबसाइट के जरिये मैं क्रिकेट के माध्यम से आपसे जुड़ा हुआ हूँ। आपके प्यार और सहयोग के लिए मैं दिल से आभारी हूँ। धन्यवाद,...(Lets catch it yaar)

Leave a Reply