Last Updated on 18th February 2022 by AJ
आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप – 2 या वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2021-2023 यानि की दूसरा टेस्ट मैचों का वर्ल्ड कप 4 अगस्त को शुरू हो रहा है । ये चैंपियनशिप भारत बनाम इंग्लैंड की 5 टेस्ट मैचों की सीरीज के साथ 4 अगस्त 2021 को शुरू हो रही है ।
पहली वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में कोरोना की वजह से काफी मुश्किलें और रुकावट आयी , चैंपियनशिप के बीच में पॉइंट सिस्टम को भी बदल कर प्रतिशत के आधार पर किया गया पर फिर भी आईसीसी ने इस चैंपियनशिप को पूरा करवा दिया जो की सराहनीय काम रहा ।
भारत और न्यूज़ीलैण्ड के बीच इंग्लैंड के रोज बाउल क्रिकेट ग्राउंड पर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला बारिश के बीच रिज़र्व डे के छठे दिन आखिरकार पूरा खेला गया जिसमे न्यूज़ीलैण्ड की टीम ने भारत को हरा कर पहले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का ख़िताब जीता । पिछले टेस्ट चैंपियनशिप का सफर काफी विवादों के बावजूद कई मामलो में अच्छा रहा चलिए चर्चा करते है –
- पहले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2019-2021 के क्या अच्छे परिणाम रहे ? What were the good results of the first World Test Championship 2019-2021?
- वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2021-2023 में क्या पॉइंट सिस्टम है ? What is the point system in the World Test Championship 2021-2023?
- वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2021-2023 का क्या फॉर्मेट है ? What is the format of World Test Championship 2021-2023?
- वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2021-2023 में भारतीय टीम का Schedule | Indian Team Schedule for World Test Championship 2021-2023
- आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2021-2023 पॉइंट टेबल ICC World Test Championship 2021-2023 Points Table
- आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के बारे में आपकी राय Your opinion about ICC World Test Championship
पहले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2019-2021 के क्या अच्छे परिणाम रहे ? What were the good results of the first World Test Championship 2019-2021?
- सबसे पहली बात इस चैंपियनशिप से टेस्ट चैंपियन का ख़िताब मिला है । इस ख़िताब के लिए हर टीम हर टेस्ट मैच को पूरी ताकत से खेली है जो की दर्शको और क्रिकेट प्रेमियों को देखने में बहुत मजा आया ।
- इस चैंपियनशिप ने काफी हद तक एक बार फिर से टेस्ट क्रिकेट में रोमांच ला दिया ।
- जहाँ पहले टेस्ट मैच ड्रा होने पर दोनों टीम संतुष्ट और ख़ुशी होती थी इस टेस्ट चैंपियनशिप से टीम जीत कर खुश होती है । टेस्ट मैचों में पर्तिस्पर्धा और रोमांच बढ़ा है ।
- इस टेस्ट चैंपियनशिप में काफी सीरीज बहुत ज्यादा रोमांचक रही जो वर्षो तक याद रखी जाएगी जैसे भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया , भारत बनाम इंग्लैंड ।
- इस टेस्ट चैंपियनशिप से हर देश अपने टेस्ट खिलाडियों को भी उतना ही महत्व देने लग गया जितना एकदिवसीय वर्ल्ड कप जितने पर खिलाडियों को दिया जाता था ।
- इस बार टेस्ट का परिणाम को ज्यादा महत्व दिया गया और इस कारण टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में रिज़र्व डे भी रखा गया जो पहले नहीं रखा जाता था ।
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2019-2021 पूरा तो हुआ इसमें रोमांच भी था और सबको टेस्ट के प्रति दर्शको के झुकाव को देखना अच्छा भी लगा पर इस टेस्ट चैंपियनशिप में कुछ खामिया भी रही जैसे पॉइंट सिस्टम से परसेंटेज सिस्टम करना और 1 ही फाइनल टेस्ट मैच से टेस्ट चैंपियन बनना। इन मुद्दों पर काफी पूर्व क्रिकेटर, कप्तान और क्रिकेट विशेषज्ञों ने खूब सवाल उठाये ।
पिछले वर्ल्ड कप की खामियों को दूर करने और अच्छाइयों को ध्यान में रखकर इस दूसरी वर्ल्ड टेस्ट चैपियनशिप की शुरुआत हो रही है ।
चलिए देखते है इस वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2021-2023 में क्या पॉइंट सिस्टम है ? क्या फॉर्मेट है इस दूसरी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का ? कितनी टीम और कहाँ कहाँ मैच खेलेगी ? और भारत का इस दूसरी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में क्या सचेडूले है ?
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2021-2023 में क्या पॉइंट सिस्टम है ? What is the point system in the World Test Championship 2021-2023?
पहली वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में हर टीम को होम और अवे 3-3 सीरीज खेलनी थी इस बार भी वैसा ही है पर पिछली टेस्ट चैंपियनशिप में हर सीरीज के 120 पॉइंट थे जिसपर काफी पूर्व क्रिकेटर नाराज थे । इस बार हर मैच के हिसाब से पॉइंट सिस्टम है । हर मैच 12 पॉइंट का होगा ।
हर टीम 3 सीरीज घर पर खेलगी और 3 सीरीज दूसरे देश में । हर सीरीज 2 से 5 टेस्ट मैच की होगी ।
हर मैच के 12 पॉइंट होंगे । जीतने पर 12 पॉइंट मिलेंगे , टाई पर 6 और ड्रा पर 4 हारने पर 0 ।
पिछली बार टेस्ट चैंपियनशिप में कोरोना के कारण कुछ सीरीज नहीं पूरी हो पाने के तहत पॉइंट सिस्टम को प्रतिशत सिस्टम में बदल दिया गया मगर इस बार शुरू से ही प्रतिशत सिस्टम है ।
सीरीज और सीरीज के पॉइंट
Match in Series | Total Point Available |
2 | 12 |
3 | 36 |
4 | 48 |
5 | 60 |
इस पॉइंट सिस्टम को टेबल से समझो –
Match Result | Point Earned | Percentage of Point Won |
---|---|---|
Win | 12 | 100% |
Tie | 6 | 50% |
Draw | 4 | 33.33% |
Loss | 0 | 0% |
परसेंटेज के आधार पर निर्धारित की जाएगी फाइनल खेलने वाली टीम Final playing team will be determined on the basis of percentage
इस बार शुरू से ही परसेंटेज के आधार पर टेबल में कोनसी टीम टॉप पर रहेगी ये निर्धारित किया जायेगा ।
समझने वाली बात ये है की कुछ टीम ज्यादा टेस्ट मैच खेलेगी कुछ कम पर परसेंटेज के हिसाब से कैलकुलेट करने पर रिजल्ट बराबर ही रहेगा ।
जैसे की कोई टीम 12 टेस्ट मैच खेलती है और 6 टेस्ट जीत जाती है मतलब 50% मैच जीते है वही कोई टीम 8 मैच खेलती है और 4 टेस्ट मैच जीत जाती है मतलब दोनों ही टीम 50% मैच जीती है दोनों एक ही पोजीशन पर रहेगी ।
इस परसेंटेज सिस्टम से कोई टीम चाहे कम मैच खेले या ज्यादा कोई फर्क नहीं पड़ेगा । इसके अलावा सीरीज चाहे कमजोर टीम के साथ खेले या मजबूत टीम के साथ हर मैच के हिसाब से परसेंटेज निकलेंगे तो इस कारण इस बार ज्यादा निष्पक्ष और पारदर्शी सिस्टम होगा ।
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2021-2023 का क्या फॉर्मेट है ? What is the format of World Test Championship 2021-2023?
पिछले टेस्ट चैंपियनशिप की ही तरह 6 टेस्ट मैच खेलेगी हर टीम 2021 से 2023 दो साल के बीच और परसेंटेज सिस्टम के आधार पर 2 पॉइंट टेबल में ऊपर के पायदान पर रहने वाली टीम फाइनल खेलगी ।
इस टेस्ट चैंपियनशिप में धीमी ओवर गति के कारण टीम के पॉइंट काटे जायेगे । दोषी टीम को प्रति ओवर 1 पॉइंट का जुर्माना लगेगा ।
आईसीसी ने इस वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2021-2023 के फाइनल का स्थान और डेट अभी तक तय नहीं किया है ।
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप-2 में कौन-कौन सी टीम खेल रही है ? Which team is playing in World Test Championship-2?
आईसीसी की 9 टीम जो की पूर्ण सदस्य है जो टीम इस टेस्ट चैंपियनशिप में खेल रही है ।
- ऑस्ट्रेलिया
- इंडिया
- न्यूज़ीलैण्ड
- इंग्लैंड
- पाकिस्तान
- साउथ अफ्रीका
- श्रीलंका
- वेस्ट इंडीज
- बांग्लादेश
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप-2 में कौन-कौन सी टीम नहीं खेल रही है ? Which team is not playing in World Test Championship-2?
आईसीसी की 3 टीम जो की पूर्ण सदस्य है पर इस टेस्ट चैंपियनशिप में नहीं खेल रही है ।
- अफगानिस्तान
- ज़िंबाबवे
- आयरलैंड
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2021-2023 में भारतीय टीम का Schedule | Indian Team Schedule for World Test Championship 2021-2023
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में हर टीम की तरह भारत की टीम भी तीन टेस्ट भारत में और तीन टेस्ट मैच भारत के बहार खेलेगी ।
भारत 6 टेस्ट सीरीज में टोटल 19 टेस्ट मैच खेलेगा जिनमे से 9 घर में और 10 बाहर ( विदेश में )।

भारत में इंडिया खेलगा – ऑस्ट्रेलिया ( 4 टेस्ट ) , न्यूज़ीलैण्ड ( 2 टेस्ट ) और श्रीलंका ( 3 टेस्ट ) के खिलाफ ।
भारत के बाहर भारत खेलेगा – इंग्लैंड ( 5 टेस्ट ), बांग्लादेश ( 2 टेस्ट ) और साउथ अफ्रीका ( 3 टेस्ट )के खिलाफ ।
भारत वर्सेज | इंग्लैंड | न्यूज़ीलैण्ड | साउथ अफ्रीका | श्रीलंका | ऑस्ट्रेलिया | बांग्लादेश |
---|---|---|---|---|---|---|
टेस्ट मैच | 5 | 2 | 3 | 3 | 4 | 2 |
जगह | इंग्लैंड में | इंडिया में | साउथअफ्रीका में | इंडिया में | इंडिया में | बांग्लादेश में |
समय | Aug2021 to Sept. 2021 | Nov.2021 to Dec 2021 | Dec.2021 to Jan.2022 | Feb.2022 to Mar. 2022 | Oct. 2022 to Nov. 2022 | Nov.2022 to Nov. 2022 |
NOTE- भारत वेस्ट इंडीज और पाकिस्तान के खिलाफ इस वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2021-2023 के लीग मैच में नहीं खेलेगा ।
आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2021-2023 पॉइंट टेबल ICC World Test Championship 2021-2023 Points Table
रैंक | टीम | जीत | हार | टाई | ड्रा | पॉइंट | जीत प्रतिशत |
---|---|---|---|---|---|---|---|
1 | न्यूज़ीलैण्ड | ||||||
2 | भारत | 1 | 1 | 1 | 14 | 38.88 | |
3 | ऑस्ट्रेलिया | ||||||
4 | इंग्लैंड | 1 | 1 | 1 | 14 | 38.88 | |
5 | साउथ अफ्रीका | ||||||
6 | पाकिस्तान | 1 | 1 | 12 | 50.00 | ||
7 | वेस्ट इंडीज | 1 | 1 | 12 | 50.00 | ||
8 | बांग्लादेश | ||||||
9 | श्रीलंका |
4 अगस्त से इस टेस्ट चैंपियनशिप के मैच स्टार्ट हो रहे है जो की पुरे दो साल तक चलेंगे यहाँ जैसे ही मैच पूरा होता है हम टेबल में अपडेट करते जायेगे ।
आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के बारे में आपकी राय Your opinion about ICC World Test Championship
हालांकि पिछले चैंपियनशिप में हमको काफी शानदार मैच देखने को मिले पर फिर भी पहली टेस्ट चैंपियनशिप कोरोना के कारण जैसे प्लान किया गया था उस तरीके से पूरी नहीं हो पायी ।
पहली टेस्ट चैंपियनशिप के बारे में जानने के लिए आप इस लिंक पर क्लिक करके जान सकते है ।
पहली चैंपियनशिप और ये दूसरी टेस्ट चैंपियनशिप के बारे में आपके क्या विचार है आपको टेस्ट चैंपियनशिप कैसी लगी आप अपनी राय कमेंट बॉक्स में दे सकते हो । धन्यवाद ।
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप-2 का छायेगा खुमार…Lets Catch it Yaar