वाशिंगटन सुन्दर भारत के उभरते हुए क्रिकेटर है।
इंस्टाग्राम
आलराउंडर सुन्दर बांये हाथ के आक्रामक बल्लेबाज़ और दांये हाथ के शानदार स्पिन गेंदबाज़ है।
ये बांये हाथ के बल्लेबाज़ है और दांये हाथ के ऑफ ब्रेक गेंदबाज़ है।
इंस्टाग्राम
वाशिंगटन सुन्दर भारतीय क्रिकेट टीम में गेंदबाज़ी आलराउंडर तौर पर खेलते है।
वाशिंगटन सुन्दर, नंबर 55 की जर्सी पहन कर भारतीय क्रिकेट टीम में खेलते है।
क्रेडिट - इंस्टाग्राम
टी-20 डेब्यू - 24 दिसंबर 2017 (भारत बनाम श्रीलंका)
इंस्टाग्राम
टेस्ट डेब्यू - 15 जनवरी 2021 (इंडिया बनाम ऑस्ट्रेलिया)
वनडे डेब्यू - 13 दिसंबर 2017 (भारत बनाम श्रीलंका )
भारत बनाम इंग्लैंड के ४-8 मार्च 2021 के चौथे टेस्ट मैच में ९६* रनो की बेहद शानदार पारी खेली।
इंस्टाग्राम
इस पारी की बदौलत भारत ने आराम से टेस्ट मैच जीत लिया।
वाशिंगटन सुन्दर को एक कान से सुनाई नहीं देता, इस कमजोरी को इन्होने अपने क्रिकेट करियर में कभी हावी नहीं होने दिया।
क्रेडिट - इंस्टाग्राम
टेस्ट में 89/3 , वनडे में ३०/3 और टी-२० में 22/३ इनके सर्वश्रेष्ठ आंकड़े है।
क्रेडिट - इंस्टाग्राम
बल्लेबाज़ी में - टेस्ट में -96*रन, वनडे में-51 और टी-२० में १४*रन।
शुरुआती गेंदबाज़ी में विकेट चटकाते है, अगर विकेट ना भी मिले तो भी बहुत किफायती गेंदबाज़ी करके विपक्षी टीम पर दबाव डालते है।
इंस्टाग्राम
बल्ले से बड़े शॉट्स लगाकर मैच पलट देते है।