भारतीय महिला टीम अंडर 19 टीम का फाइनल तक का सफर ?

ग्रुप स्टेज के तीनो मैच जीते  =) सुपर सिक्स 

इंस्टाग्राम

सुपर सिक्स में एक हारा एक जीता =) सेमीफाइनल । 

सेमीफाइनल में नूज़ीलैण्ड को हराकर फाइनल में पहुंचे।

फाइनल तक के सफर में किन प्लेयर ने दिखाया दम

चलिए देखते है भारत की शूरवीर और धाकड़ महिला अंडर 19 क्रिकेट  खिलाडियों को -  

इंस्टाग्राम

किन बल्लेबाज़ों और गेंदबाज़ो ने  किया जबरदस्त प्रदर्शन   -

कप्तान शैफाली वर्मा का शानदार प्रदर्शन

क्रेडिट - इंस्टाग्राम

शैफाली ने इस वर्ल्ड कप में 7 मैचों में 172 रन।

वर्मा ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 16 में 45 रन और यूएई के खिलाफ 34 में 78 रन ठोके। 

उपकप्तान श्वेता सेहरावत की जोरदार बल्लेबाज़ी  

इस वर्ल्ड कप मे  7 मैचों में सबसे ज्यादा २९7 रन। 

इंस्टाग्राम

सबसे ज्यादा 3 फिफ्टी और लाजवाब  146 की औसत =)कमाल की खिलाडी

ऋचा घोष ने भी मचाया तूफान

इंटरनेशनल क्रिकेटर ऋचा घोष ने अंडर 19 में में भी तूफान मचाया

क्रेडिट - इंस्टाग्राम

यूएई के खिलाफ 29 गेंदों में 49 रन की आतिशी पारी खेली।

गोंगडी तृषा ने भी दिखाए अच्छे शॉट्स

दांये हाथ की बल्लेबाज़ ने स्कॉटलैंड के खिलाफ ओपनर आते हुए शानदार खेल दिखाया

इंस्टाग्राम

इस मैच में 51 गेंदों में 57 शानदार 57 रन बनाये।

पार्श्वि चोपड़ा के आगे घुटने टेके बल्लेबाज़ों ने

क्रेडिट - इंस्टाग्राम

सेमीफाइनल में नूज़ीलैण्ड के खिलाफ ४ ओवर १ मैडन और ३ विकेट।   

वर्ल्ड कप में 11 विकेट लेकर दूसरी सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली गेंदबाज़

मन्नत कश्यप ने दिखाई गेंदबाज़ी कलाकारी

मन्नत, वर्ल्ड कप में शानदार गेंदबाज़ी ६ मैच में 9 विकेट लिए ।

इंस्टाग्राम

स्कॉटलैंड के खिलाफ 4 ओवर 12 रन देकर 4 विकेट लिए।

अर्चना देवी की गेंदों को  नहीं समझ पा रहे बल्लेबाज़

इंस्टाग्राम

अर्चना देवी ने वर्ल्ड कप में 7 मैच में 8 विकेट लिए है।

स्कॉटलैंड के खिलाफ 4 ओवर में 14 रन और 3 विकेट चटकाए।

फाइनल-इंडिया बनाम इंग्लैंड 

29 जनवरी 2023 खेले गए अंडर 19 महिला वर्ल्ड कप फाइनल में इंग्लैंड को 7 विकेट से हराया।

भारत की महिला अंडर 19 वर्ल्ड कप विजेता टीम के बारे में जानने के लिए निचे क्लिक करे