पहला दावेदार

भारत की स्मृति मंधना आईसीसी विमेंस टी20 क्रिकेटर ऑफ़ द ईयर 2022 के चार दावेदार में से एक है।

इंस्टाग्राम

यह एक बाए हाथ की सलामी बल्लेबाज है।

क्यों चुनी गयी स्मृति मंधना?

इंस्टाग्राम

स्मृति ने 23 मैचों में साल भर में 594 रन बनाये जिसमे 5 टी-20 अर्धशतक है।

राष्ट्रमंडल खेल और वीमेन टी-20 एशिया कप जैसे मुख्य टूर्नामेंट में इनका बड़ा योगदान रहा।

दूसरा दावेदार

पाकिस्तान की निदा डार भी चार दावेदार में से एक है।

क्रेडिट - इंस्टाग्राम

यह एक गेंदबाजी ऑल-राउंडर है - दाए हाथ की ऑफ स्पिन गेंदबाज और दाए हाथ की बल्लेबाज।

क्यों चुनी गयी निदा डार?

निदा ने 16 मैचों में साल भर में 56.57 की औसत से 396 रन बनाये, साथ में 15 विकेट भी लिए।

इंस्टाग्राम

इसी साल निदा ने अक्टूबर 2022 में आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ का अवार्ड भी जीता था।

तीसरा दावेदार

न्यूज़ीलैंड की सोफी डिवाइन भी चार दावेदार में से एक है।

इंस्टाग्राम

यह एक बल्लेबाजी ऑल-राउंडर है - दाए हाथ की बल्लेबाज और दाए हाथ की मध्यम गति की गेंदबाज।

क्यों चुनी गयी सोफी डिवाइन?

सोफी ने 14 मैचों में साल भर में 29.92 की औसत से 389 रन बनाये, साथ में 13 विकेट भी लिए।

इंस्टाग्राम

इन्की कप्तानी में 2022 में न्यूज़ीलैंड ने 14 में से 11 टी-20 मैच जीते।

चौथा दावेदार

ऑस्ट्रेलिया की तहलिया मैकग्राथ भी चार दावेदार में से एक है।

क्रेडिट - इंस्टाग्राम

यह एक बल्लेबाजी ऑल-राउंडर है - दाए हाथ की बल्लेबाज और दाए हाथ की मध्यम गति की गेंदबाज।

क्यों चुनी गयी तहलिया मैकग्राथ?

तहलिया ने 13 मैचों में साल भर में 62.14 की औसत से 435 रन बनाये, साथ में 16 विकेट भी लिए।

क्रेडिट - इंस्टाग्राम

यह राष्ट्रमंडल खेल 2022 में गोल्ड मेडलिस्ट भी रही।

कौन बना विजेता?

आईसीसी विमेंस टी20 क्रिकेटर ऑफ़ द ईयर 2022 की विजेता रही - ऑस्ट्रेलिया की तहलिया मैकग्राथ

इंस्टाग्राम

कौन रहा 2022 का आईसीसी मेंस टी20 क्रिकेटर ऑफ़ द ईयर?

जरूर पढ़े भारत का कौनसा खिलाडी दावेदार है पुरुष लिस्ट में?