स्मृति मंधाना

आईसीसी वीमेन टी-20 क्रिकेट टीम ऑफ द ईयर 2022 के लिए स्मृति मंधान, भारत चुनी गयी है।भारत की सुपरस्टार स्मृति मंधाना ने साल 2022 में 594 रन 133.48 की स्ट्राइक रेट से बनाये।  21 मैचों में 5 फिफ्टी लगाई।  कामनवेल्थ गेम 2022 में टीम को फाइनल तक पहुंचने में शानदार योगदान दिया।

इंस्टाग्राम

बेथ मूनी

इंस्टाग्राम

आईसीसी वीमेन टी-20 क्रिकेट टीम ऑफ द ईयर 2022 के लिए बेथ मूनी, ऑस्ट्रेलिया चुनी गयी है।बेथ मूनी में 14 मैचों में 56.१२ की औसत और 134.43 की स्ट्राइक रेट से रन बनाये। कम्मेंवेल्थ गेम्स के फाइनल में भारत के खिलाफ 41 गेंदों में 61 रन की शानदार पारी खेली।

सोफी डिवाइन

आईसीसी वीमेन टी-20 क्रिकेट टीम ऑफ द ईयर 2022 के लिए सोफी डिवाइन, न्यूजीलैंड चुनी गयी है।सोफी डिवाइन ने पुरे साल में 389 रन और 13 विकेट लिए। कम्मेंवेल्थ गेम में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लगातार 2 फिफ्टी लगाई।

क्रेडिट - इंस्टाग्राम

ऐश गार्डनर

आईसीसी वीमेन टी-20 क्रिकेट टीम ऑफ द ईयर 2022 के लिए ऐश गार्डनर, ऑस्ट्रेलिया चुनी गयी है।ऐश गार्डनर ने 152.11 की स्ट्राइक रेट और 72 के औसत से पुरे साल में 216 रन बनाये। भारत के खिलाफ मैच में ३२ गेंदो में 66 रन बनाकर टीम को 55/3 के स्कोर से 196 तक लेकर गयी।

इंस्टाग्राम

ताहिला मैकग्राथ

आईसीसी वीमेन टी-20 क्रिकेट टीम ऑफ द ईयर 2022 के लिए ताहिला मैकग्राथ, ऑस्ट्रेलिया चुनी गयी है।ताहिला मॅक्ग्राथ ने पुरे साल के 11 मैचों में 60 से ज्यादा के औसत से 435 रन बनाये और 13 विकेट लिए।  इंग्लैंड के खिलाफ 49 गेंदों में 91 रनो की शानदार पारी और 26 रन देकर 3 विकेट बेस्ट आलराउंडर परफॉर्मेंस ।

इंस्टाग्राम

निदा डार

आईसीसी वीमेन टी-20 क्रिकेट टीम ऑफ द ईयर 2022 के लिए निदा डार, पाकिस्तान चुनी गयी है।निदा डार ने साल के 14 टी-20 मैचों में 15 विकेट 5.50 की इकॉनमी और 18.33 के औसत से लिए।  भारत के खिलाफ एशिया कप में 37 गेंदों में ५६* रन और 23 रन देकर 2 विकेट लेकर मैन ऑफ़ द मैच रही ।

क्रेडिट - इंस्टाग्राम

दीप्ति शर्मा

आईसीसी वीमेन टी-20 क्रिकेट टीम ऑफ द ईयर 2022 के लिए दीप्ति शर्मा, भारत चुनी गयी है। भारत की दीप्ति शर्मा ने पुरे साल में  18.55 की औसत से 29 विकेट लिए।  बल्ले से कमाल का प्रदर्शन करते हुए 37 के औसत से 370 रन बनाये।  एशिया कप में 13 विकेट लेकर प्लेयर ऑफ़ द टूर्नामेंट रही।

क्रेडिट - इंस्टाग्राम

ऋचा घोष

आईसीसी वीमेन टी-20 क्रिकेट टीम ऑफ द ईयर 2022 के लिए ऋचा घोष, भारत चुनी गयी है।भारत की युवा विस्फोटक बल्लेबाज़ ऋचा घोष ने साल 2022 में 150 से ज्यादा की स्ट्राइक रेट से 259 रन बनाये।  ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 19 गेंदों में 40 रन की जबरदस्त मैच विनिंग पारी।

क्रेडिट - इंस्टाग्राम

सोफी एक्लेस्टोन

आईसीसी वीमेन टी-20 क्रिकेट टीम ऑफ द ईयर 2022 के लिए सोफी एक्लेस्टोन, इंग्लैंड चुनी गयी है।सोफी एक्लेस्टोन ने 17 मैचों में 19 विकेट लिए , 2 बार प्लेयर ऑफ़ द मैच , साउथ अफ्रीका के खिलाफ 12 गेंदों में 33 रन की आतिशी पारी खेली, भारत के खिलाफ 25 रन देकर 3 विकेट लिए।

इंस्टाग्राम

इनोका राणावीरा

आईसीसी वीमेन टी-20 क्रिकेट टीम ऑफ द ईयर 2022 के लिए इनोका राणावीरा, श्रीलंका चुनी गयी है।इनोका राणावीरा ने साल भर खेले गए 19 टी-20 मैचों में 27 विकेट 13.85 की औसत और 5.75 के इकॉनमी रेट से  लिए।  एशिया कप में बांग्लादेश के खिलाफ 7 रन देकर 4 विकेट बेस्ट प्रदर्शन रहा।

इंस्टाग्राम

रेणुका सिंह

आईसीसी वीमेन टी-20 क्रिकेट टीम ऑफ द ईयर 2022 के लिए रेणुका सिंह, भारत चुनी गयी है।भारत की स्टार गेंदबाज़ रेणुका सिंह ठाकुर ने  पुरे साल में 22 विकेट 6.50 के शानदार इकॉनमी रेट से लिए।  कामनवेल्थ गेम्स और एशिया कप में 11 मैचों में 17 विकेट , ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 18 रन देकर 4 विकेट बेस्ट परफॉर्मेंस।

इंस्टाग्राम

आईसीसी क्रिकेट टीम ऑफ द ईयर 2022 से जुडी अन्य जानकारी के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करे -