उमरान मलिक  कौन है?

उमरान मलिक भारतीय क्रिकेट खिलाडी है। ये भारत के सबसे तेज तर्रार गेंदबाज़ है।

इंस्टाग्राम

अपनी तेज रफ़्तार वाली यॉर्कर और बाउंस से चटकाने के लिए जाने जाते है।

उमरान मलिक  की टीम में भूमिका

ये दायें हाथ के तेज गेंदबाज़ है और भारत की तरफ से तेज गेंद उमरान ने ही डाली है।

इंस्टाग्राम

उमरान भारतीय क्रिकेट टीम में तेज गेंदबाज़ तौर पर खेलते है।

उमरान मालिक का जर्सी नंबर

उमरान मलिक, नंबर 21 की जर्सी पहन कर भारतीय क्रिकेट टीम में खेलते है।

क्रेडिट - इंस्टाग्राम

अंतरास्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू 

टी-20 डेब्यू - (26 जून, 2022) (आयरलैंड के खिलाफ)

इंस्टाग्राम

टेस्ट डेब्यू - अभी  तक नहीं किया।

वनडे डेब्यू - (25 नवंबर, 2022)  (न्यूज़ीलैंड के खिलाफ)

यादगार प्रदर्शन

आईपीएल में गुजरात के खिलाफ मैच में 5 खिलाडी आउट किये, जिनमे से 4 को बोल्ड किये।

इंस्टाग्राम

ये मैच हैदराबाद हार गयी पर अपने शानदार प्रदर्शन के कारण मैन ऑफ़ द मैच उमरान मालिक रहे।

महत्वपूर्ण तथ्य

श्रीलंका के खिलाफ पहले टी-20 मैच में उमरान ने 155 किलोमीटर/ऑवर की स्पीड से गेंद डालकर भारत की तरफ से सबसे तेज गेंद डालने का कीर्तिमान अपने नाम कर  है।

क्रेडिट - इंस्टाग्राम

सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज़ी आँकड़े

आईपीएल के एक मैच में 25 रन देकर 5  विकेट लेना इनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। 

क्रेडिट - इंस्टाग्राम

इंटरनेशनल वनडे -  43 रन देकर 2 विकेट लिए है।    

गेंदबाज़ी में खासियत

उमरान की सबसे बड़ी ताकत है इनकी 150+ किलोमीटर/ऑवर गेंदबाज़ी स्पीड।

इंस्टाग्राम

अपनी इस तेज स्पीड से उमरान सटीक यॉर्कर डालने में माहिर है।

क्रिकेटर उमरान मलिक के जीवन से जुडी ओर  जानकारी के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करे -