शुभमन गिल भारत के उभरते हुए क्रिकेटर है।
इंस्टाग्राम
ये भारत के लिए टेस्ट ,वनडे और टी-20 तीनों फॉर्मेट में खेलते है।
टेस्ट, वनडे और टी-20 के ये दांये हाथ के जबरदस्त सलामी बल्लेबाज़ है।
इंस्टाग्राम
शुभमन गिल भारतीय क्रिकेट टीम में ओपनर बल्लेबाज़ तौर पर खेलते है।
टी-20 डेब्यू - ०3 जनवरी 2023 (श्रीलंका के खिलाफ)
इंस्टाग्राम
टेस्ट डेब्यू - 26 दिसंबर 2020 (ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ)
वनडे डेब्यू -31 जनवरी 2019 (न्यूजीलैंड के खिलाफ)
शुभमन गिल, नंबर 77 की जर्सी पहन कर भारतीय क्रिकेट टीम में खेलते है।
क्रेडिट - इंस्टाग्राम
भारत बनाम नूज़ीलैण्ड के 18 जनवरी 2023 को वनडे मैच में 208* रनो की बेहद शानदार पारी खेली।
इंस्टाग्राम
इस पारी की बदौलत वनडे क्रिकेट में दोहरा शतक लगाने वाले सबसे युवा क्रिकेटर बन गए है।
गिल लाल रुमाल को अपने लिए बहुत लकी मानते है इसलिए ये बल्लेबाज़ी करने आते है तब अपने साथ लाल रुमाल हमेशा लाते है।
क्रेडिट - इंस्टाग्राम
टेस्ट -13,रन-७३६,हाईस्कोर-110, शतक -1 , फिफ्टी -4
क्रेडिट - इंस्टाग्राम
टी-20 -3 ,रन -58 , हाई स्कोर -46
वनडे -21 ,रन -1254,हाई स्कोर -208 शतक -4 ,फिफ्टी -5
गिल प्रॉपर क्रिकेटिंग शॉट से शानदार खेल दिखाने वाले युवा खिलाडी है।
इंस्टाग्राम
सिंगल डबल से अपनी पारी बुनते है और फिर चौके छक्कों से विपक्षी टीम को संभलने का मौका ही नहीं देते है।
क्रिकेटर शुभमन गिल के जीवन और इनके क्रिकेट सफर से जुडी ओर जानकारी के लिए निचे दिए लिंक पर क्लिक करे -