शैफाली वर्मा भारतीय महिला क्रिकेट की एक विस्फोटक, आक्रामक और बेहत शानदार खिलाडी है।
इंस्टाग्राम
इनको महिला क्रिकेट का वीरेंदर सेहवाग भी कहा जाता है, जो बड़े आक्रामक शॉट्स खेलते है।
यह दायें हाथ की बल्लेबाज है और पार्ट टाइम ऑफ स्पिनर भी, जिनका अंदाज़ आक्रामक रहता है।
इंस्टाग्राम
शैफाली वर्मा भारतीय महिला क्रिकेट टीम में सलामी बल्लेबाज़ है।
शैफाली वर्मा, नंबर 17 की जर्सी से भारतीय महिला टीम में प्रतिनिधित्व करती है।
क्रेडिट - इंस्टाग्राम
टी-20 डेब्यू - 24 सितम्बर 2019 (इंडिया बनाम साउथ अफ्रीका)
इंस्टाग्राम
टेस्ट डेब्यू - 16 जून 2021 (इंडिया बनाम इंग्लैंड)
वनडे डेब्यू - 27 जून 2021 (इंडिया बनाम इंग्लैंड)
मात्र 15 साल की उम्र में शैफाली ने सबसे कम उम्र में अर्धशतक लगाने का 30 साल पुराना रिकॉर्ड अपने किया।
इंस्टाग्राम
यह रिकॉर्ड पहले सचिन तेंदुलकर के नाम था।
शैफाली बहपन में अपने पापा से ही क्रिकेट की ट्रेनिंग लेती थी और शैफाली के पापा इनको 1 छक्का मारने पर 5 रुएये देते थे।
क्रेडिट - इंस्टाग्राम
इसी कारण शैफाली विस्फोटक बल्लेबाज़ बनी है।
क्रेडिट - इंस्टाग्राम
आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप 2023 में भारतीय महिला टीम में शामिल शैफाली वर्मा
महिला टी-20 - 73 रन इनका बेस्ट स्कोर है। (73)
क्रेडिट - इंस्टाग्राम
महिला वनडे - 71 रन इनका बेस्ट स्कोर है। (71)
शैफाली वर्मा, एक आक्रामक खिलाडी है जो पहली बॉल से ही गेंदबाज़ो को दबाव डालती है।
इंस्टाग्राम
स्ट्रैट ड्राइव, बाहर निकल कर छक्का मारना इनके सबसे पसिन्दा शॉट्स में से एक है।