ऋचा घोष भारतीय महिला क्रिकेटर है । अपनी आक्रामक बल्लेबाज़ी और बड़े बड़े छक्के लगाने के लिए जाती है।
इंस्टाग्राम
इंस्टाग्राम
ऋचा घोष भारतीय महिला क्रिकेट टीम में विकेटकीपर बल्लेबाज़ है। ये दांये हाथ की आक्रामक फिनिशर बल्लेबाज़ है। साथ ही तेज तर्रार विकेटकीपर है।
इंस्टाग्राम
वनडे डेब्यू -21 सितम्बर 2021, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-२० डेब्यू -02 फरवरी 2020, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ
ऋचा घोष , नंबर १३ की जर्सी से भारतीय महिला टीम में प्रतिनिधित्व करती है।
क्रेडिट - इंस्टाग्राम
भारत की तरफ से वनडे में नूज़ीलैण्ड के खिलाफ 22 फरवरी 2022 को ऋचा ने 26 गेंदों फिफ्टी बनाकर भारत महिला की तरफ से सबसे तेज फिफ्टी लगाने का रिकॉर्ड बना रखा है।
इंस्टाग्राम
ऋचा को महेंद्र सिंह धोनी भी पसंद है और उनको देखकर ही इन्होने विकेट कीपिंग शुरू की है। ऋचा महेंद्र सिंह धोनी की तरह छक्के लगाने में भी माहिर है।
क्रेडिट - इंस्टाग्राम
जब ऋचा का टी-20 वर्ल्ड चैंपियनशिप में चयन हुआ तब इनके पास दो ऑप्शन थे या तो क्रिकेट खेले या फिर माध्यमिक बोर्ड की परीक्षा दे। ऋचा ने देश के लिए खेलना चुना।
क्रेडिट - इंस्टाग्राम
महिला टी-20 में - बेस्ट प्रदर्शन -44* रन वनडे में -बेस्ट प्रदर्शन -६५ रन।
क्रेडिट - इंस्टाग्राम
ऋचा घोष, पहले अंडर -19 महिला वर्ल्ड कप 2023 विजेता भारतीय महिला टीम का हिस्सा रही है।
क्रेडिट - इंस्टाग्राम
क्रेडिट - इंस्टाग्राम
आईसीस महिला टी20 वर्ल्ड कप 2023 में भारतीय महिला टीम में ऋचा घोष शामिल है।
>इनके कोच सहिब शंकर पॉल कहते है कि "She’s a coach’s delight, a God-gifted talent." >ऋचा घोष की ताकत है उनकी बल्लेबाज़ी में लम्बे लम्बे शॉट लगाने की क्षमता ।
इंस्टाग्राम