भारतीय महिला क्रिकेटर राजेश्वरी गायकवाड़ को भारत की महिला क्रिकेट टीम की बिना ताज की रानी के नाम से भी जाना जाता है।
इंस्टाग्राम
इंस्टाग्राम
राजेस्वरी गायकवाड़ भारतीय महिला क्रिकेट टीम में स्पिन गेंदबाज़ है। यह दांये हाथ की स्लो ऑर्थोडॉक्स स्पिन गेंदबाज़ है। इनका अंदाज़ आक्रामक रहता है।
इंस्टाग्राम
टेस्ट डेब्यू - 16 -19 नवंबर 2014 साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे डेब्यू -19 जनवरी 2014, श्रीलंका के खिलाफ टी-२० डेब्यू -25 जनवरी 2014 श्रीलंका के खिलाफ
राजेस्वरी गायकवाड़ का जर्सी नंबर
राजेस्वरी गायकवाड़ , नंबर ०1 की जर्सी से भारतीय महिला टीम में प्रतिनिधित्व करती है।
क्रेडिट - इंस्टाग्राम
15 जुलाई 2017 को महिला विश्वकप में नूज़ीलैण्ड के खिलाफ गायकवाड़ ने ७.३ ओवर गेंदबाज़ी करके मात्र 15 रन देकर 5 विकेट चटकाते हुए नूज़ीलैण्ड की बल्लेबाज़ी की कमर ही तोड़ दी।
इंस्टाग्राम
इनके पापा इनको भारत के लिए खेलते देखना चाहते थे, पर आईपीएल का मैच देखते हुए स्टेडियम में उनको हार्ट अटैक आ गया और वे अपनी बेटी को भारत के लिए खेलते हुए नहीं देख पाए।
क्रेडिट - इंस्टाग्राम
क्रेडिट - इंस्टाग्राम
आईसीस महिला टी20 वर्ल्ड कप 2023 में भारतीय महिला टीम में राजेस्वरी गायकवाड़ शामिल है।
महिला टी-20 में - बेस्ट प्रदर्शन -9/3 महिला वनडे में -बेस्ट प्रदर्शन -15/5 महिला टेस्ट में -बेस्ट प्रदर्शन -54\4
क्रेडिट - इंस्टाग्राम
एक इंटरव्यू में राजेश्वरी ने कहा कि '" मेरी ताकत विकेट टू विकेट गेंदबाज़ी है और मैं बल्लेबाज़ को रन बनाने के लिए तरसा देती हूँ।
इंस्टाग्राम