राधा यादव भारतीय महिला क्रिकेटर है । ये मुख्यत ये टी-20 क्रिकेट में भारतीय महिला टीम में खेलती है।
इंस्टाग्राम
इंस्टाग्राम
राधा यादव भारतीय महिला क्रिकेट टीम में स्पिन गेंदबाज़ है। ये दांये हाथ की स्लो ऑर्थोडॉक्स स्पिन गेंदबाज़ है। साथ ही बेहद तेज तर्रार फील्डर है।
इंस्टाग्राम
वनडे डेब्यू -14 मार्च 2021, साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी-२० डेब्यू -13 फरवरी 2018 साउथ अफ्रीका के खिलाफ
राधा यादव , नंबर 21 की जर्सी से भारतीय महिला टीम में प्रतिनिधित्व करती है।
क्रेडिट - इंस्टाग्राम
श्रीलंका के खिलाफ टी-20 वर्ल्ड कप 2020 में राधा यादव ने 4 ओवर में 23 रन देकर 4 विकेट लिए और प्लेयर ऑफ़ द मैच बनी। भारत ये मैच 7 विकेट से जीता।
इंस्टाग्राम
झोपडी में रहने वाली राधा के पास क्रिकेट किट तो क्या बैट भी लेने के पैसे नही थे, तो लकड़ी के बने हुए बैट के साथ घर से 3 कि.मी. मीटर दूर practice के लिए जाया करती थी।
क्रेडिट - इंस्टाग्राम
क्रेडिट - इंस्टाग्राम
आईसीस महिला टी20 वर्ल्ड कप 2023 में भारतीय महिला टीम में राधा यादव शामिल है।
महिला टी-20 में - बेस्ट प्रदर्शन -श्रीलंका के खिलाफ वर्ल्ड कप २०२० में २३ रन देकर 4 विकेट लिए।
क्रेडिट - इंस्टाग्राम
> उछाल भरी ऑफ स्पिन गेंदबाज़ी से बल्लेबाज़ों को चकमा देना। > फील्डिंग में कमाल के कैच पकड़ना और रन रोकना।
इंस्टाग्राम