हरलीन देओल भारतीय महिला क्रिकेटर है । ये मुख्यत ये वनडे और टी-20 क्रिकेट में भारतीय महिला टीम में खेलती है।
इंस्टाग्राम
इंस्टाग्राम
हरलीन देओल भारतीय महिला क्रिकेट टीम में स्पिन गेंदबाज़ है। ये दांये हाथ की लेगब्रेक स्पिन गेंदबाज़ है। साथ ही बेहद तेज तर्रार फील्डर है।
इंस्टाग्राम
वनडे डेब्यू -22 फरवरी 2019, इंग्लैंड के खिलाफ टी-२० डेब्यू -4 मार्च 2019, साउथ इंग्लैंड के खिलाफ
हरलीन देओल , नंबर ९८ की जर्सी से भारतीय महिला टीम में प्रतिनिधित्व करती है।
क्रेडिट - इंस्टाग्राम
जुलाई 2021 में हरलीन ने इंग्लैंड के खिलाफ हैरतअंगेज़ कैच पकड़ा। >>इस कैच के बाद किसी ने हरलीन देओल को सुपरवूमन कहा तो किसी ने इस कैच को साल का सबसे बढ़िया कैच बताया।
इंस्टाग्राम
हरलीन के माँ-पापा को पडोसी और रिस्तेदारो ने कहा की ये लड़की होकर लड़को के साथ क्रिकेट खेलती है, अच्छा थोड़ी लगता है ऐसे लड़को के साथ क्रिकेट खेलने देना ।
क्रेडिट - इंस्टाग्राम
क्रेडिट - इंस्टाग्राम
आईसीस महिला टी20 वर्ल्ड कप 2023 में भारतीय महिला टीम में हरलीन देओल शामिल है।
महिला टी-20 में - बेस्ट प्रदर्शन -52 रन महिला वनडे में - बेस्ट प्रदर्शन -58 रन
क्रेडिट - इंस्टाग्राम
> मुश्किल समय में तेजी से रन बना कर टीम की नैया पार लगाना। > फील्डिंग में कमाल के कैच पकड़ना और रन रोकना। >गेंदबाज़ी में मिश्रण करके बल्लेबाज़ों को चकमा देकर विकेट चटकना
इंस्टाग्राम