हरलीन देओल कौन है?

हरलीन देओल भारतीय महिला क्रिकेटर  है । ये मुख्यत ये वनडे और टी-20 क्रिकेट में भारतीय महिला टीम में खेलती है।

इंस्टाग्राम

हरलीन देओल की टीम में भूमिका

इंस्टाग्राम

हरलीन देओल भारतीय महिला क्रिकेट टीम में स्पिन गेंदबाज़  है। ये दांये हाथ की लेगब्रेक स्पिन गेंदबाज़ है।  साथ ही बेहद तेज तर्रार फील्डर है। 

अंतरास्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू 

इंस्टाग्राम

वनडे डेब्यू -22 फरवरी 2019, इंग्लैंड के खिलाफ   टी-२० डेब्यू -4 मार्च 2019, साउथ इंग्लैंड के खिलाफ

 हरलीन देओल का जर्सी नंबर

हरलीन देओल , नंबर ९८  की जर्सी से भारतीय महिला टीम में प्रतिनिधित्व करती है।

क्रेडिट - इंस्टाग्राम

यादगार प्रदर्शन

जुलाई 2021 में हरलीन ने इंग्लैंड के खिलाफ हैरतअंगेज़ कैच पकड़ा।  >>इस कैच के बाद किसी ने हरलीन देओल को सुपरवूमन कहा तो किसी ने इस कैच को साल का सबसे बढ़िया कैच बताया।

इंस्टाग्राम

अनकहे तथ्य  

हरलीन के माँ-पापा को पडोसी और रिस्तेदारो ने कहा की ये लड़की होकर लड़को के साथ क्रिकेट खेलती है, अच्छा थोड़ी लगता है ऐसे लड़को के साथ क्रिकेट खेलने देना ।

क्रेडिट - इंस्टाग्राम

क्रेडिट - इंस्टाग्राम

भारतीय दल

आईसीस महिला टी20 वर्ल्ड कप 2023 में भारतीय महिला टीम में हरलीन देओल  शामिल है।

Light Yellow Arrow

सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज़ी आँकड़े

महिला टी-20 में -  बेस्ट प्रदर्शन -52 रन  महिला वनडे में - बेस्ट प्रदर्शन -58 रन   

क्रेडिट - इंस्टाग्राम

आलराउंडर की खासियत

> मुश्किल समय में तेजी से रन बना कर टीम की नैया पार लगाना। > फील्डिंग में कमाल के कैच पकड़ना और रन रोकना।  >गेंदबाज़ी में मिश्रण करके बल्लेबाज़ों को चकमा देकर विकेट चटकना

इंस्टाग्राम

क्रिकेटर हरलीन देओल के जीवन से जुडी ओर  जानकारी के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करे -

भारत की सबसे खूबसूरत और खतरनाक महिला बल्लेबाज़ के बारे में क्लिक करके जाने

भारत की सबसे तूफानी महिला तेज गेंदबाज़ बारे में क्लिक करके जाने