दीप्ति शर्मा भारतीय महिला क्रिकेट टीम का वो सितारा खिलाडी है जो फंसे हुए मैचों को बड़े आराम से जीत में तब्दील करके भारतीय दर्शको के चेहरे पर मुस्कान लाती है।
इंस्टाग्राम
यह बांये हाथ की बल्लेबाज है और ऑफ ब्रेक स्पिनर है , जिनका अंदाज़ आक्रामक रहता है।
इंस्टाग्राम
दीप्ति शर्मा भारतीय महिला क्रिकेट टीम में बल्लेबाज़ी आलराउंडर है।
टी-20 डेब्यू - 31 जनवरी 2016 (ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ )
इंस्टाग्राम
टेस्ट डेब्यू - 16 -19 जून 2021 (इंग्लैंड के खिलाफ )
वनडे डेब्यू - 28 नवंबर 2014 (साउथ अफ्रीका के खिलाफ )
दीप्ति शर्मा , नंबर ०६ की जर्सी से भारतीय महिला टीम में प्रतिनिधित्व करती है।
क्रेडिट - इंस्टाग्राम
आयरलैंड क खिलाफ वनडे में दीप्ति ने 188 रनो का स्कोर बनाया, इस पारी में २७ चौके और 2 छक्के जड़े।
इंस्टाग्राम
दीप्ति ने इस पारी में पूनम रावत के साथ ३२० रनो की साझेदारी कर रिकॉर्ड बनाया।
दीप्ति शर्मा भारत सरकार ने अर्जुन अवार्ड (2020 ) से सम्मानित किया ।
क्रेडिट - इंस्टाग्राम
दीप्ति को जून 2018 में बीसीसीआई ने जगमोहन डालमिया पुरुस्कार से सम्मानित किया ।
क्रेडिट - इंस्टाग्राम
आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप 2023 में भारतीय महिला टीम में दीप्ति शर्मा शामिल है।
महिला टी-20 में - 64 रन इनका बेस्ट स्कोर है। (64)
क्रेडिट - इंस्टाग्राम
महिला वनडे में - 188 रन इनका बेस्ट स्कोर है। (188)
महिला टी-20 में- 10 रन देकर 4 विकेट लेना इनका बेस्ट प्रदर्शन है। (10/४ )
क्रेडिट - इंस्टाग्राम
महिला वनडे - 20 रन देकर 6 विकेट लेना इनका बेस्ट प्रदर्शन है। (20/६ )
दीप्ति बल्ले से आवश्कतानुसार तेज और खतरनाक खेल खेलती है।
इंस्टाग्राम
मुश्किल परिस्थितियों में विकेट चटकाने की इनकी कला का कोई जवाब ही नहीं है।