Last Updated on 28th January 2023 by Ravi

क्रिकेटर वाशिंगटन सुंदर biography hindi
#क्रिकेटर #वाशिंगटन_सुंदर
क्रिकेटर वाशिंगटन सुंदर biography hindi
#क्रिकेटर #वाशिंगटन_सुंदर

वाशिंगटन सुन्दर भारत के उभरते हुए क्रिकेटर है। बांये हाथ के आक्रामक बल्लेबाज़ और दांये हाथ के शानदार स्पिन गेंदबाज़ है।

तमिलनाडु के रहने वाले इस युवा आलराउंडर ने बहुत कम समय में भारतीय टीम में अपने शानदार खेल की बदौलत जगह बना ली है।

वाशिंगटन सुन्दर अपने नाम के अलावा अपने शानदार खेल से भी सुर्ख़ियों में बने रहते है। इनके बारे में जानना बड़ा ही दिलचस्प होने वाला है।

तो चलिए शुरू करते है वाशिंगटन सुन्दर की बायोग्राफी और पढ़ते है इनके जीवन से जुड़े कुछ अनछुए पहलुँओं को।-



वाशिंगटन सुन्दर का बचपन और टर्निंग पॉइंट – क्रिकेट में कैसे आना हुआ ??

वाशिंगटन का जन्म 5 अक्टूबर 1999 को चेन्नई के एक छोटे से शहर डिंडीगुल में हुआ।

इनके नाम को लेकर काफी लोग पूछते रहते है कि वाशिंगटन सुन्दर इनका नाम कैसे पड़ा। पहले इस बारे में जानकारी दे देते है।

इनके पिता का नाम मणिसूंदर है , इनके पिता भी क्रिकेट में करियर बनाना चाहते थे। इनके पिता के क्रिकेट कोच हुवा करते थे पीडी वाशिंगटन। जिन्होंने मणिसूंदर जी को फ्री में क्रिकेट दी और बल्ले भी लेकर दिए खेलने के लिए।

अपने कोच पीडी वाशिंगटन की याद में ही मणिसूंदर ने अपने बेटे का नाम वाशिंगटन रखा और वाशिंगटन ने अपने पिता के नाम को ही अपना उपनाम बना लिया इस प्रकार इनका नाम वाशिंगटन सुन्दर पड़ा।

वाशी के नाम से पुकारे जाने वाले वाशिंगटन सुन्दर को बचपन में क्रिकेट का शौक अपने पापा के कारण ही लगा।

इनके पापा मणिसूंदर खुद क्लब स्तर के क्रिकेटर रहे पर इन्होने अपने बेटे को भारतीय टीम में खेलते देखने का सपना संजोया।

वाशिगटन की बड़ी बहन शैलजा सुन्दर भी भारतीय महिला क्रिकेट खिलाडी है। बचपन से ही घर में क्रिकेट का जबरदस्त माहौल ने वाशी को भी बचपन से क्रिकेटर बनने का सपना दिखाया।

बचपन में क्रिकेट की शुरुआती ट्रेनिंग अपने पापा से ही लेकर वाशी एक अच्छे बल्लेबाज़ बन गए।

अपने शुरुआती क्रिकेट खेल में सुन्दर विकेटकीपर बल्लेबाज़ बनना चाहते थे और इनके पहले कोच एम. सेंथिलनाथं ने इनको बल्लेबाज़ी में काफी निपुण कर दिया।

वाशिंगटन फील्डिंग के समय बोर हो जाते , इसलिए भी करने लग गए और इनके दूसरे कोच वेंकटरमना ने इनकी गेंदबाज़ी काबिलीयत को पहचानते हुए इस पर मेहनत कराई।

बड़े कम समय में ही अपने आलराउंडर खेल के कारण सुन्दर बहुत अच्छे खिलाडी बन गए।

15 साल की उम्र में वाशिंगटन सुन्दर को भारत की अंडर-19 टीम में चयन हो गया।

वाशिंगटन सुन्दर का पारिवारिक परिचय (Family Background of Washington Sundar)

नामवाशिंगटन
पूरा नामवाशिंगटन सुन्दर
जन्मदिन५ अक्टूबर 1999
उम्र23 साल (2023 जनवरी तक )
जन्मस्थानचेन्नई, तमिलनाडु
पिता का नाममणिसूंदर
माता का नाम
बहन का नामशैलजा सुन्दर (भारतीय महिला क्रिकेटर )
वैवाहिक स्थिति अविवाहित
धर्महिन्दू
गांव / शहर का नामडिंडीगुल, चेन्नई, तमिलनाडु
स्कूलसेंट बेड़े एंग्लो इंडियन हायर सेकंडरी स्कूल, चेन्नई
कॉलेज

वाशिंगटन सुन्दर का डोमेस्टिक क्रिकेट करियर

साल 2014 में 15 साल की उम्र में भारत की अंडर-19 टीम में जगह बनाने के बाद इस खिलाडी अपनी आलराउंडर की पहचान बनानी शुरू कर दी।

अंडर-19 में भारत की टीम से खेलने के बाद 2016 में सुन्दर विजय हज़ारे ट्रॉफी और देवधर ट्रॉफी में भी खेलने लग गए।

2016 में तमिलनाडु प्रीमियर लीग में सुन्दर ने 9 मैच में 11 विकेट लिए और साथ ही 140 रन बनाकर अच्छा खेल दिखाए।

2017 में तमिलनाडु की तरफ से त्रिपुरा के खिलाफ खेलते हुए वाशी ने अपने फर्स्ट क्लास करियर का पहला शतक मार कर अपनी बल्लेबाज़ी काबिलियत दिखाई।

साल 2017 सुन्दर के जीवन का सबसे खूबसूरत साल रहा इसी साल इन्होने भारत के लिए टी-20 और वनडे में डेब्यू किया। आईपीएल में भी इसी साल इनका डेब्यू हुवा।

वाशिंगटन सुन्दर का अब तक का क्रिकेट सफर (Cricket Journey of Washington Sundar)

वाशिंगटन सुन्दर के गेंदबाज़ी के आंकड़े –

FormetMatchInningsWicketBBIAverageEconomy
Test476८९/3४९.83३.41
ODI121114३०/3२३.50४.70
T-20323126२२/3२९.76७.33
ये आंकड़े 2 जनवरी 2023 तक के है।

वाशिंगटन सुन्दर के बल्लेबाज़ी के आंकड़े –

FormetMatchInningsRunHigh ScoreAverage50/100
Test46265९६*६६.50३/0
ODI12721251३५.33१/0
T-203313975010.771/0
ये आंकड़े 28 जनवरी 2023 तक के है।

वाशिंगटन सुन्दर के खेल कूद के आंकड़े अभी आपको इतने आकर्षक भले ही न लग रहे हो पर इस आलराउंडर खिलाडी में अपने आंकड़े बहुत बढ़िया करने की क्षमता है और आने वाले समय में इनमे काफी सुधार देखने को मिले सकता है।

वाशिंगटन सुन्दर की क्रिकेट प्रोफाइल – Cricket Profile of Washington Sundar

नामवाशिंगटन सुन्दर
पेशाभारतीय क्रिकेटर
भूमिकागेंदबाज़ी आलराउंडर
बैटिंग स्टाइलबांये हाथ के बल्लेबाज़
बोलिंग स्टाइलदांये हाथ के ऑफब्रेक स्पिन गेंदबाज़
जर्सी नंबर#५५ (भारत )
#555(आईपीएल )
टीमइंडिया, इंडिया अंडर-19, तमिलनाडु ,
राइजिंग पुणे सुपर जायन्टस, रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर और सन राइजेज हैदराबाद (आईपीएल )
कोच / मेंटरएम. सेंथिलनाथन और वेंकटरनमा
अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यूटेस्ट डेब्यू – 15 जनवरी 2021 (इंडिया बनाम ऑस्ट्रेलिया, गाबा)
वनडे डेब्यू-13 दिसंबर 2017 (भारत बनाम श्रीलंका , मोहाली)
टी-20 डेब्यू -24 दिसंबर 2017 (भारत बनाम श्रीलंका, वानखेड़े )

वाशिंगटन सुन्दर का व्यक्तिगत परिचय – Personal Profile Of Washington Sundar

नामवाशिंगटन सुन्दर
निकनेमवाशी
लम्बाई6 फुट 1 इंच
वजन75 किलो लगभग
आँखों का रंगहल्का भूरा
बालो का रंगकाला
बॉडी का रंगगोरा
नेटवर्थ इनकम
इंस्टाग्राम अकाउंटयहाँ क्लिक करके देखे
फेसबुक अकॉउंटयहाँ क्लिक करके देखे
ट्विटर अकाउंटयहाँ क्लिक करके देखे

वाशिंगटन सुन्दर का आईपीएल में प्रदर्शन

  • आईपीएल 2017 में वाशिंगटन सुन्दर को रविचंद्रन अश्विन के रिप्लेसमेंट के तौर पर पुणे सुपर जायन्टस टीम ने अपनी टीम में शामिल किया।
  • इस 2017 आईपीएल में उम्दा गेंदबाज़ी की। पहले क्वालीफ़ायर में मुंबई के खिलाफ ४ ओवर में १६ रन देकर ३ विकेट लिए और मैन ऑफ़ द मैच रहे।
  • आईपीएल 2018 में रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर ने सुन्दर को ३.2 करोड़ में खरीद कर अपनी टीम में शामिल कर लिया।
  • आईपीएल 2018 से 2021 तक बंगलौर की टीम में सुन्दर ने शानदार गेंदबाज़ी और बल्लेबाज़ी की पर बंगलौर की टीम ट्रॉफी नहीं जीत पाई।
  • आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन में सन राइजेज हैदराबाद ने ८.75 करोड़ की भरी रकम देकर वाशिंगटन सुन्दर को अपनी टीम में शामिल किया।
  • आईपीएल के अब तक के करियर में सुन्दर ने 51 मैच खेल कर 33 विकेट लिए है और बल्लेबाज़ी में 51 मैचों में 318 रन बनाये है।
  • वाशिंगटन सुन्दर इस साल आईपीएल 2023 में भी हैदराबाद के लिए खेलेंगे , हैदराबाद की टीम को इस बार सुन्दर से काफी उम्मीद रहेगी।

वाशिंगटन सुन्दर की सबसे अच्छी पारी

भारत बनाम इंग्लैंड के ४-8 मार्च 2021 के चौथे टेस्ट मैच में इंग्लैंड ने पहली पारी में अहमदाबाद की स्पिनर को मदद करने वाली पिच पर 205 रन बनाकर आउट हो गयी।

इस पिच पर भारतीय बल्लेबाज़ भी जल्दी जल्दी आउट हो रहे थे , भारत का स्कोर 146 पर 6 हो चूका था, लग रहा था भारत की पारी भी जल्दी ही सिमट जाएगी।

पर वाशिंगटन सुन्दर ने ऋषभ पंत (101 )के साथ बेहतरीन साझेदारी करते हुए ९६* रनो की बेहद शानदार पारी खेल कर मैच में भारत 365 रन बनाकर वापसी कराइ।

इस मैच में सारे खिलाडी आउट हो गए और सुन्दर ९६* रनो पर नाबाद रहे , बेशक अपने पहले टेस्ट शतक से वंचित रहे पर इस पारी की बदौलत भारत ने आराम से टेस्ट मैच जीत लिया।

सुन्दर के अबतक के क्रिकेट करियर की ये सबसे जुझारू और सबसे अच्छी पारी कही जा सकती है।

वाशिंगटन सुन्दर की ताकत/खाशियत

  • सुन्दर टी-20 क्रिकेट में बहुत बार पारी का पहला ओवर डालते है। ये ऑफब्रेक गेंदबाज़ नै गेंद को भी घुमाने में सक्षम है। बहुत कम स्पिनर नई गेंद को घुमाने की काबिलियत रखते है।
  • अपनी बेहतरीन लाइन लेंथ और सटीक टप्पे के कारण बल्लेबाज़ को हाथ खोलने का बिलकुल मौका नहीं देते है।
  • शुरुआती गेंदबाज़ी में विकेट चटकाते है , अगर विकेट ना भी मिले तो भी बहुत किफायती गेंदबाज़ी करके विपक्षी टीम पर दबाव डालते है।
  • अपनी बल्लेबाज़ी में सुन्दर मिडिल आर्डर, लोअर आर्डर में आकर बड़े बड़े शॉट लगाने की क्षमता के कारण मैच का पैसा कुछ ही ओवर में पलट देते है।
  • इनके पास तेज गेंदबाज़ और स्पिन गेंदबाज़ दोनों के लिए बड़े हिट लगाने के शॉट है।
  • अपने बल्ले और बॉल दोनों से मैच पलटने की क्षमता रखने वाले सुन्दर एक बेहद ही बढ़िया आलराउंडर खिलाडी है।

क्या क्या पसंद है हमारे स्टार वाशिंगटन सुन्दर को ?? Favourite,Hobbies

पसंद
खानामाँ के हाथ का (डोसा और बिरयानी )
क्रिकेटर ,सुनील गावस्कर ,धोनी ,ब्रायन लारा
गेंदबाज़
पसंदीदा शॉट
हीरो
हीरोइन
होब्बी संगीत सुनना ,
सिंगरए.आर. रहमान
कमेंटेटर
क्रिकेट ग्राउंड
पसंदीदा रंग
कार
जगह
नेटवर्थ इनकम

वाशिंगटन सुन्दर के catch it point और अनकहे तथ्य

  • सुन्दर पहले बल्लेबाज़ बनना चाहते थे पर इनके दूसरे कोच वेंकटरमना ने इनकी गेंदबाज़ी काबिलियत देखी और फिर कठिन परिश्रम से ये एक बहुत अच्छे ऑफ स्पिन गेंदबाज़ी भी करने लग गए।
  • इनकी बड़ी बहन शैलजा सुन्दर भी भारतीय महिला क्रिकेटेर है।
  • जिस वनडे मैच में सुन्दर ने डेब्यू (13 दिसंबर 2017 श्रीलंका के खिलाफ ) किया, उस मैच में रोहित शर्मा ने अपना तीसरा तिहरा शतक (208 ) बनाया था।
  • वाशिंगटन सुन्दर को एक कान से सुनाई नहीं देता , पर इस कमजोरी को इन्होने अपने क्रिकेट करियर में हावी नहीं होने दिया। इस कमजोरी के बावजूद वे के बेहद अच्छे आलराउंडर खिलाडी है।

वाशिंगटन सुन्दर के बारे में पूछे जाने वाले सवाल और उनके जवाब (FAQ)


Ravi

नमस्कार दोस्तों, मैं रवि हूँ। ...मैंने इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी में ग्रेजुएशन किया है। मुझे क्रिकेट से सम्बंधित खबर पढ़ना और लिखना , क्रिकेट के बारे में जानने का बहुत शौक है.. बचपन से गलियों, मैदान में खूब क्रिकेट खेला है। क्रिकेट के बारे में आपके साथ जानकारी बाँटते हुए मुझे बहुत ख़ुशी होती है। इस https://www.catchityaar.com/ वेबसाइट के जरिये मैं क्रिकेट के माध्यम से आपसे जुड़ा हुआ हूँ। आपके प्यार और सहयोग के लिए मैं दिल से आभारी हूँ। धन्यवाद,...(Lets catch it yaar)

Leave a Reply