Last Updated on 5th January 2023 by Ravi

क्रिकेटर उमरान मलिक biography hindi
#क्रिकेटर #उमरान_मलिक
क्रिकेटर उमरान मलिक biography hindi
#क्रिकेटर #उमरान_मलिक

उमरान मलिक भारतीय क्रिकेट खिलाडी है। पिछले आईपीएल 2022 में उमरान मलिक ने अपनी तेज तर्रार गेंदों से काफी बल्लेबाज़ों को भयभीत किया और चयनकर्ताओं को प्रभावित किया।

जम्मू और कश्मीर के रहने वाले उमरान मालिक के जीवन से जुड़े अनछुए किस्सों को शेयर करते हुए हम यहाँ आपको उमरान मलिक की बायोग्राफी बताने वाले है जो कि बेहद रोचक और प्रेरणादायक होने वाली है –



उमरान मलिक – क्यों चर्चा में है फिलहाल खिलाडी?

हाल ही में भारत के लिए उमरान ने वनडे और टी-20 में डेब्यू करने के बाद लगातार चर्चा में बने हुए है।

श्रीलंका के खिलाफ जनवरी 2023 में खेले जाने वाली टी-20 और वनडे टीम में शामिल उमरान मालिक से भारत की टीम को बेहद उम्मीद होगी।

तो चलिए हम भी देखते है इस युवा और तूफानी गेंदबाज़ के अब तक के जीवन के बारे में –

उमरान मलिक का संघर्ष भरा सफर और टर्निंग पॉइंट – क्रिकेट में कैसे आना हुआ ??

उमरान जन्म 22 नवंबर, 1999 को गुर्जर नगर, जम्मू में हुवा इनके पिता अब्दुल रशीद फल की दुकान चलाते है और इनकी माता गृहणी है। इनकी दो बहनें है।

उमरान को क्रिकेट का शौक तो बचपन से था पर 17 साल की उम्र तक इन्होने कोई क्रिकेट की ट्रेनिंग नहीं ली सिर्फ टेनिस बॉल से क्रिकेट खेलते थे।

उमरान बचपन में क्रिकेट अपने गुज्जरनगर मोहल्ले में ही खेलते थे , इस मोहल्ले में टेनिस बॉल से खूब क्रिकेट के मैच होते थे।

उमरान पढाई में भी इतने अच्छे नहीं थे , दसवीं क्लास से बहार होने के बाद इन्होने क्रिकेट के लिए एक अकादमी ज्वाइन कर ली।

अकादमी के मुख्य कोच रणधीर सिंह मिन्हास ने जब इनकी गेंदबाज़ी गति देखि तो काफी प्रभावित हुए और फिर इनको प्रशिक्षण देना शुरू कर दिया।

इनके कोच रणधीर जी कहते है कि “उमरान बहुत आलसी था खेल के प्रति स्वाभाविक प्रतिभा होने के बावजूद ज्यादा मेहनत नहीं करता था।”

उमरान को कभी भी क्रिकेट खेलना आसान नहीं लगा पर इनके पापा और कोच ने इनको क्रिकेट पर अच्छे से ध्यान देने के लिए प्रेरित करते रहते थे।

उमरान मलिक ने अंडर-19 ट्रायल देना चाहते थे पर इनके पास स्पाइक वाले जूत्ते नहीं थे , पहले उन्होंने जूत्ते ख़रीदे फिर ट्रायल दिया इनकी गेंदबाज़ी स्पीड से सिलेक्टर काफी प्रभावित हुए और इनका चयन हो गया।

टेनिस बॉल से क्रिकेट खेलने के कारण उमरान की गेंदबाज़ी गति तो काफी तेज हो गयी थी पर इनकी लाइन लेंथ लैदर की बॉल पर शुरू में सही नहीं बैठ पा रही थी।

भारतीय पूर्व तेज गेंदबाज़ इरफ़ान पठान भी उमरान से काफी प्रभावित हुए और इनकी गति के साथ इनके गेंदबाज़ी एक्शन में थोड़ा सुधार करने के लिए उमरान को अधिकतम समय देना चाहते थे।

पर 2019 में जम्मू कश्मीर में अनुच्छेद 370 हटाए जाने के कारन समय दे नहीं पाए।

उमरान मालिक जल्द ही जम्मू की तरफ से विजय हज़ारे और मुस्ताक अली ट्रॉफी भी खेलने लग गए।

मुस्ताक अली ट्रॉफी में पहले ही मैच में 24 रन देकर 3 विकेट लिए।

उमरान मलिक के क्रिकेट करियर का टर्निंग पॉइंट आईपीएल 2022 में सबसे तेज गति से गेंद करने के अलावा एक मैच में गुजरात के खिआफ़ 5 विकेट चटकना रहा।

उमरान मलिक का पारिवारिक परिचय (Family Background of Umran Malik)

नामउमरान मलिक
पूरा नामउमरान मलिक
जन्मदिन22 नवंबर, 1999
उम्र23 साल
जन्मस्थानगुर्जर नगर, जम्मू
पिता का नामअब्दुल रशीद
माता का नामसीमा मलिक
भाई / बहन का नामबहन – शहनाज मलिक
वैवाहिक स्थिति अविवाहित
गर्लफ्रेंड
गांव / शहर का नामश्रीनगर, जम्मू और कश्मीर
स्कूलश्रीनगर के प्राइवेट स्कूल मे 10वीं तक
कॉलेजगए नहीं

उमरान मलिक का अब तक का क्रिकेट सफर (Cricket Journey of Umran Malik)

FormetMatchInningsWicketsBBIAverageEconomy
IPL1717245/2522.58.83
ODI5472/4328.296.0
T-203321/4256.012.44
ये आंकड़े 2 जनवरी 2023 तक के है।

उमरान मलिक के खेल कूद के आंकड़े ओर भी बेहतर होंगे। क्यों की इनकी गेंदबाज़ी स्पीड और नियंत्रण काफी बढ़िया है।

अभी तक इनका करियर शुरू ही हुवा है।

उमरान मलिक की क्रिकेट प्रोफाइल – Cricket Profile of Umran Malik

पेशाक्रिकेटर
भूमिकातेज गेंदबाज
बैटिंग स्टाइलदाई हाथ के बल्लेबाज
बोलिंग स्टाइलदाई हाथ के तेज पेसर
जर्सी नंबर#55 इंडिया
#२4 – आईपीएल
टीमभारत, जम्मू और कश्मीर, सनराइजर्स हैदराबाद
कोच / मेंटररणधीर सिंह मन्हास
अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यूवनडे – न्यूज़ीलैंड के खिलाफ (25 नवंबर, 2022)
टी20 – आयरलैंड के खिलाफ (26 जून, 2022)

उमरान मलिक का व्यक्तिगत परिचय – Personal Profile Of Umran Malik

निकनेमगजनी
लम्बाई5 फीट 9 इंच (175 सेंटीमीटर)
वजन74 किलो के आस पास
आँखों का रंगकाला
बालो का रंगकाला
बॉडी का रंगगोरा
नेटवर्थ इनकम5 करोड़ रुपये
इंस्टाग्राम अकाउंट@umran_malik_1
फेसबुक अकॉउंट
ट्विटर अकाउंट@umran_malik_1

उमरान मलिक का आईपीएल में प्रदर्शन

सबसे पहले इनके आईपीएल में सेलेक्ट होने की दिलचस्प कहानी बताते है।

जम्मू कश्मीर के अब्दुल समद आईपीएल में हैदराबाद की टीम से खेलते है और साथ ही जम्मू और कश्मीर की टीम में उमरान के साथ खेलते है और इनके काफी अच्छे दोस्त भी है।

अब्दुल समद ने उमरान मलिक की तेज गेंदबाज़ी के वीडियो बनाये और हैदराबाद के कोच और मेंटर टॉम मुड़ी और वीवीएस लक्ष्मण को भेजे। इनको टी.नटराजन के अनफिट के कारण एक तेज गेंदबाज़ की जरुरत थी।

इनको वीडियो में गेंदबाज़ी कर रहे उमरान मालिक की गेंदबाज़ी अच्छी लगी और ये आईपीएल में सेलेक्ट हो गए।

आईपीएल २०२१ में उमरान ने हैदराबाद के लिए कोलकाता के खिलाफ डेब्यू किया।

आईपीएल 2021 में इनको सिर्फ 3 मैच खलेने का मौका मिला और इन्होने २ विकेट लिए।

आईपीएल 2022 पूरी तरह से उमरान मालिक के नाम रहा। अपनी तेज रफ़्तार वाली गेंदों से बल्लेबाज़ को डराने के साथ साथ इन्होने 13 मैच में 17 विकेट चटकाए।

इस आईपीएल 2022 में गुजरात के खिलाफ 25 रन देकर 5 विकेट लेना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा। इस आईपीएल में मलिक ने अपनी रफ़्तार से सबको खासा प्रभावित किया।


उमरान मलिक की सबसे अच्छी गेंदबाज़ी पारी

आईपीएल के 40वे मैच में गुजरात टाइटंस के सामने हैदराबाद के इस उमरान नाम के तूफ़ान ने बेहद शानदार गेंदबाज़ी का प्रदर्शन किया।

इस मैच में हैदराबाद ने पहले खेलते हुए 195 रन बनाये। गुजरात ने लक्ष्य का पीछा आक्रामक अंदाज़ में करना शुरू किया। फिर उमरान मलिक के हाथ में गेंद आती है।

जम्मू के इस तूफानी गेंदबाज़ ने इस मैच में 5 खिलाडी आउट किये जिनमे से 4 को बोल्ड किये। इस मैच में कुल 5 विकेट गिरे पांचों उमरान ने ही लिए। ये मैच हैदराबाद हार गयी पर अपने शानदार प्रदर्शन के कारण मैन ऑफ़ द मैच उमरान मालिक रहे।

यक़ीनन इस मैच में उमरान मलिक ने बेहद तेज तर्रार और जबरदस्त गेंदबाज़ी की।

उमरान मलिक की ताकत/खाशियत

  • उमरान की सबसे बड़ी ताकत है इनकी 150+ किलोमीटर/ऑवर गेंदबाज़ी स्पीड।
  • अपनी इस तेज स्पीड से उमरान सटीक यॉर्कर डालने में माहिर है।
  • उमरान बेजान पिच पर भी अच्छी बाउंस और स्पीड से विकेट चटकने की क्षमता रखते है।

क्या क्या पसंद है हमारे स्टार उमरान मलिक को ?? Favourite, Hobbies

पसंद
खानाआलू पराठा और पनीर चिल्ली
क्रिकेटर
गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह
पसंदीदा बॉल यॉर्कर
हीरो
हीरोइन
होब्बी क्रिकेट और घुमना फिरना
सिंगर
कमेंटेटर
क्रिकेट ग्राउंड
पसंदीदा रंग
कारमहिंद्रा थार
जगहजम्मू
नेटवर्थ इनकम5 करोड़ रुपये

उमरान मलिक के catch it point और अनकहे तथ्य

  • उमरान मलिक आईपीएल 2022 में 157 की गति से गेंद डालकर सबसे तेज गति से गेंद डालने वाले गेंदबाज़ रहे।
  • उमरान मालिक ने भारत की तरफ से सबसे तेज गेंद डालने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है।
  • श्रीलंका के खिलाफ पहले टी-20 मैच में उमरान ने 155 किलोमीटर/ऑवर की स्पीड से गेंद डालकर ये कीर्तिमान अपने नाम किया है।
  • जम्मू कश्मीर से आईपीएल में शामिल होने वाले चौथे खिलाडी है।
  • इनका चयन आईपीएल में इनके दोस्त अब्दुल समद के भेज गेंदबाज़ी वीडियो के कारण हुआ।
  • इन्होने दसवीं में बीच में ही पढाई छोड़ दी और क्रिकेटर बनने के लिए जी तोड़ मेहनत करने लग गए।
  • 17 साल की उम्र तक इन्होने लेदर की गेंद से कभी कोई मैच नहीं खेला सिर्फ टेनिस बॉल से खेलते थे।

उमरान मलिक के बारे में पूछे जाने वाले सवाल और उनके जवाब


Ravi

नमस्कार दोस्तों, मैं रवि हूँ। ...मैंने इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी में ग्रेजुएशन किया है। मुझे क्रिकेट से सम्बंधित खबर पढ़ना और लिखना , क्रिकेट के बारे में जानने का बहुत शौक है.. बचपन से गलियों, मैदान में खूब क्रिकेट खेला है। क्रिकेट के बारे में आपके साथ जानकारी बाँटते हुए मुझे बहुत ख़ुशी होती है। इस https://www.catchityaar.com/ वेबसाइट के जरिये मैं क्रिकेट के माध्यम से आपसे जुड़ा हुआ हूँ। आपके प्यार और सहयोग के लिए मैं दिल से आभारी हूँ। धन्यवाद,...(Lets catch it yaar)

Leave a Reply