Last Updated on 11th February 2023 by Ravi

क्रिकेटर तुबा हसन biography hindi
#क्रिकेटर #तुबा_हसन
क्रिकेटर तुबा हसन biography hindi
#क्रिकेटर #तुबा_हसन

तुबा हसन पाकिस्तानी महिला क्रिकेटेर है , ये दांये हाथ की लेग ब्रेक स्पिन गेंदबाज़ है।

पाकिस्तान की क्रिकेट टीम में ये उभरती हुई युवा गेंदबाज़ है।

पाकिस्तान की तरफ से आईसीसी प्लेयर ऑफ़ द मंथ का ख़िताब पाने वाली तुबा हसन पहली महिला क्रिकेटर है।

अपनी शानदार गेंदबाज़ी और खूबसूरती के लिए चर्चा में रहने वाली पाकिस्तान की महिला क्रिकेटर तुबा हसन का जीवन परिचय को देखते है ।



तुबा हसन बायोग्राफी – संघर्ष, टर्निंग पॉइंट और क्रिकेट में कैसे आना हुआ?

तुबा का जन्म 8 अक्टूबर २००० को हुआ।

बचपन से ही इनको क्रिकेट खेलने का बहुत शौक रहा इनके इस शौक को इनके पिता ने भी बड़ा सपोर्ट किया और तुबा को गली क्रिकेट और लड़को के साथ अकेडमी में खेलने के लिए लेकर जाते और इनको खेलते देखते ।

पाकिस्तान में महिलाओं के लिए क्रिकेट की अकेडमी बहुत कम है इस कारण इन्हे लड़को के साथ अकेडमी में खेलना पड़ा पर इनके पिता और भाइयों ने इनको पूरा सहयोग और सपोर्ट दिया।

श्रीलंका के खिलाफ 24 मई 2022 को अपने अंतरास्ट्रीय करियर का आगाज़ इन्होने लाजवाब तरीके से किया।

श्रीलंका के खिलाफ कराची में डेब्यू मैच में तुबा ने मात्र 8 रन देकर 3 विकेट लिए , इनके बेहतरीन प्रदर्शन के लिए इन्हे प्लेयर ऑफ़ द मैच अवार्ड दिया गया।

श्रीलंका के खिलाफ मई 2022 में 3 मैचों की इस टी-20 सीरीज में इन्होने बेहद सधी हुई , किफायती गेंदबाज़ी की और 5 विकेट चटकाए , अपनी डेब्यू सीरीज में इन्होने प्लेयर ऑफ़ द सीरीज का ख़िताब मिला।

तुबा हसन का पारिवारिक परिचय

Family Background of Tuba Hasan

पूरा नामतुबा हसन
जन्मदिन18 अक्टूबर 2000
उम्र22 साल (जनवरी 2023 तक )
जन्मस्थानलाहौर , पाकिस्तान
पिता का नाम
माता का नाम
भाई / बहन का नाम
वैवाहिक स्थिति अविवाहित
गांव / शहर का नामलाहौर पाकिस्तान
स्कूलटेलीकॉम फाउंडेशन पब्लिक स्कूल
कॉलेजलाहौर कॉलेज फॉर विमेंस यूनिवर्सिटी लाहौर।

तुबा हसन का अब तक का क्रिकेट सफर

Cricket Journey of Tuba Hasan

प्रारूपमैचपारीविकेटBBIऔसतइकोनॉमी
वनडे11011.50
टी-201816१४८/३19.21५.३९
ये आंकड़े ३१ जनवरी 2023 तक के है।

तुबा हसन के खेल कूद के आंकड़े टी-20 में तो अच्छे है पर एक मात्र वनडे में इनकी खूब पिटाई हुयी है।

ये पाकिस्तान की उभरती हुई नई गेंदबाज़ है इनके आंकड़ों में अभी बहुत बदलाव आने है।

क्रिकेटर तुबा हसन की क्रिकेट प्रोफाइल

Cricket Profile of Tuba Hasan

पेशापाकिस्तानी महिला क्रिकेटर
भूमिकास्पिन गेंदबाज़
बैटिंग स्टाइलदांये हाथ की बल्लेबाज़
बोलिंग स्टाइलदांये हाथ की लेगब्रेक गेंदबाज़
जर्सी नंबर#72
टीमपाकिस्तान वीमेन,
पाकिस्तान वीमेन इमर्जिंग प्लेयर्स
कोच / मेंटर
अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यूवनडे में डेब्यू-21 जनवरी 2023 ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ
टी-20 डेब्यू – 2४ मई 2022 श्रीलंका के खिलाफ

भारत के मैच की जानकारी

भारत का अगला मैच कब है >> यहाँ क्लिक करके देखें
आज किसका मैच है >> यहाँ क्लिक करके देखें

तुबा हसन का व्यक्तिगत परिचय

Personal Profile Of Tuba Hasan

निकनेमतुबा
लम्बाई5 फुट लगभग
वजन50 किलो लगभग
आँखों का रंगकाला
बालो का रंगकाला
बॉडी का रंगगोरा
नेटवर्थ इनकम
इंस्टाग्राम अकाउंटयहाँ क्लिक करके देखें
फेसबुक अकॉउंटयहाँ क्लिक करके देखें
ट्विटर अकाउंटयहाँ क्लिक करके देखें

तुबा हसन की सबसे अच्छी गेंदबाज़ी पारी

24 मई 2022 को अपने डेब्यू मैच में इन्होने श्रीलंका के खिलाफ पहले 4 ओवर में 8 रन देकर 3 विकेट लिए। ये मैच पाकिस्तान बड़े आराम से जीत गया और इस मैच में तुबा प्लेयर ऑफ़ द मैच बनी।

इस मैच में इन्होने अब तक के क्रिकेट करियर की सबसे अच्छी गेंदबाज़ी पारी खेली।

श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में इन्होने 3 मैचों में किफायती और सधी हुई गेंदबाज़ी करते हुए 5 विकेट लिए।

इन्होने इस सीरीज में प्लेयर ऑफ़ द सीरीज का ख़िताब भी जीता और आईसीसी प्लेयर ऑफ़ द मंथ मई 2022 का अवार्ड जितने वाली पहली पाकिस्तानी महिला क्रिकेटेर भी बनी।

तुबा हसन की ताकत/खाशियत

  • ये पाकिस्तान की बेहतरीन लेग स्पिनर है आमतौर पर लेग स्पिनर की ताकत गुगली होती है ये भी बहुत अच्छी गुगली डालती है।
  • इनकी गेंदों में विविधता है जिससे बल्लेबाज़ इनको जल्दी से पढ़ नहीं पाते है।
  • ये अपनी गेंदों को हवा में काफी अच्छा फ्लाइट कराती है और काफी जिगरे से गेंदबाज़ी करती है।
  • इनको अभी तक एंटनी बल्लेबाज़ी करने का मौका नहीं मिला ये एक अच्छी बल्लेबाज़ भी है।
  • ये बहुत अच्छी फील्डर भी है।

ये देखना ना भूले

भारत और पाकिस्तान महिला क्रिकेट का मैच कब है >> यहाँ क्लिक करके देखें
भारतीय महिला क्रिकेटर के बारे में >> यहाँ क्लिक करके जाने

क्या क्या पसंद है हमारे स्टार को ?? Favorite, Hobbies

पसंद
खाना
क्रिकेटरबाबर आज़म, विराट कोहली
गेंदबाज़ शादाब खान, राशिद खान, शेन वार्न
पसंदीदा बॉल गुगली बॉल
हीरो
हीरोइन
होब्बी
सिंगर
कमेंटेटर
क्रिकेट ग्राउंड
पसंदीदा रंग
कार
जगह
नेटवर्थ इनकम

तुबा हसन के catch it point और अनकहे तथ्य

  • पाकिस्तान की पहली महिला क्रिकेटर है तुबा हसन जिन्हे आईसीसी प्लेयर ऑफ़ द मंथ का अवार्ड मिला , इन्होने मई मंथ के आईसीसी प्लेयर ऑफ़ द मंथ मई 2022 का ख़िताब जीता।
  • अपने अंतरास्ट्रीय डेब्यू मैच में 8 रन देकर 3 विकेट लेकर प्लेयर ऑफ़ द मैच रही।
  • अपने अंतरास्ट्रीय क्रिकेट करियर की डेब्यू टी-20 सीरीज में ये मैन ऑफ़ द सीरीज रही। ये सीरीज पाकिस्तान बनाम श्रीलंका की तीन मैचों की सीरीज थी जिसके पहले मैच में तुबा ने मात्र 8 रन देकर 3 विकेट लेकर मैन ऑफ़ द मैच रही।
  • तुबा हसन को इनकी खूबसूरती के कारण भी इनको इंस्टाग्राम और सोशल साइट पर काफी फॉलो किया जाता है। ये सोशल साइट पर लगातार एक्टिव रहती है इनकी लगातार फोटो और वीडियो आते रहते है।
  • खूब सारे लोग तुबा हसन को पाकिस्तान की सबसे खूबसूरत महिला क्रिकेटर बताते है।
  • इनके इंस्टाग्राम और ट्विटर पर इन्होने एक प्रेरणादायक बात लिख रखी है ये है -“We’re strong than we know we’re. Be a believer and work hardLiving the dream”

तुबा हसन के बारे में पूछे जाने वाले सवाल और उनके जवाब


उम्मीद करते है आपको Tuba Hasan Biography in Hindi पसंद आया होगा।

Ravi

नमस्कार दोस्तों, मैं रवि हूँ। ...मैंने इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी में ग्रेजुएशन किया है। मुझे क्रिकेट से सम्बंधित खबर पढ़ना और लिखना , क्रिकेट के बारे में जानने का बहुत शौक है.. बचपन से गलियों, मैदान में खूब क्रिकेट खेला है। क्रिकेट के बारे में आपके साथ जानकारी बाँटते हुए मुझे बहुत ख़ुशी होती है। इस https://www.catchityaar.com/ वेबसाइट के जरिये मैं क्रिकेट के माध्यम से आपसे जुड़ा हुआ हूँ। आपके प्यार और सहयोग के लिए मैं दिल से आभारी हूँ। धन्यवाद,...(Lets catch it yaar)

Leave a Reply