Last Updated on 11th February 2023 by Ravi

क्रिकेटर टॉड मर्फी biography hindi
#क्रिकेटर_टॉड_मर्फी
क्रिकेटर टॉड मर्फी biography hindi
#ऑस्ट्रेलिआई_क्रिकेटर #टॉड_मर्फी

टॉड मर्फी ऑस्ट्रेलिया के क्रिकेट खिलाडी है , ये दांये हाथ ऑफ स्पिन गेंदबाज़ी करते है।

भारत के खिलाफ 9 फरवरी 2023 को ऑस्ट्रेलिया के लिए डेब्यू टेस्ट की पहली पारी में 7 विकेट लेने वाले युवा खिलाडी टॉड मुर्फी के बारे में जानने के लिए हर क्रिकेट प्रशंसक उत्सुक है।

तो चलिए टॉड मर्फी की बायोग्राफी को देखते है ।

टॉड मर्फी का बचपन और टर्निंग पॉइंट – क्रिकेट में कैसे आना हुआ ??

टॉड मर्फी का जन्म 15 नवंबर 2000 को इचुका, विक्टोरिया में हुआ। पर इनका पालन पोषण मोअमा, न्यू साउथ वेल्स , ऑस्ट्रेलिया में हुआ।

मर्फी ने 16 साल की उम्र तक स्पिन गेंदबाज़ी शुरू नहीं की थी पर इनके गुरु क्रैग होवार्ड ने अंडर-16 के दौरान रोचेस्टर ट्रेनिंग में इनकी स्पिन गेंदबाज़ी पर बहुत ध्यान दिया और इनकी स्पिन काबिलियत को निखारा।

फिर अपनी स्पिन गेंदबाज़ी के दम पर ये जल्द ही ऑस्ट्रेलिया की अंडर-19 टीम का हिस्सा बने।

अंडर -19 वर्ल्ड कप 2020 में मर्फी ने शानदार खेल दिखा कर वार्म अप और मैचों में 7 विकेट चटका के सबका ध्यान खिंचा।

फिर इन्होने शेफ़ील्ड शील्ड में विक्टोरिया की टीम से सीजन २०२०-21 में अपना डोमेस्टिक डेब्यू किया। अपने दूसरे फर्स्ट क्लास मैच में इन्होने 7 विकेट लेकर अपनी स्पिन कला से सबको प्रभावित किया।

ऑस्ट्रेलिआई चर्चित टी-20 बिग बैश लीग में इन्हे सिडनी सिक्सर की तरफ से 2021 में खेलने का मौका मिला जहाँ इन्होने 10 मैचों में मात्र 5.9 की इकॉनमी से रन देकर 9 विकेट लिए।

भारत के खिलाफ स्पिन गेंदों के लिए मददगार पिच नागपुर में 9-13 फरवरी के बिच खेले जाने वाले पहले टेस्ट मैच में टॉड मर्फी ने अपना इंटरनेशनल डेब्यू किया है।

टॉड मर्फी का पारिवारिक परिचय

(Family Background of Todd Murphy )

पूरा नामटॉड मर्फी
जन्मदिन15 नवंबर 2000
उम्र22 साल (फरवरी 2023 तक )
जन्मस्थानइचुका, विक्टोरिया
पिता का नाम
माता का नाम
भाई / बहन का नाम
वैवाहिक स्थिति अविवाहित
शहर का नामइचुका, विक्टोरिया
स्कूल
कॉलेजडीकिन यूनिवर्सिटी

टॉड मर्फी का अब तक का डोमेस्टिक क्रिकेट सफर

(Cricket Journey of Todd Murphy)

प्रारूपमैचपारीविकेटBBIऔसतइकॉनमी
FC7132942/425.202.62
List A14131229/249.255.13
टी-20109935/320.335.90
ये आंकड़े 10 फरवरी 2023 तक के है।

टॉड मर्फी के खेल कूद के इंटरनेशनल क्रिकेट के आंकड़े अपडेट कर दिए जायेगे। अभी इन्होने डेब्यू किया ही है।

भारत के मैच की जानकारी

भारत का अगला मैच कब है >> यहाँ क्लिक करके देखें
आज किसका मैच है >> यहाँ क्लिक करके देखें

क्रिकेटर टॉड मर्फी की क्रिकेट प्रोफाइल

(Cricket Profile of Todd Murphy)

पेशाऑस्ट्रेलिआई क्रिकेटर
भूमिकास्पिन गेंदबाज़
बैटिंग स्टाइलबांये हाथ के बल्लेबाज़
बोलिंग स्टाइलदांये हाथ के ऑफ ब्रेक गेंदबाज़
जर्सी नंबर#9
टीमऑस्ट्रेलिया , ऑस्टेलिया अंडर-19 ,
सिडनी सिक्सर , विक्टोरिया सेकंड XI
कोच / मेंटरक्रैग होवार्ड
अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यूटेस्ट में डेब्यू – 9-13 फरवरी 2023 , भारत के खिलाफ
वनडे में डेब्यू- अभी तक नहीं किया।
टी-20 डेब्यू – अभी तक नहीं किया।

टॉड मर्फी का व्यक्तिगत परिचय

(Personal Profile Of Todd Murphy)

निकनेमT Murphy
लम्बाई5 फुट 10 इंच
वजन65-70 लगभग
आँखों का रंगभूरा
बालो का रंगभूरा
बॉडी का रंगगोरा
नेटवर्थ इनकम
इंस्टाग्राम अकाउंटयहाँ क्लिक करके देखें
फेसबुक अकॉउंट
ट्विटर अकाउंट

टॉड मर्फी की ताकत/खासियत

  • किफायती गेंदबाज़ी करके बल्लेबाज़ों पर दबाव बनाये रखते है।
  • इनकी गेंदों में उछाल और विविधता इनकी ताकत है।
  • सटीक लाइन लेंथ और टर्न करती हुई गेंदे इनकी ताकत है।
  • बल्लेबाज़ी में भी योगदान देते है।

ये देखना ना भूले

भारतीय महिला क्रिकेट का मैच कब है >> यहाँ क्लिक करके देखें
भारतीय महिला क्रिकेटर के बारे में >> यहाँ क्लिक करके जाने

क्या क्या पसंद है टॉड को ?? Favourite,Hobbies

पसंद
खाना
क्रिकेटर
गेंदबाज़
पसंदीदा शॉट
हीरो
हीरोइन
होब्बी
सिंगर
कमेंटेटर
क्रिकेट ग्राउंड
पसंदीदा रंग
कार
जगह
नेटवर्थ इनकम

मर्फी के catch it point और अनकहे तथ्य

  • 16 साल की उम्र तक इन्होने स्पिन गेंदबाज़ी नहीं की थी।
  • ऑस्ट्रेलिया के लिए अंडर-19 वर्ल्ड कप 2020 में खेले है।
  • 22 साल की उम्र में टेस्ट में डेब्यू करने वाले युवा खिलाडी है।
  • चस्मा पहनकर खेलते है।
  • भारत के खिलाफ डेब्यू टेस्ट की पहली पारी में 7 विकेट लेकर शानदार गेंदबाज़ी कर प्रदर्शन किया।

टॉड मर्फी के बारे में पूछे जाने वाले सवाल और उनके जवाब

उम्मीद करते है आपको Todd Murphy Biography in Hindi पसंद आया होगा।

Ravi

नमस्कार दोस्तों, मैं रवि हूँ। ...मैंने इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी में ग्रेजुएशन किया है। मुझे क्रिकेट से सम्बंधित खबर पढ़ना और लिखना , क्रिकेट के बारे में जानने का बहुत शौक है.. बचपन से गलियों, मैदान में खूब क्रिकेट खेला है। क्रिकेट के बारे में आपके साथ जानकारी बाँटते हुए मुझे बहुत ख़ुशी होती है। इस https://www.catchityaar.com/ वेबसाइट के जरिये मैं क्रिकेट के माध्यम से आपसे जुड़ा हुआ हूँ। आपके प्यार और सहयोग के लिए मैं दिल से आभारी हूँ। धन्यवाद,...(Lets catch it yaar)

Leave a Reply