Last Updated on 26th February 2023 by Ravi

टहलिया मैकग्राथ क्रिकेटर Biography hindi
#ऑस्ट्रेलिआई_क्रिकेटर #टहलिया_मैकग्राथ
क्रिकेटर टहलिया मैकग्राथ Biography hindi
#ऑस्ट्रेलिआई_क्रिकेटर #टहलिया_मैकग्राथ

टहलिया मैकग्राथ ऑस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेटर है। ये दांये हाथ की बल्लेबाज़ और दांये हाथ की मध्यमगति की गेंदबाज़ है , बतौर बल्लेबाज़ी आलराउंडर ये टीम में खेलती है।

साल 2022 की टी-20 क्रिकेटर ऑफ़ द ईयर-2022 और टी-20 महिला क्रिकेट में पहली रैंक पर काबिज़ टहलिया मैकग्राथ के बारे में जानने के लिए हर क्रिकेट प्रशंसक बेताब है।

तो चलिए टहलिया मैकग्राथ की बायोग्राफी को देखते है ।

टहलिया मैकग्राथ बचपन और टर्निंग पॉइंट – क्रिकेट में कैसे आना हुआ ??

टहलिया का जन्म 10 नवंबर 1995 को एडिलेड , साउथ ऑस्ट्रेलिया में हुआ।

बचपन में ही इन्होने बल्ले और बॉल से शानदार खेल दिखाना शुरू कर दिया था , क्रिकेट में शानदार खेलने का नेचुरल टैलेंट टहलिया में था जिसके साथ इन्होने कड़ी मेहनत करके अपने आप को जबरदस्त खिलाडी बना लिया।

डोमेस्टिक क्रिकेट में टहिला मैकग्राथ ने साउथ ऑस्ट्रेलिया की टीम में अंडर-१२ से ही खेलना शुरू कर दिया।

ताहिला जूनियर सॉकर प्लेयर भी रही है और साथ ही क्रिकेट भी अच्छा खेलती थी। फिर टहिला ने सॉकर को छोड़कर बैट और बॉल को अपना लिया।

अपने जबरदस्त खेल से टहलिया को जल्दी ही पहचान मिल गयी और साल 2015 के पहले विमेंस बिग बैश लीग में इन्हे एडिलेड स्ट्राइकर्स की टीम की तरफ से खेलने का मौका मिला जहाँ इन्होने शानदार खेल दिखाया।

जल्दी ही इन्हे ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम से वनडे में डेब्यू- 27 नवंबर 2016 , साल 2017 में इन्होने टेस्ट में भी डेब्यू कर लिया। पर टी-20 क्रिकेट में इनका डेब्यू 2021 में हुवा।

2021 में टी-20 में डेब्यू करने के बाद इन्होने जबरदस्त खेल दिखाया। टहिला मैकग्राथ कम्मेंवेल्थ गेम्स 2022 में गोल्ड मैडल जितने वाली ऑस्ट्रेलिया टीम का हिस्सा रही।

ताहिला ने 2022 में १६ टी-20 मैचों में 62.14 की शानदार औसत से 435 रन बनाये साथ ही 13 विकेट लेकर गजब का हरफनमौला खेल दिखाया और इसी के चलते साल 2022 की आईसीसी टी-20 क्रिकेटर ऑफ़ द ईयर -2022 बड़ा का ख़िताब अपने नाम किया।

टी-20 में बल्ले से शानदार खेल दिखा कर टहलिया मैकग्राथ आईसीसी की टी-20 महिला रैंकिंग में पहले पायदान पर आ गयी है।

टहलिया मैकग्राथ का पारिवारिक परिचय

(Family Background of Tahlia McGrath)

पूरा नामताहिला मय मैकग्राथ
जन्मदिन10 नवंबर 1995
उम्र27 साल (फरवरी 2023 तक )
जन्मस्थानएडिलेड , साउथ ऑस्ट्रेलिया
पिता का नामबैरी मैकग्राथ
माता का नामलिंडा
बहन का नामकायला मैकग्राथ
भाई का नामजोश मैकग्राथ
वैवाहिक स्थिति अविवाहित
बॉयफ्रेंड का नाम कैमेरॉन नेसबिट
गांव / शहर का नामएडिलेड , साउथ ऑस्ट्रेलिया
स्कूल
कॉलेजफ़्लिंडर यूनिवर्सिटी, एडिलेड

टहलिया मैकग्राथ और ग्लेंन मॅक्ग्राथ का क्या रिस्ता है ??

टहलिया मैकग्राथ और ग्लेंन मैकग्राथ दोनों का उपनाम मैकग्राथ है और दोनों ऑस्ट्रेलिया के लिए खेले है।

टहलिया की उम्र जहाँ 27 साल है वही ग्लेन मैकग्राथ की उम्र 53 साल है तो काफी लोगो को लगता है कि ऑस्ट्रेलिया के मशहूर पूर्व क्रिकेटर की बेटी टहलिया मैकग्राथ है। पर यह सच नहीं है।

ऑस्ट्रेलिया में मैकग्राथ उपनाम के काफी लोग है। ये ऑस्ट्रेलिया का कॉमन उपनाम है ठीक वैसे ही जैसे भारत में शर्मा उपनाम के खूब सारे लोग है।

टहलिया का जन्म एडिलेड साउथ ऑस्ट्रेलिया में हुवा। टहलिया मैकग्राथ के पिता का नाम बैरी मैकग्राथ है और इनकी माता का नाम लिंडा है। टहलिया के एक बहन है जिसका नाम कायला मैकग्राथ और एक भाई है जिसका नाम जोश मैकग्राथ है।

वहीँ ग्लेन मैकग्राथ न्यू साउथ वेल्स(ऑस्ट्रेलिया) के रहने वाले है। ग्लेन मैकग्राथ की पहली बीवी का नाम जेन लौईस मैकग्राथ (स्वर्गीय ) था जिनके दो बच्चे हुए जेम्स मैकग्राथ और होल्ली मैकग्राथ।

ग्लेन मैकग्राथ की दूसरी बीवी का नाम सारा लेओनार्डी है और इनकी एक बेटी है जिसका नाम मैडिसन मैरी हार्पर मैकग्राथ है।

तो टहिला मैकग्राथ और ग्लेन मैकग्राथ का वैसे कोई रिस्ता नहीं है पर दोनों ने ऑस्ट्रेलिया की तरफ से इंटरनेशनल क्रिकेट खेला है।

टहलिया मैकग्राथ का अब तक का क्रिकेट सफर

(Cricket Journey of Tahlia McGrath)

ताहिला मैकग्राथ के बल्लेबाज़ी आंकड़े

प्रारूपमैचपारीरनउच्च स्कोरऔसत50/100
टेस्ट41615240.251/0
वनडे22153577432.452/0
टी-20211554991*68.624/0
WBBL११४107१८२३93*20.956/0
ये आंकड़े 9 फरवरी 2023 तक के है।

ताहिला मैकग्राथ के गेंदबाज़ी आंकड़े

प्रारूपमैचपारीविकेटBBIऔसतइकोनॉमी
टेस्ट6545/232.802.64
वनडे2219174/331.055.09
टी-2021131313/215.237.33
WBBL११४९६7017/327.237.०९
ये आंकड़े 9 फरवरी 2023 तक के है।

ताहिला मैकग्राथ के खेल कूद के आंकड़े बेहद कमाल के है इनकी बल्लेबाज़ी और गेंदबाज़ी के आंकड़े महान खिलाडी बनने की तरफ जा रहे है।

भारत के मैच की जानकारी

भारत का अगला मैच कब है >> यहाँ क्लिक करके देखें
आज किसका मैच है >> यहाँ क्लिक करके देखें

क्रिकेटर टहलिया मैकग्राथ की क्रिकेट प्रोफाइल

(Cricket Profile of Tahlia McGrath)

पेशाऑस्ट्रेलिआई महिला क्रिकेटर
भूमिकाबल्लेबाज़ी आलराउंडर
बैटिंग स्टाइलदांये हाथ की बल्लेबाज़
बोलिंग स्टाइलदांये हाथ की मध्यमगति की गेंदबाज़
जर्सी नंबर#32
टीमऑस्ट्रेलिया वीमेन, एडिलेड स्ट्राइकर्स वीमेन,
साउथ ऑस्ट्रेलिया वीमेन, साउथर्न ब्रेव वीमेन।
कोच / मेंटर
अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यूटेस्ट में डेब्यू-9-12 नवंबर 2017, इंग्लैंड के खिलाफ
वनडे में डेब्यू- 27 नवंबर 2016 , साउथ अफ्रीका के खिलाफ
टी-20 में डेब्यू-07 अक्टूबर 2021, भारत के खिलाफ

टहलिया मैकग्राथ विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) 2023 में कौनसी टीम से खेलेगी ?

WPL (विमेंस प्रीमियर लीग ) में यु.पी.वारियर्स महिला टीम की तरफ से खेलेगी। मैकग्राथ को यु.पी.वारियर्स की टीम ने 1.4 करोड़ में ख़रीदा है।

टहलिया मैकग्राथ का व्यक्तिगत परिचय

(Personal Profile Of Tahlia McGrath)

निकनेमT-Mac
लम्बाई5 फुट 6 इंच
वजन56 किलो
आँखों का रंगभूरा
बालो का रंगसुनहरे भूरे
बॉडी का रंगगोरा
नेटवर्थ इनकम5 मिलियन डॉलर लगभग
इंस्टाग्राम अकाउंटयहाँ क्लिक करके देखें
फेसबुक अकॉउंटयहाँ क्लिक करके देखें
ट्विटर अकाउंटयहाँ क्लिक करके देखें

टहलिया मैकग्राथ की सबसे अच्छी आलराउंडर पारी

टहिला मैकग्राथ ने इंग्लैंड के खिलाफ 20 जनवरी 2022 को टी-20 मैच खेलते हुए पहले गेंदबाज़ी करते हुए इंग्लैंड के गिरे 4 विकेट में से 3 विकेट लिए और इंग्लैंड को 169 के स्कोर पर रोका।

टहिला ने ४ ओवर में 26 रन देकर 3 विकेट लिए।

170 रनो का पीछा करते हुए मैकग्राथ के बल्ले से शानदार पारी निकली इन्होने मात्र 49 गेंदों में 91* रनो की अद्भुत और आतिशी पारी खेली।

टहलिया मैकग्राथ महिला टी-20 क्रिकेट के मैच में 3 विकेट और 90+ रन बनाने वाली एकलौती खिलाडी है।

ये मैकग्राथ के अब तक के क्रिकेट करियर की सबसे अच्छी आलराउंडर पारी है।

टहलिया मैकग्राथ की ताकत/खासियत

  • बल्ले से बेहद आक्रामक बल्लेबाज़ी के साथ शानदार रक्षात्मक खेल भी इनको बखूबी आता है।
  • लम्बे शॉट लगाने में माहिर है तो ग्राउंडेड शॉट लगाने की कला भी ये जानती है।
  • टीम की जरुरत के हिसाब से हर तरह की बल्लेबाज़ी में निपुण है।
  • गेंद को दोनों तरफ घुमाने की कला से बेहद शानदार गेंदबाज़ बन जाती है।
  • बेहद उम्दा आलराउंडर खिलाडी है।

ये देखना ना भूले

भारतीय महिला क्रिकेट का मैच कब है >> यहाँ क्लिक करके देखें
भारतीय महिला क्रिकेटर के बारे में >> यहाँ क्लिक करके जाने

क्या क्या पसंद है टहलिया मैकग्राथ को ?? Favourite,Hobbies

पसंद
खाना
क्रिकेटर
गेंदबाज़
पसंदीदा शॉट
हीरो
हीरोइन
होब्बी घूमना और गाने सुनना
सिंगर
कमेंटेटर
क्रिकेट ग्राउंड
पसंदीदा रंग
कार
जगह
नेटवर्थ इनकम

टहलिया मैकग्राथ के catch it point और अनकहे तथ्य

  • 12 साल की उम्र में इन्होने साउथ ऑस्ट्रेलिया से अंडर-12 क्रिकेट खेला।
  • टहलिया ऑस्ट्रेलिया के लिए 2021 में टी-20 में डेब्यू किया और 2022 में ये आईसीसी की टी-20 महिला रैंकिंग में पहले नंबर पर आ गयी है।
  • आईसीसी विमेंस टी-20 क्रिकेटर ऑफ़ द ईयर 2022 का ख़िताब टहिला मैकग्राथ ने जीता है।
  • साल 2022 में टहिला मैकग्राथ की माँ लिंडा को ब्रैस्ट कैंसर की हो गया और पुरे मैकग्राथ परिवार ने मुश्किल स्थिति में दृढ़ता से साथ खड़े हो कर इस मुश्किल वक्त का सामना किया।
  • साल 2022 में विमेंस बिग बैश लीग में एडिलेड की कप्तान टहिला मैकग्राथ ने टीम को ट्रॉफी जितायी।

टहलिया मैकग्राथ के बारे में पूछे जाने वाले सवाल और उनके जवाब

उम्मीद करते है आपको “Tahlia McGrath Biography in Hindi” पसंद आया होगा।

Ravi

नमस्कार दोस्तों, मैं रवि हूँ। ...मैंने इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी में ग्रेजुएशन किया है। मुझे क्रिकेट से सम्बंधित खबर पढ़ना और लिखना , क्रिकेट के बारे में जानने का बहुत शौक है.. बचपन से गलियों, मैदान में खूब क्रिकेट खेला है। क्रिकेट के बारे में आपके साथ जानकारी बाँटते हुए मुझे बहुत ख़ुशी होती है। इस https://www.catchityaar.com/ वेबसाइट के जरिये मैं क्रिकेट के माध्यम से आपसे जुड़ा हुआ हूँ। आपके प्यार और सहयोग के लिए मैं दिल से आभारी हूँ। धन्यवाद,...(Lets catch it yaar)

Leave a Reply