प्रियांक पांचाल और उनके जीवन से जुड़े 11 किस्से
हम बात कर रहे है उस नए गुजराती चेहरे की जो गुजरात की टीम में तो रनों के अम्बार लगा चुके है और अब भारत की टीम में रोहित शर्मा की जगह चुने गए है । खेल जगत में जब कोई नया चेहरा आता है तो उसके बारे में जानने की एक जिज्ञासा रहती है, उनके स्ट्रगल की दास्तान सुनने को मन करता है । जी हाँ आप सही समझे हम यहाँ बात कर रहे है ... प्रियांक पांचाल की ।