महीस तीक्षणा : आईपीएल 2022 में ये होंगे चेन्नई के मिस्ट्री स्पिनर – Maheesh Theekshana Biography (Hindi)
महीस तीक्षणा को अभी तक जितना खेलता देखे है उतना ही उनकी मिस्ट्री में उलझते जा रहे है और शायद इसी कारण चेन्नई सुपर किंग्स ने इस आईपीएल के लिए श्रीलंकन क्रिकेटर को अपनी टीम के साथ जोड़ा है। वैसे तो इस ऑफ स्पिनर गेंदबाज़ ने इतने ज्यादा मैच नहीं खेले है पर अंतरास्ट्रीय क्रिकेट की अपनी पहली ही गेंद पर विकेट लेने के अलावा श्रीलंका के लिए वर्ल्ड कप क्वॉलिफिएर में जबरदस्त गेंदबाज़ी की थी।