Last Updated on 14th February 2023 by Ravi

क्रिकेटर सूर्यकुमार यादव biography hindi
#क्रिकेटर #सूर्यकुमार_यादव
क्रिकेटर सूर्यकुमार यादव biography hindi
#क्रिकेटर #सूर्यकुमार_यादव

T20 करियर की छक्के से शुरुआत करने वाले सूर्यकुमार यादव ने वनडे करियर का भी धमाकेदार आगाज किया ।

श्रीलंका के खिलाफ अपने डेब्यू वनडे मैच से ही शानदार बल्लेबाज़ी कर सूर्यकुमार यादव मैन ऑफ़ द सीरीज बने ।

मैच की परिस्थितियां बदलती है, मैदान बदलते है, टीम बदलती है, गेंदबाज़ बदलते है, खेल की रणनीति बदलती है पर इन सब के बीच एक खिलाडी चिवंगम चबाते हुए, किसी फिल्म के हीरो की तरह आता है जिसका खेल का आक्रामक अंदाज़ कभी नहीं बदलता है।

आईसीसी मेंस वनडे रैंकिंग – #1 बल्लेबाज़ सूर्यकुमार यादव

चलिए शुरू करते है Suryakumar Yadav Biography in Hindi –



सूर्यकुमार यादव क्यों चर्चा में है ??

वैसे तो सूर्य कुमार यादव पिछले साल 2022 से ही प्रशंसक के दिल और जुबान पर है। पर श्रीलंका के खिलाफ अपना तीसरा टी-20 शतक बना कर खासे चर्चा में बने हुए है।

श्रीलंका के खिलाफ तीसरे टी-20 मैच में सूर्य ने बेहद आतिशी और आकर्षक पारी खेल अपने टी-20 करियर का तीसरा शतक महज 45 गेंदों में पूरा करके भारत के दूसरे सबसे तेज शतकबीर बन गए है।

ये भारतीय स्टार खिलाडी फटाफट चौके, छक्के मारता है और हर दिन अपनी पिछली पारी से शानदार, तूफानी और आक्रामक पारी खेल कर अपने आप से ही कम्पटीशन करता है , क्यों की इस खिलाडी की बराबरी करने वाला कोई ओर क्रिकेट प्लेयर है ही नहीं।

जी हाँ सूर्यकुमार को खेलते हुए देखने के लिए सब दर्शक और क्रिकेट के जानकर इतने उत्सुक रहते है कि बस पूछो मत !!!

और हो भी क्यों न?? इतने साल डोमेस्टिक क्रिकेट और IPL (इंडियन प्रीमियर लीग) में बेहतरीन परफॉरमेंस देने के बाद सूर्या को इंडिया टीम में अपने खतरनाक शॉट और खेल का आक्रामक अंदाज़ दिखा कर टीम में मौका मिला है ।

आइये साल 2022 में टी-20 क्रिकेट में लगातार 180-200 की स्ट्राइक रेट से 1000+ रन बनाने वाले इस तूफानी खिलाडी सूर्यकुमार यादव बायोग्राफी को दिल से पढ़ते है –

सूर्यकुमार यादव का पारिवारिक परिचय

सूर्यकुमार यादव का जन्म 14 सितंबर 1990 में मुंबई में हुआ । मिडिल क्लास फैमिली से आते सूर्या के पिता इंजीनियर थे और सूर्या की माँ गृहिणी थी । सूर्यकुमार की फैमिली बैकग्राउंड उत्तर प्रदेश से आता है ।

अशोक कुमार यादव (पिता सूर्यकुमार यादव के) – भाभा एटॉमिक रीसर्च सेण्टर (BARC) मुंबई में इंजीनियर थे । वही सपना यादव (माँ सूर्यकुमार की) घर का काम देखती थी । अशोक यादव अपनी पत्नी और बेटे सूर्या के साथ इंजीनियर/साइंटिस्ट कॉलोनी में चेम्बूर मुंबई में रहा करते थे ।

पूरा नाम सूर्य कुमार अशोक यादव
Nick nameSKY
सूर्या का जन्म कब हुआ 14 सितंबर 1990
सूर्या की जन्म किस जगह हुआ मुंबई – महाराष्ट्र
सूर्या के पिता का नाम अशोक कुमार यादव
सूर्या की माँ का नाम सपना यादव
सूर्य कुमार की पत्नी का नामदेविशा शेट्टी

सूर्यकुमार ने कैसे क्रिकेट में करियर बनाने का सफर शुरू किया ?

बचपन से ही सूर्यकुमार को खेल में रूचि रही है । छोटी उम्र से क्रिकेट और बैडमिंटन खेलना सुर्या को पसंद था । सूर्य कुमार के पापा ने सूर्य को एक खेल पर ध्यान लगाने के लिए कहा तब सूर्या ने क्रिकेट को चुना और बैडमिंटन को छोड़ दिया ।

जब भी सुर्य अपने गांव उत्तर प्रदेश में जाता था तो सुर्य के चाचा (विनोद यादव) उन्हें क्रिकेट सिखने में मदद करते थे । सुर्या के चाचा ही उनके सबसे पहले कोच रहे है ।

चाचा से सीखा क्रिकेट स्किल्स फिर गली क्रिकेट खेल खेल के सुर्या ने अपने क्रिकेट स्कील्स काफी अच्छे कर लिए थे । सूर्य के पिता (अशोक यादव) को सूर्य का जबरदस्त इंटरेस्ट खेल में देख के खेल में ही करियर के बारे में सोचने लगे ।

जब सूर्यकुमार 10 साल के हुए तब सुर्य के पिता ने उनको क्रिकेट में आगे करियर बढ़ाने के लिए चेम्बूर मुंबई में क्रिकेट कैंप ज्वाइन करवा दिया । उसके बाद Elf Vengsarkar Academy  मुंबई में सूर्य क्रिकेट सीखे ।

सूर्य कुमार का प्रथम श्रेणी डेब्यू दिल्ली के खिलाफ रणजी 2010-11 में हुआ। डेब्यू मैच में ही सूर्य ने 73 रन की पारी खेलकर अपनी बल्लेबाज़ी की छाप छोड़ दी थी । रणजी , विजय हजारे ट्रॉफी और सैयद मुस्ताक ट्रॉफी में सूर्य कुमार के बल्ले से रन निकलते रहे । सूर्य कुमार ने 5326 रन बनाये 77 प्रथम श्रेणी मैचों में 14 शतक और 44 की औसत से , रणजी ट्रॉफी 2019-20 में सूर्य शानदार फॉर्म में रहे सिर्फ 5 मैचों में 508 रन बनाते हुए 2 शतक भी जड़े ।

क्रिकेटर सूर्यकुमार यादव की क्रिकेट प्रोफाइल

Cricket Profile of Suryakumar Yadav

नामसूर्यकुमार यादव
पेशाक्रिकेटर
भूमिकामध्यम क्रम बल्लेबाज़
बैटिंग स्टाइलदांये हाथ का बल्लेबाज़
बोलिंग स्टाइल दांये हाथ के ऑफब्रेक स्पिन
जर्सी नंबर#63
टीमइंडिया, इंडिया अंडर-23 , मुंबई इंडियंस , इंडिया ( A,B,C ), मुंबई
कोच / मेंटरग्लेन पोकनेल
अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यूटेस्ट डेब्यू-09-13 फरवरी 2023 , ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ (नागपुर )
वनडे डेब्यू -18 जुलाई2021 , श्रीलंका बनाम इंडिया (कोलंबो )
टी-20 डेब्यू – 14 मार्च 2021 भारत बनाम इंग्लैंड (अहमदाबाद )

आईपीएल में चमके सूर्यकुमार यादव

आईपीएल -2012 सीजन के लिए मुंबई इंडियंस ने सूर्य कुमार यादव को ख़रीदा । पर सूर्य को सिर्फ 1 मैच खेलने का मौका मिला जिसमे वो खाता भी नहीं खोल सके ।

आईपीएल -2014 में कोलकाता नाईट राइडर्स ने सूर्य को फिर से मौका दिया अपनी काबिलियत दिखने का । आईपीएल सीजन- 2015 में सूर्य मुंबई इंडियंस के खिलाफ 20 गेंदों पर 5 छक्के लग्गते हुए 46 रन बनाने के कारन सुर्ख़ियों में आये । और लगातार अच्छा खेल दिखते हुए तीन के उपकप्तान भी बने रहे ।

आईपीएल सीजन -2018 में फिर से मुंबई इंडियंस ने सूर्य को 3.2 करोड़ की राशि में ख़रीदा । इसके बाद सूर्य ने रनो का ऐसा अम्बार लगाया कि सब सूर्य की बल्लेबाज़ी की तारीफ करते नहीं थकते ।

आईपीएल 2018,2019,2020 तीनो सीजन में सूर्या 9 फिफ्टी लगते हुए ने 40 मैच में 1298 रन 941 गेंदों में 137.97 की स्ट्राइक रेट से बनाये जो की मुंबई की टीम में सबसे ज्यादा है ।

इन तीन सीजन में सूर्या ने रोहित, डिकॉक, पोलार्ड, हार्दिक पंड्या जैसे बड़े खिलाड़िया से भी ज्यादा रन बनाये ।

आईपीएल 2021 में सूर्यकुमार ने 14 मैचों में 143 की स्ट्राइक रेट से 317 रन बनाये और इस आईपीएल इनका हाई स्कोर 82 रहा।

आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन में मुंबई इंडियंस ने सूर्यकुमार यादव को 8 करोड़ रुपये में खरीद लिया।

आईपीएल 2022 में ये सिर्फ 8 मैच खेले और 145 की औसत से 303 रन बनाये।

आईपीएल में अब तक के करियर में सूर्यकुमार यादव ने 123 मैच खेल कर 2644 रन बनाये है। इस दौरान इनका स्ट्राइक रेट १३६.७८ का है और इन्होने 16 फिफ्टी लगाई है।

आईपीएल में इनका हाई स्कोर 82 रहा है।

आईपीएल 2023 में भी सूर्यकुमार यादव मुंबई इंडियंस की टीम और इनसे टीम को हमेशा की तरह खूब उमीदे रहेगी।

अंतरास्ट्रीय क्रिकेट में धमाकेदार Entry

T-20 में आते ही चमके सूर्यकुमार यादव

अंतरास्ट्रीय क्रिकेट में सूर्य ने अपना पहला कदम क्या शानदार अंदाज़ में रखा – पहली ही बॉल पर छक्का जड़ दिया यार जोफ्रा आर्चर के ।

इंग्लैंड के खिलाफ T-20 14 मार्च 2021 में सूर्य को डेब्यू करने का मौका मिला । पहले मैच 14 मार्च को सूर्य को खेलने का मौका नहीं मिला । पर दूसरे मैच में जब मौका मिला तब दुनिया का सबसे खतरनाक गेंदबाज़ जोफ्रा आर्चर सामने था । पहली ही बॉल पर छक्का लगाते हुए खूबसूरत शुरआत करते हुए फिफ्टी बना डाली सूर्य ने । T-20 मैच में पहली बॉल पर छक्का लगाने वाले पहले भारतीय खिलाडी है सूर्य कुमार।

वन डे में भी सूर्य का जलवा

पहल वन डे सीरीज के 3 मैचों में सूर्य ने 62 की औसत से 124 रन बनाये और जब भी टीम मुसीबत में आयी शानदार खेलते नजर आये सूर्यकुमार ।

भारत ने सीरीज 2-1 से जीती और सूर्यकुमार ने अपनी बल्लेबाज़ी से सबका दिल जीता ।

टीम के कप्तान शिखर धवन , कोच राहुल द्रविड़ और चयनकर्ता सबको प्रभावित किया सूर्यकुमार ने ।

सूर्यकुमार यादव का शानदार अंतरास्ट्रीय क्रिकेट सफर

International journey of Suryakumar Yadav so far

FormetMatchInningsRunHigh ScoreAveragaeStrike
rate
50/100
Test1188
ODI1615384643२.00१००.522 /0
T-2045431५७८11746.4118०.3413/3
आंकड़े 25 जनवरी 2023 तक के है।

सूर्यकुमार यादव के खेल कूद के आंकड़े इनके बारे में काफी कुछ बता देते है। टी-20 क्रिकेट में अगर किसी की 150 की स्ट्राइक रेट भी हो तो उसे बहुत तूफानी बल्लेबाज़ माना जाता है।

पर सूर्यकुमार यादव की स्ट्राइक रेट 180 से भी ज्यादा है आप सोच सकते हो कितने खतरनाक और आक्रामक खेल खेलता है भारत का ये सूर्या।

सूर्यकुमार यादव टी-२० रैंकिंग में पहले स्थान पर है।

साल 2022 में टी-20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले सूर्यकुमार इस साल आईसीसी टी-20 रैंकिंग में पहले स्थान पर है।

सूर्या ने साल 2022 में सबसे ज्यादा स्ट्राइक रेट से सबसे ज्यादा रन बनाये इस कारण ये भारतीय सितारा टी-20 रैंकिंग में पहले स्थान पर आ गया।

साल 2023 की शुरुआत भी उसी अंदाज़ में की है , और इस साल के शुरुआती 7 वे दिन में ही टी-20 क्रिकेट में अपना टस्सरा शतक महज़ 45 बॉल में जड़ दिया।

भारत के स्टार सूर्यकुमार यादव को मिला आईसीसी का बड़ा अवार्ड

साल 2022 में अपनी जबरदस्त फॉर्म से टी-20 क्रिकेट में आक्रामक 187.43 की स्ट्राइक रेट और 46.56 की शानदार औसत से 1164 रन बनाने वाले सूर्यकुमार यादव को आईसीसी मेंस टी-20 क्रिकेटर ऑफ़ द ईयर 2022 के ख़िताब से नवाजा गया है।

साल 2022 में स्काई (SKY )के नाम इस प्रसिद्ध सूर्या ने 2 शतक और 9 फिफ्टी और सबसे ज्यादा 68 छक्के भी लगाए है।

सूर्यकुमार यादव के बारे में कुछ दिलचस्प बातें

सूर्यकुमार यादव & देविशा शेट्टी (Suryakumar yadav & Devisha Shetty)

सूर्य अपनी पत्नी देविशा से 2012 में R.A. पोदार कॉलेज ऑफ़ कॉमर्स एंड इकोनॉमिक्स मुंबई में मिले । देविशा को सूर्य की बल्लेबाज़ी बहुत आकर्षक लगी वही सूर्य देविशा के डांस और खूबसूरती पर फ़िदा हो गए । दोनों में प्यार हुआ और 7 जुलाई 2016 में दोनों की शादी हुई ।

सूर्य कुमार यादव के टैटू ( Tattoo of Suryakumar yadav ) –

सूर्य कुमार को टैटू का शौक है और इनके शरीर पर खूब सारे टैटू है जो इस प्रकार है –

दाहिने कंधे पर टैटू- सूर्य के माता पिता का चेहरा

दाहिने हाथ की कलाई पर टैटू- माता पिता का नाम और एक जनजातीय टैटू

बाएं हाथ की कलाई पर टैटू – “ Life is what you make it ” लिखा है ।

बांये पैर पर टैटू – “Take one step at a time ” लिखा है ।

बांये हाथ और बाएं सीने के हिस्से पर – माओरी शैली का जनजातीय टैटू

ऋषभ पंत की संघर्ष भरी बायोग्राफी पढ़ने के लिए >>> यहाँ क्लिक करे

सूर्यकुमार यादव से सम्बंधित सवाल और उनके जवाब (FAQ)

उम्मीद करते है आपको सूर्यकुमार यादव का जीवन परिचय पसंद आया होगा।

अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में आते ही छाए सूर्यकुमार … Lets Catch it Yaar

Ravi

नमस्कार दोस्तों, मैं रवि हूँ। ...मैंने इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी में ग्रेजुएशन किया है। मुझे क्रिकेट से सम्बंधित खबर पढ़ना और लिखना , क्रिकेट के बारे में जानने का बहुत शौक है.. बचपन से गलियों, मैदान में खूब क्रिकेट खेला है। क्रिकेट के बारे में आपके साथ जानकारी बाँटते हुए मुझे बहुत ख़ुशी होती है। इस https://www.catchityaar.com/ वेबसाइट के जरिये मैं क्रिकेट के माध्यम से आपसे जुड़ा हुआ हूँ। आपके प्यार और सहयोग के लिए मैं दिल से आभारी हूँ। धन्यवाद,...(Lets catch it yaar)

Leave a Reply