साउथ अफ्रीका आईपीएल लीग 2023 SA20 League in Hindi Latest
#साउथ_अफ्रीका_आईपीएल #SA20League
साउथ अफ्रीका आईपीएल लीग 2023 SA20 League in Hindi Latest
#साउथ_अफ्रीका_आईपीएल #SA20League

साउथ अफ्रीका में टी-20 लीग शुरू होने वाली है ठीक वैसी ही जैसी भारत में आईपीएल होती है।

2008 में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) शुरू हुई और उसी के साथ टी-20 क्रिकेट में क्रांति आ गयी और आईपीएल की ही तरह खूब सारे देशों में टी-20 लीग शुरू हो गयी।

आईपीएल की तर्ज पर ऑस्ट्रेलिया में बिग बैश लीग, पाकिस्तान में पाकिस्तान सुपर लीग, कैरेबियन सुपर लीग, बांग्लादेश प्रीमियर लीग, लंका प्रीमियर लीग के बाद अब साउथ अफ्रीका में भी टी-20 लीग शुरू होने वाली है।

इस लीग के कमिशनर ग्रीन स्मिथ ने कहा है कि इसकी लगभग सारी तयारी पूरी हो चुकी है , अब तक 30 से ज्यादा स्टार विदेशी खिलाडियों ने कॉन्ट्रैक्ट साइन कर दिया है। जिनमे जोस बटलर, राशिद खान, लिअम लिविंगस्टोन जैसे स्टार खिलाडी शामिल है।

इस लीग को साउथ अफ्रीका आईपीएल लीग भी कहा जा रहा है इसके पीछे का कारण है ये है कि इस लीग को खरीदने वाली फ्रेंचाइजी वो ही है जो इंडियन प्रीमियर लीग की फ्रेंचाइजी है।

तो आइये sa20 league in hindi की टीम, सचेडूले, और इनके फ्रेंचाइजी के बारे में विस्तार से चर्चा करते है-



साउथ अफ्रीकन आईपीएल कब शुरू होगा ??

इस साउथ अफ्रीकन टी-20 लीग या साउथ अफ्रीका आईपीएल लीग या फिर मिनी आईपीएल लीग कह सकते है इस लीग का शुभारंभ 10 जनवरी २०२३ को हो रहा है।

ये साउथ अफ्रीकन लीग 11 फरवरी तक चलेगी। इस लीग का फाइनल 11 फरवरी को वांडरर्स स्टेडियम में खेला जायेगा।

चलिए इस लीग के नाम के बारे में जो असमंजस की स्थिति है पहले उस पर बात कर लेते है।


साउथ अफ्रीकन की इस टी-20 लीग क्या नाम होगा ??

साउथ अफ्रीका में भले ही इसे साउथ अफ्रीका टी-20 लीग नाम से पुकारा जायेगा पर भारत में इस लीग को साउथ अफ्रीका आईपीएल लीग या मिनी आईपीएल लीग के नाम से जाना जा रहा है।

भारतीय प्रीमियर लीग में जिन फ्रेंचाइजी की टीम खेल रही है उन्ही नाम से साउथ अफ्रीका में भी ये लीग खेली जाएगी। इसलिए साउथ अफ्रीका की ये लीग साउथ आईपीएल लीग के नाम से भी जानी जा रही है।

चलिए अब इसमें खेलने वाली टीम और उनकी फ्रेंचाइजी और मालिक के बारे में बात करते है।

साउथ अफ्रीका टी-20 लीग में कितनी टीम खेलेगी, उनका क्या नाम होगा तथा उनके मालिक का नाम ??

इस लीग में 6 टीम खेलेगी इन टीम के नाम और इनके मालिक के नाम निचे टेबल में देख सकते हो –

साउथ अफ्रीका टीमकिस फ्रेंचाइजी ने खरीदीमालिक के नाम
नूलैंड्स , केपटाउनरिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड
(मुंबई इंडियंस )
मुकेश अम्बानी
किंग्समीड, डरबनRPSG स्पोर्ट्स लिमिटेड
(लखनऊ सुपर जायन्टस)
संजीव गोयनका
सेंट जॉर्जेस पार्क, गकेबरहासन टीवी नेटव्रक लिमिटेड
(सन राइजेज हैदराबाद )
कालनीठि मारन
वांडरर्स , जॉहनसबर्गचेन्नई सुपर किंग्स क्रिकेट लिमिटेड
(चेन्नई सुपर किंग्स )
एन श्रीनिवासन
बोलैण्ड पार्क, पार्लरॉयल्स स्पोर्ट्स ग्रुप
(राजस्थान रॉयल )
मनोज बदाले
सुपरस्पोर्ट पार्क, प्रिटोरिआजेएसडल्ब्यू स्पोर्ट्स
(दिल्ली कैपिटल्स )
पार्थ जिंदल

इस साउथ अफ्रीकन टी-20 लीग में खेल रही टीमों के नाम भारतीय आईपीएल के नाम की ही तरह होंगे जो कि निचे दिए हुए है –

  1. मुंबई इंडियंस केप टाउन
  2. पार्ल रॉयल्स
  3. जोबर्ग सुपर किंग्स
  4. डरबन जायंटस
  5. प्रीटिरिआ कैपिटल्स
  6. सनराइजेज ईस्टर्न केप

आईपीएल की ही तरह शहर के नाम और फ्रेंचाइजी के नाम दोनों मिक्स करके इन टीमों के नाम बने है। इन टीमों के लोगो भी ठीक आईपीएल की टीम के लोगो के जैसे ही है।

साउथ अफ्रीकन आईपीएल कब और किन मैदानों पर होगा ??

साउथ अफ्रीकन टी-20 लीग मैचों के सचेडूले या टाइम टेबल –

दिनमैचग्राउंड -टाइम
10 जनवरी MI Cape town vs Paarl RoyalsNewlands -५:30 pm
11 जनवरीSunrisers Eastern Cape vs Pretoria CapitalsKingsmead-5:30pm
12 जनवरीPaarl Royals vs Joburg Super KingsSt George’s Park- 5:30pm
13 जनवरीPaarl Royals vs Joburg Super KingsBoland Park-1:30pm
13 जनवरीMI Cape town vs Durban Super GiantsNewlands-५:30 pm
14 जनवरी Pretoria Capitals vs Sunrisers Eastern Cape Centurion-1:30pm
14 जनवरीMI Cape Town vs Durban Super Giants Newlands-5:30pm
15 जनवरीDurban Super Giants vs Paarl Royals Kingsmead-1:30pm
16 जनवरी Sunrisers Eastern Cape vs MI Cape TownSt George’s Park-5:30pm
17 जनवरी Paarl Royals vs Durban Super Giants Boland Park- 1:30pm
17 जनवरीJoburg Super Kings vs Pretoria CapitalsWanderers-5:30pm
१८ जनवरीMI Cape Town vs Sunrisers Cape TownNewlands-1:30pm
18 जनवरी Pretoria Capitals vs Joburg Super KingsCenturion-5:30pm
19 जनवरी Paarl Royals vs Sunrisers Eastern CapeBoland Park-5:30pm
20 जनवरीDurban Super Giants vs Pretoria CapitalsKingsmead-5:30pm
21 जनवरीPaarl Royals vs MI Cape TownBoland Park-1:30pm
21 जनवरीSunrisers Eastern Cape vs Joburg Super KingsSt George’s Park- 5:30pm
22 जनवरीPaarl Royals vs Pretoria CapitalsBoland Park-1:30pm
22 जनवरी Sunrisers Eastern Cape vs Durban Super GiantsSt George’s Park-5:30pm
23 जनवरी MI Cape Town vs Pretoria CapitalsNewlands-5:30pm
24 जनवरी Sunrisers Eastern Cape vs Paarl RoyalsSt George’s Park- 1:30pm
24 जनवरीJoburg Super Kings vs Durban Super GiantsWanderers- 5:30pm
फरवरी Durban Super Giants vs MI Cape Town Kingsmead-5:30pm
3 फरवरी Joburg Super Kings vs Paarl Royals Wanderers- 1:30pm
3 फरवरी  Durban Super Giants vs Sunrisers Eastern CapeKingsmead- 5:30pm
4 फरवरी Pretoria Capitals vs MI Cape TownCenturion-5:30pm
5 फरवरी Joburg Super Kings vs Sunrisers Eastern CapeWanderers-1:30pm
5 फरवरी  Pretoria Capitals vs Durban Super Giants Centurion- 5:30pm
6 फरवरी Joburg Super Kings vs MI Cape Town Wanderers- 5:30pm
7 फरवरी Pretoria Capitals vs Paarl RoyalsCenturion-5:30pm
8 फरवरी  Semi-final One, 1 vs 4Wanderers-5:30pm
9 फरवरी Semi-final Two, 2 vs 3 Centurion-5:30pm
11 फरवरी FinalWanderers-5:30pm

नोट- इस लीग में 25 जनवरी से लेकर 1 फरवरी के बीच में कोई मैच नहीं है क्योंकि इस समय में इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज खेली जाएगी।

साउथ अफ्रीकन आईपीएल लीग में खेलने वाली टीम और उनके कप्तान

  • डरबन सुपर जायंट्स के कप्तान होंगे- क्विण्टन डि कॉक
  • जोबर्ग सुपर किंग्स के कप्तान होंगे –फाफ डुप्लेसिस
  • मुंबई इंडियंस केप टाउन के कप्तान होंगे- राशिद खान
  • पारल रॉयल्स के कप्तान होंगे –डेविड मिलर
  • प्रीटिरिआ कैपिटल्स के कप्तान होंगे-वायने पर्नेल
  • सनराइजेज ईस्टर्न केप के कप्तान होंगे- एडेन मारक्रम

साउथ अफ्रीका लीग में कितने देशी और विदेशी खिलाडी खेलगे??

आईपीएल की ही भांति इस लीग में भी 4 विदेशी खिलाडी मैदान पर खेल सकते है। इसके अलावा हर टीम अपने स्क्वाड में 17 खिलाडी रख सकती है।

हर टीम अपने स्क्वाड में 8 विदेशी खिलाडी रख सकती है पर मैच के दौरान सिर्फ चार खिलाडी खेल सकते है।

इस लीग में भी आईपीएल की ही तरह विदेशी खिलाडी ख़रीदे गए है।

भारतीय क्रिकेट कण्ट्रोल बोर्ड ने भारतीय खिलाडियों को इस लीग में खेलने की अनुमति नहीं दी है।

साउथ अफ्रीका टी-20 लीग का फॉर्मेट कैसा होगा ?

आईपीएल की ही तरह इस लीग का फॉर्मेट रहेगा। प्रत्येक टीम बाकि बची टीम के साथ २-2 मैच खेलेगी और फिर टॉप 4 टीम सेमी फाइनल के लिए क्वालीफाई करेगी।

सेमी फाइनल में पहले नंबर टीम का मुकाबला चौथे नंबर की टीम से होगा और दूसरे नंबर की टीम का मुकाबले तीसरे नंबर की टीम से होगा।

इन दोनों सेमी फाइनल मुकाबले में जो टीम जीतेगी वो 11 फरवरी को वांडरर्स मैदान पर फाइनल खेलेगी।

इस साउथ अफ्रीकन लीग को साउथ अफ्रीका आईपीएल या मिनी आईपीएल क्यों कहा जा रहा है ??

इस साउथ अफ्रीकन टी-20 लीग को मिनी आईपीएल या साउथ अफ्रीका आईपीएल लीग इस लिए कहा जा रहा है क्यों कि इस लीग में खेलने वाली 6 टीम फ्रेंचाइजी के मालिक वही है जो आईपीएल फ्रेंचाइजी के मालिक है।

इसके अलावा इन टीमों के नाम में भी आईपीएल फ्रेंचाइजी के नाम शामिल है जैसे मुंबई इंडियंस केप टाउन, पार्ल रॉयल्स, प्रीटिरिआ कैपिटल्स, जोबर्ग सुपर किंग्स, डरबन सुपर जायन्टस और सनराइजेज ईस्टर्न केप।

इसके अलावा इन टीम के “लोगो” भी आईपीएल फ्रेंचाइजी के “लोगो” की ही तरह है बस शहर का नाम अलग है।

इन सब कारणों की वजह से इस लीग को साउथ अफ्रीका आईपीएल या मिनी आईपीएल कहा जा रहा है।

कुछ लोगो को ऐसे लग रहा है कि इस लीग में भारतीय खिलाडी खेल रहे होंगे इस लिए इस लीग को साउथ अफ्रीका लीग या मिनी आईपीएल लीग कहा जा रहा है। पर ऐसा नहीं है। इस लीग में भारतीय खिलाडी नहीं खेल रहे है।

नोट- इस लीग में भारतीय खिलाडी नहीं खेल रहे है।

साउथ अफ्रीका टी-20 लीग से सम्बंधित सवाल और उनके जवाब – FAQ

उम्मीद करते है आपको south africa ipl hindi लेख पसंद आया होगा।

धन्यवाद (Lets Catch it Yaar )


Ravi

नमस्कार दोस्तों, मैं रवि हूँ। ...मैंने इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी में ग्रेजुएशन किया है। मुझे क्रिकेट से सम्बंधित खबर पढ़ना और लिखना , क्रिकेट के बारे में जानने का बहुत शौक है.. बचपन से गलियों, मैदान में खूब क्रिकेट खेला है। क्रिकेट के बारे में आपके साथ जानकारी बाँटते हुए मुझे बहुत ख़ुशी होती है। इस https://www.catchityaar.com/ वेबसाइट के जरिये मैं क्रिकेट के माध्यम से आपसे जुड़ा हुआ हूँ। आपके प्यार और सहयोग के लिए मैं दिल से आभारी हूँ। धन्यवाद,...(Lets catch it yaar)

Leave a Reply