Last Updated on 26th February 2023 by Ravi

क्रिकेटर सोफी एक्लेस्टोन biography hindi
#क्रिकेटर #सोफी_एक्लेस्टोन
क्रिकेटर सोफी एक्लेस्टोन biography hindi
#क्रिकेटर #सोफी_एक्लेस्टोन

सोफी एक्लेस्टोन इंग्लैंड की महिला क्रिकेटर है , ये बांये हाथ की ऑर्थोडॉक्स गेंदबाज़ और दांये हाथ की बल्लेबाज़ है , बतौर गेंदबाज़ी आलराउंडर इंग्लैंड की टीम में खेलती है।

सोफी एक्लेस्टोन आईसीसी टी-20 महिला रैंकिंग में पहले स्थान पर है , तो चलिए इस बेहद प्रतिभावान युवा महिला क्रिकेटर सोफी एक्लेस्टोन का जीवन परिचय देखते है-



सोफी एक्लेस्टोन बायोग्राफी – बचपन, टर्निंग पॉइंट और क्रिकेट में कैसे आना हुआ?

सोफी एक्स्लेस्टने का जन्म 06 मई 1999 को चेस्टर,चेशायर में हुआ और हेलस्बी शहर में ये पली बढ़ी।

सोफी जब छोटी थी , तब घर के बहार रोज इनके पिता पॉल और बड़े भाई जेम्स फुटबॉल और क्रिकेट खेलते थे उन्ही के साथ छोटी सोफी भी खेलने लग गयी।

सोफी के भाई जेम्स ने इन्हे क्रिकेट और फूटबाल खेलना सिखाया।

फिर 7 साल की उम्र में सोफी “अलवानले क्रिकेट क्लब, हेलस्बी” से ये क्रिकेट ट्रेनिंग लेने लगी जहाँ इनके पिता जूनियर कोऑर्डिनेटर थे। इस क्लब में ये एकलौती लड़की थी।

जब सोफी ने अलवानले लड़को की टीम से खेल रही थी , तब इनके भाई जेम्स भी इनके साथी खिलाडी थे।

साल 2013 में ये चेशायर विमेंस कंट्री टीम से खेलने लगी , 15 साल की उम्र में इन्होने लंकाशायर से डोमेस्टिक क्रिकेट में डेब्यू कर लिया।

लिस्ट A क्रिकेट में सोफी ने 93 मैचों में १६२ विकेट लिए इनमे इनका बेस्ट प्रदर्शन १२ रन देकर 6 विकेट लेना रहा। साथ ही इन्होने ७९७ रन बनाये।

अपने बेहतरीन आलराउंडर खेल की बदौलत ये बहुत छोटी उम्र में ही डोमेस्टिक क्रिकेट का बड़ा नाम बन गयी।

17 साल की उम्र में सोफी ने पाकिस्तान के खिलाफ ३ जुलाई 2016 में इंग्लैंड के लिए टी-20 क्रिकेट में डेब्यू कर लिया।

वनडे में डेब्यू-08 अक्टूबर २०१६ वेस्टइंडीज के खिलाफ और टेस्ट में डेब्यू-09-१२ नवंबर २०१७ ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ किया।

सोफी एक्लेस्टोन का पारिवारिक परिचय

(Family Background of Sophie Ecclestone)

पूरा नामसोफी एक्लेस्टोन
जन्मदिन06 मई 1999
उम्र२३ साल (फरवरी 2023 तक )
जन्मस्थानचेस्टर, चेशिर , इंग्लैंड
पिता का नामपॉल एक्लेस्टोन
माता का नाम
भाई का नामजेम्स एक्लेस्टोन
वैवाहिक स्थिति अविवाहित
बॉयफ्रेंड का नाम क्रैग हिट्चमोग
गांव / शहर का नामचेस्टर, चेशिर , इंग्लैंड
स्कूलहेलस्बी हाई स्कूल
कॉलेज

सोफी एक्लेस्टोन का अब तक का क्रिकेट सफर

(Cricket Journey of Sophie Ecclestone)

प्रारूपमैचपारीविकेटBBIऔसतइकोनॉमी
टेस्ट91788/४३७.७०२.८४
वनडे55५५8736/624.26३.68
टी-2065६४८६१८/4१६.२२५.९०
ये आंकड़े 2 फरवरी 2023 तक के है।

सोफी एक्लेस्टोन के खेल खुद के आंकड़े इतने लाजवाब है। आप इनके आंकड़े देखकर खुद ही समझ जायेगे कि ये कितनी बेहतरीन गेंदबाज़ है।

भारत के मैच की जानकारी

भारत का अगला मैच कब है >> यहाँ क्लिक करके देखें
आज किसका मैच है >> यहाँ क्लिक करके देखें

क्रिकेटर सोफी एक्लेस्टोन की क्रिकेट प्रोफाइल

Cricket Profile of Sophie Ecclestone

पेशाइंग्लैंड महिला क्रिकेटर
भूमिकास्पिन गेंदबाज़
बैटिंग स्टाइलदांये हाथ की बल्लेबाज़
बोलिंग स्टाइलबांये हाथ की ऑर्थोडॉक्स स्पिन
जर्सी नंबर#19
टीमइंग्लैंड वीमेन, लंकाशायर वीमेन, सुपरनोवा ,
मेनचेस्टर ओरिजिनल वीमेन,सिडनी सिक्सर
कोच / मेंटररोबिन फिशर
अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यूटेस्ट में डेब्यू-09-१२ नवंबर २०१७ ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ
वनडे में डेब्यू-08 अक्टूबर २०१६ वेस्टइंडीज के खिलाफ
टी-20 में डेब्यू -03 जुलाई २०१६ पाकिस्तान के खिलाफ

सोफी एक्लेस्टोन विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) 2023 में कौनसी टीम से खेलेगी ?

सोफी एक्लेस्टोन WPL (विमेंस प्रीमियर लीग ) में यु.पी.वारियर्स महिला टीम की तरफ से खेलेगी। सोफी एक्लेस्टोन को यु.पी.वारियर्स की टीम ने 1.८ करोड़ में ख़रीदा है।

सोफी एक्लेस्टोन का व्यक्तिगत परिचय

Personal Profile Of Sophie Ecclestone

निकनेमसोफी
लम्बाई५ फुट ९ इंच
वजन६० किलो
आँखों का रंगकाला
बालो का रंगहलके भूरे
बॉडी का रंगगोरा
नेटवर्थ इनकम१-2 मिलियन डॉलर
इंस्टाग्राम अकाउंटयहाँ क्लिक करके देखें
फेसबुक अकॉउंटयहाँ क्लिक करके देखें
ट्विटर अकाउंटयहाँ क्लिक करके देखें

सोफी एक्लेस्टोन की सबसे अच्छी गेंदबाज़ी पारी

महिला वनडे वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल मुकाबले में साउथ अफ्रीका महिला टीम के खिलाफ ऑर्थोडॉक्स स्पिनर सोफी एक्स्लेस्टने ने बेहद शानदार गेंदबाज़ी करते हुए 8 ओवर में 36 रन देकर 6 विकेट लिए।

इंग्लैंड ने पहले खेलते हुए 293 रन बनाये जवाब में साउथ अफ्रीका को सोफी नाम के तूफान के सामने घुटने टेकने पड़े और साउथ अफ्रीका 156 पर आलआउट हो गयी।

सोफी वैसे तो हर बार ही मैच में बेहतरीन गेंदबाज़ी करती है पर ये इनके अब तक के वनडे करियर की सबसे अच्छी गेंदबाज़ी पारी रही है।

सोफी एक्लेस्टोन की ताकत/खाशियत

  • इनके को बहुत अच्छी फ्लाइट करवाती है और बल्लेबाज़ों को फ्लाइट धोखा देकर आउट करने में इनको महारत हासिल है।
  • इनकी लाइन लेंग्थ बहुत ही शानदार है।
  • विकट परिस्थिति में विकेट निकलना इनकी खासियत बन गयी है।
  • पिच से कोई नहीं भी मिल रही हो तब भी अपनी गेंदों में विविधता लेकर विकेट चटका लेती है।

ये देखना ना भूले

भारत और पाकिस्तान महिला क्रिकेट का मैच कब है >> यहाँ क्लिक करके देखें
भारतीय महिला क्रिकेटर के बारे में >> यहाँ क्लिक करके जाने

क्या क्या पसंद है सोफी एक्लेस्टोन को ?? Favorite, Hobbies

पसंद
खाना
क्रिकेटर
गेंदबाज़
पसंदीदा शॉट
हीरो
हीरोइन
होब्बी किताब पढ़ना
सिंगर
कमेंटेटर
क्रिकेट ग्राउंड
पसंदीदा रंग
काररेंज रोवर एवोके
जगह
नेटवर्थ इनकम1-2 मिलियन डॉलर

सोफी एक्लेस्टोन के catch it point और अनकहे तथ्य

  • बचपन में अपने पिता और बड़े भाई के साथ क्रिकेट खेलते खेलते इन्होने क्रिकेट को अपना लिया और इंग्लैंड को एक बेहतरीन खिलाडी मिली।
  • साल 2018 में आईसीसी ने सोफी एक्स्लेस्टने को इमर्जिंग प्लेयर ऑफ़ द ईयर 2018 का ख़िताब दिया।
  • सोफी एक्स्लेस्टने को आईसीसी विमेंस प्लेयर ऑफ़ द मंथ जून 2021 का अवार्ड से सम्मानित किया गया।
  • साल 2022 मार्च में टी-20 क्रिकेट में सोफी आईसीसी की रैंकिंग में नंबर 1 गेंदबाज़ बन गयी।

सोफी एक्लेस्टोन के बारे में पूछे जाने वाले सवाल और उनके जवाब


उम्मीद करते है आपको Sophie Ecclestone Biography in Hindi पसंद आया होगा।

Ravi

नमस्कार दोस्तों, मैं रवि हूँ। ...मैंने इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी में ग्रेजुएशन किया है। मुझे क्रिकेट से सम्बंधित खबर पढ़ना और लिखना , क्रिकेट के बारे में जानने का बहुत शौक है.. बचपन से गलियों, मैदान में खूब क्रिकेट खेला है। क्रिकेट के बारे में आपके साथ जानकारी बाँटते हुए मुझे बहुत ख़ुशी होती है। इस https://www.catchityaar.com/ वेबसाइट के जरिये मैं क्रिकेट के माध्यम से आपसे जुड़ा हुआ हूँ। आपके प्यार और सहयोग के लिए मैं दिल से आभारी हूँ। धन्यवाद,...(Lets catch it yaar)

Leave a Reply