Last Updated on 26th February 2023 by Ravi

क्रिकेटर सोफिया डंकले biography hindi
#क्रिकेटर #सोफिया_डंकले
क्रिकेटर सोफिया डंकले biography hindi
#क्रिकेटर #सोफिया_डंकले

सोफिया डंकले इंग्लैंड की महिला क्रिकेटर है , ये दांये हाथ की बल्लेबाज़ और दांये हाथ के लेगब्रेक स्पिनर है, बतौर बल्लेबाज़ी आलराउंडर ये इंग्लैंड की महिला क्रिकेट टीम में खेलती है।

अपनी शानदार बल्लेबाज़ी से बहुत कम समय में अंतरास्ट्रीय क्रिकेट में जगह बना चुकी है।

इंग्लैंड की तरफ से टेस्ट क्रिकेट खेलने वाली पहली अश्वेत महिला क्रिकेटर सोफिया डंकले महिला टी-20 वर्ल्ड कप 2023 के लिए इंग्लैंड की स्क्वाड में है।

तो चलिए सोफिया डंकले का जीवन परिचय को देखते है ।



सोफिया डंकले बायोग्राफी – बचपन, टर्निंग पॉइंट और क्रिकेट में कैसे आना हुआ?

सोफिया डंकले का जन्म 16 जुलाई 1898 को लैम्बेथ, ग्रेट लंदन में हुआ। ये अपनी माँ की एकलौती संतान है। सोफिया का क्रिकेट में करियर बनाने में इनकी माँ का इनको पूरा सपोर्ट और सहयोग रहा।

बचपन में सोफिया को एक पडोसी के कारण इनको क्रिकेट का शौक लगा। इन दोनों ने साथ में फिंचले क्रिकेट क्लब (जिसमे सिर्फ लड़के खेलते थे ) ज्वाइन किया।

अपने मिल हिल स्कूल में भी इनको लड़को के साथ ही क्रिकेट खेलना पड़ा और उस स्कूल में लड़को के साथ क्रिकेट खेलने वाली ये एकमात्र लड़की थी।

फिर इन्होने मिडलेसेक्स के लिए खेलते हुए अपना डोमेस्टिक क्रिकेट में डेब्यू किया। मिडलेसेक्स के लिए इन्होने शानदार खेल दिखाया और 2017 और 2019 में प्लेयर ऑफ़ द ईयर का खिलताब जीता।

आगे डंकले ने सूरी स्टार्स के लिए भी शानदार खेल दिखाया। रचाएल हये फ्लिंट ट्रॉफी में इन्होने साउथ ईस्ट स्टार्स के लिए 97 रन की शानदार पारी खेली।

इंग्लैंड के द हंड्रेड टूर्नामेंट में सोफिया ने स्मृति मंधाना के साथ साउथर्न ब्रेव टीम में खेली।

साल 2018 में 12 नवंबर को इन्होने बांग्लादेश के खिलाफ अपने इंटरनेशनल करियर का आगाज़ किया

16 जून 2021 को भारत के खिलाफ टेस्ट में डेब्यू करके इंग्लैंड की पहली महिला अश्वेत क्रिकेटर बन गयी जिन्होंने इंग्लैंड के लिए टेस्ट मैच खेला।

सोफिया डंकले का पारिवारिक परिचय

(Family Background of Sophia Dunkley)

पूरा नामसोफिया लवी रोज डंकले
जन्मदिन16 जुलाई 1998
उम्र24 साल (फरवरी 2023 तक )
जन्मस्थानलैम्बेथ, सूरी , इंग्लैंड
पिता का नाम
माता का नाम
भाई / बहन का नाम
वैवाहिक स्थिति अविवाहित
शहर का नामलैम्बेथ, सूरी
स्कूलमिल हिल स्कूल
कॉलेजलौघबोरौघ यूनिवर्सिटी

सोफिया डंकले का अब तक का क्रिकेट सफर

(Cricket Journey of Sophia Dunkley)

प्रारूपमैचपारीरनउच्च स्कोरऔसत50/100
टेस्ट 34152७४*50.661/0
वनडे282674510731.081/5
टी-203929574६१*26.092/0
ये आंकड़े 1 फरवरी 2023 तक के है।

सोफिया डुन्कले के खेल कूद के आंकड़े बड़े ही शानदार है और आने वाले समय में ये आलराउंडर इंग्लैंड के लिए बहुत महत्वपूर्ण खिलाडी बन जाएगी।

क्रिकेटर सोफिया डंकले की क्रिकेट प्रोफाइल

Cricket Profile of Sophia Dunkley

पेशाइंग्लैंड महिला क्रिकेटर
भूमिकाबल्लेबाज़ी आलराउंडर
बैटिंग स्टाइलदांये हाथ की बल्लेबाज़
बोलिंग स्टाइलदांये हाथ की लेगब्रेक गेंदबाज़
जर्सी नंबर#47
टीमइंग्लैंड वीमेन, साउथ ईस्ट स्टार्स,
साउथर्न ब्रेव वीमेन (द 100 )
कोच / मेंटर
अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यूटेस्ट में डेब्यू-16-19 जून 2021 भारत के खिलाफ
वनडे में डेब्यू-27 जून 2021 भारत के खिलाफ
टी-20 डेब्यू -12 नवंबर 2018 बांग्लादेश के खिलाफ

सोफिया डंकले विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) 2023 में कौनसी टीम से खेलेगी ?

सोफिया डंकले WPL (विमेंस प्रीमियर लीग ) में गुजरात जायन्टस महिला टीम की तरफ से खेलेगी। सोफिया को गुजरात जायन्टस की टीम ने 60 लाख में ख़रीदा है।

भारत के मैच की जानकारी

भारत का अगला मैच कब है >> यहाँ क्लिक करके देखें
आज किसका मैच है >> यहाँ क्लिक करके देखें

सोफिया डंकले का व्यक्तिगत परिचय

Personal Profile Of Sophia Dunkley

निकनेमसोफी
लम्बाई5 फुट 4 इंच लगभग
वजन55 किलो लगभग
आँखों का रंगकाला
बालो का रंगकाला
बॉडी का रंगसांवला
नेटवर्थ इनकम
इंस्टाग्राम अकाउंटयहाँ क्लिक करके देखें
फेसबुक अकॉउंटयहाँ क्लिक करके देखें
ट्विटर अकाउंटयहाँ क्लिक करके देखें

सोफिया डंकले की सबसे अच्छी पारी

साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले गए 15 जुलाई 2022 के वनडे मैच में डंकले ने बेहतरीन बल्लेबाज़ी करते हुए 93 गेंदों में 107 रनों की लाजवाब पारी खेल कर सुर्खियां बटोरी।

इस पारी में इन्होने 8 चौके और 2 छक्के लगाए। इस पारी की बदौलत इंग्लैंड ने 337 रन बनाये और मैच 114 रन से जीत लिया। सोफिया इस मैच में प्लेयर ऑफ़ द मैच के ख़िताब से नवाजी गयी।

सोफिया के क्रिकेट करियर की ये अब तक की सबसे अच्छी पारी रही है।

सोफिया डंकले की ताकत/खाशियत

  • ये मैदान में बल्लेबाज़ी,गेंदबाज़ी और फील्डिंग तीनो में अच्छी है।
  • इनकी ताकत आक्रामक बल्लेबाज़ी है , साथ ही ये गेंदबाज़ी से भी मैच का रुख बदलने की काबिलियत रखती है।
  • इनको मैच फिनिश करने में महारत हासिल है।
  • लम्बी पारी खेलने की क्षमता के चलते बहुत उपयोगी खिलाडी बन जाती है।

ये देखना ना भूले

भारत और पाकिस्तान महिला क्रिकेट का मैच कब है >> यहाँ क्लिक करके देखें
भारतीय महिला क्रिकेटर के बारे में >> यहाँ क्लिक करके जाने

क्या क्या पसंद है सोफिया डंकले को ?? Favourite,Hobbies

पसंद
खाना
क्रिकेटर
गेंदबाज़
पसंदीदा शॉट
हीरो
हीरोइन
होब्बी
सिंगर
कमेंटेटर
क्रिकेट ग्राउंड
पसंदीदा रंग
कार
जगह
नेटवर्थ इनकम

सोफिया डंकले के catch it point और अनकहे तथ्य

  • बचपन में अपने पडोसी के साथ क्रिकेट खेल कर इनका क्रिकेट से लगाव हुआ।
  • अपने श्कूल और अकेडमी में लड़को के साथ क्रिकेट खेल कर ये बड़े बड़े शॉट लगाने लग गयी।
  • इंग्लैंड की पहली महिला अश्वेत क्रिकेटर है सोफिया डुन्कलेय जिन्होंने इंग्लैंड के लिए टेस्ट क्रिकेट खेला।

सोफिया डंकले के बारे में पूछे जाने वाले सवाल और उनके जवाब


उम्मीद करते है आपको Sophia Dunkley Biography in Hindi पसंद आया होगा।

Ravi

नमस्कार दोस्तों, मैं रवि हूँ। ...मैंने इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी में ग्रेजुएशन किया है। मुझे क्रिकेट से सम्बंधित खबर पढ़ना और लिखना , क्रिकेट के बारे में जानने का बहुत शौक है.. बचपन से गलियों, मैदान में खूब क्रिकेट खेला है। क्रिकेट के बारे में आपके साथ जानकारी बाँटते हुए मुझे बहुत ख़ुशी होती है। इस https://www.catchityaar.com/ वेबसाइट के जरिये मैं क्रिकेट के माध्यम से आपसे जुड़ा हुआ हूँ। आपके प्यार और सहयोग के लिए मैं दिल से आभारी हूँ। धन्यवाद,...(Lets catch it yaar)

Leave a Reply