Last Updated on 26th February 2023 by Ravi

क्रिकेटर स्नेह राणा biography hindi
#क्रिकेटर #स्नेह_राणा
क्रिकेटर स्नेह राणा biography hindi
#क्रिकेटर #स्नेह_राणा

स्नेह राणा अपनी आलराउंडर क्षमता के कारण बहुत मुश्किल परिस्थियों से मैच को निकालने की काबिलियत के कारण भारत की महिला क्रिकेट टीम की एक अहम् सदस्य है।

भारत की वर्ल्ड कप 2023 की स्क्वाड में स्नेह राणा स्टैंडबाई प्लेयर के तौर पर चुनी गयी है।

स्नेह राणा आपके लिए शायद एक नया नाम है पर हर एक महिला क्रिकेट फैन के लिए ये नाम नहीं जज्बा है, हार नहीं मानने का ।

तो चलिए स्नेह राणा बायोग्राफी को देखते है ।



कौन है स्नेह राणा ?

स्नेह राणा भारतीय महिला क्रिकेटर है, ये दांये हाथ की बल्लेबाज़ और दांये हाथ की ऑफब्रेक स्पिन गेंदबाज़ है।

स्नेह राणा बतौर आलराउंडर भारतीय महिला टीम में खेलती है।

आइये आलराउंडर भारतीय महिला क्रिकेट खिलाडी स्नेह राणा का जीवन परिचय से जुड़े पहलुँओं को पढ़ते है।

स्नेह राणा बायोग्राफी – बचपन और क्रिकेट में आना ?

बचपन से राणा खेल कूद में काफी दिलचस्पी रखती थी , वे क्रिकेट के साथ फूटबाल, बैडमिंटन, टेबल टेनिस पेंटिंग और ट्रैकिंग जैसे खेलो में भी बहुत अच्छी रही है।

स्नेह को क्रिकेट से अधिक लगाव था और ये बचपन से ही क्रिकेटर बनना चाहती थी , मात्र 9 साल की उम्र में ही लिटिल मास्टर क्रिकेट क्लब देहरादून ज्वाइन कर लिया।

उत्तराखंड में क्रिकेट एसोसिएशन नहीं होने के कारण स्नेह को काफी मुश्किलों का सामना पड़ा और फिर ये हरियाणा अंडर-19 टीम में चुनी गयी।

फिर अपने बेहतरीन खेल से 2014 में भारत की टीम में जगह बना ली।

पर २०१६ में घुटने की चोट की वजह से 5 साल क्रिकेट से रही और २०२१ में फिर से भारत की टीम में शानदार वापसी कर अपनी ज़िद्द दिखाई है।

स्नेह राणा का व्यक्तिगत परिचय

Personal Profile Of Sneh Rana – Net Worth, Nickname, social profiles : Age,Height,Physical Networth

पूरा नामस्नेह राणा
जन्मदिन18 फरवरी 1994
उम्र2८ ( दिसंबर 2022 तक )
घर(जन्मस्थान )देहरादून (उत्तराखंड )
लम्बाई5’7 ( 5 फुट 7 इंच )
वजन65 किलो लगभग
बालों का रंगकाला
आँखों का रंगकाला
इंस्टाग्राम अकाउंटयहाँ क्लिक करके देखें
फेसबुक अकाउंटयहाँ क्लिक करके देखें
ट्विटर अकाउंटयहाँ क्लिक करके देखें

स्नेह राणा का पारिवारिक परिचय

बात कर लेते है Family Background of Cricketer Sneh Rana की –

नामस्नेह
पिता का नामभागवत सिंह राणा
माँ का नामविमला राणा
बहन का नामरूचि राणा
वैवाहिक स्थितिअविवाहित
गाँव का नामसिमोला , (उत्तराखंड)
स्कूलदून वैली पब्लिक स्कूल, देहरादून
कॉलेजBBK DAV college for women, Amritsar ( Punjab)

क्रिकेटर स्नेह राणा का क्रिकेट प्रोफाइल

Cricket Profile of Sneh Rana – jersey number, teams, coach/mentor और भी अन्य जानकारी ।

नामस्नेह राणा
पेशाक्रिकेटर
भूमिकाआल राउंडर
बैटिंग स्टाइलदाए हाथ की बल्लेबाज
बोलिंग स्टाइलदाएं हाथ की स्पिनर ऑफ ब्रेक
क्रिकेट अकेडमीलिटिल मास्टर क्रिकेट अकेडमी देहरादून
कोचनरेंद्र और किरण शाह
टीमपंजाब वीमेन,इंडिया ग्रीन वीमेन,इंडिया विमेंस टीम
जर्सी नंबर#02
अंतरास्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यूटेस्ट में डेब्यू -16-19 जून 2021 ( इंग्लैंड के खिलाफ )
वनडे में डेब्यू -१९ जनवरी २०१४ (श्रीलंका के खिलाफ )
टी-20 में डेब्यू -२६ जनवरी 2014(श्रीलंका के खिलाफ)
नेटवर्थ इनकम1-2 करोड़

स्नेह राणा विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) 2023 में कौनसी टीम से खेलेगी ?

स्नेह राणा WPL (विमेंस प्रीमियर लीग ) में गुजरात जायन्टस महिला टीम की तरफ से खेलेगी। स्नेह राणा को गुजरात जायन्टस की टीम ने 75 लाख में ख़रीदा है।

आल राउंडर स्नेह राणा का क्रिकेट करियर

Cricket Journey of Sneh Rana – Batting and Bowling Stats

स्नेह राणा के गेंदबाज़ी के आंकड़े

FormetMatchInningsWicketBBIAverageEconomy
WTest114131/432.753.33
WODI22222430/433.504.66
WT-2025252४9/321.756.21
26 फरवरी 2023 तक के आंकड़े है

स्नेह राणा के बल्लेबाजी के आंकड़े

FormetMatchInningsRunHigh ScoreAverageStrike Rate
WTest1182808248.23
WOdi221620353*15.6183.88
W T-202214631612.669७.43
26 फरवरी 2023 तक के आंकड़े है

स्नेह राणा के खेल कूद के आंकड़े इनके क्षमता के अनुरूप अभी तक नहीं है पर जिस तरह से मुश्किल परिस्थियों से टीम को निकाल कर लाती है या दबाव वाली स्थिति में इनका खेलने का अंदाज़ होता है।

उनको देखकर लगता है आने वाले कुछ समय में इनके ये खेल कूद के आंकड़े बदलेंगे और भारतीय महिला क्रिकेट को एक स्टार खिलाडी मिलने की पूरी सम्भावना है।

स्नेह राणा की सबसे अच्छी पारी

एक तरफ WTC फाइनल इंडिया वर्सेज न्यूज़ीलैण्ड टेस्ट मैच चल रहा था ठीक उसी वक़्त इंग्लैंड वर्सेज इंडिया महिला क्रिकेटर का टेस्ट मैच चल रहा था । पर लोग इंडियन विमेंस के मैच को देख रहे थे क्यों की –

आप शायद यक़ीन नहीं कर पा रहे हो पर मैच इतने रोमांचक मोड पर आ चूका था कि सभी लोग देखने लगे कि ये भारत की महिला टीम कब तक लड़ती है ?

इंडिया बनाम इंग्लैंड महिला टेस्ट मैच में क्या हुआ ऐसा ?

मैच के पहली पारी में इंग्लैंड ने बढ़िया शुरुआत की और इंडिया की गेंदबाज़ बेसर नजर आयी तब डेब्यू मैच खेलने वाली स्नेह राणा ने पारी में 4 विकेट लेकर भारत की वापसी कराई , पर फिर भी इंग्लैंड ने 396/9 रन बनाकर पारी घोषित की ।

भारत की पहली पारी ताश के पत्तो की तरह बिखर गयी और भारत 213 पर आउट हो गयी ।

भारत को फॉलोऑन खेलना पड़ा और फिर से सेफाली वर्मा (63) और दीप्ति शर्मा (54) के अलावा सारी बल्लेबाज़ जल्दी जल्दी आउट हो गयी ।

इंग्लैंड की टीम पूरी तरह मैच पर हावी थी और इंडिया विमेंस के सभी बल्लेबाज़ आउट होकर पवेलियन जा चुके थे । भारत का स्कोर 189/6 – 70.4 ओवर में हो गया । फिर 8 वे नंबर पर बल्लेबाज़ी करने आयी आल राउंडर स्नेह राणा , जिसने क्रिकेट में 5 साल बाद वापसी की और टेस्ट में डेब्यू मैच खेल रही थी ।

ऐसे मुश्किल वक़्त में बल्लेबाज़ी करने आयी स्नेह राणा जहाँ ना केवल इंग्लैंड बल्कि इंडिया के फैन भी मान चुके थे कि भारत ये टेस्ट मैच हार जायेगा ।

इंग्लैंड की पिच पर स्विंग, उछाल और लहराती हुई तेज तर्रार गेंदों पर 5-10 ओवर खेलना बहुत मुश्किल होता है वही पर स्नेह राणा ने पहले शिखा पांडेय (18) और फिर तानिया भाटिया (44*) के साथ मिलकर 45 ओवर से ज्यादा खेल कर मैच को ड्रा कराया ।

बेमिसाल स्नेह राणा ने 154 गेंदों का सामना कर 80* रन की साहसिक पारी खेल भारत को संभावित हार से बचाया ।

स्नेह राणा डेब्यू टेस्ट मैच में 4 विकेट लेने और अर्धशतक लगाने वाली पहली भारतीय महिला क्रिकेटर बनने का रिकॉर्ड बनाया।

स्नेह राणा के क्रिकेट जीवन की ये सबसे अच्छी पारी रही है।

यहाँ पर ये बात भी बतानी जरुरी है की भारतीय महिला क्रिकेट ने 7 साल बाद टेस्ट मैच खेला था और भारतीय महिलाओ को इस टेस्ट मैच को खेलने से पहले प्रैक्टिस टेस्ट मैच भी खेलने को नहीं मिला, इसके बावजूद ऐसा खेल दिखाना सच में काबिल ए तारीफ है ।

स्नेह राणा के पापा का सपना अधूरा रह गया

आप सोच रहे होंगे की बेटी ने भारत के लिए इतना शानदार खेल दिखाया फिर कैसे स्नेह के पापा श्री भागवत सिंह राणा का सपना अधूरा रह गया । दरअसल स्नेह ने 2014 में श्रीलंका के खिलाफ डेब्यू किया । पर 2016 में घुटने में लगी चोट के कारण राणा को टीम से बाहर होना पड़ा और स्नेह के पापा का सपना था की बेटी फिर से इंडिया के जर्सी पहने और टीम में वापसी करे ।

स्नेह को उनके पिता जी ने बचपन से ही क्रिकेट खेलने के लिए प्रेरित किया और पूरा सहयोग दिया । पर अभी हाल ही में स्नेह राणा के इंडिया टीम में वापसी के 2 महीने पहले स्नेह के पापा भागवत जी का स्वर्गवास हो गया ।

स्नेह ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच में 5 साल बाद वापसी करते हुए शानदार प्रदर्शन के बाद इंटरव्यू में भावुक होते हुए अपने पापा को याद किया और अपनी इंडिया टीम में वापसी का श्रेय देते हुए कहा कि “ मैंने क्रिकेट में जितना भी किया या भविष्य में करूंगी वो सब मैं अपने पापा को समर्पित करती हूँ। “

क्या क्या पसंद है हमारी स्टार स्नेह राणा को?? Favorite, Hobbies

पसंद
खानाचॉकलेट्स और पिज़्ज़ा
क्रिकेटरसचिन तेंदुलकर,मिताली राज
आइडियल सचिन तेंदुलकर
पसंदीदा नेता
हीरोवरुण धवन,रणबीर कपूर
हीरोइन दीपिका पादुकोण
पसंदीदा फिल्म एम.एस. धोनी -द अनटोल्ड स्टोरी (2016 )
होब्बी पेंटिंग और ट्रैवेलिंग
पसंदीदा गाना सुकून मिला (२०१४ )
क्रिकेट ग्राउंड
पसंदीदा रंग
कार
जगह
नेटवर्थ इनकम

स्नेह राणा के catch it point और अनकहे तथ्य

  • राणा वो पहली भारतीय महिला क्रिकेटर है जिसने डेब्यू टेस्ट में फिफ्टी लगाई और साथ ही 4 विकेट लिए।
  • स्नेह राजपूत परिवार से है, इनके पापा किसान थे और माता गृहणी। इनके पिता ने इनको काफी सपोर्ट किया और प्रोत्साहित करते रहते थे।
  • एक इंटरव्यू में स्नेह कहती है कि इनके पिता जी ने किसी से रुपये उधार लेकर स्नेह को किसी टूर्नामेंट में खेलने भेजा।
  • इनकी बहन रूचि एक इंटरव्यू में कहती है कि स्नेह बचपन में लड़को की तरह छोटे बाल रखती थी और लड़को के साथ बैडमिंटन खेलती थी।
  • जब स्नेह क्रिकेट की प्रैक्टिस के लिए मैदान में जाती तब इंग्लिश और गणित की बुक लेकर जाती और वहां बाकी लड़कियों को पढ़ाती थी।
  • विमेंस सीनियर वनडे ट्रॉफी २०२०-21 में रेलवे की तरफ की तरफ से खेलते हुए इन्होने 8 विकेट चटकाए।
  • स्नेह राणा जानवरो(कुत्ते) से बेहद प्यार करती है ।

स्नेह राणा के बारे में पूछे जाने वाले सवाल और उनके जवाब


उम्मीद करते है आपको Sneh Rana Biography in Hindi पसंद आया होगा।

Ravi

नमस्कार दोस्तों, मैं रवि हूँ। ...मैंने इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी में ग्रेजुएशन किया है। मुझे क्रिकेट से सम्बंधित खबर पढ़ना और लिखना , क्रिकेट के बारे में जानने का बहुत शौक है.. बचपन से गलियों, मैदान में खूब क्रिकेट खेला है। क्रिकेट के बारे में आपके साथ जानकारी बाँटते हुए मुझे बहुत ख़ुशी होती है। इस https://www.catchityaar.com/ वेबसाइट के जरिये मैं क्रिकेट के माध्यम से आपसे जुड़ा हुआ हूँ। आपके प्यार और सहयोग के लिए मैं दिल से आभारी हूँ। धन्यवाद,...(Lets catch it yaar)

This Post Has 2 Comments

  1. Dilip Sarwa

    शानदार, लाजावाब स्टोरी, किसी भी खिलाड़ी के लिए एक बार टीम से बाहर होने के बाद दुबारा वापसी बहुत मुश्किल होता है लेकिन स्नेह राणा काफी जुनूनी वीमेन क्रिकेटर है जिन्होंने फिर से धमाकेदार वापसी किया है टीम में.
    Nice Content and Presentation @catchityaar

    1. Ravi

      थैंक यू सो मच दिलीप जी, आपको हमारा लिखा पसंद आया हमें बहुत ख़ुशी हुई।

Leave a Reply