Last Updated on 26th February 2023 by Ravi

क्रिकेटर स्मृति मंधाना biography hindi
#क्रिकेटर #स्मृति_मंधाना
क्रिकेटर स्मृति मंधाना biography hindi
#क्रिकेटर #स्मृति_मंधाना

स्मृति मंधाना भारतीय महिला क्रिकेट की एक स्टालिश, खूबसूरत और बेहत शानदार खिलाडी है।

अपने शानदार खेल के अलावा स्मृति अपनी खूबसूरती के कारण भी हमेशा चर्चा में बनी रहती है।

जिस तरह भारतीय पुरुष क्रिकेट में जर्सी नंबर #18 विराट कोहली की है। उसी तरह महिला क्रिकेट में जर्सी नंबर #18 स्मृति मंधाना की है।

तो चलिए भारत की 2023 टी-20 वर्ल्ड कप की महिला टीम की उप-कप्तान, स्मृति मंधाना का जीवन परिचय को जानते है –



स्मृति मंधाना बायोग्राफी – बचपन और क्रिकेट में कैसे आना हुआ ??

स्मृति मंधाना का जन्म 18 जुलाई 1996 को हुआ।

स्मृति के पिता श्रीनिवास केमिकल फैक्ट्री में डिस्ट्रीब्यूटर का कार्य करते है, जबकि इनकी माता स्मिता ग्रहणी है। इनके बड़े भाई श्रवण अंडर-15 महाराष्ट्र के लिए खेल चुके क्रिकेट खिलाडी है।

स्मृति के पिता श्रीनिवास माधना डिस्ट्रिक्ट लेवल पर क्रिकेट के खिलाडी रह चुके है।

स्मृति के बड़े भाई श्रवण भी क्रिकेट में अंडर-15 महाराष्ट्र की टीम से खेल चुके है।

बचपन में ही अपने बड़े भाई को क्रिकेट खेलते हुए देखती बड़ी हो रही स्मृति को भी क्रिकेट का शौक लग गया या यूँ कह सकते है कि स्मृति को पारिवारिक के कारण क्रिकेट विरासत में मिला।

जब स्मृति मात्र 9 साल की थी तभी से इन्होने क्रिकेट की ट्रेनिंग लेनी शुरू कर दी। और पारिवारिक क्रिकेट माहौल, पिता और भाई के सपोर्ट से बहुत ही अच्छा क्रिकेट खेलने लग गयी।

मात्र 11 साल की उम्र में अंडर-19 टीम में चयनित हो जाने के बाद स्मृति ने अच्छा खेल दिखाया।

स्मृति मंधाना के क्रिकेट करियर का टर्निंग पॉइंट

साल 2013 में गुजरात के खिलाफ वनडे घरेलू मैच में स्मृति ने 150 गेंदों में 224 रन बनाकर सबको प्रभावित किया। स्मृति मंधाना इस दोहरे शतक से भारत की पहली महिला क्रिकेट खिलाडी बनी जिसने दोहरा शतक बनाया।

इस शतक ने स्मृति को रातोंरात भारतीय महिला क्रिकेट का स्टार खिलाडी दिया।

इसी साल मंधाना ने भारत के लिए वनडे और टी-20 में डेब्यू किया और फिर कभी पीछे मूड कर नहीं देखा। साल 2013 स्मृति के क्रिकेट करियर का टर्निंग पॉइंट रहा।

स्मृति मंधाना का पारिवारिक परिचय

बात कर लेते है Family Background of Cricketer Smriti Mandhana की –

नामस्मृति मंधाना
पूरा नामस्मृति श्रीनिवास मंधाना
जन्मदिन18 जुलाई 1996
उम्र26 साल (2022 तक )
जन्मस्थानसांगली , महाराष्ट्र
पिता का नामश्रीनिवास मंधाना
माता का नामस्मिता मंधाना
भाई का नामश्रवण मंधाना
वैवाहिक स्थिति अविवाहित
गांव / शहर का नामसांगली, महाराष्ट्र
स्कूल
कॉलेज

स्मृति मंधाना – अब तक का क्रिकेट सफर

Cricket Journey of Smriti Mandhana – Batting Stats

स्मृति मंधाना के बल्लेबाज़ के तौर पर आंकड़े –

प्रारूपमैचपारीरनउच्च स्कोरऔसत50/100
महिला टेस्ट4732512746.422/1
महिला वनडे7777307313543.28२5/5
महिला टी-2011611228028727.7422/0
ये आंकड़े 26 फरवरी 2023 तक के है।

स्मृति के खेल कूद के आंकड़े इनकी काबिलियत और क्षमता की गवाही दे देते है।

स्मृति अभी 26 साल की है, अभी इनके पास अनुभव और काबिलियत दोनों है।

आने वाले समय में भारत के वर्ल्ड कप ट्रॉफी जितने की सम्भावना को साकार करने में इनका बहुत बड़ा योगदान हो सकता है।

क्रिकेटर स्मृति मंधाना की क्रिकेट प्रोफाइल

Cricket Profile of Smriti Mandhana – jersey number, teams, coach/mentor और भी अन्य जानकारी ।

नामस्मृति मंधाना
पेशाभारतीय महिला क्रिकेटर
भूमिकाओपनर बल्लेबाज़
बैटिंग स्टाइलबांये हाथ की बल्लेबाज़
बोलिंग स्टाइलदांये हाथ की ऑफ ब्रेक गेंदबाज़
जर्सी नंबर#18
टीमइंडिया वीमेन, महाराष्ट्र वीमेन, इंडिया ग्रीन वीमेन, ट्रैलब्लेज़र्स, ब्रिस्बेन हीट वीमेन और सिडनी थंडर वीमेन(बिग बैश लीग ), साउथर्न ब्रेव (द हंड्रेड )
कोच / मेंटर
अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यूटेस्ट डेब्यू- 13 अगस्त 2014 (इंडिया बनाम इंग्लैंड विमेंस )
वनडे डेब्यू-10 अप्रैल 2013 (इंडिया बनाम बांग्लादेश विमेंस )
टी-20 डेब्यू – 5 अप्रैल 2013 (इंडिया बनाम बांग्लादेश विमेंस )
पुरुस्कार अर्जुन अवार्ड (25 सितम्बर 2018 )

स्मृति मंधाना WPL या विमेंस प्रीमियर लीग 2023 में कौनसी टीम से खेलेगी ?

स्मृति मंधाना WPL (विमेंस प्रीमियर लीग ) में रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर महिला टीम की तरफ से खेलेगी।

स्मृति मंधाना को रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर की टीम ने 3.4 करोड़ में ख़रीदा है। मंधाना रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर महिला टीम की कप्तानी भी करेगी।

इस विमेंस प्रीमियर लीग २०२३ की सबसे महंगी खिलाडी स्मृति मंधाना ही है।

स्मृति मंधाना का व्यक्तिगत परिचय

Personal Profile Of Smriti Mandhana – Net Worth, Nickname, social profiles और भी अन्य जानकारी ।

नामस्मृति मंधाना
निकनेम
लम्बाई5 फुट 5 इंच
वजन५५ किलो
आँखों का रंगकाला
बालो का रंगकाला
बॉडी का रंगगोरा
नेटवर्थ इनकम22 करोड़ लगभग
इंस्टाग्राम अकाउंटयहाँ क्लिक करके देखे
फेसबुक अकॉउंटयहाँ क्लिक करके देखे
ट्विटर अकाउंटयहाँ क्लिक करके देखे

स्मृति मंधाना का प्रेमी/बॉयफ्रेंड

स्मृति मंधना का कोई बॉयफ्रेंड नहीं है ऐसे स्मृति खुद कहती है।

पर 2021 से बार बार स्मृति के साथ एक ही पुरुष दोस्त को कई बार एक साथ देखा गया है। कभी नए साल के पार्टी में, तो कभी किसी शादी में साथ, कई बार हॉलिडे मनाने गए दोनों की फोटो भी सोशल मीडिया पर है।

यह पुरुष दोस्त सिंगर पलक मुंचाल के भाई है। जिनका नाम पलाश मुंचाल है।

पलक मुंचाल की शादी में भी दुल्हन को सजाने का काम स्मृति मंधना ने ही किया था। साथ ही आप पलाश की पूरी फॅमिली के साथ स्मृति की फोटो भी काफी वायरल है।

यहाँ तक की पलाश के हाथ पर भी “SM18” के नाम का टैटू है। जहा तक हमारी समझ है SM का मतलब स्मृति मंधना है और 18 स्मृति की इंडियन जर्सी नंबर है।

हमारा मानना है की पलाश मुंचाल स्मृति मंधना के प्रेमी हो सकते है। इनकी सोशल मीडिया प्रोफाइल पे आप दोनों की काफी पिक्स देख सकते है।

वही स्मृति से भी जब जब इंटरव्यू में पूछा गया है पलाश के बारे में तो उन्होंने हलकी मुस्कान के अलावा ज्यादा कुछ नहीं कहा है।

स्मृति मंधाना का विदेशी लीग मैचों में प्रदर्शन

स्मृति मांधना अपने शानदार खेल से न केवल भारत में बल्कि ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड में भी काफी लोकप्रिय है।

स्मृति ऑस्ट्रेलिआई बिग बैश लीग में खेलने वाली भारत की दूसरी खिलाडी बनी। स्मृति बिग बैश ब्रिस्बेन हीट वीमेन के लिए खेलती है। अपने शानदार खेल से इन्होने बिग बैश लीग में भी कमाल का खेल दिखाया है।

इंग्लैंड के द हंड्रेड क्रिकेट लीग में भी स्मृति का बल्ला जम कर बोला , साउथर्न ब्रेव से खेलते हुए स्मृति ने काफी बेहतरीन पारिया खेली।

स्मृति मंधाना की ताकत/खाशियत

  • मंधाना क्रिकेट मैदान के चारो तरफ शॉट लगाने की ताकत रखती है।
  • लम्बी पारिया खेलने में माहिर है स्मृति मंधाना।
  • बांये हाथ की इस आक्रामक बल्लेबाज़ का ऑफ साइड में खेलने का अंदाज़ बिलकुल सौरव गांगुली की तरह आकर्षक है।
  • वही लेग साइड में युवराज सिंह की तरह शानदार शॉट खेलती है।
  • ऑफ साइड में कवर ड्राइव क्षेत्र भी बहुत पसंद है। इनके कवर के ऊपर से शॉट एक दम सुरेश रैना की याद दिलाती है वही गौतम गंभीर की तरह स्टेट ड्राइव भी लगाती है।
  • बहुत कम खिलाडी होते है जो ऑन साइड और ऑफ़ साइड दोनों तरफ एक समान शानदार खेलने के दक्षता रखते है स्मृति उन्ही में से एक है।
  • मैच की स्थिति के अनुसार अपने खेल को ढाल लेती है। जब आक्रामक खेलना होता है तो लम्बे लम्बे छक्के लगाती है और जब रक्षात्मक खेलना होता है तब फील्डर्स के बिच से खूबसूरत चौके लगाती है।
  • एक बार क्रीज़ पर जमने के बाद बहुत ही खतरनाक बल्लेबाज़ बन जाती है।

स्मृति मंधाना की उपलब्धिया और पुरुस्कार

  • स्मृति मंधना को साल 2018 में उनके बेहतरीन प्रदर्शन के लिए बीसीसीआई के द्वारा वीमेन इंटरनेशनल क्रिकेट का अवार्ड दिया गया।
  • साल 2019 में भारत सर्कार ने स्मृति को सम्मानित करते हुए अर्जुन अवार्ड से नवाज़ा।
  • 2019 में स्मृति को इंटरनेशनल क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन के लिए आईसीसी वीमेन वनडे प्लेयर ऑफ़ द ईयर से सम्मानित किया गया।
  • इसी साल 2019 में स्मृति मंधना को आईसीसी वीमेन क्रिकेटर ऑफ़ द ईयर अवार्ड से भी नवाजा गया।
  • स्मृति साल 2022 में भी सभी प्रारूपों में उत्कर्ष्ट खेल दिखने के लिए आईसीसी द्वारा क्रिकेटर ऑफ़ द ईयर 2022 अवार्ड के लिए चुना गया।

हमारी स्टार स्मृति मंधाना को क्या क्या पसंद है ?? Favorite,Hobbies

पसंद
खाना
क्रिकेटरसचिन तेंदुलकर, विराट कोहली, केन विल्लियम्सन
गेंदबाज़
पसंदीदा शॉट कवर ड्राइव
हीरो
हीरोइन
होब्बी गाने सुनना
सिंगर
कमेंटेटर
क्रिकेट ग्राउंड
पसंदीदा रंग
काररेंज रोवर
जगह
नेटवर्थ इनकम22 करोड़ लगभग

स्मृति मंधाना के catch it point और अनकहे तथ्य

  • स्मृति मंधाना वो पहली भारतीय महिला क्रिकेटर है जिसने वनडे में दोहरा शतक जमाया है। स्मृति ने घेरलू क्रिकेट में गुजरात के खिलाफ खेलते हुए दोहरा शतक लगाने का करिश्मा किया। इनके अलावा जेमिमा रोड्रिगुएस भी दोहरा शतक जमा चुकी है।
  • स्मृति मंधना उन बहुत ही कम खिलाडियों में शामिल है जिनको “अर्जुन अवार्ड” ने सम्मानित किया गया है।
  • बांये हाथ इस महिला बल्लेबाज़ ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पिंक बॉल टेस्ट क्रिकेट में शतक जमाया। पिंक पिंक बॉल टेस्ट में शतक ज़माने वाली पहली भारतीय महिला खिलाडी है स्मृति।
  • 2017 महिला वर्ल्ड कप में स्मृति ने शानदार खेल दिखाते हुए 2 शतक जड़े और भारत को फाइनल तक ले जाने में बड़ा योगदान दिया।
  • पहले विमेंस प्रीमियर लीग की सबसे महंगी खिलाडी स्मृति मंधाना बनी है , रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर की टीम ने स्मृति मंधाना को 3.4 करोड़ की बड़ी रकम में ख़रीदा है।

स्मृति मंधाना के बारे में पूछे जाने वाले सवाल और उनके जवाब (FAQ)

स्मृति मंधना एक बेहद खूबसूरत खिलाडी है इस कारण अक्सर इनके अफेयर की अफवाह फैलती रहती है। लोग इनकी इनके प्रेमी, पति और शादी से सम्बंधित सवाल पूछते रहते है।


उम्मीद करते है आपको Smriti Mandhana Biography in Hindi लेख पसंद आया होगा।

Ravi

नमस्कार दोस्तों, मैं रवि हूँ। ...मैंने इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी में ग्रेजुएशन किया है। मुझे क्रिकेट से सम्बंधित खबर पढ़ना और लिखना , क्रिकेट के बारे में जानने का बहुत शौक है.. बचपन से गलियों, मैदान में खूब क्रिकेट खेला है। क्रिकेट के बारे में आपके साथ जानकारी बाँटते हुए मुझे बहुत ख़ुशी होती है। इस https://www.catchityaar.com/ वेबसाइट के जरिये मैं क्रिकेट के माध्यम से आपसे जुड़ा हुआ हूँ। आपके प्यार और सहयोग के लिए मैं दिल से आभारी हूँ। धन्यवाद,...(Lets catch it yaar)

This Post Has 2 Comments

  1. Dilip Sarwa

    शानदार उपलब्धि से भरा करियर है अभी तक स्मृति मंधाना का . शानदार कंटेंट लिखते हैं आप. वेल

    1. Ravi

      थैंक यू दिलीप जी , आपके कमेंट हमें और बेहतर काम करने की प्रेरणा देते है, आपको कंटेंट अच्छा लगा हमें ख़ुशी हुई।

Leave a Reply