Last Updated on 17th January 2023 by Ravi

क्रिकेटर सिमरन बहादुर
#क्रिकेटर #सिमरनबहादुर
क्रिकेटर सिमरन बहादुर
#क्रिकेटर #सिमरनबहादुर

भारतीय महिला क्रिकेटर सिमरन बहादुर के बारे में काफी कम लोग जानते है पर अपनी काबिलियत और क्षमता के अनुरूप आगे भी ऐसे ही खेलती रही तो वो समय ज्यादा दूर नहीं जब लोग बोलेगे की हम अपनी बेटी को सिमरन बहादुर की तरह बनायेगे।

सिमरन बहादुर मात्र 22 साल की उम्र में भारत के लिए इंटरनेशनल मैच में डेब्यू कर चुकी है और इनके आगे काफी सुनहरा भविष्य है अगर अपनी प्रतिभा और ताकत के अनुसार ये प्रदर्शन करती है ।

तो चलिए जानते है भारतीय महिला क्रिकेट की इस उभरते हुए सितारे के बारे में – सिमरन बहादुर की बायोग्राफी पढ़ते है हिंदी में –

भारतीय महिला क्रिकेट टीम है तैयार – महिला टी-20 विश्व कप 2023 के लिए

सिमरन बहादुर का संघर्ष भरा सफर और टर्निंग पॉइंट – क्रिकेट में कैसे आना हुआ ??

सिमरन का बचपन से ही खेल कूद में अच्छा खासा इंटरेस्ट था। बचपन में स्कूल में एथेलेटिक्स में बहुत अच्छी रही सिमरन गल्ली मोह्हले में अपने कजिन भाइयों और लड़को के साथ क्रिकेट खेल का मजा लेती थी और लड़को के साथ क्रिकेट खेलते खेलते वो भी बड़े बड़े शॉट लगाने लगी और साथ में अच्छी गेंदबाज़ी भी करने लगी।

सिमरन के कजिन भाइयों ने सोचा जब ये लड़को के साथ इतना अच्छा क्रिकेट खेल लेती है तो लड़कियों को तो धो डालेगी और यही से सिमरन के लिए क्रिकेट अकेडमी और कोच की तलाश शुरू हो गयी।

जब सिमरन 16 की हुई तो अकेडमी और कोच की तलाश पूरी हुई और सिमरन ने दिल्ली में पंजाबी बाघ क्रिकेट अकेडमी ज्वाइन की जहाँ इनके कोच शरवन कुमार बने। ये वही कोच है जिसने भारतीय स्टार गेंदबाज़ इशांत शर्मा को भी कोचिंग दी थी।

कोच शरवन कुमार जल्द ही सिमरन की काबिलियत को पहचान गए और सिमरन का लड़को के साथ भी क्रिकेट खेलना जारी रहा ताकि वो एक जबरदस्त खिलाडी बन सके।

पर इसी समय इनके पिता दिल बहादुर बीमार हो गए। इनकी बड़ी बहन नेहा के साथ इनके ऊपर घर की जिम्मेदारी आ गयी और सिमरन ने क्रिकेट छोड़ कर नौकरी करना शुरू कर दिया ताकि घर की आर्थिक स्थिति सही रहे।

जैसे ही कोच शरवन को ये पता चला कि सिमरन क्रिकेट छोड़ कर नौकरी करने लग गयी है , शरवण कुमार ने सिमरन से कहा की जितने पैसे तुम्हे नौकरी से मिलते है उतने मैं दे दूंगा बस तुम क्रिकेट खेलो मन लगा कर।

सिमरन वापस क्रिकेट खेलने लग गयी और उसने कोच से पैसे भी नहीं लिए। सिमरन की बड़ी बहन नेहा ने घर की जिम्मेदारी अपने कंधो पर ले ली और अपनी मेहनत, लगन, अपने परिवार के सपोर्ट और कोच के आशीर्वाद और सही मार्गदशन से अगले ही साल दिल्ली की टीम में और फिर 20 साल की उम्र में भारत के लिए डेब्यू कर दिखाया।

सिमरन बहादुर का पारिवारिक परिचय (Family Background of Simran Bahadur )

नामसिमरन बहादुर
पूरा नामसिमरन दिल बहादुर
जन्मदिन13 दिसंबर 1999
उम्र23
जन्मस्थानन्यू दिल्ली
पिता का नामदिल बहादुर
माता का नाम
बड़ी बहन का नामनेहा बहादुर
वैवाहिक स्थिति अविवाहित
गांव / शहर का नामन्यू दिल्ली
स्कूलज्ञात नहीं है।
कॉलेजज्ञात नहीं है ।

भारतीय महिला क्रिकेट टीम है तैयार – महिला टी-20 विश्व कप 2023 के लिए

सिमरन बहादुर का अब तक का डोमेस्टिक क्रिकेट सफर

कोच शरवन के सही मार्गदर्शन और अपनी काबिलियत के बलबूते मात्र 16 साल की उम्र में ही सिमरन अंडर -19 में सेलेक्ट हो गयी पर साल 2016 में डाक्यूमेंट्स पुरे नहीं होने की वजह से आगे नहीं जा पायी फिर 2017 में दिल्ली की अंडर -19 , अंडर -23 और सीनियर टीम में भी जगह बनाने में कामयाब रही।

साल 2018 में चैलेंजर ट्रॉफी में सिमरन ने अच्छा खेल दिखाया। डोमेस्टिक क्रिकेट में आंध्र प्रदेश के खिलाफ खेलते हुए सिमरन ने बल्ले से 75 रन की पारी खेली और बॉल से 2 विकेट चटका कर सबका ध्यान अपनी तरफ खिंचा।

2019 में एशियाई क्रिकेट कौंसिल इमर्जिंग टीम कप में भारत की इमर्जिंग टीम की तरफ से खेलते हुए ट्रॉफी जीती। इस टूर्नामेंट में सिमरन ने बैट और बॉल दोनों से अच्छा खेल दिखा कर भारत को विजेता बनाने में अपना योगदान दिया।

और फिर वो दिन 20 मार्च 2021 आ ही गया जिसके लिए सिमरन पुरे तन मन से खेल रही थी इस दिन साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी-20 में सिमरन दिल बहादुर भारत की जर्सी पहन कर मैदान पर उत्तरी। और साल 2022 में वन डे में भी भारत के लिए डेब्यू कर लिया।

सिमरन बहादुर का अब तक का अंतरास्ट्रीय क्रिकेट सफर

MatchInningsWicketBBIAveragaeEconomy
Test
WODI1106.00
WT-2066129/1126.008.40

हालाँकि अभी शुरुआत में सिमरन बहादुर के खेल कूद के आंकड़े इतने सुखद और बेहतरीन नहीं है जितनी बेहतरीन ये खिलाडी है। पर जैसे जैसे इनको भारत की टीम में खेलने के मोके मिलने वैसे वैसे ये आंकड़े खूबसूरत होते जायेगे।

जैसा की आपको पता है हाल ही में भारतीय महिला क्रिकेट में एक बहुत ही दिग्गज गेंदबाज़ झूलन गोस्वामी ने सन्यास लिया है तो भारतीय महिला क्रिकेट उन्ही की तरह एक शानदार गेंदबाज़ की तलाश में है – और ये तलाश सिमरन बहादुर के साथ पूरी होने की पूरी संभावना है।

सिमरन बहादुर की क्रिकेट प्रोफाइल – Cricket Career and Stats of Simran Bahadur

नामसिमरन बहादुर
पेशाभारतीय महिला क्रिकेटर
भूमिकागेंदबाज़ी आलराउंडर
बैटिंग स्टाइलबांये हाथ की बल्लेबाज़
बोलिंग स्टाइलदांये हाथ की मध्यम गति की गेंदबाज़
जर्सी नंबर11
टीमभारतीय महिला क्रिकेट टीम , दिल्ली वीमेन , ट्रैलब्लेज़र्स
कोच / मेंटरशरवन कुमार
अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यूवन डे डेब्यू – 14 फरवरी 2022, IND Woman VS NZ Woman
टी-२० डेब्यू -20 मार्च 2021 ,IND Woman VS SA Woman
दिसंबर 2022 तक के आंकड़े

क्रिकेटर सिमरन बहादुर का व्यक्तिगत परिचय – Personal Profile Of Simran Bahadur

नामसिमरन दिल बहादुर
निकनेमसिमरन
लम्बाई4 फुट 11 इंच
वजन50 किलो
आँखों का रंगकाला
बालो का रंगकाला
बॉडी का रंगगोरा
नेटवर्थ इनकम50 लाख रुपये
इंस्टाग्राम अकाउंटयहाँ क्लिक करके देखे
फेसबुक अकॉउंट
ट्विटर अकाउंट

सिमरन बहादुर की ताकत/खाशियत

  • सिमरन जितना गेंदबाज़ी का आनंद लेती है उतना ही आनंद इनको बल्लेबाज़ी में भी आता है।
  • गेंदबाज़ी और बल्लेबाज़ी दोनों से ही मैच पलटने की क्षमता रखती है।
  • मैदान पर बहुत तेज भागती है इस से फील्डिंग में भी बहुत अच्छी है।
  • बड़ी टीमों के खिलाफ और मुश्किल परिस्थितियों में शानदार खेल दिखाना इनकी ताकत है।

भारतीय महिला क्रिकेट टीम है तैयार – महिला टी-20 विश्व कप 2023 के लिए

हरफनमौला सिमरन बहादुर के catch it point और अनकहे तथ्य

  • सिमरन ने क्रिकेट छोड़ कर नौकरी करने लग गयी थी पर इनके कोच शरवन कुमार इनको वापस क्रिकेट खेलने के लिए मैदान पर लेकर आये।
  • सिमरन की बड़ी बहन नेहा ने इनका काफी सपोर्ट किया है। उन्होंने छोटी उम्र में घर की पूरी जिम्मेदारी अच्छे से निभा कर इनको खेल के लिए हमेशा प्रेरित किया।
  • 2016 में डॉक्यूमेंट पुरे नहीं होने की वजह से ये दिल्ली की टीम में नहीं जा पायी थी। फिर 2017 में दिल्ली की टीम से खेली।
  • विमेंस इमर्जिंग एशिया कप टूर्नामेंट में इनकी परफॉरमेंस इनके जीवन का टर्निंग पॉइंट रहा है।
  • बहादुर को वर्ल्ड कप 2022 में न्यू ज़ीलैण्ड के खिलाफ डेब्यू करने का मौका मिला। इस मैच के अलावा वन डे में अभी तक इनको दूसरा मैच खेलने का मौका नहीं मिला।

क्या क्या पसंद है सिमरन बहादुर को ?? Favourite,Hobbies

पसंद
खाना
क्रिकेटरहरमनप्रीत कौर , विराट कोहली
गेंदबाज़
पसंदीदा शॉट
हीरो
हीरोइन
होब्बी फूटबाल खेलना
सिंगर
कमेंटेटर
क्रिकेट ग्राउंड
पसंदीदा रंग
कार
जगह
नेटवर्थ इनकम

युवा महिला क्रिकेटर सिमरन बहादुर के बारे में पूछे जाने वाले सवाल और उनके जवाब

दोस्तों ये आर्टिकल गूगल और यूट्यूब सर्च से लिखा गया है। हम सिमरन बहादुर के बारे में छोटी से छोटी जानकारी देने की कोशिश किये है। आर्टिकल कैसा लगा कमेंट करके बताये और सिमरन के बारे में आपके पास कोई ऐसी जानकारी हो जो आर्टिकल में नहीं है तो कृपया हमें कमेंट करे ताकि हम आर्टिकल में उस जानकारी को जोड़कर इस आर्टिकल को ओर बेहतर कर सके।

धन्यवाद (Lets Catch It Yaar )

भारतीय महिला क्रिकेट टीम है तैयार – महिला टी-20 विश्व कप 2023 के लिए

Ravi

नमस्कार दोस्तों, मैं रवि हूँ। ...मैंने इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी में ग्रेजुएशन किया है। मुझे क्रिकेट से सम्बंधित खबर पढ़ना और लिखना , क्रिकेट के बारे में जानने का बहुत शौक है.. बचपन से गलियों, मैदान में खूब क्रिकेट खेला है। क्रिकेट के बारे में आपके साथ जानकारी बाँटते हुए मुझे बहुत ख़ुशी होती है। इस https://www.catchityaar.com/ वेबसाइट के जरिये मैं क्रिकेट के माध्यम से आपसे जुड़ा हुआ हूँ। आपके प्यार और सहयोग के लिए मैं दिल से आभारी हूँ। धन्यवाद,...(Lets catch it yaar)

Leave a Reply