Last Updated on 26th February 2023 by Ravi

क्रिकेटर श्वेता सेहरावत biography hindi
#क्रिकेटर #श्वेता_सेहरावत
क्रिकेटर श्वेता सेहरावत biography hindi
#क्रिकेटर #श्वेता_सेहरावत

श्वेता सेहरावत भारतीय महिला क्रिकेटर है, ये भारत की अंडर 19 टीम की ओपनर बल्लेबाज़ और उपकप्तान के तौर पर इन्होने अंडर-19 विश्वकप में जबरदस्त खेल दिखा कर भारत को वर्ल्ड कप जीताया है।

दांये हाथ की सलामी बल्लेबाज़ श्वेता सेहरावत ने पहले महिला अंडर 19 वर्ल्ड कप में कमाल की बल्लेबाज़ी करते हुए बेमिसाल 99 की औसत से सबसे ज्यादा २९७ रन बनाये। । इस खिलाडी के बारे में जानने के लिए हर क्रिकेट प्रशंसक उत्सुक है।

तो चलिए श्वेता सेहरावत की बायोग्राफी को देखते है ।



श्वेता सेहरावत – क्यों चर्चा में है ?

पहले महिला अंडर-19 वर्ल्ड कप में भारत की ओपनर बल्लेबाज़ और उपकप्तान श्वेता ने गजब की बल्लेबाज़ी करके सबका ध्यान अपनी तरफ खिंचा है।

इस वर्ल्ड कप में ग्रुप स्टेज के मैचों में सेहरावत ने कप्तान शैफाली वर्मा के साथ ओपनिंग में भारत को जोरदार शुरुआत दिलाई ।

भारतीय महिला अंडर 19 टीम को वर्ल्ड कप विजेता बनाने में महत्वपूर्ण योगदान देने वाली श्वेता सेहरावत का हर क्रिकेट प्रशंसक तहे दिल से गुणगान कर रहा है –

चलिए हम भी श्वेता सेहरावत का जीवन परिचय के साथ इनके बारे में चर्चा कर लेते है।

श्वेता सेहरावत बायोग्राफी – संघर्ष, टर्निंग पॉइंट और क्रिकेट में कैसे आना हुआ?

26 फरवरी 2004 को दिल्ली में जन्मी श्वेता को बचपन से ही क्रिकेट का शौक रहा है।

अपनी बड़ी बहन स्वाति के साथ क्रिकेट अकेडमी में चली जाने वाली छोटी सी बच्ची श्वेता को भी क्रिकेट के प्रति ललक जग गयी।

श्वेता को दिल्ली के वसंत कुञ्ज में क्रिकेट अकेडमी ज्वाइन करा दी गयी। जिसमे 2 लड़की खेलती और बाकि सारे लड़के खेलते थे। चार साल इस अकेडमी में स्वेता ने लड़को के साथ खेल कर आक्रामक बल्लेबाज़ी सीखी।

फिर दिल्ली की सीनियर विमेंस ट्रायल में जब इस 12 साल की लड़की ने ट्रायल दिया तो अपनी शानदार बल्लेबाज़ी के चलते सेलेक्ट हो गयी।

श्वेता जल्दी ही दिल्ली की अंडर-16 टीम में सेलेक्ट हो कर अच्छी बल्लेबाज़ी करने लग गयी और हरयाणा के खिलाफ मैच में इन्होने फिफ्टी मार कर अपना हुनर दिखाया।

फिर दिल्ली की अंडर -19 टीम में सेलेक्ट हुई और फिर भारत की महिला अंडर -19 टीम में चयनित हो गयी।

वेस्टइंडीज , श्रीलंका और दो भारत की टीमों के बीच खेले गए मुकाबलों में श्वेता ने 164 रन 151 की स्ट्राइक रेट से मार कर सबको अपनी बल्लेबाज़ी कला दिखाई।

2022 में नूज़ीलैण्ड के खिलाफ भारतीय अंडर-19 महिला टीम की कप्तान बनाई गयी इस सीरीज में कप्तान श्वेता ने 180 रन बनाते हुए नूज़ीलैण्ड की टीम को ५-0 से हराकर भारतीय टीम को शानदार जीत दिलाई।

पहले महिला अंडर-19 विश्वकप 2023 में अंतरास्ट्रीय स्तर पर धमाकेदार प्रदर्शन करने वाली शैफाली वर्मा को कप्तान बनाया गया और श्वेता सेहरावत को उपकप्तान बनाया गया।

श्वेता सेहरावत का पारिवारिक परिचय

Family Background of Shweta Sehrawat

पूरा नामश्वेता संजय सेहरावत
जन्मदिन26 फरवरी 2004
उम्र18 साल
जन्मस्थानमहिपालपुर विलेज , न्यू दिल्ली
पिता का नामसंजय सेहरावत
माता का नाम
भाई का नामसैम सेहरावत
बहन का नामस्वाति सेहरावत
वैवाहिक स्थिति अविवाहित
गांव / शहर का नाममहिपालपुर विलेज , न्यू दिल्ली
स्कूलमॉडर्न स्कूल, बाराखम्बा रोड, दिल्ली
कॉलेज

क्रिकेटर श्वेता सेहरावत का अब तक का अंडर 19 वर्ल्ड कप सफर

Cricket Journey of Shweta Sehrawat

मैच7
पारी7
रन297
उच्च स्कोर92*
औसत99.००
स्ट्राइक रेट 139.४३
फिफ्टी3
ये आंकड़े 30 जनवरी 2023 तक के है।

श्वेता सेहरावत के खेल कूद के आंकड़े इनकी प्रतिभा और काबिलियत के बारे में सबकुछ बयान कर देते है

अंडर-19 महिला वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा 297 रन बनाने वाली श्वेता सेहरावत के सामने कोई भी गेंदबाज़ टिक नहीं पाया है।

भारत को अंडर 19 वर्ल्ड कप 2023 में विजेता बनाने में इनका योगदान लाजवाब रहा।


क्रिकेटर श्वेता सेहरावत की क्रिकेट प्रोफाइल

Cricket Profile of Shweta Sehrawat

पेशाभारतीय महिला क्रिकेटर
भूमिकाओपनर बल्लेबाज़
बैटिंग स्टाइलदांये हाथ की बल्लेबाज़
बोलिंग स्टाइलदांये हाथ की ऑफब्रेक गेंदबाज़
जर्सी नंबर#11 (इंडिया महिला अंडर-19 )
टीमइंडिया अंडर 19 वीमेन, दिल्ली वीमेन
कोच / मेंटरदीप्ति ध्यानी
अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यूअभी तक नहीं किया।

श्वेता सेहरावत का व्यक्तिगत परिचय

Personal Profile Of Shweta Sehrawat

निकनेमश्वेता
लम्बाई5 फुट 3 इंच
वजन50 किलो लगभग
आँखों का रंगकाला
बालो का रंगकाला
बॉडी का रंगसांवला
नेटवर्थ इनकम
इंस्टाग्राम अकाउंटयहाँ क्लिक करके देखें
फेसबुक अकॉउंटयहाँ क्लिक करके देखें
ट्विटर अकाउंटयहाँ क्लिक करके देखें

श्वेता सेहरावत के अंडर-19 वर्ल्ड कप में सेलेक्ट होने की दिलचस्प कहानी

एक इंटरव्यू में श्वेता बताती है कि इनका भारतीय टीम में चयन होना लगभग नामुमकिन सा था , जिस समय भारतीय महिला अंडर-19 की स्क्वाड की घोषणा और क्रिकेट कैंप होने थे ठीक उसी समय इनके बारहवीं की परीक्षा थी।

अंडर-19 कैंप 15 मई से 9 जून की तारीख में थे और इनकी परीक्षा भी। श्वेता ने क्रिकेट कैंप नहीं ज्वाइन करने का सोचा और परीक्षा की तरफ ध्यान लगाया।

श्वेता ने नेशनल क्रिकेट अकेडमी (NCA ) के हेड वीवीएस लक्ष्मण को पत्र लिखकर बताया कि “बाहरवीं की परीक्षा की वजह से वो क्रिकेट कैंप ज्वाइन नहीं कर पायेगी।

वीवीएस लक्ष्मण ने श्वेता सेहरावत की बल्लेबाज़ी के बारे में काफी सुन रखा था , तो लक्ष्मण ने कहा कि “चाहे कुछ दिनों के लिए ही सही क्रिकेट कैंप ज्वाइन कर लो। ”

फिर श्वेता ने थोड़े दिन के लिए कैंप ज्वाइन किया और कैंप के अंतिम मैच में इन्होने शानदार शतक जड़ कर अपनी बल्लेबाज़ी से वीवीएस लक्ष्मण को भी प्रभावित किया और फिर ये वर्ल्ड कप के लिए भारत की टीम में सेलेक्ट हुई और उपकप्तान भी बनाई गयी।

श्वेता सेहरावत विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) 2023 में कौनसी टीम से खेलेगी ?

श्वेता सेहरावत WPL (विमेंस प्रीमियर लीग ) में यु.पी.वारियर्स महिला टीम की तरफ से खेलेगी। श्वेता सेहरावत को यु.पी.वारियर्स की टीम ने 40 लाख में ख़रीदा है।

श्वेता सेहरावत की सबसे अच्छी पारी

वैसे तो अंडर-19 महिला वर्ल्ड कप में श्वेता ने अभी तक सारी पारियां ही बेहतरीन खेली है। पर इनमे सबसे अच्छी पारी की बात की जाये तो साउथ अफ्रीका महिला अंडर-19 की टीम के खिलाफ इनकी पारी अद्भुत और लाजवाब रही है।

इस मैच में साउथ अफ्रीका की टीम ने भारतीय टीम को 167 रनो का मुश्किल लक्ष्य दिया

भारत की ओपनर श्वेता सेहरावत(९२*) और शैफाली वर्मा (45 ) ने आक्रामक शुरुआत करते हुए इस लक्ष्य को आसान बना दिया।

श्वेता ने इस मैच में मैदान के चारो तरफ चौको की झड़ी लगा दी , इस मैच में 20 चौके लगाते हुए भारत को जीत दिला कर आयी।

इनके अब तक के क्रिकेट करियर की ये सबसे अच्छी पारी रही है।

श्वेता सेहरावत की ताकत/खाशियत

  • सेहरावत की ताकत इनकी बल्लेबाज़ी है।
  • श्वेता मानसिक और शारीरिक रूप से काफी मजबूत प्लेयर है।
  • लम्बी पारी खेल कर टीम को जीत दिलाना इनकी आदत बन गयी है।
  • लम्बी पारी और बहुत तेज अंदाज में खेलना सच में काबिल ए तारीफ है।
  • हर गेंद के लिए इनके पास २-3 शॉट रहते है।
  • गैप में बड़े आरामदायक तरीके से चौके लगाने की इनकी कला का कोई जवाब ही नहीं है।

क्या क्या पसंद है हमारी स्टार श्वेता सेहरावत को ?? Favorite, Hobbies

पसंद
खाना
क्रिकेटरस्मृति मंधाना , विराट कोहली
गेंदबाज़
पसंदीदा शॉट
हीरो
हीरोइन
होब्बी
सिंगर
कमेंटेटर
क्रिकेट ग्राउंड
पसंदीदा रंग
कार
जगह
नेटवर्थ इनकम

श्वेता सेहरावत के catch it point और अनकहे तथ्य

  • श्वेता दिल्ली सीनियर विमेंस के ट्रायल में टॉप 30 में जिस समय सेलेक्ट हुई इनकी उम्र महज़ 12 साल थी।
  • श्वेता अपनी बड़ी बहन स्वाति के साथ क्रिकेट अकेडमी में जाती थी , और फिर इनको क्रिकेट भा गया और आज भारत की अंडर -19 महिला टीम की सबसे अहम खिलाडी है।
  • श्वेता वसंत कुञ्ज दिल्ली क्रिकेट अकेडमी में क्रिकेट सीखती थी वहां पर सिर्फ 2 लड़कियां थी बाकि सब लड़के खेलते थे।
  • श्वेता के बारहवीं के एग्जाम और अंडर -19 वर्ल्ड कप की तयारी के लिए क्रिकेट कैंप एक ही समय पर था , श्वेता सेहरावत क्रिकेट की जगह एग्जाम की तयारी करने लग गयी पर फिर वीवीएस लक्ष्मण की सहायता से थोड़े दिन कैंप भी ज्वाइन किया।
  • श्वेता सेहरावत पहले महिला अंडर-19 वर्ल्ड कप 2023 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली बल्लेबाज़ रही।

श्वेता सेहरावत के बारे में पूछे जाने वाले सवाल और उनके जवाब


उम्मीद करते है आपको Shweta Sehrawat Biography in Hindi पसंद आया होगा।

Ravi

नमस्कार दोस्तों, मैं रवि हूँ। ...मैंने इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी में ग्रेजुएशन किया है। मुझे क्रिकेट से सम्बंधित खबर पढ़ना और लिखना , क्रिकेट के बारे में जानने का बहुत शौक है.. बचपन से गलियों, मैदान में खूब क्रिकेट खेला है। क्रिकेट के बारे में आपके साथ जानकारी बाँटते हुए मुझे बहुत ख़ुशी होती है। इस https://www.catchityaar.com/ वेबसाइट के जरिये मैं क्रिकेट के माध्यम से आपसे जुड़ा हुआ हूँ। आपके प्यार और सहयोग के लिए मैं दिल से आभारी हूँ। धन्यवाद,...(Lets catch it yaar)

Leave a Reply