Last Updated on 1st February 2023 by Ravi

क्रिकेटर शुभमन गिल biography hindi
#क्रिकेटर #शुभमन_गिल
क्रिकेटर शुभमन गिल biography hindi
#क्रिकेटर #शुभमन_गिल

शुभमन गिल भारत के उभरते हुए क्रिकेटर है , ये दांये हाथ के ओपनर बल्लेबाज़ के तौर पर खेलते है।

भारत को अंडर-19 वर्ल्ड कप 2018 में विजेता बना कर इन्होने सुर्खियां बटोरी और अब भारत के लिए टेस्ट, वनडे और टी-20 तीनो फॉर्मेट में डेब्यू कर चुके है।

शुभमन अपने बेहतरीन क्रिकेटिंग शॉट और शानदार बल्लेबाज़ी कला के कारण बहुत कम समय में भारतीय क्रिकेट में काफी लोकप्रिय खिलाडी हो चुके है।

जब भी खेलने आते ही शुभमन गिल , जीत लेते है करोडो भारतीयों का दिल

इनके जीवन से जुड़े पहलुओं पर चर्चा करते हुए शुभमन गिल की बायोग्राफी को देखते है ।



शुभमन गिल का संघर्ष भरा सफर और – क्रिकेट में कैसे आना हुआ ??

शुभमन गिल का जन्म 8 सितंबर 1999 को पंजाब के ऐसे खानदान में हुवा जहाँ पहलवानी का शौक रखते थे।

शुभमण के दादा दीदार सिंह बहुत अच्छे कबड्डी के खिलाडी रहे है वे अपने बेटे लखविंदर सिंह को पहलवान बनाना चाहते थे पर चाहते थे पर लखविंदर जी की जांघ की हड्डी टूट गयी और वे किसान बन कर रह गए।

हालांकि लखविंदर जी को क्रिकेट में भी बहुत दिलचस्पी थी , इनके बेटे शुभमण बचपन में 3 साल की उम्र में खिलौनों की जगह क्रिकेट के बैट और बॉल से खेलते रहते।

किसान पिता ने बनाया खेत को क्रिकेट का मैदान

लखविंदर जी एक इंटरव्यू में बताते है कि ” शुभू 3 साल की उम्र से ही क्रिकेट के पीछे इतना पागल था कि उसे सिर्फ क्रिकेट बैट और बॉल ही पसंद आते थे बाकि कोई और खिलौना नहीं। ये अपने बैट और बॉल के साथ ही सोता था ”

शुभमण के क्रिकेट प्रेम को देखकर पिता लखविंदर सिंह ने अपने खेत में ही शुभू के लिए क्रिकेट का मैदान बना दिया और गांव के लड़को को गिल को बॉल डालने के लिए कहते।

लखविंदर जी बच्चों से कहते कि शुभू को जो आउट करेगा उसे 100 रुपये मिलेंगे और बच्चे शुभमण को गेंद फेंकते और ये पुरे दिन प्रैक्टिस करते।

बेटे की लगन देख परिवार चला मोहाली

शुभमन गिल के क्रिकेट टैलेंट पर पिता को पूरा विश्वास हो गया कि ये क्रिकेट में जरूर नाम कमायेगा इसलिए इनके पिता ने अपने घर फाजिल्का को छोड़कर मोहाली में पीसीए स्टेडियम के पास घर किराये पर लेकर रहने लगे।

अपने बेटे को प्रोफेशनल क्रिकेट ट्रेनिंग दिलाने पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन अकेडमी में आने के कुछ साल तक गिल यहाँ मन लगाकर खेले और फिर इनका खेल बहुत अच्छा हो गया।

मात्र 11 साल की उम्र में गिल पंजाब की अंडर -16 टीम में सेलेक्ट हो कर 5 मैचों में 330 रन थोक डाले।

2014 में गिल ने विजय मर्चेंट ट्रॉफी में अंडर-16 खेलते हुए पहले मैच में 200 से ज्यादा रन बनाये।

गिल ने अंतर जिले अंडर 16 पंजाब क्रिकेट टूर्नामेंट ML मारकन ट्रॉफी में ३५१ रनो का विशाल स्कोर बनाया और निर्मल सिंह 587 रनो की साझेदारी करके गजब रिकॉर्ड बनाया।

अपने बेहतरीन बल्लेबाज़ी के कारण जल्दी भारत की अंडर-19 टीम सेलेक्ट हो गए।

अंडर-19 वर्ल्ड कप में शुभमन गिल के क्रिकेट करियर का टर्निंग पॉइंट

अंडर-19 विश्वकप 2018 में भारत के उपकप्तान शुभमन ने इस वर्ल्ड कप में १२४.00 के अविश्वसनीय औसत से 373 रन बनाये। इस वर्ल्ड कप की 6 पारियों में इन्होने 2 शतक और 2 अर्धशतक लगाकर शानदार खेल दिखाया।

इस वर्ल्ड कप में प्लेयर ऑफ़ द टूर्नामेंट रहने वाले गिल ने पाकिस्तान के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले में 102* नाबाद रनों की बेहद खूबसूरत पारी खेल कर भारत को फाइनल में पहुंचाया।

अंडर-19 वर्ल्ड कप 2018 में शुभमण गिल ने लाजवाब बल्लेबाज़ी कर न केवल भारत को चौथा विश्वकप विजेता बनाया बल्कि खुद भी भारत के बड़े बड़े पूर्व खिलाडियों की प्रशंसा के हक़दार बने ।

ये विश्वकप शुभमन गिल के क्रिकेट करियर का टर्निंग पॉइंट रहा।

इस अंडर-19 वर्ल्डकप के बाद गिल को बड़ी पहचान मिली। फिर आईपीएल और भारत की टीम आकर गिल शानदार खेल दिखा रहे है।

शुभमन गिल का पारिवारिक परिचय (Family Background of Shubhman Gill )

पूरा नामशुभमन गिल
जन्मदिन8 सितंबर 1999
उम्र23 साल
जन्मस्थानचक जयमल सिंह वाला, फाजिल्का, पंजाब, भारत
पिता का नामलखविंदर सिंह
माता का नामकिरात गिल
बहन का नाम शाहीन गिल
वैवाहिक स्थिति अविवाहित
धर्म सिख
गांव / शहर का नामजयमल सिंह वाला गांव, जलालाबाद तहसील, फिरोजपुर जिला, पंजाब, भारत
स्कूलमानव मंगल स्मार्ट स्कूल, मोहाली, पंजाब

शुभमन गिल का अब तक का क्रिकेट सफर (Cricket Journey of Shubhman Gill)

प्रारूपमैचपारीरनउच्च स्कोरऔसत50/100/200
टेस्ट132573611032.04/1/0
वनडे2121125420873.765/4/1
टी-2066202126*40.400/1/0
आईपीएल747119009632.214/0/0
ये आंकड़े 01 फ़रवरी 2023 तक के है।

शुभमन गिल के खेल कूद के आंकड़े वनडे में लाजवाब है तो टी-20 और टेस्ट में भी इन्होने अच्छा खेल दिखाया है। इनके आंकड़े ओर कमाल के हो जायेगे क्यों की इनमे जबरदस्त काबिलियत और क्षमता है।

टेस्ट के आंकड़ेवनडे के आंकड़े
मैच – 13मैच – 21
पारी – 25पारी – 21
रन – 736रन – 1254
उच्च स्कोर – 110उच्च स्कोर – 208
औसत – 32.0औसत – 73.76
50/100 – 4/150/100/200 – 5/4/1
ये आंकड़े 01 फ़रवरी 2023 तक के है।
टी-20 के आंकड़ेआईपीएल के आंकड़े
मैच – 6मैच – 74
पारी – 6पारी – 71
रन – 202रन – 1900
उच्च स्कोर – 126*उच्च स्कोर – 96
औसत – 40.40औसत – 32.2
50/100 – 0/150/100 – 14/0
ये आंकड़े 01 फ़रवरी 2023 तक के है।

क्रिकेटर शुभमन गिल का क्रिकेट प्रोफाइल – Cricket Profile of Shubhman Gill

पेशाक्रिकेटर
भूमिकासलामी बल्लेबाज
बैटिंग स्टाइलदाए हाथ के बल्लेबाज
बोलिंग स्टाइलदाए हाथ के ऑफ स्पिन गेंदबाज
जर्सी नंबर#77 – इंडिया
टीमइंडिया, पंजाब, भारत U19, कोलकाता नाइट राइडर्स, इंडिया ब्लू, गुजरात टाइटन्स
कोच / मेंटर
अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यूटी20 डेब्यू – श्रीलंका के खिलाफ (3 जनवरी 2023)
वनडे डेब्यू – न्यूजीलैंड के खिलाफ (31 जनवरी 2019)
टेस्ट डेब्यू – ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ (26 दिसंबर 2020)

शुभमन गिल का व्यक्तिगत परिचय – Personal Profile Of Shubhman Gill

निकनेमशुभु, शुभी
लम्बाई5 फीट 10 इंच (178 सेंटीमीटर)
वजन65 किलो के आस पास
आँखों का रंगगहरे भूरे रंग
बालो का रंगकाला
बॉडी का रंगगोरा
नेटवर्थ इनकम30 करोड़ रुपये
इंस्टाग्राम अकाउंट@shubmangill
फेसबुक अकॉउंटShubman Gill
ट्विटर अकाउंट@ShubmanGill

शुभमन गिल का आईपीएल में प्रदर्शन

शुभमण गिल ने आईपीएल करियर की शुरुआत कोलकाता नाईट राइडर्स के लिए 2018 में की।

2018 से 2021 तक शुभमन कोलकाता के लिए आईपीएल में खेले।

आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन में गुजरात टाइटंस की टीम ने शुभमण पर 8 करोड़ की बड़ी बोली लगाकर अपनी टीम में शामिल किया।

आईपीएल 2022 में शुभमन 16 मैचों में 483 रन बनाकर अपनी टीम को आईपीएल का ख़िताब जिताने में महत्वपूर्ण योगदान दिया।

आईपीएल 2023 में भी गुजरात से खेल रहे शुभमन से गुजरात की टीम को काफी उम्मीदे रहेगी


शुभमन गिल की इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे अच्छी पारी

18 जनवरी 2023 को भारत बनाम नूज़ीलैण्ड के पहले वनडे मुकाबले में शुभमन गिल ने अपने अंतरास्ट्रीय करियर की सबसे अच्छी पारी खेल कर ढेरों रिकॉर्ड अपने नाम किये।

नूज़ीलैण्ड के खिलाफ शुभमन ने 149 गेंदों में 208 रन की आकर्षक पारी खेली , इस पारी में गिल ने 9 शानदार छक्के और 19 खूबसूरत चौक्के जड़ते हुए सबसे कम उम्र में दोहरा शतक जड़ने का कीर्तिमान अपने नाम किया।

ये शुभमन गिल के अब तक के अंतरास्ट्रीय करियर की सबसे अच्छी पारी है।

भारत ये मैच 12 रन जीत गया और गिल को उनके पहले दोहरे शतक के लिए मैन ऑफ़ द मैच अवार्ड से नवाजा गया।

शुभमण गिल भारत की तरफ से सबसे तेज 1000 रन बनाने वाले बल्लेबाज़ भी बन गए है।

शुभमन गिल की अंडर 19 वर्ल्ड कप में सबसे अच्छी पारी

पाकिस्तान के खिलाफ अंडर-19 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल मुकाबले में शुभमण गिल ने बेहद शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए शानदार नाबाद 102 रनो की पारी खेली।

किसी भी लेवल पर पाकिस्तान के खिलाफ बड़े टूर्नामेंट के सेमीफाइनल मुकाबले में शतक लगाना वाकई अद्भुत अनुभव है।

गिल ने इस पारी में संयम से खेलते हुए 94 गेंदों में 7 चौके लगाकर अपना शतक पूरा किया।

भारत ये मैच 203 रनो से जीत कर फाइनल में गया और गिल मैन ऑफ द मैच रहे।

अभी तक के शुभमण गिल के क्रिकेट करियर की ये सबसे अच्छी पारी रही है।

शुभमन गिल की ताकत/खाशियत

  • गिल प्रॉपर क्रिकेटिंग शॉट से शानदार खेल दिखाने वाले युवा खिलाडी है।
  • इनके पास स्पिनर के लिए बैकफुट पर शानदार खेल है तो फ़ास्ट गेंदबाज़ो को ये फ़्रंट फुट पर धो डालते है।
  • कवर ड्राइव , स्ट्रटे ड्राइव और पुल्ल शॉट से काफी रन बटोरते है।
  • लम्बी पारी खेलकर टीम को अच्छे स्कोर तक ले जाने की क्षमता रखते है।
  • इनका शॉट सिलेक्शन भी कमाल का है। सिंगल डबल से अपनी पारी बुनते है और फिर चौके छक्कों से विपक्षी टीम को संभलने का मौका नहीं देते है।

क्या क्या पसंद है हमारे स्टार शुभमन गिल को ?? Favourite,Hobbies

पसंद
खानाआलू पराठा और बटर चिकन
क्रिकेटरसचिन तेंदुलकर, विराट कोहली
खिलाड़ीलॉयनल मैसी
पसंदीदा शॉट शॉर्ट आर्म जैब
हीरोशाहरुख खान
हीरोइनकैटरीना कैफ
होब्बी तैराकी करना
सिंगर
कमेंटेटर
क्रिकेट ग्राउंड
पसंदीदा रंग काला और सफेद
काररेंज रोवर
जगहस्विट्ज़रलैंड
नेटवर्थ इनकम30 करोड़ रुपये

शुभमन गिल के catch it point और अनकहे तथ्य

  • शुभमण के पिता लखविंदर गिल भी क्रिकेटर बनना चाहते थे पर बन नहीं पाए। अपने अपने बेटे को क्रिकेटर बनाने में सारा जोर लगा दिया और शुभमण गिल एक बहुत अच्छे क्रिकेटर बन कर अपने पापा का सपना पूरा कर रहे है।
  • इनके किसान पिता लखविंदर सिंह ने देखा की बेटा क्रिकेट में बहुत दिलचस्पी रखता है तो अपने खेत में इन्होने पिच बनाई और शुभमण बचपन से ही क्रिकेट की प्रैक्टिस करने लग गए।
  • सीजन २०१३-14 के लिए अंडर -१६ का गिल को बीसीसीआई द्वारा ऍम.ए. चिदंबरम ट्रॉफी से सम्मानित किया गया।
  • अंडर-19 वर्ल्ड कप 2018 में भारत को विजेता बनाने में बहमूल्य योगदानदेने वाले गिल को प्लेयर ऑफ़ द टूर्नामेंट अवार्ड से नवाजा गया।
  • सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़ और लक्ष्मण को टीवी पर बड़े हुए गिल इन्ही की तरह बनने सपना देखने लगे थे।
  • गिल लाल रुमाल को अपने लिए बहुत लकी मानते है इसलिए ये बल्लेबाज़ी करने आते है तब अपने साथ लाल रुमाल हमेशा लाते है।
  • 3 मैचों की द्विपक्षी सीरीज में नूज़ीलैण्ड के खिलाफ जनवरी 2023 में सबसे ज्यादा 360 रन बनाने का कीर्तिमान अपने नाम किया।
  • टी-20 क्रिकेट में भारत की तरफ से सबसे अधिक व्यक्तिगत स्कोर शुभमण गिल ने १२६* रन बनाकर अपने नाम किया।

शुभमन गिल के बारे में पूछे जाने वाले सवाल और उनके जवाब


उम्मीद करते है आपको Shubman Gill Biography in Hindi पसंद आया होगा।

Ravi

नमस्कार दोस्तों, मैं रवि हूँ। ...मैंने इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी में ग्रेजुएशन किया है। मुझे क्रिकेट से सम्बंधित खबर पढ़ना और लिखना , क्रिकेट के बारे में जानने का बहुत शौक है.. बचपन से गलियों, मैदान में खूब क्रिकेट खेला है। क्रिकेट के बारे में आपके साथ जानकारी बाँटते हुए मुझे बहुत ख़ुशी होती है। इस https://www.catchityaar.com/ वेबसाइट के जरिये मैं क्रिकेट के माध्यम से आपसे जुड़ा हुआ हूँ। आपके प्यार और सहयोग के लिए मैं दिल से आभारी हूँ। धन्यवाद,...(Lets catch it yaar)

Leave a Reply