Last Updated on 5th January 2023 by Ravi

क्रिकेटर शिवम मावी biography hindi
#क्रिकेटर #शिवम_मावी

शिवम मावी एक उभरते हुए भारतीय क्रिकेटर है। दांये हाथ के तेज गेंदबाज़ और दांये हाथ के बल्लेबाज़ मावी एक गेंदबाज़ी आलराउंडर के तौर पर खेलते है।

भारत की अंडर-19 वर्ल्ड कप 2018 की जीत के खूब सारे हीरो में इनका नाम भी काफी जोश के साथ लिया जाता है।

उत्तरप्रदेश के लिए घेरलू क्रिकेट खेलने वाले इस युवा शिवम मावी की बायोग्राफी में हम बहुत सी दिलचस्प बाते पढ़ने वाले है – तो प्रकाश डालते है शिवम के जीवन से जुड़े पहलुँओं पर –



शिवम मावी – क्यों चर्चा में है फिलहाल खिलाडी?

अपने अंतरास्ट्रीय करियर के डेब्यू मैच (श्रीलंका बनाम भारत -03 जनवरी 2023 ) में 22 रन देकर ४ विकेट लेने वाले शिवम मावी चर्चा में तो रहेंगे ही।

जी हाँ, टी-20 क्रिकेट में श्रीलंका के खिलाफ भारत के 2023 के पहले मैच में भारत की तरफ से डेब्यू करने वाले शिवम मावि ने जबरदस्त गेंदबाज़ी करके श्रीलंका के एक के बाद एक करके 4 बल्लेबाज़ों को आउट करके भारत को शानदार जीत दिलाई।

इस से थोड़े दिन पहले ही आईपीएल 2023 के लिए नीलामी में सबसे महंगे “uncapped” भारतीय खिलाडी बनकर चर्चा में आये। गुजरात टाइटंस ने शिवम् मावी को 6 करोड़ में खरीद कर अपनी टीम में शामिल किया।

शिवम मावी बचपन से ही क्रिकेट प्रेम और टर्निंग पॉइंट – क्रिकेट में कैसे आना हुआ ??

शिवम् का जन्म 26 नवंबर 1998 मेरठ के एक छोटे से गांव में हुआ। इनके पिता पंकज मावी चाहते थे कि बेटा बड़ा होकर डॉक्टर या इंजीनियर बने। पर शिवम् के ऊपर क्रिकेटेर बनने का भूत सवार था।

पहले तो पिता ने डांटा समझाया , पर गली महोल्ले में क्रिकेट के पीछे पागल रहने वाले शिवम की जब सब इनके पापा को तारीफ करते तब इनके पापा ने इनको जल्द ही क्रिकेट ट्रेनिंग करने के लिए कोच फूलचंद की निगरानी में वंडर्स क्रिकेट अकादमी में रखा।

फूलचंद शर्मा ने इस टैलेंटेड खिलाडी मावी को 11 साल की उम्र में ही ट्रेनिंग देनी शुरू कर दी और ये बड़ी जल्दी सीखते गए और छोटी सी उम्र में बहुत तेज और अच्छी गेंदबाज़ी के साथ बल्लेबाज़ी भी करने लग गए।

अंडर-१४ खेले फिर अंडर -16 में भी अच्छा खेल कर अंडर-19 टीम में जगह बना ली।

2018 अंडर-१९ वर्ल्ड कप में भारत के लिए शिवम मवि ने बेहद ही शानदार गेंदबाज़ी की। इस वर्ल्ड कप में मावि ने 145 किलोमीटर/ऑवर की स्पीड से गेंदबाज़ी करके सबको हैरान कर दिया।

इस अंडर-19 वर्ल्ड कप में मावी ने भारत के लिए 6 मैचों में 9 विकेट चटका के भारत को वर्ल्ड कप विजेता बंनाने में अहम योगदान दिया।

इस वर्ल्ड कप में मावी का प्रदर्शन इनके क्रिकेट करियर का टर्निंग पॉइंट रहा। इसके बाद मावि के लिए आईपीएल के रस्ते खुल गए।

शिवम मावी का पारिवारिक परिचय (Family Background of Shivam Mavi )

पूरा नामशिवम पंकज मावी
जन्मदिन26 नवंबर 1998
उम्र24 साल
जन्मस्थानसीना,मेरठ, उत्तर प्रदेश,
पिता का नामपंकज मावी
माता का नामकविता मावी
भाई / बहन का नामबहन – शालू मावी
वैवाहिक स्थिति अविवाहित
गांव / शहर का नामनोएडा, उत्तर प्रदेश, भारत
स्कूलसिटी पब्लिक स्कूल, नोएडा
कॉलेजअल-फलाह यूनिवर्सिटी फरीदाबाद

शिवम मावी अब तक का क्रिकेट सफर (Cricket Journey of Shivam Mavi )

FormetMatchInningsWicketsBBIAverageEconomy
IPL3232304/2131.48.71
T-20I1144/225.55.50
ये आंकड़े 3 जनवरी 2023 तक के है।

शिवम् मावी के खेल कूद के आंकड़े ओर बेहतर होने वाले है। अभी इन्होने डेब्यू किया ही है और डेब्यू मैच में ही 4 विकेट लेकर सबको प्रभावित किया है।

शिवम मावी की क्रिकेट प्रोफाइल – Cricket Profile of Shivam Mavi

पेशाक्रिकेटर
भूमिकागेंदबाजी ऑलराउंडर
बैटिंग स्टाइलदाई हाथ के बल्लेबाज
बोलिंग स्टाइलदाई हाथ के तेज पेसर
जर्सी नंबर#26 – इंडिया
#32 – आईपीएल
टीमभारत, भारत U19, कोलकाता नाइट राइडर्स, उत्तर प्रदेश, गुजरात टाइटन्स
कोच / मेंटरफूल चंद शर्मा
अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यूटी20 – श्रीलंका के खिलाफ (03 जनवरी, 2023)

शिवम मावी का व्यक्तिगत परिचय – Personal Profile Of Shivam Mavi

निकनेममावी
लम्बाई5 फीट 9 इंच (175 सेंटीमीटर)
वजन70 किलो के आस पास
आँखों का रंगभूरा
बालो का रंगकाला
बॉडी का रंगसावला
नेटवर्थ इनकम45 करोड़ रुपये
इंस्टाग्राम अकाउंट@shivam_mavi
फेसबुक अकॉउंटShivam Mavi
ट्विटर अकाउंट@shivammavi23

शिवम मावी का आईपीएल में प्रदर्शन

  • अंडर 19 वर्ल्ड कप विजेता टीम के तूफानी गेंदबाज़ शिवम् मावी सारी आईपीएल फ्रेंचाइजी की नजर थी, पर इनके ऊपर नीलामी में लगी बोली में 3 करोड़ में बाजी मारी कोलकाता नाइट राइडर्स ने।
  • आईपीएल 2018 से 2022 तक कोलकाता की टीम में रहने वाले खिलाडी ने शानदार प्रदर्शन किया पर चोट की वजह से बाहर भी हो गए और फिर वापसी करके अच्छा खेल दिखाए।
  • मावी ने आईपीएल 2021 सीजन में सबसे बेहतरीन गेंदबाज़ी करके 9 मैचों में सिर्फ ७.24 की इकॉनमी से 11 विकेट लिए। इस सीजन इनका सबसे अच्छा प्रदर्शन रहा एक मैच में २१/४ विकेट।
  • आईपीएल 2022 में ७.25 करोड़ में कोलकाता ने शिवम् मवि को अपनी टीम से जोड़ा पर इस साल इनका खेल इतना अच्छा नहीं रहा।
  • आईपीएल 2023 के लिए शिवम् मावी पर एक बार फिर बोली लगी और इस बार गुजरात टाइटंस ने 6 करोड़ में इनको ख़रीदा। इस नीलामी में भारत के सबसे महंगे बिकने वाले अनक्प्ड खिलाडी शिवम मावि बने।

शिवम मावी की सबसे अच्छी पारी

भारत के लिए अपने डेब्यू मैच ही इन्होने अपने अब तक के क्रिकेट करियर की सबसे अच्छी गेंदबाज़ी पारी दिखाई है।

भारत ने पहले खेलते हुए १६२ रन बनाये। श्रीलंका के खिलाफ अपने डेब्यू मैच के पहले ही ओवर में शिवम् मावि ने ओपनर निशांका को आउट कर भारत को शानदार शुरुआत दिलाई।

इस मैच में मावि ने ४ ओवर में 22 रन दिए और 4 श्रीलंकाई बल्लेबाज़ों को अपना शिकार बनाया।

शिवम् मावि का ये अब तक का सबसे बेहतरीन प्रदर्शन है।

शिवम मावी की ताकत/खाशियत

  • शिवम गेंद और बल्ले दोनों से टीम के लिए उपयोगी साबित होते है।
  • गेंदबाज़ी में इनके पास स्विंग है , स्पीड है , लाइन लेंथ है और बढ़िया कण्ट्रोल है।
  • 145 किमी/ऑवर से ज्यादा की रफ़्तार से गेंद डालने के साथ ही गेंद को दोनों तरफ घुमाने में भी माहिर है।
  • इनमे जबरदस्त बल्लेबाज़ी क्षमता है , और टीम के लिए एक बेहतरीन गेंदबाज़ी आलराउंडर है।

क्या क्या पसंद है हमारे स्टार शिवम मावी को ?? Favourite,Hobbies

पसंद
खानादाल मखनी और गुलाब जामुन
क्रिकेटरएमएस धोनी, एबी डिविलियर्स
गेंदबाज़ डेल स्टेन, ग्लेन मैकग्राथ
पसंदीदा शॉट
हीरोविन डीजल, रणवीर सिंह, टाइगर श्रॉफ
हीरोइनश्रद्धा कपूर, सारा अली खान
होब्बी यात्रा करना, नृत्य और जिम
सिंगरमाइकल जैक्सन, दिलप्रीत ढिल्लों
फ़िल्महैरी पॉटर श्रृंखला
क्रिकेट ग्राउंड ग्रीन पार्क स्टेडियम
पसंदीदा रंग सफेद, काला और लाल
कारऑडी ए5
जगहगोवा
नेटवर्थ इनकम45 करोड़ रुपये

शिवम मावी के catch it point और अनकहे तथ्य

  • शिवम् मावि के पापा चाहते थी की बेटा बड़ा होका डॉक्टर या इंजीनियर बने पर बेटा तो क्रिकेटर बनना चाहता था और बन ही गया।
  • शुभमन गिल और शिवम मावि ने एक टी-20 क्रिकेट में भारत के लिए डेब्यू किया। 2018 में हुए अंडर 19 वर्ल्ड कप में दोनों साथ खेले है।

शिवम मावी के बारे में पूछे जाने वाले सवाल और उनके जवाब


Ravi

नमस्कार दोस्तों, मैं रवि हूँ। ...मैंने इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी में ग्रेजुएशन किया है। मुझे क्रिकेट से सम्बंधित खबर पढ़ना और लिखना , क्रिकेट के बारे में जानने का बहुत शौक है.. बचपन से गलियों, मैदान में खूब क्रिकेट खेला है। क्रिकेट के बारे में आपके साथ जानकारी बाँटते हुए मुझे बहुत ख़ुशी होती है। इस https://www.catchityaar.com/ वेबसाइट के जरिये मैं क्रिकेट के माध्यम से आपसे जुड़ा हुआ हूँ। आपके प्यार और सहयोग के लिए मैं दिल से आभारी हूँ। धन्यवाद,...(Lets catch it yaar)

Leave a Reply