Last Updated on 26th February 2023 by Ravi

क्रिकेटर शिखा पांडे biography hindi
#क्रिकेटर #शिखा_पांडे
क्रिकेटर शिखा पांडे biography hindi
#क्रिकेटर #शिखा_पांडे

शिखा पांडे भारतीय महिला क्रिकेटर है। ये दांये हाथ की मध्यम-गति की गेंदबाज़ और दांये हाथ की बल्लेबाज़ है।

शिखा भारतीय महिला टीम में एक गेंदबाज़ी आलराउंडर के तौर पर खेलती है।

भारत की 2023 टी-20 वर्ल्ड कप की टीम में शामिल शिखा भारत की अनुभवी खिलाडियों में से एक है।

चलिए शुरू करते है क्रिकेटर शिखा पांडे की जीवनी के बारे में –



शिखा पांडे का करिश्मा

शिखा पांडेय की जीवनी शुरू करने से पहले हम आपको कुछ दिखा देते है।

किसी लगी शिखा पांडे की यह बॉल?

है ना गज़ब?

इसमें कुछ खास है इसलिए इन्हे फिर भारतीय महिला क्रिकेट की टी-20 वर्ल्ड कप टीम में शामिल किया गया है।

हमे उम्मीद है आपको यह बायोग्राफी shikha pandey in hindi उतनी ही अच्छी लगेगी।


शिखा पांडे का बचपन और टर्निंग पॉइंट – क्रिकेट में कैसे आना हुआ ??

शिखा का जन्म २ मई 1889 को आंध्रप्रदेश के करीमनगर में हुवा।

इनके पिता सुभाष पांडे को क्रिकेट का शौक था।

वो शिखा को बचपन में टहलते हुए रेडिओ पर क्रिकेट की कमेंट्री सुनते हुए चलते और शिखा को भी मैच में क्या चल रहा है बताते जाते।

पिता के द्वारा क्रिकेट की रूचि शिखा के मन में बचपन में ही डल गयी और शिखा क्रिकेट को पसंद करने लग गयी और जहाँ मौका मिलता वहां क्रिकेट खेल लेती थी।

न तो शिखा ने और न ही इनके पापा ने सोचा था कि ये लड़की एक दिन भारत की नीली जर्सी में क्रिकेट खेलेगी।

5 साल की उम्र से ही गली मौहल्ले में लड़को के साथ शिखा क्रिकेट खेलने लग गयी।

लड़को की तरह ही छोटे बॉल रखती और उन्ही की तरह खेलती।

शिखा के पापा ने इनको क्रिकेट खेलने के लिए हमेशा प्रोत्साहित किया साथ ही इनके पापा ने इनको क्रिकेट के साथ पढाई में भी ध्यान देने को कहते।

शिखा पढाई में बहुत अच्छी रही है और ये पायलट बनना चाहती थी।

शिखा उन बहुत कम खिलाडियों में से है जिन्होंने पढाई में 90 % से ज्यादा नंबर लाते हुए क्रिकेट में भी बेहतर किया।

शिखा ने अपनी 12वी तक की पढाई करने के बाद गोवा में इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक्स से इंजीनियरिंग करने चली गयी।

यहाँ गोवा कॉलेज के दूसरे साल में 18 साल की शिखा ने पहली बार किसी कोच से क्रिकेट की कोचिंग लेनी शुरू की।

साल 2011 में शिखा पांडे भारतीय वायु सेना में शामिल हो गयी।

शिखा वायु सेना में एयर ट्रैफिक कंट्रोलर अधिकारी बन गयी। वायु सेना के खेल नियंत्रण बोर्ड ने इन्हे एक मैच खेलने का मौका दिया।

शिखा ने गोवा के लिए अंडर-19 क्रिकेट खेला और गोवा की टीम से ही घरेलू क्रिकेट भी खेला।

घरेलू क्रिकेट में बल्ले और बॉल दोनों से शानदार खेल दिखाया।

गोवा के लिए बेहतरीन खेल दिखाते हुए साल 2014 में इन्होने भारत के लिए टेस्ट, वनडे और टी-20 तीनो फॉर्मेंट में डेब्यू किया ये साल शिखा के क्रिकेट करियर का टर्निंग पॉइंट रहा।

शिखा पांडे का पारिवारिक परिचय

बात कर लेते है Family Background of Cricketer Shikha Pandey की –


शिखा पांडे – अब तक का क्रिकेट सफर

Cricket Journey of Shikha Pandey – Batting and Bowling Stats

शिखा पांडेय के बल्लेबाज़ के तौर पर आंकड़े –

प्रारूपमैचपारीरनउच्च स्कोरऔसत50/100
महिला टेस्ट3५५२८*18.33०/0
महिला वनडे55३४५१२५९२०.48२/0
महिला टी-2056२७207२६*१२.93०/०
ये आंकड़े 5 जनवरी 2023 तक के है।

शिखा पांडेय के गेंदबाज़ी के आंकड़े –

प्रारूपमैचपारीविकेटसर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी पारीऔसतइकॉनमी
महिला टेस्ट32/33३५.25३.39
महिला वनडे५५५५754/18२१.92३.99
महिला टी-20५६५१४०3/14२५.32६.४७
ये आंकड़े 5 जनवरी 2023 तक के है।

शिखा पांडे के खेल कूद के आंकड़े भले ही बल्लेबाज़ के तौर पर इतने आकर्षक नहीं है पर इनमे बल्लेबाज़ी की भी अच्छी क्षमता है।

शिखा के गेंदबाज़ी के आंकड़े काफी सही है।

शिखा पांडे की क्रिकेट प्रोफाइल

Cricket Profile of Shikha Pandey – jersey number, teams, coach/mentor और भी अन्य जानकारी ।

नामशिखा पांडे
पेशाभारतीय महिला क्रिकेटर
भूमिकागेंदबाज़ी आलराउंडर
बैटिंग स्टाइलदांये हाथ की बल्लेबाज़
बोलिंग स्टाइलदांये हाथ की मध्यमगति गेंदबाज़
जर्सी नंबर#12
टीमइंडिया वीमेन, गोवा वीमेन, वेलोसिटी
कोच / मेंटरअनिल सर
अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यूटेस्ट डेब्यू- 13 अगस्त 2014 इंग्लैंड वीमेन के खिलाफ
वनडे डेब्यू – 21 अगस्त 2014 इंग्लैंड वीमेन के खिलाफ
टी-20 डेब्यू- 9 मार्च 2014 बांग्लादेश वीमेन के खिलाफ

शिखा पांडे WPL या विमेंस प्रीमियर लीग 2023 में कौनसी टीम से खेलेगी ?

शिखा पांडेय WPL (विमेंस प्रीमियर लीग ) में दिल्ली कैपिटल्स महिला टीम की तरफ से खेलेगी। शिखा पांडे को दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने 60 लाख में ख़रीदा है।

शिखा पांडे का व्यक्तिगत परिचय

Personal Profile Of Shikha Pandey – Net Worth, Nickname, social profiles और भी अन्य जानकारी ।

निकनेमशिखा
लम्बाई5 फुट ६ इंच
वजन60 किलो लगभग
आँखों का रंगकाला
बालो का रंगकाला
बॉडी का रंगसांवला
नेटवर्थ इनकम१-5 मिलियन डॉलर
इंस्टाग्राम अकाउंटयहाँ क्लिक करके देखें
फेसबुक अकॉउंट
ट्विटर अकाउंटयहाँ क्लिक करके देखें

शिखा पांडे का मैच में सबसे अच्छा प्रदर्शन

26 साल 2014 को शिखा ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे मैच में 3 विकेट लेने के साथ ही अर्धशतक भी जड़कर मैन ऑफ़ द मैच का ख़िताब जीता।

मैच में साउथ अफ्रीका पहले बल्लेबाज़ी करने उत्तरी पर शिखा पांडेय ने एकता बिष्ट के साथ गेंदबाज़ी पार्टनरशिप में दोनों ने ३-3 विकेट चटका कर अफ्रीका को 186 पर रोक दिया।

बल्लेबाज़ी करने आयी भारत की टीम की तरफ से चौथे नंबर पर आयी शिखा पांडेय ने हरमनप्रीत के साथ बढ़िया साझेदारी करते हुए भारत को मैच 6 विकेट से जीता दिया।

इस मैच में शिखा ने 56 गेंदों में 59 रन बनाये और साथ ही 10 ओवर में 19 रन देकर 3 विकेट लेने का कारनामा कर दिखाया।

शिखा के क्रिकेट करियर का ये सबसे बेहतरीन आलराउंडर प्रदर्शन रहा।

शिखा पांडे की ताकत/खाशियत

  • शिखा मैच को काफी अच्छे से पढ़ती है और मैच के अनुसार अपने खेल को बदलती है।
  • जहाँ बल्लेबाज़ी में आक्रामक अंदाज़ अपनाना होता है वहां आक्रामक शॉट लगाने में भी माहिर है और रक्षात्मक खेल भी बखूबी जानती है।
  • इनकी गेंदबाज़ी इनकी सबसे बड़ी ताकत है , बॉल को दोनों तरफ घुमाने के अलावा सही जगह पर टप्पा रखती है।
  • गेंदबाज़ी में आक्रामक रैवया रखती है।
  • गेंदबाज़ी आलराउंडर के तौर पर भारत के लिए बेहतरीन खिलाडी है।

क्या क्या पसंद है शिखा पांडे को ?? Favorite, Hobbies

पसंद
खाना
क्रिकेटरसचिन तेंदुलकर ,झूलन गोस्वामी , शान पोलक
आइडियल कल्पना चावला
पसंदीदा नेता नरेंद्र मोदी
हीरोसलमान, ऋतिक रोशन
हीरोइनअनुष्का शर्मा, काजोल
पसंदीदा फिल्म दंगल , बाहुबली
सिंगर
कमेंटेटर
क्रिकेट ग्राउंड ऑस्ट्रेलियाई
पसंदीदा रंग नीला
कार
जगहऑस्ट्रेलिया
नेटवर्थ इनकम१-5 मिलियन डॉलर

शिखा पांडे के catch it point और अनकहे तथ्य

  • शिखा पांडेय भारत के लिए खेलने से पहले एयरफोर्स में एयर ट्रैफिक कंट्रोलर रह चुकी है।
  • शिखा ने अक्टूबर 2021 में ऑस्ट्रेलिया बल्लेबाज़ एलिसा हैली को बोल्ड आउट किया इस बॉल को वसीम जाफ़र ने “बॉल ऑफ़ द सेंचुरी” कहा जो कि सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हुई।
  • साल २०१७-18 के दिलीप सरदेसाई स्पोर्ट्स एक्सीलेंस अवार्ड से शिखा पांडेय को सम्मानित किया गया।
  • शिखा ने एक मैच में 3 विकेट लिए और साथ ही अर्धशतक बनाने का अनूठा कारनामा करके दिखाया है।
  • शिखा ने गोवा से इलेक्ट्रॉनिक्स में इंजीनियरिंग की पढाई की है। गोवा से ही इन्होने क्रिकेट की ट्रेनिंग भी ली है।

शिखा पांडे के बारे में पूछे जाने वाले सवाल और उनके जवाब (FAQ)


Ravi

नमस्कार दोस्तों, मैं रवि हूँ। ...मैंने इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी में ग्रेजुएशन किया है। मुझे क्रिकेट से सम्बंधित खबर पढ़ना और लिखना , क्रिकेट के बारे में जानने का बहुत शौक है.. बचपन से गलियों, मैदान में खूब क्रिकेट खेला है। क्रिकेट के बारे में आपके साथ जानकारी बाँटते हुए मुझे बहुत ख़ुशी होती है। इस https://www.catchityaar.com/ वेबसाइट के जरिये मैं क्रिकेट के माध्यम से आपसे जुड़ा हुआ हूँ। आपके प्यार और सहयोग के लिए मैं दिल से आभारी हूँ। धन्यवाद,...(Lets catch it yaar)

This Post Has One Comment

  1. Dilip Sarwa

    मेरे ख्याल से शिखा पांडे के ऊपर, यदि टीम मैनेजमेंट ने अच्छे से ध्यान दुया होता तो वह अभी दुनिया की नंबर 1 आलराउंडर खिलाड़ी होती. अच्छा प्रेजेंटेशन है.

Leave a Reply