Last Updated on 10th February 2023 by Ravi

क्रिकेटर सारा ग्लेन biography hindi
#क्रिकेटर #सारा_ग्लेन
क्रिकेटर सारा ग्लेन biography hindi
#क्रिकेटर #सारा_ग्लेन

सारा ग्लेन इंग्लैंड की महिला क्रिकेटर है, ये दांये हाथ की लेगब्रेक स्पिन गेंदबाज़ और दांये हाथ की बल्लेबाज़ है, बतौर गेंदबाज़ी आलराउंडर इंग्लैंड की टीम से खेलती है।

बहुत ही कम समय में इंग्लैंड की महिला टीम में जगह बनाने वाली युवा, प्रतिभावान महिला क्रिकेटर सारा ग्लेन अपनी खूबसूरती की वजह से भी काफी ज्यादा चर्चा में रहती है

तो चलिए सारा ग्लेन का जीवन परिचय को देखते है ।



सारा ग्लेन बायोग्राफी – बचपन, टर्निंग पॉइंट और क्रिकेट में कैसे आना हुआ?

सारा ग्लेन का जन्म 27 अगस्त 1999 को डर्बी, इंग्लैंड में हुआ। बचपन में शुरुआती पढाई इन्होने घर पर ही की। फिर इन्होने ट्रेंट कॉलेज में पढ़ते हुए बॉयज फर्स्ट 11 क्रिकेट खेला।

बचपन में साराह ग्लेंन हॉकी की खिलाडी रही है और हॉकी में जूनियर इंटरनेशनल लेवल तक इन्होने खेला है, ये अभी भी बेलपर हॉकी क्लब की सदस्य है।

एक समय ये हॉकी और क्रिकेट दोनों खेलती थी पर दोनों खेलो को बड़े लेवल पर खेलना आसान नहीं है इसलिए इन्होने क्रिकेट को चुना।

सारा की बहन हन्नाह भी क्रिकेट की अच्छी खिलाडी रही है, हन्नाह ने डर्बीशायर के लिए 2008 से 2011 के दरमियान क्रिकेट खेला है।

सराह ग्लेंन ने अपना डोमेस्टिक क्रिकेट डर्बीशायर की टीम से विमेंस काउंटी चैंपियनशिप में 2013 में किया। यहाँ ये तेज गेंदबाज़ के तौर पर शुरू किया पर फिर इन्होने शेन वार्न से प्रेरित होकर लेग स्पिन को अपना लिया।

डर्बीशायर के लिए शानदार क्रिकेट खेलने के बाद इन्होने लौघबोरौघ लाइटिंग टीम की तरफ से 2017 विमेंस क्रिकेट सुपर लीग में 5 ओवर में 13 रन देकर 4 विकेट सुर्खियां बटोरी।

आगे ग्लेंन रचाएल हेहुए फ्लिंट ट्रॉफी में सेंट्रल स्पार्क्स से खेलते हुए शानदार खेल दिखाया।

सारा ग्लेन ने अपने अंतरास्ट्रीय करियर की शुरुआत पाकिस्तान टीम के खिलाफ 09 दिसंबर 2019 को वनडे में पर्दार्पण करके किया।

अपने डेब्यू मैच में इन्होने 2 विकेट लिए। इस पूरी सीरीज में इन्होने 3 मैचों में 8 विकेट लिए, जिनमे इनका बेस्ट प्रदर्शन १८ रन देकर 4 विकेट लेना रहा।

ग्लेन डेब्यू सीरीज बेहद शानदार रही, इस सीरीज में प्लेयर ऑफ़ द सीरीज और इनकी कप्तान हीथर नाइट इनके प्रदर्शन से काफी प्रभावित हुई और कहा कि इस सीरीज में प्लेयर ऑफ़ द सीरीज का अवार्ड सारा ग्लेन को मिलना चाहिए था।

सारा ग्लेन इस सीरीज से लगातार बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए इंग्लैंड की टीम के लिए खेल रही है।

सारा ग्लेन का पारिवारिक परिचय

(Family Background of Sarah Glenn)

पूरा नामसारा ग्लेंन
जन्मदिन27 अगस्त 1999
उम्र23 साल (2023 फरवरी तक )
जन्मस्थानडर्बी , इंग्लैंड
पिता का नाम
माता का नाम
बहन का नामहन्नाह
बॉयफ्रेंड का नाम जॉर्डन सार्जेंट
वैवाहिक स्थिति अविवाहित
शहर का नामडर्बी , इंग्लैंड
स्कूलट्रेंट कॉलेज
कॉलेज

सारा ग्लेन एक स्पोर्ट्स पारिवारिक पृष्ठभूमि से है। इनके परिवार में इनके पिता और अंकल प्रीमियर लीग में क्रिकेट खेलते है। इनकी बहन और भाई भी क्रिकेट डर्बी क्रिकेट क्लब से क्रिकेट खेले है।

सारा ग्लेन का अब तक का क्रिकेट सफर

(Cricket Journey of Sarah Glenn)

प्रारूपमैचपारीविकेटBBIऔसतइकोनॉमी
वनडे991218/४23.०८४.१४
टी-20४१३९48२३/४१७.086.04
ये आंकड़े 3 फरवरी 2023 तक के है।

सारा ग्लेन के खेल कूद के आंकड़े काफी अच्छे है, ये अभी सिर्फ 23 साल की है और इंग्लैंड के लिए काफी अच्छा खेल रही है।

आने वाले कुछ समय में ये इंग्लैंड महिला टीम के लिए बहुत बड़ी स्टार खिलाडी बन सकती है।

क्रिकेटर सारा ग्लेन की क्रिकेट प्रोफाइल

( Cricket Profile of Sarah Glenn )

पेशाइंग्लैंड महिला क्रिकेटर
भूमिकागेंदबाज़ी आलराउंडर
बैटिंग स्टाइलदांये हाथ की बल्लेबाज़
बोलिंग स्टाइलदांये हाथ की लेगब्रेक स्पिन
जर्सी नंबर#03
टीमइंग्लैंड वीमेन, सेंट्रल स्पार्क्स,
डर्बीशायर वीमेन, लौघबोरौघ लाइटनिंग
कोच / मेंटर
अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यूटेस्ट डेब्यू- अभी तक नहीं किया।
वनडे में डेब्यू – 09 दिसंबर 2019 पाकिस्तान के खिलाफ
टी-२० में डेब्यू-17 दिसंबर 2019 पाकिस्तान के खिलाफ

भारत के मैच की जानकारी

भारत का अगला मैच कब है >> यहाँ क्लिक करके देखें
आज किसका मैच है >> यहाँ क्लिक करके देखें

सारा ग्लेन का व्यक्तिगत परिचय

(Personal Profile Of Sarah Glenn)

निकनेमसारा
लम्बाई5 फुट 8 इंच
वजन५५-60 किलो लगभग
आँखों का रंगनीला
बालो का रंगसुनहरे भूरे
बॉडी का रंगगोरा
नेटवर्थ इनकम१-5 मिलियन डॉलर
इंस्टाग्राम अकाउंटयहाँ क्लिक करके देखें
फेसबुक अकॉउंटयहाँ क्लिक करके देखें
ट्विटर अकाउंटयहाँ क्लिक करके देखें

सोशल साइट पर सारा अपनी खूबसूरत फोटो और वीडियो लगातार पोस्ट करके चर्चा में बनी रहती है। सारा ग्लेन की खूबसूरती के भी करोडो फैन है।

सारा ग्लेन की सबसे अच्छी गेंदबाज़ी पारी

10 सितम्बर 2022 को भारत के खिलाफ टी-20 मैच खेलते हुए सारा ग्लेन ने गजब की गेंदबाज़ी का प्रदर्शन किया।

इन्होने शानदार लेग स्पिन गेंदबाज़ी करते हुए 4 ओवर में 23 रन देकर 4 भारतीय बल्लेबाज़ों को आउट कर भारत को 132 रन स्कोर ही बनाने दिया।

ये मैच इंग्लैंड 9 विकेट से जीत गयी और सारा ग्लेन को प्लेयर ऑफ़ द मैच अवार्ड से नवाजा गया।

सारा ग्लेन के अब तक के क्रिकेट करियर की ये सबसे अच्छी गेंदबाज़ी पारी रही।

सारा ग्लेन की ताकत/खासियत

  • इनका गेंदों पर बहुत अच्छा कण्ट्रोल रहता है। ये इनकी सबसे बड़ी ताकत है।
  • लाइन लेंथ सटीक रखते हुए बॉल को घूमने की इनका कला से बल्लेबाज़ चकमा खा जाते है और आउट हो जाते है।
  • इनकी गुगली इनका सबसे बड़ा हथियार है।
  • ग्लेंन बल्लेबाज़ी भी अच्छी कर लेती है , पर अभी तक इनको इतनी बल्लेबाज़ी करने का मौका नहीं मिला है।

ये देखना ना भूले

भारत और पाकिस्तान महिला क्रिकेट का मैच कब है >> यहाँ क्लिक करके देखें
भारतीय महिला क्रिकेटर के बारे में >> यहाँ क्लिक करके जाने

क्या क्या पसंद है सारा ग्लेंन को ?? Favorite, Hobbies

पसंद
खाना
क्रिकेटरशेन वार्न
गेंदबाज़
पसंदीदा शॉट
हीरो
हीरोइन
होब्बी
सिंगर
कमेंटेटर
क्रिकेट ग्राउंड
पसंदीदा रंग
कार
जगह
नेटवर्थ इनकम

सारा ग्लेन के catch it point और अनकहे तथ्य

  • सारा बचपन में हॉकी की खिलाडी रही है , इन्होने जूनियर इंटरनेशनल लेवल तक हॉकी खेली है।
  • इनकी बहन हन्नाह भी डर्बीशायर से क्रिकेट खेली हुयी है।
  • इनके पिता और अंकल भी डोमेस्टिक क्रिकेट खेले हुए है।
  • शेन वार्न से प्रभावित होकर इन्होने तेज गेंदबाज़ी से लेग स्पिन गेंदबाज़ी की तरफ रुख किया।
  • ये अपने आप को आलराउंडर कहलाना पसंद करती है।
  • सारा ग्लेन को खूबसूरती के लिए भी काफी पसंद किया जाता है , इनके सोशल साइट पर बहुत सारे फोल्लोवर है।

सारा ग्लेन के बारे में पूछे जाने वाले सवाल और उनके जवाब


उम्मीद करते है आपको Sarah Glenn Biography in Hindi पसंद आया होगा।

Ravi

नमस्कार दोस्तों, मैं रवि हूँ। ...मैंने इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी में ग्रेजुएशन किया है। मुझे क्रिकेट से सम्बंधित खबर पढ़ना और लिखना , क्रिकेट के बारे में जानने का बहुत शौक है.. बचपन से गलियों, मैदान में खूब क्रिकेट खेला है। क्रिकेट के बारे में आपके साथ जानकारी बाँटते हुए मुझे बहुत ख़ुशी होती है। इस https://www.catchityaar.com/ वेबसाइट के जरिये मैं क्रिकेट के माध्यम से आपसे जुड़ा हुआ हूँ। आपके प्यार और सहयोग के लिए मैं दिल से आभारी हूँ। धन्यवाद,...(Lets catch it yaar)

Leave a Reply