संजू सैमसन एक भारतीय क्रिकेटर है जो दांये हाथ के बल्लेबाज़ और विकेटकीपर है। संजू आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स टीम के कप्तान भी है और इन्होने अपने बेहतरीन खेल और कप्तानी से पिछले सीजन में राजस्थान रॉयल्स को फाइनल तक पहुंचाया। मगर उपविजेता ही रहे।
इस भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज़ की पिछले टी-20 वर्ल्ड कप से काफी चर्चा हो रही है। आइये जानते है क्यों चर्चा में बने हुए है संजू सैमसन और साथ ही पढ़ते है संजू सैमसन की बायोग्राफी –
- संजू सैमसन – क्यों चर्चा में है फिलहाल ये खिलाडी?
- संजू सैमसन का बचपन और क्रिकेट के प्रति लगाव- क्रिकेट में कैसे आना हुआ ??
- संजू सेमसन की हुई लव मैरिज –
- संजू सैमसन का अब तक का क्रिकेट सफर (Cricket Journey of Sanju Samson)
- संजू सैमसन का आईपीएल में प्रदर्शन
- संजू सैमसन की ताकत/खाशियत
- संजू सैमसन के catch it point और अनकहे तथ्य
- इस खिलाडी के बारे में पूछे जाने वाले सवाल और उनके जवाब
संजू सैमसन – क्यों चर्चा में है फिलहाल ये खिलाडी?
भारतीय टीम ने इस साल खेले गए एशिया कप और टी-20 वर्ल्ड कप में अच्छा खेल नहीं दिखाया। इस कारण चयनकर्ता के खिलाडियों के चयन पर सवाल उठाये जा रहे है।
ख़राब फॉर्म में रहे भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज़ ऋषभ पंत की जगह टीम में संजू सैमसन को क्यों नहीं लिया जा रहा है ?? क्यों टीम संजू सैमसन को भारतीय टीम में मौका नहीं दे रही है ?? डोमेस्टिक क्रिकेट में अच्छा खेल दिखने वाले संजू को क्यों बार बार नजरअंदाज किया जा रहा है ??
ये चर्चाये लगातार हो रही है। तो चलिए हम भी देखते है भारतीय टीम के इस विकेटकीपर बल्लेबाज़ में कितनी प्रतिभा है और क्या सच में इनके साथ नाइंसाफी हो रही है। चलिए पहले जान लेते है संजू सैमसन को। संजू सैमसन के जीवन से जुड़े छोटे बड़े पहलुँओं को जानते हुए इनकी जीवनी पढ़ते है –
संजू सैमसन का बचपन और क्रिकेट के प्रति लगाव- क्रिकेट में कैसे आना हुआ ??
संजू को बचपन से ही क्रिकेट खलेना बेहद पसंद था और वे छोटी सी उम्र में ही बहुत शानदार क्रिकेट खेलने लग गए।
वैसे तो संजू बचपन से आईपीएस अफसर बनना चाहते थे पर क्रिकेट में इतना अच्छा खेल रहे थे कि इनकी किस्मत अपने आप क्रिकेट की तरफ चल पड़ी।
संजू के पापा विश्वनाथ सैमसन केरल पुलिस में कांस्टेबल थे , पर संजू के क्रिकेट करियर को बनाने में इन्होने अपनी नौकरी छोड़ दी और सारा ध्यान संजू के क्रिकेट करियर पर लगाया। संजू के भाई भी सैली सैमसन भी खेलते है।
संजू का क्रिकेट करियर अंडर -13 केरल की टीम से शुरू हुवा। अपने डेब्यू टूर्नामेंट में ही संजू ने 5 मैचों में 4 शतक जड़ दिए थे। हर कोई इनका खेलता देखता तो कहता क्या कमाल का खिलाडी है ये बच्चा।
संजू अंडर-16 में केरल की टीम के कप्तान बनाये गए। इस दौरान विजय मर्चेंट ट्रॉफी में गोवा के खिलाफ संजू ने 200 राण की पारी खेल कर सुर्खियां बटोरी।
जल्द ही संजू भारत की अंडर-19 टीम के कप्तान भी बनाये गए।
अंडर-19 एशिया कप 2013 में फाइनल मुकाबले में शतक लगा कर जीत दिला कर संजू मीडिया में छा गए थे।
अपने शानदार खेल के कारण सं २०१५ तक आते आते संजू को भारत की टीम से खेलने का मौका भी मिल गया।
संजू सैमसन का पारिवारिक परिचय (Family Background of Sanju Samson)
संजू सेमसन की हुई लव मैरिज –
भारत के होनहार विकेटकीपर बल्लेबाज़ संजू सेमसन अपनी कॉलेज की गर्लफ्रेंड चारुलता के साथ विवाह बंधन में 22 दिसंबर 2018 को बंध गए।
संजू और चारुलता की पहली मुलाकात कॉलेज में ही हुई। संजू ने चारुलता को फेसबुक पर फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी। रिक्वेस्ट स्वीकार करने के बाद इन दोनों की दोस्ती हुई , जब भी समय मिलता ये दोनों दोस्त एक दूसरे से मिलने लगे।
फिर इनको एक दूसरे का साथ बहुत अच्छा लगने लग गया और इनके प्यार को जब पांच साल हो गए। भारत की टीम में संजू ने खेलना शुरू कर दिया तब संजू ने चारुलता को शादी के लिए वही प्रोपोज़ किया जहाँ ये दोनों पहली बार मिले थे।
अपने कॉलेज के दोस्तों और परिवार के साथ एक कोवल्लम के एक रिसोर्ट में सादे से समारोह में इनदोनो ने एक दूसरे को जीवन साथी चुन लिया।
संजू सेमसन ईसाई धर्म से है और चारुलता हिन्दू धर्म से है। शादी के बाद ये दोनों बड़े प्रेम से एक साथ रह रहे है।
संजू सैमसन का अब तक का क्रिकेट सफर (Cricket Journey of Sanju Samson)
संजू सैमसन के खेल कूद के आंकड़े इनकी प्रतिभा और काबिलियत का अच्छे से बखान नहीं करते है। संजू सैमसन के प्रशंशक और पूर्व दिग्गज खिलाडियों के अनुसार ” संजू को लगातार मोके नहीं मिले है, जैसे बाकि खिलाडियों को मोके मिल रहे है।”
अगर संजू को बराबर मोके मिलेंगे तो इनके आंकड़े और भी बेहतर होते चले जायेगे
संजू सैमसन क्रिकेट प्रोफाइल – Cricket Profile of Sanju Samson
संजू सैमसन का व्यक्तिगत परिचय – Personal Profile Of Sanju Samson
संजू सैमसन का आईपीएल में प्रदर्शन
- साल 2012 में संजू को कोलकाता टीम ने ख़रीदा पर इस साल संजू को एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला।
- साल 2013 आईपीएल ऑक्शन में राजस्थान रॉयल्स ने संजू सैमसन को अपनी टीम में शामिल किया। राजस्थान की टीम से संजू को पंजाब के खिलाफ आईपीएल में खेलने का मौका मिला। संजू ने इस साल ४२ गेंदों पर 63 रनो की एक शानदार पारी खेल कर बेंगलौर के खिलाफ जीत दिलाई।
- आईपीएल 2015 में राजस्थान ने एक बार फिर संजू पर भरोसा दिखते हुए 4 करोड़ रुपये में इनको रिटेन किया।
- साल 2016-2017 आईपीएल सीजन में राजस्थान की टीम को बाहर कर दिया गया इस दौरान संजू को दिल्ली की टीम ने ख़रीदा।
- आईपीएल 2016 में दिल्ली की टीम के तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाली खिलाडी रहे तो आईपीएल सीजन 2017 में पुणे टीम के खिलाफ संजू ने अपना पहला आईपीएल शतक जमा कर सुर्खियां बटोरी।
- जब राजस्थान टीम की आईपीएल टीम की आईपीएल में वापसी हुई तो संजू सैमसन को राजस्थान रॉयल्स टीम ने फिर से 8 करोड़ में ख़रीदा ।
- 2019 आईपीएल में संजू ने हैदराबाद टीम के खिलाफ अपने आईपीएल करियर का दूसरा शतक लगाया। इस मैच में 55 गेंदों पर 102 रनो की ताबड़तोड़ पारी खेल संजू सैमसन ने अपना आक्रामक खेल दिखाया।
संजू सैमसन की ताकत/खाशियत
- जो खिलाडी पहली बाल पर छक्का मार देता हो उस खिलाडी की काबिलियत का अंदाज़ लगाना थोड़ा मुश्किल है।
- ऑफ साइड हो या ऑन साइड संजू का बल्ला हर तरफ चौके छक्के लगाने के लिए हर समय तैयार रहता है।
- अपने आक्रामक खेल से गेंदबाज़ की लम्बे समय तक ढुलाई करते रहना इस बल्लेबाज़ की खासियत है।
- विकेटकीपर के तौर पर भी संजू काफी चुस्त और मुस्तैद रहते है।
- एक विकेटकीपर होने के बावजूद एक फील्डर के तौर पर भी सैमसन ने कमाल की फील्डिंग करके शानदार कैच लपके है।
क्या क्या पसंद है हमारे स्टार को ?? Favourite,Hobbies
संजू सैमसन के catch it point और अनकहे तथ्य
- संजू रणजी ट्रॉफी में केरल के लिए चुने जाने वाले सबसे कम उम्र के खिलाडी है।
- आईपीएल में अर्धशतक लगाने वाले संजू पहले सबसे कम उम्र के बल्लेबाज़ थे।
- संजू सैमसन एक कप्तान के तौर पर अपने पहले मैच में आईपीएल में शतक बनाने वाले आईपीएल इतिहास के पहले कप्तान है।
- आईपीएल में 2000 हज़ार रन बनाने वाले सबसे युवा खिलाडी।
- रणजी टीम की कप्तानी करने वाले सबसे युवा खिलाडी।
- संजू बचपन से आईपीएस अफसर बनना चाहते थे , एक बार इन्होने भारत पेट्रोलियम में मैनेजर के रूप में काम भी किया है।