Last Updated on 17th January 2023 by Ravi

क्रिकेटर सभिनेनी मेघना
#क्रिकेटर #सभिनेनी-मेघना
क्रिकेटर सभिनेनी मेघना
#क्रिकेटर #सभिनेनी-मेघना

सभिनेनी मेघना भारतीय महिला क्रिकेटर है , ये दांये हाथ की ऊपरी क्रम की बल्लेबाज़ है जो अपनी आक्रामक बल्लेबाज़ी के लिए जानी जाती है।

इस कहानी की शुरुआत करने से पहले साउथ इंडियन फिल्म “रॉकी” का एक डायलाग याद आ रहा है , क्यों कि मेरे हिसाब से ये डायलाग सभिनेनी मेघना कि जीवनी पर बिलकुल फिट बैठता है। डायलाग है – हारता वो नहीं है जो पहले निचे गिरता है , हारता वो है जो निचे गिरने के बाद उठता नहीं है।

सभिनेनी भी टीम इंडिया में 2016 में सेलेक्ट हुई कुछ मैच खेली और फिर टीम से बाहर हो गयी और फिर डोमेस्टिक क्रिकेट में लगातार जबरदस्त बल्लेबाज़ी कर टीम में वापस आयी है और क्या गजब का खेल दिखाया है।

धमाकेदार वापसी करने वाली इंडियन रेलवे के लिए सीजन २०२१ में सबसे ज्यादा रन बनाने के बाद भारतीय टीम में 2022 वापसी की।

महिला वर्ल्ड कप 202३ के लिए भारतीय महिला टीम में स्टैंड बाय प्लेयर के तौर पर चुनी गयी है।

चलिए इस खिलाडी के बारे में जानते है कि सभिनेनी मेघना कौन है ?? कहाँ की है ?? किस टीम के लिए डोमेस्टिक क्रिकेट में खेलती है ?? और क्या इनके क्रिकेट करियर स्टैट्स है ?? सब्भिनेनी का फॅमिली बैकग्राउंड क्या है ?? चलिए शुरू करते है सभिनेनी मेघना की बायोग्राफी –

सभिनेनी मेघना का संघर्ष भरा सफर और टर्निंग पॉइंट -क्रिकेट में कैसे आना हुआ ??

सभिनेनी मेघना को बचपन से ही खेल कूद में इंटरेस्ट था। क्रिकेट खेलने से पहले सभिनेनी स्केटिंग , स्विमिंग , बैडमिंटन जैसे खेलो में भाग लेती थी। इनकी बड़ी बहन भी स्विमिंग में इनके साथ थी।

मेघना ने स्कूल के द्वारा स्केटिंग में राष्ट्रीय स्तर तक भाग लिया हुआ है पर स्केटिंग में आगे इतनी सुविधाएं नहीं होने के कारण सभिनेनी ने क्रिकेट की तरफ करियर बनाने का सोचा।

2007 में सांतवी क्लास में जब ये समर कैंप में गए तब वहां पर क्रिकेट कोचिंग में इन्होने कोच के देखरेख में कोचिंग लेनी शुरू की पर इस कोचिंग अकेडमी में सिर्फ सभिनेनी ही एकलौती लड़को थी बाकि सारे लड़के ही थे।

इसके कुछ समय बाद इन्होने श्रीनिवास रेड्डी कोच के प्रशिक्षण में विजयवाड़ा में दूसरी कोचिंग ज्वाइन कर ली जहाँ पर और भी लड़कियां भी थी। इस तरह सब्बीनेनी मेघना का क्रिकेट का सफर शुरू हुआ।

सभिनेनी मेघना का पारिवारिक परिचय (Family Background of Sabbineni Mehgna)

नामसभिनेनी
पूरा नामसभिनेनी मेघना
जन्मदिन7 जून 1996
उम्र2६ साल (202३ तक )
जन्मस्थानकृष्णा , आंध्र प्रदेश
पिता का नाम
माता का नाम
भाई / बहन का नामगीतिका सबनेनी
गांव / शहर का नामकृष्णा , आंध्र प्रदेश
स्कूलDAV Public School Vijaywada
कॉलेज

सब्भिनेनी मेघना के पिता डिविशनल इंजीनियर है NTPC थर्मल पावर स्टेशन में और इनकी माँ ग्रहणी है।
इनके पापा को क्रिकेट का शौक है वे कॉलोनी में क्रिकेट खेला करते थे। इनके पापा ने इनको क्रिकेट खेलने के लिए अपना पूरा सपोर्ट दिया और साथ ही इनकी माँ ने भी हमेशा इनको क्रिकेट खेलने के लिए प्रेरित किया।

सभिनेनी को इंदिरा गांधी म्युनिसिपल स्टेडियम में 6 बजे प्रैक्टिस शुरू करनी होती थी , इनको माँ 3.30 बजे जगती ,सभिनेनी को 4 बजे जगाती और दोनों बस से 6 बजे स्टेडियम पहुंचती जहाँ सभिनेनी प्रैक्टिस करती थी।

जब इनका स्टेट टीम में चयन हो गया तब इनके पापा इनके साथ जाते इनके मैच प्रैक्टिस देखते इनको सिखाते और इनको पढाई भी करवाते थे।

सभिनेनी मेघना क्रिकेट खेलने के साथ साथ पढाई में भी बहुत अच्छी थी , जब ये 8th क्लास में थी तब इनका आंध्र प्रदेश की अंडर -19 टीम में सेलेशन हो गया था।

दसवीं क्लास में सभिनेनी ने 88.33% मार्क्स से पास हुई और ये पढाई में इतनी अच्छी थी कि इनके माँ पापा को लगा की इनको पढाई पर ज्यादा ध्यान देना चाहिए क्रिकेट पर नहीं।

तब इनकी अंडर -19 टीम की कोच पूर्णिमा राव ने इनके पापा को बताया कि इनमे सच में भारत के लिए खेलने की काबिलियत है तब इनके मम्मी पापा इनके खेलने को लेकर मान गए और हमेशा सपोर्ट किये ।

सभिनेनी मेघना का अब तक का क्रिकेट सफर (Cricket Journey of Sabbhineni Meghna so far)

FormetMatchInningsRunsHigh ScoreAverageStrike RateFifty
WODI331146138.00108.571
WT-20I१७16२५८6918.42१०२.781
१७ जनवरी 2023 तक के आंकड़े है।

सभिनेनी मेघना को साल 2016 में 20 साल कि उम्र में भारत के लिए टी-20 अंतरास्ट्रीय क्रिकेट मुकाबले में वेस्ट इंडीज वीमेन के खिलाफ डेब्यू करने का मौका मिला जहाँ पर सभिनेनी बेहतरीन शुरुआत करती पर कोई लम्बी पारी नहीं खेल सकी और फिर इनको टीम से निकाल दिया गया।

साल 2021 में विमेंस सीनियर वनडे ट्रॉफी में 6 मैचों में 388 रन और विमेंस स्वेनीओर चैलेंजर्स ट्रॉफी में 4 मैचों में 207 रन बनाकर फिर से चयनकर्ताओ का ध्यान खिंचा।

डोमेस्टिक क्रिकेट में लगातार अच्छा प्रदर्शन करने के कारण एक बार फिर सभिनेनी को भारत की टीम में 2022 नूज़ीलैण्ड दौरे पर चुना गया और इस बार इनकी बल्लेबाज़ी में निरंतरता और परिपक्वता के साथ ही आक्रामक अंदाज़ आया ।

न्यूज़ीलैण्ड महिला क्रिकेट टीम के खिलाफ 2022 में 3 वन डे मैचों में शानदार ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी और साथ में बड़ी पारी खेलने वाली सभिनेनी मेघना को महिला वर्ल्ड कप २०२२ की टीम में शामिल किया गया ।

सभिनेनी मेघना के खेल कूद के आंकड़े इनके क्षमता के अनुरूप नहीं है पर आने वाले कुछ समय में इनके ये खेल कूद के आंकड़े बदलेंगे और भारतीय महिला क्रिकेट को एक स्टार खिलाडी मिलने की पूरी सम्भावना है।

ये भी जरूर पढ़े – राधा यादव का सफर नहीं था आसान

सभिनेनी मेघना की क्रिकेट प्रोफाइल – Sabhineni Meghna: Cricket Career and Stats

नामसब्बीनेनी मेघना
पेशामहिला क्रिकेटर
भूमिकाबल्लेबाज़
बैटिंग स्टाइलदांये हाथ की बल्लेबाज़
बोलिंग स्टाइलदांये हाथ की मध्यम गति की गेंदबाज़
जर्सी नंबर#27
टीम इंडिया वीमेन , आँध्रप्रदेश वीमेन, इंडियन रेलवे , ट्रैलब्लेज़र्स
कोच / मेंटरश्रीनिवास रेड्डी, पूर्णिमा राव
अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यूवनडे डेब्यू- 11 फरवरी 2022 को नूज़ीलैण्ड वीमेन के खिलाफ क्वीनस्टोन में
टी-20 डेब्यू –20 नवम्बर 2016 वेस्ट इंडीज के खिलाफ विजयवाड़ा में।

यहाँ क्लिक करके पढ़े – पूजा वस्त्रकार की संघर्ष और जिद्द की दास्ताँ

सभिनेनी मेघना का व्यक्तिगत परिचय – Personal Profile of Sabhineni meghna

नामसब्बीनेनी मेघना
निकनेमसब्बीनेनी
लम्बाई५ फुट ७ इंच
वजन56 किलो लगभग
आँखों का रंगकाला
बालो का रंगकाला
बॉडी का रंगसांवला
नेटवर्थ इनकम
इंस्टाग्राम अकाउंटयहाँ क्लिक करके देखें
फेसबुक अकॉउंटयहाँ क्लिक करके देखें
ट्विटर अकाउंटयहाँ क्लिक करके देखें

सभिनेनी मेघना की सबसे अच्छी पारी

18 फरवरी 2022 को नूज़ीलैण्ड के खिलाफ तीसरे वनडे में ओपनर आयी मेघना ने शैफाली वर्मा के साथ आक्रामक शुरुआत करते हुए नूज़ीलैण्ड की गेंदबाज़ी इकाई को धो कर रखा दिया।

मात्र 12 ओवर में टीम इंडिया का स्कोर 100 रन पहुंच गया जिसमे सभिनेनी मेघना ने 41 गेंदों में 9 चौको और 2 छक्के लगाते हुए 61 रनो की तेज तर्रार पारी खेली।

इस पारी में मेघना ने मैदान के चारो तरफ खूबसूरत शॉट्स लगाते हुए अपनी बल्लेबाज़ी क्षमता का शानदार प्रदर्शन किया।

सभिनेनी मेघना के अब तक के अपने छोटे से करियर की ये सबसे अच्छी पारी कही जा सकती है।

सभिनेनी मेघना की ताकत/खाशियत

सब्भिनेनी मेघना बॉल को बहुत जल्दी और अच्छे से पिक कर लेती है , बॉल को चारो दिशा में खेलने की क्षमता रखने के साथ ही मैच को बहुत कम समय में पलटने की ताकत भी रखती है।

सभिनेनी जब फॉर्म में होती है मैदान में चौके और छक्के की ऐसी झड़ी लगाती है कि विपक्षी टीम को सोचने का मौका भी नहीं मिलता है और मैच का परिणाम निकल जाता है ।

क्या क्या पसंद है हमारे स्टार को ?? Favourite,Hobbies

सभिनेनी मेघना
खाना
क्रिकेटर
हीरो
हीरोइन
फिल्म
गाने
सिंगर
टीवी शो / सीरियल
डायरेक्टर
पुस्तक
कार
जगह
नेटवर्थ इनकम

सभिनेनी मेघना के catch it point और अनकहे तथ्य

  • सभिनेनी मेघना ने सीजन 2021 में “सीनियर विमेंस वन डे टूर्नामेंट” और “चैलेंजर ट्रॉफी” में सबसे ज्यादा रन बनाये है।
  • सीजन 2021-22 में इन्होने 388 रन बनाकर सर्वाधिक रन बनाने वाली खिलाडी रही।

सभिनेनी मेघना के बारे में पूछे जाने वाले सवाल और उनके जवाब

Ravi

नमस्कार दोस्तों, मैं रवि हूँ। ...मैंने इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी में ग्रेजुएशन किया है। मुझे क्रिकेट से सम्बंधित खबर पढ़ना और लिखना , क्रिकेट के बारे में जानने का बहुत शौक है.. बचपन से गलियों, मैदान में खूब क्रिकेट खेला है। क्रिकेट के बारे में आपके साथ जानकारी बाँटते हुए मुझे बहुत ख़ुशी होती है। इस https://www.catchityaar.com/ वेबसाइट के जरिये मैं क्रिकेट के माध्यम से आपसे जुड़ा हुआ हूँ। आपके प्यार और सहयोग के लिए मैं दिल से आभारी हूँ। धन्यवाद,...(Lets catch it yaar)

Leave a Reply