Last Updated on 4th December 2022 by AJ

क्रिकेटर ऋतुराज गायकवाड़
#क्रिकेटर #ऋतुराज-गायकवाड़
क्रिकेटर ऋतुराज गायकवाड़
#क्रिकेटर #ऋतुराज-गायकवाड़

ऋतुराज गायकवाड़ के बारे में कुछ दिलचस्प बाते पता लगी है सोचा आप लोगो के साथ शेयर कर ली जाये । तो यही सोच कर ये पोस्ट लिखी जा रही है । इस पोस्ट को आप ऋतुराज की जीवनी समझे सकते हो या फिर ऋतुराज के जीवन से प्रेरित होकर लिखा गया लेख भी समझ सकते हो ।

ऋतुराज गायकवाड़ के क्रिकेट करियर के बारे में पढ़ कर कुछ लोग कहते है की किस्मत अच्छी है, कुछ लोग कहते है की धोनी या चेन्नई की टीम ने ऋतुराज की जिंदगी बदल दी , तो कुछ लोग कहते है कि बन्दे में सच में दम है ।

ऋतुराज गायकवाड़ क्यों चर्चा में है ??

विजय हज़ारे ट्रॉफी 2022 में खेले गए उत्तरप्रदेश बनाम महाराष्ट्र के मुकाबले में ऋतुराज ने नाबाद दोहरा शतक (220 )जड़ कर बल्लेबाज़ी का शानदार प्रदर्शन किया।

ऋतुराज गायकवाड़ एक ओवर में 7 छक्के जड़ने वाले पहले क्रिकेटर बने।

इस पारी के 49 वे ओवर में ऋतुराज ने अपनी अद्भुत बल्लेबाज़ी का खेल दिखा कर एक ऐसा विश्व रिकॉर्ड बना दिया जिसको तोडना लगभग नामुमकिन है।

दरअसल इस ओवर में एक नो बॉल हुई और कुल 7 गेंदे फेंकी उत्तरप्रदेश के गेंदबाज़ शिवा सिंह ने। महाराष्ट्र के लिए खेलने वाले ऋतुराज ने इन सातों गेंदों पर 7 छक्के लगाकर इस ओवर में कुल 43 रन बना कर कीर्तिमान रच दिया।

ऋतुराज के इस रिकॉर्ड को तोडना वाकई असंभव प्रतीत होगा। क्यों की आमतौर पर एक ओवर में 6 ही गेंद डाली जाती है। और इन गेंदों पर भी 6 छक्के जमाना बहुत ही ज्यादा मुश्किल काम है।

आपको ज्ञात होगा भारत के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में युवराज सिंह ने इंग्लैंड के खिलाफ टी-२० वर्ल्ड कप में एक ओवर में 6 छक्के लगाकर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया था। पर ऋतुराज ने घेरलू क्रिकेट में एक ओवर में युवराज से ज्यादा छक्के लगा दिए है।

अब देखते है ऋतुराज गायकवाड़ की बायोग्राफी

शुरू करते है ऋतुराज के फॅमिली बैकग्रॉउंड और ऋतुराज के बारे में व्यक्तिगत जानकारी से –

ऋतुराज गायकवाड़ का पारिवारिक परिचय (Family Background of Ruturaj Gaikwad )

नामऋतुराज
पूरा नामऋतुराज गायकवाड़
जन्मदिन21 जनवरी 1997
उम्र25 साल (2022 )
जन्मस्थानपुणे , महाराष्ट्र
पिता का नामदशरथ गायकवाड़ (रक्षा अनुसन्धान विकास अधिकारी )
माता का नामसविता गायकवाड़ (अध्यापिका )
बहन का नाम1 बहन है।
वैवाहिक स्थिति अविवाहित
गर्लफ्रेंड उत्कर्षा
गांव / शहर का नामपुणे , महाराष्ट्र
स्कूलसेंट जोसफ हाई स्कूल, पिंपरी नीलख के लक्ष्मी बाई नदगुडे स्कूल, पुणे
कॉलेजमराठवाड़ा मित्र मंडल का  कॉलेज, महाराष्ट्र

ऋतुराज गायकवाड़ का डोमेस्टिक क्रिकेट करियर

जब ऋतुराज 5 साल के थे तब 2003 में पुणे में ऑस्ट्रेलिया वर्सेज न्यूज़ीलैण्ड के क्रिकेट मैच को देखते हुए ब्रेंडम मॅक्कुलम की बल्लेबाज़ी से प्रभावित होकर क्रिकेटर बनने का सपना संजोया ।

छोटी उम्र में ही लेदर की बॉल से खेलना स्टार्ट कर दिया । पर कहते है ना हीरे को भी जब तक तराशते नहीं है वो पत्थर ही रहता है । 11 साल की उम्र में पुणे वेंगसरकर क्रिकेट अकादमी ज्वाइन कर ली जहाँ से ऋतुराज को सही तरीके से क्रिकेट सिखाया गया ।

शुरू से ही मेहनती रहे ऋतुराज गायकवाड़ ने क्रिकेट में जी तोड़ मेहनत बचपन से ही शुरू कर दी थी और ऐसी कारन महाराष्ट्र की अंडर -14 और अंडर -16 टीम में चयन होने के बाद लगातार अच्छे खेल से अंडर -19 टीम में भी खेले ।

महाराष्ट्र के लिए अंडर -19 टीम में खेलते हुए कूच बिहार ट्रॉफी 2014-15 में 6 मैचों में 3 शतक और 1 अर्धशतक की बदौलत 826 रन बनाये ।

इसी के चलते उन्हें 2016 वर्ल्ड कप की भारत की अंडर -19 टीम में चुना गया । पर वर्ल्ड कप में ऋतुराज अच्छा खेल नहीं दिखा पाए और यहाँ ऋतुराज असफल रहे ।

पर इस असफलता से सीखते हुए ऋतुराज गायकवाड़ ने अगले साल फिर कूच बिहार ट्रॉफी में 7 मैचों में 4 शतक और 3 अर्धशतक के दम पर 875 रन बनाकर एक बार फिर सबका ध्यान अपनी तरफ खिंचा ।

यहाँ से महाराष्ट्र की टीम में रणजी और विजय हज़ारे में ऋतुराज के लिए रास्ता खुल गया पर सीजन 2017-18 में चोट की वजह से टीम से बाहर रहे । सीजन 2018-19 में रणजी ट्रॉफी में 11 मैचों में 456 और विजय हज़ारे में 365 रन बनाकर भारत-A में स्थान पा लिया ।

यहाँ भी लगातार अच्छा खेल दिखाने के कारण आईपीएल सीजन 2019 के लिए चेन्नई की टीम ने ऋतुराज को उनके बेस प्राइस 20 लाख में ख़रीदा ।

ऋतुराज गायकवाड़ का व्यक्तिगत परिचय – Personal Profile Of Ruturaj Gaikwad

नामऋतुराज गायकवाड़
निकनेम
लम्बाई5 फुट 9 इंच
वजन65-70 लगभग
आँखों का रंगकाला
बालो का रंगकाला
बॉडी का रंगगोरा
नेटवर्थ इनकम6 करोड़ (आईपीएल )
इंस्टाग्राम अकाउंटयहाँ क्लिक करके देखे
फेसबुक अकॉउंटयहाँ क्लिक करके देखे
ट्विटर अकाउंटयहाँ क्लिक करके देखे

ऋतुराज गायकवाड़ का आईपीएल में राज

आईपीएल सीजन 2019 में चेन्नई ने ऋतुराज को खरीद लिया था पर पुरे सीजन में ऋतुराज सिर्फ बड़े बड़े खिलाडियों के साथ ड्रेसिंग रूम शेयर करते रहे और उनके अनुभव के सानिध्य में सीखते रहे । 2019 आईपीएल में ऋतुराज को एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला फिर भी ऋतुराज ने चेन्नई के दिग्गज बल्लेबाज़ों , गेंदबाज़ो और कप्तान धोनी से प्रेशर सिचुएशन में नार्मल रहकर अपना ही खेल खेलते रहने के गुर जरूर सिख लिए ।

आईपीएल 2020 चेन्नई की टीम के लिए बहुत बुरा रहा और चेन्नई की टीम आठवे पायदान पर रही ।ऋतुराज को 2020 आईपीएल में शुरू में खेलने का मौका मिला पर 2 मैच में सिर्फ 5 रन बना सके और फिर उनको मौका तब मिला जब चेन्नई की टीम आईपीएल 2020 में प्ले ऑफ से बाहर हो गयी और अंतिम 4 मैच में ऋतुराज को ओपनर के तौर पर खिलाया गया और फिर जो हुआ उसको किस्मत कहो या मेहनत का फल या ऋतुराज की ज़िद्द । 3 मैच में ऋतुराज ने लगातार 3 फिफ्टी लगाकर रिकॉर्ड बनाया और चेन्नई के लिए अपने ओपनर की जगह पक्की कर ली ।

आईपीएल 2021 में ऋतुराज गायकवाड़ का जलवा पुरे सीजन रहा । ये सीजन 2 भाग में खेला गया , आधा भारत में और आधा सयुंक्त अरब अमीरात में खेला गया । पर दोनों ही जगह ऋतुराज गायकवाड़ ने जमकर रन बरसाए और इस आईपीएल सीजन के टॉप स्कोरर रहे । इस सीजन ऋतुराज ने 16 मैच में 45.35 की शानदार एवरेज से 635 रन बनाकर सबसे ज्यादा रन बना कर ऑरेंज कप अपने नाम की ।

आईपीएल में जहाँ इतने बड़े स्टार खिलाडी खेलते है , अंतरास्ट्रीय स्तर के इतने बड़े बड़े खिलाडिलयों के होते हुए आईपीएल 2021 में ऑरेंज कप अपने नाम करने वाले ऋतुराज को किस्मत का धनी कहना गलत होगा , है ना ??? 5 साल की उम्र से क्रिकेट खेलने वाले खिलाडी की मेहनत, लगन और पसीने की कहानी है ये ऑरेंज कप ।

आईपीएल 2022 में ऋतुराज गायकवाड़ का प्रदर्शन

इस आईपीएल के शुरुआत की पांच पारियों में ऋतुराज केवल 35 रन बना पाए पर फिर ऋतुराज गायकवाड़ ने लय प्राप्त की और पुरे आईपीएल में 28.15 की औसत से 366 रन बनाये जिनमे 3 अर्धशतक शामिल रहे। इनका इस आईपीएल में हाई स्कोर 99 रहा जो की हैदराबाद के खिलाफ आया।

ऋतुराज गायकवाड़ की क्रिकेट प्रोफाइल – Cricket Profile of Ruturaj Gaikwad

नामऋतुराज गायकवाड़
पेशाभारतीय क्रिकेटर
भूमिकाओपनर बल्लेबाज़
बैटिंग स्टाइलदांये हाथ का बल्लेबाज़
बोलिंग स्टाइलदांये हाथ का ऑफ ब्रेक गेंदबाज़
जर्सी नंबर31 (आईपीएल )
टीमइंडिया, इंडिया ए , महाराष्ट्र (अंडर-16,19,22 ), चेन्नई सुपर किंग्स
क्रिकेट अकेडमी वेंगसकर क्रिकेट अकडेमी , महाराष्ट्र
अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यूवनडे में डेब्यू-इंडिया बनाम साउथ अफ्रीका (6 अक्टूबर 2022 )
टी-20 में डेब्यू-श्रीलंका बनाम इंडिया (28 जुलाई 2021 )

ऋतुराज ने खेल तो जबरदस्त दिखाया है पर भारत की टीम में स्थान पाना इतना भी आसान नहीं है और ऋतुराज ओपनर खेलते है जहाँ पर भारत की टीम में बिलकुल जगह नहीं है ।

रोहित शर्मा,शिखर धवन के अलावा लोकेश राहुल, शुभमन गिल, पृथ्वी शॉ, यशस्वील जैयस्वाल और देवदत्त पडीक्कल कुछ बहुत ही बेहतरीन खिलाडी है जो तीनो फॉर्मेट में ओपेनिंग करते है । अब देखना ये होगा की ऋतुराज इन खिलाडियों से प्रतिष्पर्धा करते हुए भारत की टीम में कैसे स्थान बनाते है ।

चलिए इन युवा खिलाडियों के तुलनात्मक आंकड़े देख लेते है – दिलचस्प रहेगा है ना ???

किसमें कितना है दम- ऋतुराज गायकवाड़ ,शुभमन गिल, पृथ्वी शॉ, यशस्वी जैयस्वाल और देवदत्त पडीक्कल

खिलाडियों का नाम ऋतुराज गायकवाड़ शुभमन गिल पृथ्वी शॉ यशस्वी जैयस्वाल देवदत्त पडीक्कल
Birth date31 जनवरी 19979 नवंबर 19998 अगस्त 199928 दिसंबर 20017 जुलाई 2000
Age2422221921
Bat Styleदाएं हाथ के बल्लेबाज़ दाएं हाथ के बल्लेबाज़दाएं हाथ के बल्लेबाज़बांयें हाथ के बल्लेबाज़बांयें हाथ के बल्लेबाज़
Batting Orderओपनरओपनरओपनरओपनरओपनर
IPL Teamचेन्नई सुपर किंग्सकोलकाता नाइट राइडर्सदिल्ली कैपिटल्सराजस्थान रॉयल्सरॉयल चैलेंजर बंगलौर
IPL Debut2020 vs RR2018 vs SRH2018 vs PBKS2020 vs CSK2020 vs SRH
Innings2258531329
Run83914171305289884
High Score101*769950101*
Average46.6131.4824.6222.2331.57
Strike Rate132.12123.00146.30136.32125.03
Fifty7101016
century10001
15 फरवरी 2022 तक के आंकड़े

निष्कर्ष

आप ने ऋतुराज गायकवाड़ के आईपीएल के आंकड़े देखे और साथ में उनके अभी के समय के भारत के युवा खिलाडियों के आंकड़ों के साथ ऋतुराज गायकवाड़ के आंकड़ों को तुलनातमक रूप से देखा तो यहाँ से हम लोगो को एक बात तो बड़ी आसानी से समझ आ गयी है की चेन्नई के सुपरस्टार ऋतुराज गायकवाड़ में काबिलियत की कोई कमी नहीं है ।

तो ऋतुराज गायकवाड़ की मेहनत और संघर्ष की कहानी को किस्मत का धनी या महेंद्र सिंह धोनी की वजह से सफलता मिली है कह देना बहुत गलत होगा और नाइंसाफी होगी ऋतुराज की काबिलियत के साथ । इस पोस्ट से हम इस निष्कर्ष पर पहुंचे है की ऋतुराज सच में काबिल खिलाडी है और वो न केवल चेन्नई बल्कि भारतीय टीम के लिए भी ढेरो रन बनाते नजर आयेगे ।

ऋतुराज गायकवाड़ के बारे में पूछे जाने वाले कुछ सवाल और उनके जवाब

सवाल-ऋतुराज की उम्र कितनी है ?

जवाब- 2022 तक इनकी उम्र 25 साल है।

सवाल-ऋतुराज गायकवाड़ कहाँ का है ?

जवाब- ऋतुराज पुणे महाराष्ट्र से है।

सवाल-गायकवाड़ कोनसी टीम में है ?

जवाब- ऋतुराज घरेलु क्रिकेट महाराष्ट्र के लिए जबकि आईपीएल चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलते है।

सवाल- ऋतुराज को भारतीय टीम में खेलने का मौका क्यों नहीं मिल रहा है ?

जवाब- जैसा की आपको पता है ऋतुराज ओपनर के तौर पर खेलते है और भारतीय टीम में ओपनर के लिए फ़िलहाल खूब सारे बड़े खिलाडी है , जैसे की रोहित शर्मा, शिखर धवन, लोकेश राहुल, शुभमन गिल, पृथ्वी शॉ और इन्हे के साथ ऋतुराज गायकवाड़ को भी जोड़ ले तो ओपनर के लिए अभी जगह खाली नहीं है।

Ravi

नमस्कार दोस्तों, मैं रवि हूँ। ...मैंने इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी में ग्रेजुएशन किया है। मुझे क्रिकेट से सम्बंधित खबर पढ़ना और लिखना , क्रिकेट के बारे में जानने का बहुत शौक है.. बचपन से गलियों, मैदान में खूब क्रिकेट खेला है। क्रिकेट के बारे में आपके साथ जानकारी बाँटते हुए मुझे बहुत ख़ुशी होती है। इस https://www.catchityaar.com/ वेबसाइट के जरिये मैं क्रिकेट के माध्यम से आपसे जुड़ा हुआ हूँ। आपके प्यार और सहयोग के लिए मैं दिल से आभारी हूँ। धन्यवाद,...(Lets catch it yaar)

Leave a Reply