Last Updated on 26th February 2023 by Ravi

क्रिकेटर ऋचा घोष biography hindi
#क्रिकेटर #ऋचा_घोष
क्रिकेटर ऋचा घोष biography hindi
#क्रिकेटर #ऋचा_घोष

ऋचा घोष भारतीय महिला क्रिकेटर है जो कि एक विकेटकीपर बल्लेबाज़ के तौर पर भारतीय टीम में खेलती है।

ऋचा के पिता क्रिकेट मैचों में अंपायर करते थे और मात्र 3 साल की उम्र से ही ऋचा अपने पापा के साथ क्रिकेट मैदान में जाने लग गयी थी।

तो आज हम भारतीय महिला क्रिकेट टीम की शानदार विकेटकीपर और जबरदस्त बल्लेबाज़ ऋचा घोष का जीवन परिचय से जुडी खूब सारी बातों का सिलसिला शुरू करते है –



ऋचा घोष की बायोग्राफी – बचपन, टर्निंग पॉइंट और क्रिकेट में कैसे आना हुआ?

ऋचा के पिता मानबेन्द्र घोष से कहानी की शुरुआत करते है।

मानबेन्द्र घोष क्रिकेट क्लब में क्रिकेट खेलते थे और उनको जल्दी ही पता चल गया था की वे क्रिकेटर नहीं बन पाएंगे पर क्रिकेट के प्रति जूनून काफी था इसकारण बंगाल में ही क्रिकेट अंपायरिंग करने लग गए।

अपनी छोटी सी गुड़िया ऋचा को मैदान में अपने साथ लेकर जाते।

बहुत जल्दी ऋचा को क्रिकेट रास आने लग गया और इनके पिता ने देखा की ऋचा को लड़को की तेज गेंदबाज़ी से बिलकुल डर नहीं लगता वो स्वाभाविक रूप से अच्छे शॉट्स लगाने लग गयी और 10-11 की उम्र में ही काफी शानदार क्रिकेट खेलने लग गयी थी।

कहते है न कुछ खिलाडी कुदरती टैलेंटेड होते है कुछ ऐसा ही टैलेंट था ऋचा घोष में। पर साथ ही कहते है की हर कहानी में संघर्ष होता है त्याग होता है बलिदान होता है तो कुछ यूँ समझ लीजिये इस कहानी में ऋचा के पिता मानबेन्द्र ने काफी भाग दौड़ की अपनी बेटी ऋचा और परिवार के लिए।

इनके पिता को ऋचा की बीमार माँ को भी देखना पड़ता इनकी बड़ी बहन की पढाई भी देखनी पड़ती और साथ ही ऋचा की क्रिकेट ट्रेनिंग और मैच भी देखने पड़ते।

जब कभी ऋचा के मैच होते तो ये 12-13 घंटे सफर करके इनको ऋचा के साथ कोलकाता जाना पड़ता क्यों की ऋचा बहुत छोटी थी । इन सब के चलते इन्होने अपना बिज़नेस ही समेट लिया।

ऋचा घोष का पारिवारिक परिचय

बात कर लेते है Family Background of Cricketer Richa Ghosh की – Home, School, College etc.

नामऋचा घोष
पूरा नामऋचा मानबेन्द्र घोष
जन्मदिन28 सितम्बर 2003
उम्र19 साल (Up to 2023)
जन्मस्थानसिलीगुड़ी , पश्चिम बंगाल
पिता का नाममानबेन्द्र घोष
माता का नामस्वपना घोष
बहन का नामशोमाश्री
पति का नाम ऋचा अभी अविवाहित है।
गांव / शहर का नामसिलीगुड़ी , पश्चिम बंगाल
स्कूलमार्गरेट इंग्लिश स्कूल सिलीगुड़ी
कॉलेज

क्रिकेटर ऋचा घोष का क्रिकेट प्रोफाइल

Cricket Profile of Richa Ghosh – jersey number, teams, coach/mentor और भी अन्य जानकारी ।

नामऋचा घोष
पेशाभारतीय महिला क्रिकेटर
भूमिकाविकेटकीपर बल्लेबाज़
बैटिंग स्टाइलदांये हाथ की बल्लेबाज़
बोलिंग स्टाइलदांये हाथ की मध्यम गति की गेंदबाज़
जर्सी नंबर#13
टीमइंडिया वीमेन, इंडिया अंडर-19,
ट्रैल्ब्लैज़रस, होबार्ट हरिकन्स वीमेन (बिग बैश लीग )
कोच / मेंटरगोपाल साहा बिबेल सरकार, रितुपर्णा रॉय
अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यूटी-20 डेब्यू – 02 फरवरी 2020, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ
वन डे में डेब्यू -21 सितम्बर 2021, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ
टेस्ट में डेब्यू – अभी तक नहीं किया

ऋचा घोष WPL या विमेंस प्रीमियर लीग 2023 में कौनसी टीम से खेलेगी ?

ऋचा घोष WPL (विमेंस प्रीमियर लीग ) में रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर महिला टीम की तरफ से खेलेगी। ऋचा घोष को रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर की टीम ने 1.9 करोड़ में ख़रीदा है।

ऋचा का डोमेस्टिक क्रिकेट करियर

ऋचा घोष ने भगा जतिन क्लब से क्रिकेट की ट्रेनिंग लेने शुरुआत की।

इनके टैलेंट का जल्दी ही सबको पता चल गया और 11 साल की उम्र में बंगाल की अंडर19 की टीम में सेलेक्ट हो गयी और अगली साल बंगाल की अंडर 23 टीम में खेलने लग गयी ।

ऋचा मात्र 13 साल की उम्र में बंगाल की टीम से खेलने लग गयी और साल 2018 में सिर्फ 13 साल की उम्र में इनको बंगाल प्लेयर ऑफ़ द ईयर का अवार्ड भी मिला।

इतनी काबिलियत और टैलेंटेड लड़की सबकी नजर में जल्दी ही आ जाती है और यही हुआ, मात्र 16 साल की उम्र में भारतीय टीम में चयन हो गया।

ऋचा घोष – अब तक का क्रिकेट सफर

Cricket Journey of Richa Ghosh – Batting Stats

फॉर्मेटमैच पारीरनहाई स्कोरऔसतस्ट्राइक रेट50/100
महिला वनडे17163116522.2184.970/0
महिला टी-20302542744*२२.471३४.272/0
18 जनवरी 2023 तक के आंकड़े है

ऋचा घोष के खेल कूद के आंकड़े से भले ही न पता चल रहा हो की ये कितनी विस्फोटक बल्लेबाज़ है पर आने वाले कुछ समय में विदेश गेंदबाज़ो के उदास चेहरे देख कर जरूर पता लग जायेगा।

न्यूज़ीलैण्ड के खिलाफ 22 फरवरी 2022 को खेले गए मैच में ऋचा घोष ने सिर्फ 26 गेंदों में अर्धशतक बना कर भारत की तरफ से सबसे तेज अर्धशतक लगाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है।

जिस तरफ से मात्र 28 गेंदों की पारी में ऋचा ने रचने 4 छक्के और 4 चोक्के लगाकर ताबड़तोड़ 52 रन की पारी खेली देखकर मजा आ गया।

अभी ऋचा घोष ने क्रिकेट के कुछ ही मैच खेले है पर जिस तरह से इनकी एप्रोच रहती है और जिस आत्मविस्वास से विस्फोटक बल्लेबाज़ी करती है ,आने वाले समय में भारतीय टीम को इस खिलाडी से बहुत उम्मीद है।

इस टी-20 वर्ल्ड कप 2023 में ऋचा घोष एक मैच विनर खिलाडी बनकर आ सकती है।

ऋचा घोष का व्यक्तिगत परिचय

Personal Profile of Richa Ghosh – Age, Height, Physical stats, Net Worth, Nickname, social profiles और भी अन्य जानकारी ।

निकनेमऋचा
लम्बाई5 फुट 5 इंच
वजन60 किलो
आँखों का रंगकाला
बालो का रंगकाला
बॉडी का रंगगोरा
नेटवर्थ इनकम5 मिलियन लगभग
इंस्टाग्राम अकाउंटRicha Ghosh Instagram
फेसबुक अकॉउंटRicha Ghosh Facebook
ट्विटर अकाउंटRicha Ghosh Twitter

ऋचा घोष की ताकत/खाशियत

  • ऋचा घोष की ताकत है उनकी बल्लेबाज़ी में लम्बे लम्बे शॉट लगाने की क्षमता ।
  • ऋचा बैटिंग , विकेट कीपिंग के अलावा गेंदबाज़ी भी कर सकती है और बंगाल के लिए कुछ मैचों में इन्होने बैटिंग , बोलिंग , कीपिंग , फील्डिंग सब किये है।
  • इनके कोच सहिब शंकर पॉल कहते है कि “She’s a coach’s delight, a God-gifted talent.”
  • ऋचा के पापा कहते है कि ऋचा के पास नेचुरल बैटिंग है और ये हर परिस्थिति में बिना दबाव के खेलने की क्षमता रखती है। हर स्थिति के लिए आत्मविश्वास से भरी रहती है।
  • ऋचा घोष , महेंद्र सिंह धोनी की तरह एक परिपक़्व विकेट केपीर के साथ साथ एक बहुत शानदार फिनिशर बल्लेबाज़ है।

अंडर 19 वर्ल्ड कप 2023 में जबरदस्त आक्रामक बल्लेबाज़ी से ढेरों रन बनाने वाली ऋचा घोष टी-20 महिला 2023 में भारत के लिए मैच विनर के रूप में छाप छोड़ सकती है। इस प्रतिभावान खिलाडी पर सबकी नजर रहने वाली है।

भारतीय महिला क्रिकेट टीम के इम्पोर्टेन्ट लिंक्स

भारतीय महिला क्रिकेट टीम का मैच कब है – यहाँ क्लिक करके देखें

महिला टी-20 वर्ल्ड कप 2023 के लिए तैयार भारतीय टीम की स्क्वाड –यहाँ क्लिक करके देखें


क्या क्या पसंद है हमारे स्टार ऋचा घोष को ?? Favorite,Hobbies

खाना
क्रिकेटरसचिन तेंदुलकर , महेंद्र सिंह धोनी
हीरो
हीरोइन
फिल्ममूवी देखना बहुत पसंद है।
गाने
सिंगर
टीवी शो / सीरियल
डायरेक्टर
पुस्तक
कार
जगह
नेटवर्थ इनकम

इस खिलाडी के catch it point और अनकहे तथ्य

  • ऋचा घोष के सचिन तेंदुलकर रोल मॉडल या आइडियल क्रिकेटर है।
  • ऋचा को महेंद्र सिंह धोनी भी पसंद है और उनको देखकर ही इन्होने विकेट कीपिंग शुरू की है। ऋचा महेंद्र सिंह धोनी की तरह छक्के लगाने में भी माहिर है।
  • भारत की तरफ से वन डे मैचों में सबसे तेज फिफ्टी बनाने का रिकॉर्ड ऋचा घोष के नाम है।
  • ऋचा को स्टार खिलाडी बनाने में काफी सारे कोच और मेंटर का योगदान है। ऋचा के पहले कोच इनके पापा मानबेन्द्र फिर शिब शंकर पॉल , बरुन बनर्जी , गोपाल साहा बिबेल सरकार , इसके अलावा द क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ़ बंगाल का भी बहुत बड़ा योगदान रहा।
  • आपको जानकर हैरानी होगी की ऋचा घोष मध्यम गति की गेंदबाज़ भी है और इन्होने ये गेंदबाज़ी क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ़ बंगाल में ही सीखी।
  • 2018 में 13 साल उम्र में ऋचा ने बंगाल क्रिकेटर ऑफ़ द ईयर का अवार्ड जीता था।
  • जब ऋचा का टी-20 वर्ल्ड चैंपियनशिप में चयन हुआ तब इनके पास दो ऑप्शन थे या तो भारत के लिए खेले या फिर अपने माध्यमिक बोर्ड की परीक्षा दे। जी हाँ आपने सही सोचा ऋचा ने भारत की टीम से खेलने का ऑप्शन चुना।
  • ऋचा घोष और भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज़ वृद्धमान साहा दोनों एक ही शहर के है और भारतीय महिला टीम की दिग्गज गेंदबाज़ झूलन गोस्वामी भी पश्चिम बंगाल की है। एक इंटरव्यू में ऋचा ने बताया कि झूलन दी और साहा दा इनकी मदद और सपोर्ट करते है दोनों ही बहुत हेल्पफुल है।
  • ऋचा घोष को जानवरों से भी काफी लगाव है अपने इंस्टाग्राम अकॉउंट पर उनके साथ पिक्चर पोस्ट करती रहती है।

ऋचा घोष के बारे में पूछे जाने वाले सवाल और उनके जवाब


उम्मीद करते है आपको Richa Ghosh Biography in Hindi पसंद आया होगा।

आपकी लाइफ में सफलता आये बार – बार…Lets Catch it Yaar

Ravi

नमस्कार दोस्तों, मैं रवि हूँ। ...मैंने इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी में ग्रेजुएशन किया है। मुझे क्रिकेट से सम्बंधित खबर पढ़ना और लिखना , क्रिकेट के बारे में जानने का बहुत शौक है.. बचपन से गलियों, मैदान में खूब क्रिकेट खेला है। क्रिकेट के बारे में आपके साथ जानकारी बाँटते हुए मुझे बहुत ख़ुशी होती है। इस https://www.catchityaar.com/ वेबसाइट के जरिये मैं क्रिकेट के माध्यम से आपसे जुड़ा हुआ हूँ। आपके प्यार और सहयोग के लिए मैं दिल से आभारी हूँ। धन्यवाद,...(Lets catch it yaar)

This Post Has 2 Comments

  1. Dilip Sarwa

    ऋचा की कहानी तो वाकई काफी इंट्रेस्टिंग है. Nice Presentation

    1. Ravi

      हाँ दिलीप भाई ये खिलाडी है दमदार।

Leave a Reply