Last Updated on 26th February 2023 by Ravi

क्रिकेटर रेणुका सिंह ठाकुर biography hindi
#क्रिकेटर #रेणुका_सिंह_ठाकुर
क्रिकेटर रेणुका सिंह ठाकुर biography hindi
#क्रिकेटर #रेणुका_सिंह_ठाकुर

रेणुका सिंह ठाकुर वो भारतीय महिला क्रिकेट खिलाडी है जिसने अपने डेब्यू मैच में ही ऑस्ट्रेलिया महिला टीम जैसी मजबूत टीम को भी घुटनो पर ला दिया।

टी-20 वर्ल्ड कप 2023 में भारत की तेज गेंदबाज़ी की कमान सँभालने का जिम्मा रेणुका सिंह ठाकुर पर ही रहेगा।

आपको इस मध्यम गति की तेज तर्रार गेंदबाज़ रेणुका सिंह ठाकुर बायोग्राफी को पढ़ने में मजा आएगा।

तो चलिए शुरू करते है रेणुका सिंह ठाकुर का जीवन परिचय –



रेणुका सिंह ठाकुर बायोग्राफी – बचपन, टर्निंग पॉइंट और क्रिकेट में कैसे आना हुआ ??

इस कहानी में दर्द है पापा के दुनिया को छोड़ कर जाने का, इस कहानी में संघर्ष है माँ और बेटी का, इस कहानी में जूनून है रेणुका सिंह ठाकुर का, इस कहानी में वो ज़िद्द है जिसको पूरा करने की रेणुका ने ठान लिया और आखिरकार पूरा करके दिखाया।

जब रेणुका सिंह ठाकुर मात्र 3 साल की थी तब रेणुका के पिता केहर सिंह का स्वर्गवास हो गया।

पिता को क्रिकेट का जबरदस्त शौक था और चाहते थे कि उनके बेटा और बेटी भारत के लिए क्रिकेट खेले।

रेणुका के पिता ने अपने बेटे का नाम भारत के पूर्व खिलाडी विनोद कांबली के नाम पर रखा।

रेणुका सिंह बचपन से ही अपने भाई और लड़को के साथ क्रिकेट खेलती थी। रेणुका सिंह ठाकुर ऐसे ही बचपन में पड़ोस के लड़को के साथ क्रिकेट खेल रही थी और उन को खेलता देखकर रेणुका के अंकल भूपिंदर सिंह ठाकुर की नजर उन पर पड़ी।

फिर अंकल की सलाह और मदद से रेणुका सिंह ने हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (HPCA) के लिए ट्रायल दिया और अपनी शानदार तेज गेंदबाज़ी के चलते सेलेक्ट हो गयी और फिर यहाँ चल पड़ा क्रिकेट में संघर्ष का कठिन दौर ।

यहाँ हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन में लगातार कड़ी मेहनत और अपने पापा के सपने को पूरा करने के जूनून के साथ तैयारी करती रही और फिर ये हिमाचल की लड़की शानदार गेंदबाज़ के रूप में उभर कर आयी।

रेणुका सिंह ठाकुर का पारिवारिक परिचय

बात कर लेते है Family Background of Cricketer Renuka Singh Thakur की – Home, School, College etc.

पूरा नामरेणुका सिंह ठाकुर
जन्मदिन1 फरवरी 1996
उम्र27 साल
जन्मस्थानपारसा, रोहड़ू (हिमाचल प्रदेश)
पिता का नामकेहर सिंह (स्वर्गीय)
माता का नामसुनीता
भाई का नामविनोद ठाकुर
वैवाहिक स्थिति अविवाहित
गांव / शहर का नामपारसा, रोहड़ू (हिमाचल प्रदेश)
स्कूल– जी.एस.एस. स्कूल धर्मशाला
– जे.ए.वी. सीनियर सेकेंडरी स्कूल, काँगड़ा हिमाचल प्रदेश
कॉलेज– खालसा कॉलेज, अमृतसर (पंजाब)
– गवर्नमेंट कॉलेज, धर्मशाला

रेणुका सिंह ठाकुर की लाइफ का टर्निंग पॉइंट

रेणुका सिंह हिमाचल के लिए खेलते हुए 2019 -20 सीजन में भारत के डोमेस्टिक मैचों में 23 विकेट लेकर सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली गेंदबाज़ी रही।

2020-2021 सीजन के सिर्फ 5 मैचों में 9 विकेट लेकर शानदार प्रदर्शन किया। चनयकर्ता को एक बेहतरीन विकल्प मिल गया और 2021 में ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारत की टीम में सेलेक्ट हो गयी।

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टी-20 सीरीज में भारत के लिए रेणुका सिंह का डेब्यू रहा, फिर जल्द ही अपनी स्विंग गेंदबाज़ी की अनोखी कला के दम पर वन डे में भी डेब्यू कर लिया है।

2023 में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप और भारत ,वेस्ट इंडीज और साउथ अफ्रीका की ट्राई सीरीज में भारत की टीम रेणुका सिंह ठाकुर की शानदार गेंदबाज़ी के दम पर इतिहास रच सकती है।

हिमाचल की ये तेज गेंदबाज़ टी-20 वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया के लिए एक तुरुप का हिक्का साबित हो सकती है।

क्रिकेटर रेणुका सिंह ठाकुर का क्रिकेट प्रोफाइल

Cricket Profile of Renuka singh Thakur – jersey number, teams, coach/mentor और भी अन्य जानकारी ।

पेशाभारतीय महिला क्रिकेटर
रोलदांयें हाथ की मध्यम गति की तेज गेंदबाज़
जर्सी नंबर#10
टीमभारतीय महिला क्रिकेट टीम, इंडिया A, इंडिया B, हिमाचल प्रदेश वीमेन
कोचपवन सेन
T-20 डेब्यू 7 अक्टूबर 2021 ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कर्रारा में
वन डे डेब्यू 18 फरवरी 2022 नूज़ीलैण्ड के खिलाफ क्वीनस्टोन में

रेणुका सिंह ठाकुर WPL या विमेंस प्रीमियर लीग 2023 में कौनसी टीम से खेलेगी ?

रेणुका सिंह ठाकुर WPL (विमेंस प्रीमियर लीग ) में रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर महिला टीम की तरफ से खेलेगी। रेणुका सिंह ठाकुर को रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर की टीम ने 1.5 करोड़ में ख़रीदा है।

भारतीय महिला क्रिकेट टीम के इम्पोर्टेन्ट लिंक्स

भारतीय महिला क्रिकेट टीम का मैच कब है – यहाँ क्लिक करके देखें

महिला टी-20 वर्ल्ड कप 2023 के लिए तैयार भारतीय टीम की स्क्वाड –यहाँ क्लिक करके देखें


रेणुका सिंह ठाकुर का व्यक्तिगत परिचय

Personal Profile of Renuka singh Thakur – Age, Height, Physical stats, Net Worth, Nickname, social profiles और भी अन्य जानकारी ।

निकनेमठाकुर
लम्बाई५ फुट 4 इंच
वजन५० किलो लगभग
आँखों का रंगकाला
बालो का रंगकाला
बॉडी का रंगगोरा
नेटवर्थ इनकम
इंस्टाग्राम अकाउंटयहाँ क्लिक करके देखें
फेसबुक अकॉउंटयहाँ क्लिक करके देखें
ट्विटर अकाउंटयहाँ क्लिक करके देखें

रेणुका सिंह ठाकुर – अब तक का क्रिकेट सफर

Cricket Journey of Renuka singh Thakur – Bowling Stats

रेणुका सिंह ठाकुर के गेंदबाज़ी के आंकड़े –

प्रारूपमैचपारीविकेटBBIऔसतइकॉनमी
महिला वनडे77184/2814.884.62
महिला टी-203231315/1523.456.43
ये आंकड़े 26 फरवरी 2023 तक के है।

रेणुका सिंह के खेल कूद के आंकड़े जितने खूबसूरत है उतनी ही खूबसूरत होती है इनकी तेज गेंदबाज़ी।

भारतीय महिला क्रिकेट में झूलन गोस्वामी जैसी महान खिलाडी के सन्यास लेने के बाद एक समय लग रहा था जैसे भारतीय महिला टीम की गेंदबाज़ी में अब वो धार नहीं रहेगी। पर ठाकुर ने झूलन की जगह लेते हुए शानदार खेल दिखा कर महिला टीम की गेंदबाज़ी में धार बरकरार रखी है।

रेणुका सिंह ठाकुर को मिला आईसीसी का बड़ा अवार्ड

रेणुका सिंह ने साल 2022 में वनडे में 18 विकेट 14.88 की औसत से और टी-20 क्रिकेट में 22 विकेट 23.95 की औसत से चटकाकर शानदार खेल दिखाया।

साल 2022 में अपनी शानदार गेंदबाज़ी से बल्लेबाज़ों के होश उड़ाने वाली रेणुका सिंह ठाकुर को आईसीसी इमर्जिंग विमेंस क्रिकेटर ऑफ़ द ईयर 2022 के अवार्ड से नवाजा गया है।

रेणुका सिंह ने ऑस्ट्रेलिया के डार्सी ब्राउन, इंग्लैंड की ऐलिस कप्सी और हमवतन यास्तिका भाटिया को हरा कर ये आईसीसी विमेंस इमर्जिंग क्रिकेटर ऑफ़ द ईयर का ख़िताब अपने नाम किया है।

रेणुका सिंह की सबसे अच्छी गेंदबाज़ी पारी

2022 में कम्मेंवेल्थ गेम्स में सबसे ज्यादा 11 विकेट रेणुका सिंह ठाकुर ने लेकर भारतीय टीम को फाइनल में पहुंचने में शानदार योगदान दिया।

भारतीय टीम की फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से भले ही हार हो गयी हो पर इस टूर्नामेंट लीग मैच में रेणुका सिंह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 4 ओवर में 18 रन देकर 4 विकेट लिए।

कम्मेंवेल्थ 2022 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लीग मैच में रेणुका सिंह ने कहर बरसाते हुए मजबूत ऑस्ट्रेलिआई बल्लेबाज़ी का ऊपरी क्रम बुरी तरह ध्वस्त करते हुए एक के बाद एक 4 विकेट चटका डाले।

इस मैच में रेणुका की गेंदबाज़ी देखने का सुकून भुलाये नहीं भुला जाता। यक़ीनन ये इनके करियर की सबसे अच्छी गेंदबाज़ी रही।

फाइनल में भी रेणुका ने 25 रन देकर 2 विकेट लेकर अपनी जबरदस्त गेंदबाज़ी से सबके दिल जीत लिए।

रेणुका सिंह ठाकुर की ताकत और खाशियत

पूर्व भारतीय क्रिकेटर और वीमेन इंडिया A के कोच नौशीन अल खादिर का कहना है कि ” रेणुका सिंह ठाकुर का मैदान पर शांत स्वाभाव और आक्रामक गेंदबाज़ी ताकत है। ” उन्होंने आगे कहा कि ” ये चौक्का खाने के बाद भी परेशान नहीं होती है , चीज़ो को समझती है , अपने ऊपर विश्वास रखती है कि मैं वापसी कर सकती हूँ। ” और यही बाते रेणुका का बाकि प्लेयर से अलग बनाती है।

नौशीन कहते है ” रेणुका सिंह के पास शानदार इनस्विंगर है , वो अंतिम ओवर में लगातार यॉर्कर डाल कर विपक्षी टीम के होश उड़ा सकती है। अपनी गेंदबाज़ी में ताकत और कमजोरी को पहचानती है , एक मैच ख़राब हो जाने पर ज्यादा परेशान नहीं होती और हम जो प्लान बनाते है उसको एक्सेक्यूटे करने कि ताकत रखती है। “

रेणुका सिंह ठाकुर बहार से शांत और अंदर से आक्रामक गेंदबाज़ है और ऐसे गेंदबाज़ बहुत ही खतरनाक होते है। उम्मीद करते है इस 2023 टी-20 विश्वकप में भारत कि गेंदबाज़ी में रेणुका सिंह अपना सर्वश्रेष्ठ खेल दिखाए।

रेणुका सिंह ठाकुर के catch it point और अनकहे तथ्य

  • बीसीसीआई की सीनियर विमेंस वनडे ट्रॉफी के एक मैच मार्च 2020 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रेणुका सिंह ने 9 विकेट चटकाए।
  • रेणुका सिंह ठाकुर के दांये हाथ पर एक टैटू है।
  • जहीर खान और हरप्रीत ढिल्लों इनके पसंदीदा क्रिकेटर है।
  • जब ये 3 साल की थी तब ही इनके पापा का देहांत हो गया इनका पूरा ध्यान इनकी माँ ने रखा।
  • 2021 में रेणुका सिंह ने रेलवे में जॉब करने लग गयी थी।
  • रेणुका सिंह ठाकुर इंस्टाग्राम सोशल साइट पर काफी एक्टिव रहती है, अपनी फोटो और वीडियो लगातार पोस्ट करती रहती है।
  • रेणुका सिंह ठाकुर को साल 2022 में शानदार प्रदर्शन करने के लिए आईसीसी विमेंस इमर्जिंग क्रिकेटर ऑफ़ द ईयर 2022 के ख़िताब से सम्मानित किया गया।

क्या क्या पसंद है हमारी स्टार रेणुका सिंह ठाकुर को ?? Favorite,Hobbies

खानामाँ के हाथ का
क्रिकेटरजहीर खान , हरप्रीत ढिल्लों
गेंदबाज़ जहीर खान
पसंदीदा बॉल इनस्विंगर ऑन स्टंप
हीरो
हीरोइन
होब्बी ट्रैवेलिंग, फिल्म देखना और वीडियो गेम खेलना
सिंगर
कमेंटेटर
क्रिकेट ग्राउंड
पसंदीदा रंग
कार
जगह
नेटवर्थ इनकम

रेणुका सिंह ठाकुर के बारे में पूछे जाने वाले सवाल और उनके जवाब


उम्मीद करते है आपको Renuka Singh Thakur Biography in Hindi पसंद आया होगा।

आपकी लाइफ में सफलता आये बार – बार…Lets Catch it Yaar

Ravi

नमस्कार दोस्तों, मैं रवि हूँ। ...मैंने इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी में ग्रेजुएशन किया है। मुझे क्रिकेट से सम्बंधित खबर पढ़ना और लिखना , क्रिकेट के बारे में जानने का बहुत शौक है.. बचपन से गलियों, मैदान में खूब क्रिकेट खेला है। क्रिकेट के बारे में आपके साथ जानकारी बाँटते हुए मुझे बहुत ख़ुशी होती है। इस https://www.catchityaar.com/ वेबसाइट के जरिये मैं क्रिकेट के माध्यम से आपसे जुड़ा हुआ हूँ। आपके प्यार और सहयोग के लिए मैं दिल से आभारी हूँ। धन्यवाद,...(Lets catch it yaar)

This Post Has 2 Comments

  1. Dilip Sarwa

    वाव क्या डेडिकेटेड क्रिकेटर है रेणुका सिंह ठाकुर को दिल से सलाम.
    शानदार प्रेजेंटेशन .

    1. Ravi

      झूलन गोस्वामी के बाद रेणुका सिंह ने भारत की तेज गेंदबाज़ी लाइन उप में शानदार खेल दिखाया है। आने वाले कुछ समय में रेणुका भारत की मैच विनर साबित होगी। थैंक्स दिलीप

Leave a Reply