Last Updated on 26th February 2023 by Ravi

क्रिकेटर राजेश्वरी गायकवाड़ biography hindi
#क्रिकेटर #राजेश्वरी_गायकवाड़
क्रिकेटर राजेश्वरी गायकवाड़ biography hindi
#क्रिकेटर #राजेश्वरी_गायकवाड़

भारतीय महिला क्रिकेटर राजेश्वरी गायकवाड़ को भारत की महिला क्रिकेट टीम की बिना ताज की रानी के नाम से भी जाना जाता है।

राजेश्वरी गायकवाड़ जिसने एक तरफ भारत की महिला क्रिकेट टीम में डेब्यू करके सुहाने सफर की शुरुआत की और दूसरी तरफ इनके पापा स्टेडियम में मैच देखते हुए हार्ट अटैक से इस दुनिया को अलविदा कह गए।

आप समझ तो गए होंगे कि इस बिना ताज की रानी राजेश्वरी गायकवाड़ की ज़िंदगी और क्रिकेट का सफर कितना मुश्किल भरा रहा होगा।

चलिए एक नजर डालते है राजेश्वरी गायकवाड़ का जीवन परिचय पर –



क्यों चर्चा में है फिलहाल राजेश्वरी गायकवाड़ ?

जैसा की आपको पता है 10 फरवरी 2023 से महिला टी-20 विश्वकप शुरू होने वाला है, इस विश्वकप की भारतीय महिला 15 सदस्यी टीम में इस जादुई स्पिनर राजेश्वरी गायकवाड़ को शामिल किया है।

आपको याद दिला दें राजेश्वरी ने महिला विश्वकप 2017 में न्यूज़ीलैण्ड महिला क्रिकेट टीम के खिलाफ सिर्फ 15 रन देकर 5 विकेट लिए थे, ये आजतक महिला विश्वकप में इंडियन महिला खिलाडियों के द्वारा किया गया सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है।

तो वर्ल्डकप के मैचों में बेहद शानदार गेंदबाज़ी करने वाली इस खिलाडी की चर्चा होनी तो जरुरी है ही।

चलिए हम भी राजेस्वरी गायकवाड़ बायोग्राफी पर चर्चा करते हुए इनके जीवन के चढ़ाव में ये कैसे मजबूत बनकर कैसे खड़ी रही इस बारे में बात कर लेते है –

राजेश्वरी गायकवाड़ बायोग्राफी – संघर्ष, टर्निंग पॉइंट और क्रिकेट में कैसे आना हुआ?

गायकवाड़ परिवार में प्रतिभा कूट कूट कर भरी है। राजेश्वरी गायकवाड़ के भाई काशीनाथ और विश्वनाथ गायकवाड़ बैडमिंटन और वॉलीबॉल के खिलाडी है तो इनके बहन रामेश्वरी और भुवनेश्वरी गायकवाड़ भी हॉकी और राज्य स्तरीय क्रिकेट खिलाडी है।

राजेश्वरी को जेवलिन और डिसकस थ्रो में इंटरेस्ट था पर इनके पापा स्वर्गीय श्री शिवानंद ने राजेश्वरी को क्रिकेट खेलने पर जोर देने को कहा तो राजेश्वरी 18 साल की होने के बाद क्रिकेट की तरफ चल पड़ी और पापा के कहने पर क्रिकेट की कोचिंग करने लग गयी।

2009 में अपने बेहतरीन गेंदबाज़ी प्रदर्शन के कारण कर्नाटक महिला क्रिकेट में स्थान पा लिया और लगातार अच्छे प्रदर्शन कारण 2014 में राजेश्वरी गायकवाड़ के पिता जी का अपनी बेटी को भारतीय जर्सी पहन कर खेलते हुए देखने का सपना पूरा हुआ पर इसके कुछ ही बाद एक अन्य क्रिकेट मैच देखते हुए राजेश्वरी के पिता शिवानंद जी को हार्ट अटैक आया और वे इस दुनिया को छोड़ कर चले गए।

अपने पिता को इस तरह खोना राजेस्वरी के लिए बहुत बड़ा आघात था , राजेश्वरी ने अपने पापा के सपने को पूरा तो कर दिया था, पर इस खूबसूरत सफर को अपने सबसे बड़े supporter और प्रेरणास्रोत के बिना ही तय करना पड़ रहा है पर राजेश्वरी ने कभी हार नहीं मानी और नहीं ही कभी लड़ने और जितने का जज्बा छोड़ा।

राजेश्वरी गायकवाड़ का पारिवारिक परिचय

बात कर लेते है Family Background of Cricketer Rajeshwari Gayakwad की –

नामराजेश्वरी गायकवाड़
पूरा नामराजेश्वरी शिवानंद गायकवाड़
जन्मदिन1 जून 1991
उम्र31 साल
जन्मस्थानबीजापुर , विजयपुरा, कर्णाटक
पिता का नामस्वर्गीय श्री शिवानंद गायकवाड़ (अध्यापक )
माता का नामसावित्री गायकवाड़
भाई का नामकाशीनाथ गायकवाड़ (तबला वादक ),
विश्वनाथ गायकवाड़ ( बैडमिंटन और वॉलीबॉल प्लेयर )
बहन का नामरामेश्वरी गायकवाड़ (हॉकी प्लेयर ),
भुवनेश्वरी गायकवाड़ (राज्य स्तरीय क्रिकेट खिलाडी )
वैवाहिक स्थिति अविवाहित
गांव / शहर का नामबीजापुर , विजयपुरा, कर्णाटक
स्कूल
कॉलेज

क्रिकेटर राजेश्वरी गायकवाड़ – अब तक का क्रिकेट सफर

Cricket Journey of Rajeshwari Gayakwad – Bowling Stats

राजेश्वरी गायकवाड़ के गेंदबाज़ी के आंकड़े –

प्रारूपमैचपारीविकेटसर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी पारीऔसतइकॉनमी
महिला टेस्ट2454/5429.001.83
महिला वनडे6464995/15२0.79३.63
महिला टी-204६45543/0918.51६.33
18 जनवरी 2023 तक के आंकड़े

राजेश्वरी गायकवाड़ के खेल कूद के आंकड़े काफी कुछ बयान कर देते है इनकी प्रतिभा के बारे में। आने वाले समय में इनके ओर बेहतर आंकड़े देखने को मिलेंगे।

राजेश्वरी गायकवाड़ का क्रिकेट प्रोफाइल

Cricket Profile of Rajeshwari Gayakwad – jersey number, teams, coach/mentor और भी अन्य जानकारी ।

नामराजेश्वरी गायकवाड़
पेशामहिला क्रिकेटर
भूमिकास्पिन गेंदबाज़
बैटिंग स्टाइलदांये हाथ की बल्लेबाज़
बोलिंग स्टाइलस्लो लेफ्ट आर्म ऑर्थोडॉक्स
जर्सी नंबर01
टीमइंडिया वीमेन , कर्नाटक वीमेन , ट्रैलब्लेज़र्स
कोच / मेंटर
अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यूटेस्ट डेब्यू – साउथ अफ्रीका महिला टीम के खिलाफ ,16 -19 नवंबर 2014 को मैसूर में
वनडे डेब्यू – श्रीलंका महिला क्रिकेट टीम के खिलाफ , 19 जनवरी 2014 को विशाखापटनम में
टी -20 डेब्यू – श्रीलंका महिला क्रिकेट टीम के खिलाफ , 25 जनवरी 2014 को विजयनगराम में

राजेश्वरी गायकवाड़ WPL या विमेंस प्रीमियर लीग 2023 में कौनसी टीम से खेलेगी ?

राजेश्वरी गायकवाड़ WPL (विमेंस प्रीमियर लीग ) में यु.पी. वारियर्स महिला टीम की तरफ से खेलेगी। राजेश्वरी को यु.पी. वारियर्स की टीम ने 1 करोड़ में ख़रीदा है।

राजेश्वरी गायकवाड़ का व्यक्तिगत परिचय

Personal Profile of Rajeshwari Gayakwad – Net Worth, Nickname, social profiles और भी अन्य जानकारी ।

नामराजेस्वरी शिवानंद गायकवाड़
निकनेमराजेश्वरी
लम्बाई163 cm , 5 फुट 4 इंच
वजन60 किलो
आँखों का रंगकाला
बालो का रंगकाला
बॉडी का रंगगोरा
नेटवर्थ इनकम5 -10 मिलियन
इंस्टाग्राम अकाउंटराजेस्वरी गायकवाड़ का इंस्टाग्राम अकाउंट
फेसबुक अकॉउंटराजेस्वरी गायकवाड़ का फेसबुक अकाउंट
ट्विटर अकाउंटराजेस्वरी गायकवाड़ का ट्विटर अकाउंट

राजेस्वरी गायकवाड़ की सबसे अच्छी गेंदबाज़ी पारी

15 जुलाई 2017 को महिला विश्वकप में नूज़ीलैण्ड के खिलाफ खेलते हुए भारत ने 265 रनों का सम्मानजनक स्कोर बनाया।

इस स्कोर को पीछा करने का नूज़ीलैण्ड सोचती इस से पहले ही भारत की शानदार स्पिन गेंदबाज़ राजेस्वरी गायकवाड़ ने बेहद उम्दा गेंदबाज़ी करते हुए नूज़ीलैण्ड को महज़ 79 पर आलआउट करके मैच 186 रनो के बड़े अंतर से भारत को मैच जीता दिया।

इस मैच में गायकवाड़ ने ७.३ ओवर गेंदबाज़ी करके मात्र 15 रन देकर 5 विकेट चटकाते हुए नूज़ीलैण्ड की बल्लेबाज़ी की कमर ही तोड़ दी।

भारत की किसी भी गेंदबाज़ी का वर्ल्ड कप में ये अब तक का सबसे बेहतरीन प्रदर्शन रहा है।

बेशक राजेश्वरी गायकवाड़ के अब तक के क्रिकेट करियर की ये सबसे शानदार गेंदबाज़ी पारी रही है।

उम्मीद करते है वर्ल्ड कप 2023 में ये इनसे भी बेहतर करने की कोशिश करती हुई नजर आएगी।

राजेश्वरी गायकवाड़ की ताकत/खाशियत

  • राजेश्वरी गायकवाड़ बांये हाथ से ऑर्थोडॉक्स स्पिन गेंदबाज़ी और दांये हाथ से बल्लेबाज़ी करती है।
  • एक इंटरव्यू में राजेश्वरी ने कहा कि ‘” मेरी ताकत विकेट टू विकेट गेंदबाज़ी है और मैं बल्लेबाज़ को रन बनाने के लिए तरसा देती हूँ। जाहिर ही बात है एक स्पिन गेंदबाज़ के तौर पर आपके पास विविधता होनी चाहिए , मैं भी Drift और Flighted डिलीवरी पर और मेहनत कर रही हूँ। जितना मैं खेल रही हूँ उतनी ही बेहतर हो रही हूँ। “

क्या क्या पसंद है हमारी स्टार राजेस्वरी गायकवाड़ को ?? Favorite,Hobbies

खाना
क्रिकेटरडेनियल वेटोरी
गेंदबाज़
पसंदीदा शॉट
हीरो
हीरोइन
होब्बी जेवलिन और डिसकस थ्रो
सिंगर
कमेंटेटर
क्रिकेट ग्राउंड
पसंदीदा रंग
कार
जगह
नेटवर्थ इनकम5 -10 मिलियन

राजेस्वरी गायकवाड़ के catch it point और अनकहे तथ्य

  • राजेस्वरी न्यूज़ीलैण्ड क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और स्पिनर डेनियल वेटोरी की बहुत बड़ी फैन है।
  • आईसीसी महिला विश्वकप में भारत की तरफ से एक मैच में सबसे बढ़िया गेंदबाज़ी करने का रिकॉर्ड राजेस्वरी गायकवाड़ के नाम है। 2017 महिला विश्वकप में न्यूज़ीलैण्ड क्रिकेट टीम के खिलाड़ राजेस्वरी ने मात्र 15 रन देकर 5 विकेट लेने का कारनामा किया।
  • राजेस्वरी पहली महिला क्रिकेट खिलाडी है जो बीजापुर ( कर्नाटक ) से भारत की टीम में आयी है।
  • राजेस्वरी क्रिकेट में इतनी इंटरेस्टेड नहीं थी, ये भाला फेंक और गोला फेंक में बहुत अच्छी थी , पर इनके क्रिकेट की तरफ रुख कराया। इनके पापा इनको भारतीय नीली जर्सी में खेलते देखना चाहते थे,पर आईपीएल का मैच देखते हुए स्टेडियम में उनको हार्ट अटैक आ गया और वे अपनी बेटी को भारत के लिए खेलते हुए नहीं देख पाए।

राजेस्वरी गायकवाड़ के बारे में पूछे जाने वाले सवाल और उनके जवाब


उम्मीद करते है आपको Rajeshwari Gayakwad Biography in Hindi पसंद आया होगा।

आपकी लाइफ में सफलता आये बार – बार…Lets Catch it Yaar

Ravi

नमस्कार दोस्तों, मैं रवि हूँ। ...मैंने इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी में ग्रेजुएशन किया है। मुझे क्रिकेट से सम्बंधित खबर पढ़ना और लिखना , क्रिकेट के बारे में जानने का बहुत शौक है.. बचपन से गलियों, मैदान में खूब क्रिकेट खेला है। क्रिकेट के बारे में आपके साथ जानकारी बाँटते हुए मुझे बहुत ख़ुशी होती है। इस https://www.catchityaar.com/ वेबसाइट के जरिये मैं क्रिकेट के माध्यम से आपसे जुड़ा हुआ हूँ। आपके प्यार और सहयोग के लिए मैं दिल से आभारी हूँ। धन्यवाद,...(Lets catch it yaar)

Leave a Reply