Last Updated on 21st February 2023 by Ravi
राजस्थान आईपीएल टीम या राजस्थान रॉयल्स (आरआर) टीम एक टी-20 फ्रेंचाइजी क्रिकेट टीम है जो इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में खेलती है। यह फ्रेंचाइजी टीम जयपुर, राजस्थान, भारत में स्थित है।
राजस्थान रॉयल्स – मौजूदा इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में पिछले साल की उपविजेता टीम है। जिसने ने 23 दिसंबर 2022 को हुयी मिनी-नीलामी में जैसन होल्डर जैसे आल राउंडर को लेके अपने लोअर मिडिल आर्डर को और मजबूत कर लिया है। साथ ही इन्होने बड़े सस्ते दाम पर जो रुट और एडम ज़म्पा को भी ख़रीदे लिया है।
राजस्थान रॉयल्स टीम की कप्तानी इस साल भी संजू सैमसंग करेंगे और कोच भी कुमार संगकारा ही होंगे।
राजस्थान रॉयल्स की टीम इस साल 2023 में अपने समर्थकों की उम्मीदों पर खरी उतर पाएगी या नहीं यह तो वक्त ही बताएगा।
हम इस आर्टिकल में राजस्थान रॉयल्स टीम की आईपीएल 2023 स्क्वाड, प्लेयर्स नाम, शेड्यूल, फोटो, मैच टाइम टेबल, वेन्यू के साथ राजस्थान रॉयल्स के सभी लेटेस्ट जानकारी शेयर करेंगे।
आईपीएल 2023 मिनी ऑक्शन
- राजस्थान रॉयल आईपीएल टीम 2023 की फटाफट जानकारी
- राजस्थान रॉयल्स टीम की लेटेस्ट खबर
- राजस्थान रॉयल्स टीम (RR) आईपीएल सीजन रिकॉर्ड्स
- राजस्थान रॉयल्स टीम प्लेयर्स लिस्ट 2023 (स्क्वाड)
- राजस्थान रॉयल्स टीम का मैच कब है?
- राजस्थान रॉयल्स के मालिक मनोज बदले (इमर्जिंग मीडिया) कौन है?
- राजस्थान रॉयल्स आईपीएल टीम की जर्सी 2023
- राजस्थान रॉयल्स टीम आईपीएल टीम – FAQ
राजस्थान रॉयल आईपीएल टीम 2023 की फटाफट जानकारी
राजस्थान रॉयल्स टीम की लेटेस्ट खबर
राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल २०२३ के लिए 25 खिलाड़ियों की स्क्वाड तैयार की है । फिलहाल राजस्थान रॉयल्स आईपीएल टीम के पास 3 करोड़ 35 लाख पर्स में बचे है जो उनके अगले साल आईपीएल २०२४ ऑक्शन में काम आएंगे।
राजस्थान आईपीएल टीम 2023 स्क्वाड
भारतीय खिलाड़ी (17) – संजू सैमसंग, प्रसिद्ध कृष्णा, देवदत्त पडीक्कल, रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल, यशस्वी जैस्वाल, रियान पराग, नवदीप सैनी, ध्रुव जुरेल, कुलदीप सेन, कुलदीप यादव, केसी करियप्पा, कुणाल राठौर, अब्दुल पी ए, के एम आसिफ, मुरुगन अश्विन, आकाश वशिष्ठ
विदेशी खिलाड़ी (8) – जोस बटलर, शिमरॉन हेटमायर, ट्रेंट बोल्ट, ओबेड मैककॉय, जेसन होल्डर, डोनोवन फरेरा, एडम ज़म्पा, जो रूट
राजस्थान रॉयल्स टीम (RR) आईपीएल सीजन रिकॉर्ड्स
नीचे आप राजस्थान रॉयल्स के पिछले सीजन रिकार्ड्स देख सकते है।
पिछले साल 2022 राजस्थान रॉयल फाइनल में गुजरात से हार कर दूसरे स्थान पर रही।
राजस्थान रॉयल्स टीम प्लेयर्स लिस्ट 2023 (स्क्वाड)
राजस्थान रॉयल्स टीम का मैच कब है?
आईपीएल 2023 में राजस्थान रॉयल्स का पहला मैच सनराइजेज हैदराबाद के साथ 2 अप्रैल को होगा , राजस्थान रॉयल्स के आईपीएल 2023 के बाकी मैचों का टाइम टेबल और शेडूल आप निचे टेबल में देख सकते हो –
Rajasthan Royals टीम टाइम-टेबल:
राजस्थान रॉयल के मैच कब है, किस टीम के खिलाफ और किस मैदान पर है इस तरह की जानकारी आप निचे टेबल में देख सकते हो –
राजस्थान रॉयल्स के मालिक मनोज बदले (इमर्जिंग मीडिया) कौन है?
राजस्थान रॉयल्स ओनर्स 2023 में इमर्जिंग मीडिया आईपीएल लिमिटेड, ब्लू वाटर एस्टेट लिमिटेड और रेडबर्ड कैपिटल पार्टनर्स हैं।
आरआर टीम ओनर्स 2022 में इमर्जिंग मीडिया आईपीएल लिमिटेड के मनोज बडाले, ब्लूवाटर एस्टेट लिमिटेड के लाचलान मर्डोक, यूएस-आधारित निजी इक्विटी फर्म रेडबर्ड कैपिटल पार्टनर्स और दिवंगत क्रिकेटर शेन वार्न हैं।
बडाले के पास 65% हिस्सेदारी है, उसके बाद रेडबर्ड कैपिटल पार्टनर्स (15%) जबकि वार्न के पास 3% हिस्सेदारी है। मर्डोक की हिस्सेदारी 17% होनी चाहिए, लेकिन अभी इसका आधिकारिक खुलासा नहीं किया गया है।
मनोज बडाले एक भारतीय व्यवसायी हैं, जो एक उद्यम पूंजी फर्म, ब्लेनहेम चाल्कोट के सह-संस्थापक हैं। वह फर्म के मैनेजिंग पार्टनर भी हैं। पहले, उनके पास आरआर फ़्रैंचाइज़ी के 40% से कम शेयर थे, लेकिन उन्होंने वर्षों से धीरे-धीरे अपना हिस्सा बढ़ाया है।
लाचलान मर्डोक एक ब्रिटिश व्यवसायी हैं। वह न्यूज कॉर्प और फॉक्स कॉर्पोरेशन सहित कई मास मीडिया व्यवसाय चलाता है।
रेडबर्ड कैपिटल पार्टनर्स ने पिछले साल एक अज्ञात राशि के लिए राजस्थान रॉयल्स टीम के 15% शेयर खरीदे। इसलिए वे राजस्थान रॉयल्स के मालिक 2022 ग्रुप का हिस्सा हैं। यूएस-आधारित निजी इक्विटी फर्म लिवरपूल और बोस्टन रेड सोक्स में भी हिस्सेदारी रखती है।
दिवंगत क्रिकेटर शेन वार्न को उनके द्वारा खेले गए हर सीजन के लिए राजस्थान रॉयल्स के दांव का 0.75% प्राप्त हुआ, जो उनके आईपीएल करियर के अंत में 3% के बराबर था। इस साल की शुरुआत में उनका निधन हो गया, और उनके परिवार के दांव पर लगने की संभावना है।
राजस्थान रॉयल्स आईपीएल टीम की जर्सी 2023
राजस्थान आईपीएल टीम की 2023 सीजन की जर्सी लांच होगी बाकी है। हम इस सेक्शन को जल्द ही अपडेट कर देंगे।
आईपीएल 2023 जल्द शुरू होने वाला है
राजस्थान रॉयल्स टीम आईपीएल टीम – FAQ
आईपीएल की टीम्स – इस मिनी ऑक्शन के बाद क्या बदला है?
मुंबई इंडियंस टीम की सारी जानकारी यहाँ क्लिक करके ले।
गुजरात टाइटंस टीम की सारी जानकारी यहाँ क्लिक करके ले।
रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर टीम की सारी जानकारी यहाँ क्लिक करके ले।
कोलकाता नाईट राइडर्स टीम की सारी जानकारी यहाँ क्लिक करके ले।
दिल्ली कैपिटल टीम की सारी जानकारी यहाँ क्लिक करके ले।
लखनऊ सुपर जायंटस टीम की सारी जानकारी यहाँ क्लिक करके ले।
सनराइज़ेज़ हैदराबाद टीम की सारी जानकारी यहाँ क्लिक करके ले।
पंजाब किंग्स टीम की सारी जानकारी यहाँ क्लिक करके ले।
चेन्नई सुपर किंग्स टीम की सारी जानकारी यहाँ क्लिक करके ले।