राहुल त्रिपाठी महाराष्ट्र के लिए घेरलू क्रिकेट खेलने वाले एक दांये हाथ के ओपनर बल्लेबाज़ है जो आईपीएल 2023 में सनराइजेज हैदराबाद से खेलेंगे।
राहुल त्रिपाठी का नाम आपने आईपीएल में जरूर सुना होगा और बहुत बार सुना होगा। राहुल त्रिपाठी लगातार पिछले ४-5 सालो से बहुत अच्छी बल्लेबाज़ी करते हुए आईपीएल में कॉमेंटेटर आकाश चोपड़ा, इरफ़ान पठान और गौतम गंभीर के पसंदीदा खिलाडियों में से एक बने हुए है।
- राहुल त्रिपाठी का संघर्ष भरा सफर और टर्निंग पॉइंट – क्रिकेट में कैसे आना हुआ ??
- राहुल त्रिपाठी का अब तक का क्रिकेट सफर (Cricket Journey of Rahul Tripathi)
- राहुल त्रिपाठी का आईपीएल में प्रदर्शन
- राहुल त्रिपाठी की ताकत/खाशियत
- राहुल त्रिपाठी के catch it point और अनकहे तथ्य
- राहुल त्रिपाठी के बारे में पूछे जाने वाले सवाल और उनके जवाब (FAQ)
राहुल त्रिपाठी का संघर्ष भरा सफर और टर्निंग पॉइंट – क्रिकेट में कैसे आना हुआ ??
राहुल त्रिपाठी का जन्म 2 मार्च 1991 को रांची , झारखंड में हुवा। इनके पिता अजय त्रिपाठी कर्नल के पद पर रहे है। बचपन से ही राहुल को क्रिकेट से बहुत लगाव रहा है।
राहुल के पिता अजय त्रिपाठी भी क्रिकेट में बहुत अच्छे खिलाडी रहे है और कर्नल बनने से पूर्व उत्तरप्रदेश की टीम से क्रिकेट खेलते थे। राहुल को क्रिकेट विरासत में मिला
बचपन में राहुल के हाथ में कोई भी सामान आता उसी को बात बनाकर खेलने लग जाते थे। इनका पसंदीदा खिलौना प्लास्टिक का बैट ही होता , इसके अलावा पेंसिल को स्टंप बनाकर स्केल को बैट बनाकर भी क्रिकेट खेलने लग जाया करते।
मात्र 9 साल की उम्र में ही इनके पिता को पता लग कि राहुल क्रिकेट के प्रति काफी समर्पित है।
राहुल के पापा आर्मी में कर्नल थे, इनका जिस शहर में ट्रांसफर होता वही इनके पुरे परिवार को इनके साथ देश के अलग अलग शहर में रहना पड़ता। इस प्रकार बचपन से ही राहुल अलग अलग शहरो में रहते हुए क्रिकेट खेलते हुए बड़े हो रहे थे।
राहुल पढाई भी बहुत अच्छे रहे है और बचपन में राहुल त्रिपाठी जी इंजीनियर बनने की चाहत रखते थे पर मन क्रिकेट खेलने ही ज्यादा लगता।
जब इनका परिवार पुणे शिफ्ट हुवा तब वहां पर क्रिकेट की प्रसिद्ध क्रिकेट अकेडमी डेक्कन जिमखाना में राहुल ट्रेनिंग करने जाने लग गए।
साल २००३ में जब महाराष्ट्र टीम के लिए पुणे नेहरू स्टेडियम ट्रायल चल रहे थे तब राहुल एग्जाम दे रहे थे , जैसे ही पता चला राहुल फटाफट एग्जाम पूरा करके स्टेडियम में जाते है और शानदार बैटिंग करते है।
इनकी बैटिंग देखकर सलेक्टर काफी प्रभावित हुए और 2000 क्रिकेटर्स में से टॉप 44 क्रिकेटर का चयन किया जिनमे राहुल का भी नाम था। इस समय राहुल 14 साल के थे।
क्रिकेट के प्रति जूनून और अच्छे मार्गदर्शन के चलते राहुल क्रिकेट में करियर बनाने लग गए।
राहुल ने साल 2013-2014 में रणजी ट्रॉफी से अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत की। साल 2014 में सीके नायडू कप के दौरान महाराष्ट्र के लिए 4 शतक लगाकर गजब का खेल दिखाया और टीम को फाइनल तक पहुंचाया।
इस सीके नायडू ट्रॉफी में इनके शानदार खेल के कारण इन्हे “बेस्ट क्रिकेटर ऑफ़ इंडिया ” ख़िताब से सम्मानित किया गया।
राहुल त्रिपाठी का पारिवारिक परिचय (Family Background of Rahul Tripathi )
राहुल त्रिपाठी का अब तक का क्रिकेट सफर (Cricket Journey of Rahul Tripathi)
डोमेस्टिक क्रिकेट में राहुल फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 51 मैचों की 85 पारियों में २६९१ रन बनाये है जिनमे 7 शतक और 14 अर्धशतक शामिल है।
लिस्ट -A क्रिकेट में राहुल ने 53 मैचों में 1782 रन बनाये है जिनमे 4 शतक और 10 फिफ्टी शामिल है। यहाँ राहुल का सर्वाधिक स्कोर १५६* नाबाद रहा।
घेरलू टी-20 में राहुल ने 125 मैचों में १३४.14 की स्ट्राइक रेट से 2801 रन बनाये यही। यहाँ पर इनका हाई स्कोर 93 का रहा है।
नोट- ये राहुल त्रिपाठी के खेल कूद के आंकड़े 30 दिसंबर तक के है।
राहुल त्रिपाठी की क्रिकेट प्रोफाइल – Cricket Profile of Rahul Tripathi
राहुल त्रिपाठी का व्यक्तिगत परिचय – Personal Profile Of Rahul Tripathi
राहुल त्रिपाठी का आईपीएल में प्रदर्शन
राहुल को घरेलू क्रिकेट में लगातार अच्छे प्रदर्शन के बावजूद भारत की टीम या फिर आईपीएल जैसी लीग में खेलने का मौका नहीं मिल रहा था जिसके कारण राहुल काफी उदास थे।
पर फिर आईपीएल 2017 में पुणे टीम ने राहुल को उनके बेस प्राइज 10 लाख में खरीद लिया। इस सीजन में कुछ अच्छी पारिया कोलकाता के खिलाफ 93 रनों की शानदार पारी खेल कर राहुल चर्चा में आये।
साल २०१८-2019 में राजस्थान रॉयल्स ने राहुल त्रिपाठी को 3.4 करोड़ में ख़रीदा। राजस्थान के लिए राहुल उतना अच्छा खेल नहीं दिखा सके। और 2020 में राहुल को राजस्थान ने ड्राप कर दिया।
इस मोके का फायदा उठा कर कोलकाता ने आईपीएल 2021 में राहुल 60 लाख में अपनी टीम में शामिल का लिया। कोलकाता के लिए राहुल ने बेहतरीन खेल दिखाया पर टीम अच्छा नहीं कर पाई।
साल 2022 में हैदराबाद टीम में ८.50 करोड़ में शामिल हुए राहुल। इस 2023 साल भी हैदराबाद के लिए आईपीएल खेलेंगे।
आईपीएल से संबधित इम्पोर्टेन्ट लिंक्स
राहुल त्रिपाठी की ताकत/खाशियत
- राहुल त्रिपाठी परसेंटेज क्रिकेट खेलने में माहिर है।
- टीम की जरुरत के हिसाब से रक्षात्मक और आक्रामक दोनों तरह के क्रिकेट बखूबी खेल सकते है।
- आक्रामक खेल के लिए इनके पास बहुत सारे शॉट है।
- ओपनर और मध्यमक्रम दोनों जगह बल्लेबाज़ी कर सकते है।
- ओपनर के तौर पर एंकर का रोल अदा करते है तो मध्यमक्रम में फिनिशर की भूमिका भी निभाने में निपुण है।
राहुल त्रिपाठी को क्या क्या पसंद है ?? Favourite,Hobbies
राहुल त्रिपाठी के catch it point और अनकहे तथ्य
- साल 2013 में राहुल बहुत अच्छा प्रदर्शन कर रहे थे इसके बावजूद इनको आईपीएल और भारतीय टीम में खेलने का मौका नहीं मिल रहा था इस से उदास होकर राहुल ने फ्री पास होने के बावजूद में मैच नहीं देखने का फैसला लिया कि जब तक वे खुद आईपीएल में सेलेक्ट नहीं हो जाते स्टेडियम में मैच देखने नहीं जायेगे।
- साल 2017 में 5 साल बाद जब वे आईपीएल की पुणे टीम में सेलेक्ट हो गए उसके बाद मैच देखने स्टेडियम में गए।
- रणजी ट्रॉफी में २०१८-2019 में महाराष्ट्र की तरफ से खेलते हुए राहुल ने मात्र 8 मैचों में 504 रन बनाकर सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज़ रहे।