Last Updated on 26th February 2023 by Ravi

क्रिकेटर राधा यादव
#क्रिकेटर #राधायादव
क्रिकेटर राधा यादव
#क्रिकेटर #राधायादव

राधा यादव भारतीय महिला क्रिकेटर है जो कि बांये हाथ की स्पिन गेंदबाज़ और एक उच्च कोटि की क्षेत्ररक्षक है।

राधा रादव ने बहुत संघर्ष कर भारतीय महिला टीम में अपने लिए जगह बनाई है।

आज हम इनके शुरूआती दौरे की जी तोड़ मेहनत के साथ क्रिकेट खेलने की ललक को देखते हुए इनके जीवन पर प्रकाश डालेंगे

तो चलिए शुरू करते है महिला क्रिकेटर राधा यादव का जीवन परिचय –



राधा यादव बायोग्राफी –

राधा यादव (जिनका पूरा नाम राधा प्रकाश यादव है) का जन्म 21 अप्रैल सन् 2000 को कांदिवली, मुम्बई (पश्चिमी) के एक छोटे से परिवार में हुआ था।

इनके पिता ओम प्रकाश यादव, जो कि स्थाई रुप से उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले के एक छोटे से गांव आजोशी के मूल निवासी है।

ओम प्रकाश कांदिवली परिवार के साथ कांदिवली में ही घर पर ही एक छोटी सी सब्जियों की दुकान के साथ अपने परिवार भरण पोषण करते थे।

इनका घर कुल मिलाकर 225 वर्ग फिट में ही था, उसी में एक छोटी सी सब्जी की दुकान थी।

राधा की एक बहन है जिसका नाम सुमन यादव है। ये अपने चार भाई बहनों में सबसे छोटी है।

राधा यादव का पारिवारिक परिचय –

Family Background of Cricketer Radha Yadav

पूरा नामराधा प्रकाश यादव
जन्मदिन21 अप्रैल सन् 2000
उम्र22 साल (जनवरी 2023 तक )
जन्मस्थानकांदिवली (वेस्ट), मुम्बई
पिता का नामओम प्रकाश यादव
माता का नाम
बहन का नामसुमन यादव
भाई का नामदीपक यादव और राहुल यादव
वैवाहिक स्थिति अविवाहित
गांव / शहर का नामआजोशी गांव, जिला जौनपुर, उत्तर प्रदेश
स्कूलआनंदीबाई दामोदर काले विद्यालय कांदिवली।
अवर लेडी ऑफ़ रेमेडी हाई स्कूल, कांदिवली।
विन्द्याकुंज हाई स्कूल, वड़ोदरा , गुजरात
कॉलेजइंटरमीडिएट, के एन इंटर कॉलेज

राधा यादव की शिक्षा –

राधा को प्रारंभिक शिक्षा आनंदीबाई दामोदर काले विद्यालय कांदिवली में हुई।

इनकी प्रतिभा और क्रिकेट खेल के प्रति लगाव को देखते हुए इनके कोच प्रफुल्ल नायक ने इनको उस विद्यालय से निकाल कर अवर लेडी ऑफ रेमेडी( कांदिवली ) में दाखिला कराया ।

इसके बाद वहा से राधा ने विद्याकुंज मेमोरियल स्कूल में दाखिला लिया। इन्होंने इंटरमीडिएट की परीक्षा ” के एन इंटर कॉलेज ” से पास किया।

राधा यादव का क्रिकेटर बनने का सपना –

राधा के पिता का कहना है कि राधा बचपन में मात्रा 6 वर्ष की आयु में ही घर के पास गली में ही लड़को के साथ क्रिकेट खेला करती थी।

इनके पिता कहते है की उनको बहुत बार लोगो से सुनना पड़ा कि बेटी को इतना ज्यादा छूट देना ठीक नही है , लड़को से मारपीट हो गई तो बहुत दिक्कत होगी इस तरह के बहुत से तंज कसते।

राधा के पिता ओम प्रकाश ने किसी चीज की परवाह किए बिना राधा को इनकी मर्जी से क्रिकेट खेलने का पूरा अवसर दिया। इनके खेल के जज्बे और हुनर को देखते हुए इनके कोच  प्रफुल्ल नायक ने इनको बहुत साथ दिया । इनका दूसरे स्कूल में admission कराया और इनको खेल की सारी बारीकियों को सिखाने लगे।

इनके पिता घर का खर्चा चलाने के लिए एक छोटी सी दुकान चलाने के साथ साथ दूध की डेयरी से भी जुड़ गए लेकिन मुंबई महानगर में इतने से कहा गुजारा होने वाला था फिर भी इनके पिता मुंबई में ही एक क्रिकेट स्टेडियम में इनको साइकिल से रोज प्रैक्टिस के लिए छोड़ने जाते थे , आते वक्त राधा कभी पैदल तो कभी ऑटो से आती थी।

अब जब क्रिकेटर बनने का सपना बड़ा था तो संघर्ष भी बड़ा ही हो रहा था। ना केवल राधा बल्कि इनके पिता , परिवार और कोच ने भी अपने हिस्से का संघर्ष कर रहे थे ।

राधा यादव का व्यक्तिगत परिचय

Personal Profile Of Radha Yadav- Net Worth, Nickname, social profiles और भी अन्य जानकारी ।

निकनेमराधे
लम्बाई5 फुट 6 इंच
वजन५५ किलो लगभग
आँखों का रंगभूरा
बालो का रंगकाला
बॉडी का रंगगोरा
नेटवर्थ इनकम30 लाख पर महीना
इंस्टाग्राम अकाउंटयहाँ क्लिक करके देखें
फेसबुक अकॉउंटयहाँ क्लिक करके देखें
ट्विटर अकाउंटयहाँ क्लिक करके देखें

राधा यादव के संघर्ष की कहानी :-

चार भाई बहनों में सबसे छोटी राधा अपने पापा के बहुत करीब थी । पर इनके पिता घर का खर्चा ही किसी तरह चला पाते थे उसमे भी पढ़ाई लिखाई का खर्चा और म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन का अतिक्रमण बार बार दुकान हटाने का डर लगा रहता था।

इन सब परिस्थितियों में राधा के पास क्रिकेट किट तो क्या बैट भी लेने के पैसे नही थे, तो लकड़ी के बने हुए बैट के साथ घर से 3 किलो मीटर दूर राजेंद्रनगर स्टेडियम में practice के लिए जाया करती थी।

कठिन परिस्थितियों के होने पर भी इन्होंने अपनी हिम्मत और धैर्य नहीं खोया।

घर में चार भाई बहनों का खर्चा उठाना इनके पिता के लिए सच में बहुत कठिन था । परंतु फिर भी इनके उत्साह और क्रिकेट के प्रति लगाव देखते हुए इनके पिता ने कभी भी हार नही मानी और बेटी को क्रिकेटर बनाने का भरसक प्रयास किया।

अंत में राधा यादव ने अपना और अपने पिता की परिस्तिथियों का सम्मान करते हुए क्रिकेटर बनने के सपने को साकार किया।

    इन्होंने कैसे बहुत सी समस्याओं का सामना करते हुए एक 225 वर्ग फुट की झोपड़ी से निकल कर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मैच खेलने लगी ये कहानी बहुत ही संघर्ष से भरी हुई और प्रेरणादायक है आज के नवयुवकों के लिए।

पिता के पास पर्याप्त पैसे न होने की वजह से लकड़ी के बने बल्ले से प्रैक्टिस कर करके इन्होंने भारतीय महिला क्रिकेट टीम में अपनी जगह बनाई। संसाधनों की कमी होते हुए भी राधा यादव ने हार नहीं मानी।

क्रिकेट की प्रैक्टिस के लिए गांव छोड़कर पिता के साथ मुंबई महानगर के एक छोटे से झोपड़े में रहने चली है ऐसी बेटियों के जज्बे को सलाम।

इनके घरेलू क्रिकेट खेलने के दौरान मात्र 10 से 15 हजार रुपए ही मिलते थे। बाद में बीसीसीआई के कॉन्ट्रैक्ट साइन करने के बाद इन्हे 3 लाख रुपए मिले । उस पैसे से इन्होंने अपने पिता के लिए एक दुकान लिया।

क्रिकेटर राधा यादव क्रिकेट प्रोफाइल

Cricket Profile of Radha Yadav – jersey number, teams, coach/mentor और भी अन्य जानकारी ।

पेशाभारतीय महिला क्रिकेटर
भूमिकास्पिन गेंदबाज़
बैटिंग स्टाइलबांये हाथ की बल्लेबाज़
बोलिंग स्टाइलबांये हाथ की ऑर्थोडॉक्स स्पिन गेंदबाज़
जर्सी नंबर#21
टीमइंडिया वीमेन, बरोदा वीमेन, इंडिया A ,
सुपरनोवास,वेलोसिटी (महिला आईपीएल ),
सिडनी सिक्सर वीमेन (बिग बैश लीग )
कोच / मेंटरप्रफुल्ल नायक
अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यूटेस्ट में डेब्यू- अभी तक नहीं किया।
वनडे में डेब्यू-14 मार्च 2021 साउथ अफ्रीका के खिलाफ
टी-20 डेब्यू-13 फरवरी 2018 साउथ अफ्रीका के खिलाफ

राधा यादव का क्रिकेट करियर –

वड़ोदरा के स्कूल में पढ़ते हुए इन्होने स्कूल की तरफ से अच्छा खेल दिखाया और भारत की अंडर -19 टीम में सेलेक्ट हो गयी। पर डेंगू की वजह से काफी दिनों तक बीमार रही और अंडर-19 टीम में कोई मैच खेल पायी।

मुंबई की महिला टीम में जगह बनाने के बाद केरल के खिलाफ इन्होने 10 जनवरी 2015 को घरेलू क्रिकेट की शुरुआत की। राधा साथ ही बड़ोदा की टीम में भी खेलती।

बड़ोदा की तरफ से खेलते हुए इन्होने एक टूर्नामेंट में 6 मैचों में बेहतरीन गेंदबाज़ी करते हुए 9 विकेट चटका कर भारत की टीम में स्थान पक्का कर लिया

राधा यादव 9 नवंबर 2020 को महिला टी20 चैलेंज ट्रॉफी में 5 विकेट लेने वाली पहली महिला खिलाड़ी बनी।

राधा ने अभी तक अपने करियर में कुल 4 फर्स्ट क्लास, 13 लिस्ट A और 16 महिला T20 मैच खेले है।

राधा यादव का अंतरास्ट्रीय क्रिकेट करियर

प्रारूपमैचपारीविकेटBBIऔसतइकोनॉमी
टेस्ट
वनडे110७.०३
टी-20605863२३/4२१.38६.68
ये आंकड़े 18 जनवरी 2023 तक के है।

राधा यादव के खेल कूद के आंकड़े भले ही इतने अच्छे अभी तक नहीं है पर इस खिलाडी में मैच का पासा पलटने की काबिलियत है और अपनी फील्डिंग से भी इन्होने बहुत बार मैच का पासा पलटा है।

राधा यादव WPL या विमेंस प्रीमियर लीग 2023 में कौनसी टीम से खेलेगी ?

राधा यादव WPL (विमेंस प्रीमियर लीग ) में दिल्ली कैपिटल्स महिला टीम की तरफ से खेलेगी। राधा यादव को दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने 40 लाख में ख़रीदा है।

राधा यादव की उपलब्धियां –

 राधा को अभी बहुत दिन नही हुए क्रिकेट खेलते हुए परंतु उन्होंने कुछ उपलब्धियां हासिल कर ली है जो कि निम्नलिखित है ।

इन्होंने सन 2018 का इमर्जिंग क्रिकेटर का अवार्ड जीता था।

पश्चिमी क्षेत्र अंडर–23 महिला मैच में प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब अपने नाम किया था । इसके साथ ही वेस्ट जोन में अंडर–23 महिलाओं में बेस्ट बॉलर का खिताब भी अपने नाम करते हुए बड़ी उपलब्धियां हासिल की।

राधा यादव के Catch it Point और अनकहे तथ्य

  • राधा का जन्म 7 महीने पर ही हो गया था जो की एक बहुत विलक्षणता का प्रतीक भी कहा जा सकता है।
  • राधा के पसंदीदा क्रिकेटर भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर जी है।
  • इनकी पसंदीदा एक्ट्रेस में आलिया भट्ट का नाम सबसे ऊपर आता है जिनकी मूवी और एक्टिंग करने का अंदाज इन्हे बहुत पसंद है।
  • राधा को क्रिकेट के अलावा खाली समय में खाना बनाने का बहुत बड़ा शौक है इन्हे खाना पकाना बहुत पसंद है।
  • इनके क्रिकेट कोच प्रफुल्ल नायक जी है जिन्होंने इन्हे बहुत सारी क्रिकेट की बारीकियों से रुबरु कराया और एक सफल क्रिकेटर बनने की दिशा में हर समय मदद की।
  • ये जब मात्र 6 वर्ष की थी तभी से इन्होंने क्रिकेट की practice आरंभ कर दिया था। इनके पास बैट के पैसे न होने की वजह से लकड़ी के बनाया हुए बल्ले से क्रिकेट practice करती थी।
  • ये जब मात्र 12 वर्ष की थी तभी से इन्होंने स्टेट स्तर के क्रिकेट की प्रैक्टिस करना चालू कर दिया था।
  • राधा जब घरेलू मैच खेलती थी तो इन्हे मात्र 10 से 15 हर्ज रुपए ही मिलते थे जब उन्होंने बीसीसीआई के साथ कॉन्ट्रैक्ट साइन किया तो इन्हे 3 लाख रुपए मिले।
  • राधा को श्रीलंका महिला टीम के खिलाफ मैच में 7 विकेट से लीग मैच का अंत करते हुए ग्रुप A में टॉप पर रहे हुए प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया था।

क्या क्या पसंद है हमारी स्टार राधा यादव को ?? Favorite, Hobbies

खानाचिकन लॉलीपॉप , चाय
क्रिकेटरसचिन तेंदुलकर,रविंद्र जडेजा,
गेंदबाज़ डेनियल वेटोरी
होब्बी कुकिंग (खाना बनाना )
फिल्म ऐ दिल है मुश्किल, बाजीराव मस्तानी
हीरोइनदीपिका पादुकोण , आलिया भट्ट
गानाचन्ना मेरेया
सिंगरअरिजीत सिंह
कमेंटेटर
क्रिकेट ग्राउंड
पसंदीदा रंग नीला
कार
जगहमुंबई की मरीन ड्राइव
नेटवर्थ इनकम३० लाख पर महीना

राधा यादव के बारे में पूछे जाने वाले सवाल और उनके जवाब


उम्मीद करते है आपको Radha Yadav Biography in Hindi पसंद आया होगा।

आपकी लाइफ में सफलता आये बार – बार…Lets Catch it Yaar

Ravi

नमस्कार दोस्तों, मैं रवि हूँ। ...मैंने इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी में ग्रेजुएशन किया है। मुझे क्रिकेट से सम्बंधित खबर पढ़ना और लिखना , क्रिकेट के बारे में जानने का बहुत शौक है.. बचपन से गलियों, मैदान में खूब क्रिकेट खेला है। क्रिकेट के बारे में आपके साथ जानकारी बाँटते हुए मुझे बहुत ख़ुशी होती है। इस https://www.catchityaar.com/ वेबसाइट के जरिये मैं क्रिकेट के माध्यम से आपसे जुड़ा हुआ हूँ। आपके प्यार और सहयोग के लिए मैं दिल से आभारी हूँ। धन्यवाद,...(Lets catch it yaar)

This Post Has 2 Comments

  1. Dilip Sarwa

    राधा विमेंस इंडियन टीम के सबसे चुस्त दुरुस्त फील्डर है. क्या लाजावाब गेंदबाजी और फील्डिंग करती है. देख के मजा आ जाता है.

    1. Ravi

      हाँ यार और इनकी फील्डिंग से कई बार मैच का रुख ही बदल जाता है।

Leave a Reply