Last Updated on 21st February 2023 by Ravi

पंजाब आईपीएल टीम 2023
#पंजाब #आईपीएल_टीम2023
पंजाब आईपीएल टीम 2023
#पंजाब #आईपीएल_टीम2023

पंजाब आईपीएल टीम या पंजाब किंग्स (PBKS) टीम एक टी-20 फ्रेंचाइजी क्रिकेट टीम है जो इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में खेलती है। यह फ्रेंचाइजी टीम पंजाब , भारत में स्थित है।

पंजाब किंग्स – इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) कभी भी ख़िताब नहीं जीती है। मगर हमेशा अच्छे खिलाडियों से भरी रहती है। इस बार 23 दिसंबर 2022 को हुयी मिनी-नीलामी में आईपीएल का अब तक का सबसे महगा खिलाडी सैम कुर्रान १८ करोड़ ५० लाख में ख़रीदा।

पंजाब किंग्स टीम की कप्तानी इस साल शिखर धवन करेंगे और कोच ट्रेवोर बेलिस होंगे।

पंजाब किंग की टीम इस साल 2023 में अपने समर्थकों की उम्मीदों पर खरी उतर पाएगी या नहीं यह तो वक्त ही बताएगा।

हम इस आर्टिकल में पंजाब किंग्स टीम की आईपीएल 2023 स्क्वाड, प्लेयर्स नाम, शेड्यूल, फोटो, मैच टाइम टेबल, वेन्यू के साथ पंजाब किंग्स के सभी लेटेस्ट जानकारी शेयर करेंगे।



पंजाब आईपीएल टीम 2023 की फटाफट जानकारी


पंजाब किंग्स टीम की लेटेस्ट खबर

पंजाब की टीम ने 22 खिलाड़ियों की स्क्वाड तैयार करि है आईपीएल २०२३ के लिए। फिलहाल पंजाब की आईपीएल टीम के पास 12 करोड़ २0 लाख पर्स में बचे है जो उनके अगले साल आईपीएल २०२४ ऑक्शन में काम आएगा।

पंजाब आईपीएल टीम 2023 स्क्वाड

भारतीय खिलाड़ी (15) – शिखर धवन, अर्शदीप सिंह, शाहरुख़ खान, हरप्रीत बरार, प्रभसिमरण सिंह, जितेश शर्मा, राहुल चाहर, राज बावा, ऋषि धवन, बलतेज ढांडा, अथर्वा तैडे, हरप्रीत भाटिया, विद्वाथ कावेरप्पा, मोहित राठी, शिवम सिंह

विदेशी खिलाड़ी (7) – कागिसो रबाडा, जोनी बैरस्टोव, लिअम लिविंगस्टोन, नाथन एलिस, भानुका राजपक्से, सेम करण, सिकंदर रजा


पंजाब किंग्स टीम (PBKS) आईपीएल सीजन रिकॉर्ड्स

नीचे आप पंजाब के पिछले सीजन रिकार्ड्स देख सकते है।


पंजाब किंग्स प्लेयर्स लिस्ट 2023 (स्क्वाड)


पंजाब किंग्स टीम का मैच कब है?

पंजाब किंग्स का आईपीएल 2023 में पहला मैच कोलकाता नाईट राइडर्स के साथ 1 अप्रैल को खेला जायेगा , कोलकाता नाइट राइडर्स के आईपीएल 2023 के बाकी मैचों के टाइम टेबल और शेडूल आप निचे टेबल में देख सकते हो –

पंजाब किंग्स टीम टाइम-टेबल:

पंजाब किंग्स का मैच कब है , किस टीम के साथ है और किस मैदान पर है इस तरह की सारी जानकारी आप यहाँ निचे टेबल में देख सकते हो –


पंजाब किंग्स के मालिक (KPH ड्रीम क्रिकेट प्राइवेट लिमिटेड) कौन है?

KPH ड्रीम क्रिकेट प्राइवेट लिमिटेड के सह मालिक मोहित बर्मन (डाबर इंडिया), बॉलीवुड अभिनेत्री प्रिटी ज़िंटा, नेस वाडिया (वाडिया ग्रुप के मालिक)और करण पॉल है।

इसमें मोहित बर्मन की हिस्सेदारी 46 % है , प्रिटी ज़िंटा और नेस वाडिया की हिस्सेदारी 23-23 % है और बाकी ८% हिस्सेदारी करण पॉल की है।

पंजाब किंग्स आईपीएल टीम की जर्सी 2023

जैसे ही आईपीएल शुरू होगा इनकी जर्सी की अपडेट यहाँ कर दी जाएगी।

आईपीएल 2023 जल्द शुरू होने वाला है


पंजाब आईपीएल टीम – FAQ


आईपीएल की टीम्स – इस मिनी ऑक्शन के बाद क्या बदला है?

मुंबई इंडियंस टीम की सारी जानकारी यहाँ क्लिक करके ले।

गुजरात टाइटंस टीम की सारी जानकारी यहाँ क्लिक करके ले।

रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर टीम की सारी जानकारी यहाँ क्लिक करके ले।

कोलकाता नाईट राइडर्स टीम की सारी जानकारी यहाँ क्लिक करके ले।

दिल्ली कैपिटल टीम की सारी जानकारी यहाँ क्लिक करके ले।

लखनऊ सुपर जायंटस टीम की सारी जानकारी यहाँ क्लिक करके ले।

सनराइज़ेज़ हैदराबाद टीम की सारी जानकारी यहाँ क्लिक करके ले।

राजस्थान रॉयल्स टीम की सारी जानकारी यहाँ क्लिक करके ले।

चेन्नई सुपर किंग्स टीम की सारी जानकारी यहाँ क्लिक करके ले।


Ravi

नमस्कार दोस्तों, मैं रवि हूँ। ...मैंने इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी में ग्रेजुएशन किया है। मुझे क्रिकेट से सम्बंधित खबर पढ़ना और लिखना , क्रिकेट के बारे में जानने का बहुत शौक है.. बचपन से गलियों, मैदान में खूब क्रिकेट खेला है। क्रिकेट के बारे में आपके साथ जानकारी बाँटते हुए मुझे बहुत ख़ुशी होती है। इस https://www.catchityaar.com/ वेबसाइट के जरिये मैं क्रिकेट के माध्यम से आपसे जुड़ा हुआ हूँ। आपके प्यार और सहयोग के लिए मैं दिल से आभारी हूँ। धन्यवाद,...(Lets catch it yaar)

Leave a Reply