Last Updated on 19th February 2022 by AJ
पृथ्वी शॉ बनाम ईशान किशन की तुलना करना इसलिए मजेदार होगा क्यों की इनमे खूब असमानता होने के बावजूद दोनों ही युवा और जोशीले खिलाडी है । इनके खेलने का रवैया एक जैसा है और वो रवैया है – अपने खेल से गेंदबाज़ो की मस्त धुलाई करना और विपक्षी टीम के होश उड़ा देना ।
आप सब ने पृथ्वी शॉ vs शुभमन गिल के बारे में पढ़ा होगा या फिर ईशान किशन vs ऋषभ पंत के बारे में …
यह सब एक ही केटेगरी के प्लेयर्स है – जैसे दोनों ओपनर बल्लेबाज़ या दोनों विकेटकीपर बल्लेबाज़ ।
ज्यादातर लोग जिनमे कोई समानता होती है उनकी तुलना करते है पर अपने घरवाले अपनी किसी से भी तुलना करके कह देते है देखो उसके लड़के ने ये बढ़िया काम किया या उसकी जॉब लग गयी और तुम क्या कर रहे हो इत्यादि ।
हम जानते है की उस लड़के का और अपना कोई comparison( तुलना ) है ही नहीं , पर फिर भी घरवाले रोज ही किसी न किसी से हमारी तुलना कर ही देते है और अपन सब की मम्मी तो तुलना करने में माहिर होती है , है ना ?
तुलना करने में मजा बहुत आता है तो चलो हम भी करके देखते है – Prithvi Shaw vs Ishan Kishan
पर हम उनकी तुलना करेंगे जो दो अलग category के खिलाडी है – जिनमे एक लेफ्ट हैंडेड बैट्समैन है और एक राइट हैंड बैट्समैन , एक नंबर 4 पर खेलता है तो एक ओपनर खेलता है -पर दोनों का खेलने का अंदाज़ एक जैसा है और ये अंदाज़ है – गेंदबाज़ों की धज्जियां उड़ाने वाला !!! ताबड़तोड़-आक्रामक-तूफानी अंदाज़ ।
पृथ्वी शॉ और ईशान किशन दोनों छोटे बम है पर ये कितना बड़ा धमाका करते है यह हम भारत बनाम श्रीलंका के पहले वन डे में देख ही चुके है ।
जहाँ पृथ्वी शॉ ने पहली बॉल से ही चौको की झड़ी लगाते हुए तेज़ी से 24 बॉल में 43 रन बनाये वही ईशान किशन ने भी पहली बॉल पर छक्के से खाता खोलते हुए 42 गेंदों में 59 रन बनाये ।
Note: पृथ्वी शॉ और ईशान किशन की तुलना करने से हमारा उद्देस्य किसी को अच्छा या बुरा बताना नहीं है । बस दोनों में काफी समानता है इस कारण हम तुलनात्मक रूप से ये आर्टिकल लिख रहे है ।
तो चलिए पृथ्वी शॉ और ईशान किशन इन दोनों के comparison के बारे में बात करते है ।
#पृथ्वी शॉ बनाम ईशान किशन में समानतायें | #Prithvi Shaw vs Ishan Kishan
- पृथ्वी शॉ का जन्म 9 नवंबर 1999 को हुआ है और ईशान किशन का जन्म 18 जुलाई 1998 को हुआ है । मतलब पृथ्वी और ईशान दोनों ही युवा खिलाडी है ।
- दोनों की हाइट भी बराबर ही है, पृथ्वी और ईशान दोनों ही 5 फुट 6 इंच के है ।
- वजन – पृथ्वी का 70 kg और ईशान का 65 Kg है ।
- इंडिया अंडर -19 >>> ईशान किशन इंडिया अंडर 19 के कप्तान रहे 2016 में , वही पृथ्वी शॉ भी इंडिया अंडर 19 के कप्तान रहे 2018 में ।
- ईशान किशन की टीम अंडर 19 के फाइनल में हार गयी और 2016 में इंडिया ख़िताब नहीं जीत पायी । वही कप्तान पृथ्वी शॉ ने इंडिया को अंडर 19 का ख़िताब दिलाया ।
- ईशान किशन और पृथ्वी शॉ दोनों ही अंडर 19 में सलामी बल्लेबाज़ के तौर पर पारी की शुरुआत करते थे ।

- इंडिया अंडर 19 के बेहतरीन प्रदर्शन के कारण दोनों को जल्दी ही आईपीएल में चुन लिया गया । ईशान किशन मुंबई इंडियंस के लिए और पृथ्वी दिल्ली कैपिटल के लिए आईपीएल खेलते है ।
- दोनों का खेलने का अंदाज़ विस्फोटक है पर तरीका अलग अलग है । पृथ्वी शॉ क्रीज़ में रह कर टेक्निकल शॉट से ज्यादा चौक्के लगाते है वही ईशान किशन क्रीज़ से बहार निकल कर छक्के लगते है ।
- पृथ्वी शॉ ने इंडिया के लिए खेलते हुए टेस्ट में डेब्यू मैच में शतक लगाया है वही ईशान ने इंडिया के लिए खेलते हुए वन डे और T-20 मैच में अर्धशतक लगाया है ।
- पृथ्वी शॉ ने भारत के लिए 5 टेस्ट और 4 वन डे खेले है वही ईशान किशन 1 वन डे और 2 T-20 मैच खेले है ।
- पृथ्वी शॉ ने भारत के लिए T-20 नहीं खेले अभी तक , वही ईशान किशन टेस्ट में भारत के लिए डेब्यू नहीं किये ।
पृथ्वी शॉ और ईशान किशन की आईपीएल में तुलना | #IPL Comparison

ईशान किशन | IPL | पृथ्वी शॉ |
---|---|---|
Mumbai Indians | IPL team | Delhi Capitals |
Vs PKBS ,2016 | IPL debut | Vs PKBS, 2018 |
4-Number | Batting Role | Opener |
56 | Match | 46 |
51 | Innings | 46 |
1284 | Run | 1134 |
99 | High Score | 99 |
27.30 | Average | 24.65 |
131.90 | Strike rate | 146.10 |
7 | Fifty | 9 |
66/103 | Six/Four | 39/136 |
2 | Man of The Match | 2 |
6.2 Crore | IPL Salery | 1.2 Croce |
ईशान किशन और पृथ्वी शॉ का comparison( तुलना ) करके हमें कुछ दिलचस्प बाते पता चली है-
>>>दोनों का आईपीएल में हाई स्कोर 99 रन है । कितना अजीब संयोग है न दोस्तों ।
>>>दोनों ही अंडर 19 के कप्तान रह चुके है और दोनों ने अंडर 19 फाइनल खेला है ।
>>>दोनों ही आईपीएल में एक जैसे ही है बस एक ज्यादा चौके लगता है तो एक छक्कों में रन गति बढ़ता है ।
भारत के युवा खिलाडियों में ओपनर के comparison( तुलना ) के बारे में पढ़ने के लिए>>> यहाँ क्लिक करे ।
इस आर्टिकल को पढ़ कर कैसा लगा जरूर बताये और आपके कोई सुझाव हो तो हमें जरूर बताये ताकि हम सुधार कर सके ।
ईशान और पृथ्वी दोनों ही है दमदार…Lets Catch it Yaar