क्रिकेटर पृथ्वी शॉ biography hindi
#क्रिकेटर #पृथ्वी_शॉ
क्रिकेटर पृथ्वी शॉ biography hindi
#क्रिकेटर #पृथ्वी_शॉ

पृथ्वी शॉ भारतीय क्रिकेट खिलाडी है , ये आक्रामक सलामी बल्लेबाज़ के रूप में जाने जाते है।

दांये हाथ के बल्लेबाज़ पृथ्वी शॉ अंडर-19 वर्ल्ड कप 2018 में भारतीय वर्ल्ड कप विजेता टीम के कप्तान रहे है।

घेरलू क्रिकेट में इनके कमाल के आंकड़े है भारतीय टीम में इन्हे खेलने का तो मौका मिला पर ज्यादा मैच नहीं खेले है।

तो चलिए पृथ्वी शॉ के जीवन से जुड़े उतार चढ़ाव, इनके जीवन के रोचक पहलु और इनके क्रिकेट करियर को देखते हुए पढ़ते है – पृथ्वी शॉ का जीवन परिचय –



पृथ्वी शॉ बायोग्राफी – संघर्ष, टर्निंग पॉइंट और क्रिकेट में कैसे आना हुआ ??

पृथ्वी शॉ ने बचपन में 3 साल की उम्र में ही अपने हाथों में बल्ला थाम लिया था , जब ये 4 साल के हुए तो इनकी माँ का निधन हो गया।

इनके पिता पंकज शॉ बिहार के गया जिले के मानपुर में कपडे के बिज़नेस मैन थे, पर अपने बेटे की क्रिकेट में जबरदस्त रूचि को देखते हुए इनके पिता ने अपना व्यवसाय बंद कर पृथ्वी के क्रिकेट करियर पर फोकस किया।

तीन साल तक पंकज शॉ के बचत के पैसो से ही इन्होने गुजरा किया।

पृथ्वी को छोटी उम्र में ही मुंबई के विरार में एक क्रिकेट अकेडमी में दाखिला दिला दिया।

पृथ्वी को इनके पिता पंकज शॉ रोज 70 किलोमीटर बाइक चला कर मुंबई से विरार क्रिकेट अकेडमी छोड़ने और लेने आते थे , ये इनके बचपन का संघर्ष रहा।

खेल कंपनी ने पृथ्वी की प्रतिभा को आगे बढ़ाया

साल 2010 में आप एंटरटेनमेंट कंपनी ने पृथ्वी शॉ से अनुबंध किया इसकी बदौलत पृथ्वी को क्रिकेट एजुकेशन के लिए मुंबई आने का मौका मिला , फिर पेट्रोलियम क्षेत्र की इंडियन आयल से पृथ्वी को प्रयोजक मिले।

बाद में पृथ्वी शा को सामान बनाने वाली SG ग्रुप कंपनी की ओर से 36 लाख का विज्ञापन अनुबंध मिल गया।

इस तरह ये प्रतिभावान खिलाडी आगे बढ़ता गया।

फिर पृथ्वी को मिडिल इनकम ग्रुप (MIG ) क्रिकेट क्लब का हिस्सा बने। सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर भी इन्ही के साथ इस क्रिकेट क्लब से ट्रेनिंग लिए है। इस क्लब में इनके कोच पिंगुलकर ने इनको क्रिकेट की बारीकियां सिखाई।

स्कूल बॉय पृथ्वी ने बनाये क्रिकेट में 546 रन

अपनी स्कूल रिज़वी स्प्रिंगफ़ील्ड हाई स्कूल की टीम में भी पृथ्वी कप्तान थे , साल 2012 में क्रिकेट टूर्नामेंट हैरिस शील्ड ट्रॉफी में अपने स्कूल के लिए खेलते हुए पृथ्वी ने सेमीफाइनल में 155 और फाइनल में 174 रन बनाकर अपनी टीम को ख़िताब दिलाया।

शील्ड इलीट डिवीज़न के एक मैच में नवंबर 2013 में 14 साल के पृथ्वी शा ने 330 गेंदों में ५४६ रन बनाकर भारत में खूब सुर्खियां बटोरी।

खेल से पृथ्वी जल्द ही मुंबई अंडर-16 टीम में चुन लिए गए।

साल 2017 में मुंबई की टीम से तमिलनाडु के खिलाफ रणजी ट्रॉफी में प्रथम श्रेणी डेब्यू मैच की दूसरी पारी में शतक लगाकर अपनी टीम को विजय दिलाई।

सितम्बर 2017 में दिलीप ट्रॉफी की शुरुआत भी शतक से की। दिलीप ट्रॉफी के डेब्यू मैच में शतक बनाने वाले सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड को तोड़कर सबसे कम उम्र के खिलाडी बने।

पृथ्वी शॉ अंडर 19 टीम के खिलाडी रहे जिसने एशिया कप अंडर-19 टूर्नामेंट जीता इस समय अंडर-19 टीम के कोच राहुल द्रविड़ थे।

2018 में भारतीय अंडर-19 टीम के कप्तान पृथ्वी शॉ बने और भारत को अपनी कप्तानी में वर्ल्ड कप जीताया।

अंडर 19 वर्ल्ड कप इनके क्रिकेट करियर टर्निंग पॉइंट साबित हुआ क्यों की इस वर्ल्ड कप के बाद आईपीएल 2018 के लिए दिल्ली की टीम ने इनको 1.2 करोड़ में खरीद लिया।

फिर पृथ्वी शॉ ने कभी पीछे मूड कर नहीं देखा।

पृथ्वी शॉ रणजी ट्रॉफी,दिलीप ट्रॉफी और अंतरास्ट्रीय टेस्ट के डेब्यू मैच में शतक बनाने पहले खिलाडी है ।

कल किसका मैच है ??


पृथ्वी शॉ का पारिवारिक परिचय

Family Background of Prithvi Shaw

पूरा नामपृथ्वी पंकज शॉ
जन्मदिन09 नवंबर 1999
उम्र23 साल (2023 तक )
जन्मस्थानथाने, महाराष्ट्र
पिता का नामपंकज शॉ
माता का नाम
भाई / बहन का नाम
वैवाहिक स्थिति अविवाहित
गांव / शहर का नामविरार, महाराष्ट्र
स्कूलए. वी.एस. विद्यामंदिर, विरार, मुंबई
रिज़वी स्प्रिंगफ़ील्ड हाई स्कूल, मुंबई
कॉलेजरिज़वी कॉलेज ऑफ़ आर्ट्स & कॉमर्स, मुंबई

पृथ्वी शॉ अब तक का क्रिकेट सफर

Cricket Journey of Prithvi Shaw

प्रारूपमैचपारीरनउच्च स्कोरऔसत50/100
टेस्ट5933913442.372/1
वनडे661894931.500/0
टी-20110000/0
आईपीएल636315889925.2112/0
ये आंकड़े 26 जनवरी 2023 तक के है।

पृथ्वी शॉ के खेल कूद के आंकड़े इतने अच्छे अभी तक नहीं रहे है , पर जिस तरह से इन्होने घेरलू क्रिकेट में बेहद उम्दा खेल दिखाकर बड़े बड़े कीर्तिमान स्थापित किये है उनको देखकर लगता है कि जल्दी ही अंतरास्ट्रीय क्रिकेट में भी इनके नाम का डंका बजेगा।

पृथ्वी शॉ को टीम इंडिया से निकालना और इसके बाद पृथ्वी का डोमेस्टिक क्रिकेट में तूफानी प्रदर्शन

साल 2020 में पृथ्वी टीम इंडिया के लिए अच्छा नहीं खेल पाए और दिसंबर 2020 मे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया पहले टेस्ट मैच में 244 और दूसरी पारी में मात्र 36 रन पर आलआउट होकर काफी आलोचनाओं से घिर गयी।

हालाँकि ये टेस्ट सीरीज बाद में इंडिया ने जीत कर इतिहास रच दिया।

पर पहले टेस्ट की दोनों पारियों में 4 और 0 रन बनाने वाले पृथ्वी शॉ को टीम ने बाहर का रास्ता दिखा दिया।

पृथ्वी शॉ ने अपना गुस्सा विजय हज़ारे ट्रॉफी 2021 में 8 पारियों 4 शतक और 1 फिफ्टी में 827 रन बनाकर विजय हज़ारे ट्रॉफी के इतिहास में एक सीजन में 800 से ज्यादा रन बनाने वाले पहले खिलाडी बने।

इन 4 शतक में से एक दोहरा शतक भी है। पांडुचेरी के खिलाफ इन्होने 227* रनो की आतिशी पारी खेल अपने आलोचकों को करारा जवाब दिया।

क्रिकेटर पृथ्वी शॉ क्रिकेट प्रोफाइल

Cricket Profile of Prithvi Shaw

पेशाभारतीय क्रिकेटर
भूमिकासलामी बल्लेबाज़
बैटिंग स्टाइलदांये हाथ के बल्लेबाज़
बोलिंग स्टाइलदांये हाथ के ऑफ ब्रेक स्पिन
जर्सी नंबर#100
टीमइंडिया, इंडिया अंडर-19 , मुंबई,
कोच सन्तोष पिंगुलकर
मेंटरराहुल द्रविड़
अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यूटेस्ट में डेब्यू-4 अक्टूबर 2018 वेस्टइंडीज के खिलाफ
वनडे में डेब्यू-5 फरवरी 2020 नूज़ीलैण्ड के खिलाफ
टी-20 में डेब्यू-

पृथ्वी शॉ व्यक्तिगत परिचय

Personal Profile Of Prithvi Shaw

निकनेमपृथ्वी मिसाइल
लम्बाई५ फुट 4 इंच
वजन60 किलो लगभग
आँखों का रंगकाला
बालो का रंगकाला
बॉडी का रंगगोरा
नेटवर्थ इनकम10 मिलियन लगभग
इंस्टाग्राम अकाउंटयहाँ क्लिक करके देखें
फेसबुक अकॉउंटयहाँ क्लिक करके देखें
ट्विटर अकाउंटयहाँ क्लिक करके देखें

पृथ्वी शॉ का आईपीएल में प्रदर्शन

  • पृथ्वी शॉ को दिल्ली की टीम ने 2018 में १.2 करोड़ में ख़रीदा।
  • साल 2018 से लेकर २०२२ तक ये दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से अब तक 63 मैच खेल चुके है जिनमे इन्होने 147.४५ की कमाल की औसत से 1588 रन बनाये है।
  • आईपीएल में इन्होने १२ फिफ्टी लगाई है और इनका हाई स्कोर 99 है।
  • आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन में इनको दिल्ली कैपिटल्स ने फिर से 7.५० करोड़ में ख़रीदा , और आईपीएल 2023 खेलने के लिए इन्हे 8 करोड़ रुपये मिलेंगे।

पृथ्वी शॉ की सबसे अच्छी पारी

04-08 अक्टूबर 2018 को वेस्टइंडीज के खिलाफ अपने डेब्यू टेस्ट मैच में पृथ्वी ने बेहद शानदार खेल दिखाते हुए शतक (134 रन ) लगाया।

इस मैच में भारत की ने पहली पारी में 649 रन बनाये और भारत ये मैच एक पारी और 272 रन से जीत गया।

154 गेंदों में 134 रन की पारी खेल टीम को शानदार शुरुआत दिलाने के लिए इस मैच में इन्हे प्लेयर ऑफ़ द मैच अवार्ड दिया गया।

ये पारी इनके क्रिकेट करियर की अब तक की सबसे अच्छी पारी रही है।

पृथ्वी शॉ की ताकत/खाशियत

  • इनका आक्रामक खेल इनकी सबसे बड़ी ताकत है।
  • पहली बाल से गेंदबाज़ की ढुलाई करने वाले पृथ्वी शॉ प्रॉपर क्रिकेटिंग शॉट से बेहद शानदार खेल दिखाते है।
  • कवर ड्राइव, स्ट्रैट ड्राइव और पुल्ल लगाने में इन्हे महारत हासिल है।
  • बॉल के हिसाब से खेलते है अगर ओवर में 6 बॉल ढीली है तो ये 6 बॉउंड्री मार देते है।
  • डोमेस्टिक क्रिकेट में दोहरे और तिहरे शतक लगाने वाले पृथ्वी बड़ी पारी खेलने में माहिर है।

क्या क्या पसंद है हमारे स्टार पृथ्वी शॉ को? Favorite, Hobbies

पसंद
खानानॉन वेजीटेरियन, अंडा घोटला
क्रिकेटरसचिन तेंदुलकर
गेंदबाज़
पसंदीदा शॉट कवर ड्राइव
हीरोऋतिक रोशन
हीरोइनदीपिका पादुकोणे
होब्बी
सिंगरअरिजीत सिंह
टीवी शो तकर मेहता का उल्टा चश्मा
क्रिकेट ग्राउंड वानखेड़े क्रिकेट मैदान मुंबई
पसंदीदा रंग
कारBMW 6 सीरीज ग्रान टूरिस्मो
जगह
नेटवर्थ इनकम10 मिलियन लगभग

पृथ्वी शॉ के catch it point और अनकहे तथ्य

  • 2011 में पृथ्वी पोली उमरीगर 11 खेलने के लिए चुने गए।
  • पृथ्वी आधिकारिक अंतर-स्कूल के एक मैच में 500 से ज्यादा रन बनाने पहले पहले क्रिकेटर है।
  • भारतीय अंडर-19 वर्ल्ड कप 2018 विजेता टीम के कप्तान के कप्तान पृथ्वी शॉ रहे है।
  • पृथ्वी शाह डेब्यू टेस्ट मैच में शतक लगाने वाले सबसे कम उम्र के भारतीय बल्लेबाज़ है।
  • पृथ्वी टेस्ट शतक बनाने वाले सचिन तेंदुलकर के बाद सबसे कम उम्र के भारतीय खिलाडी है।
  • इनके क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन को देखकर इन्हे दूसरा सचिन कहा जाने लगा।
  • पृथ्वी शाह आईपीएल में शिवम् मावि के पहले ओवर में 6 चोक्के लगाकर टी-20 में पहले ओवर में 6 चौके लगाने वाले पहले खिलाडी है।
  • आईपीएल में एक ओवर में 6 चौके लगाने वाले एजंकिय रहाणे के बाद दूसरे बल्लेबाज़ पृथ्वी शा है।
  • साल २०१७ में इन्हे “बेस्ट जूनियर क्रिकेटर ऑफ़ द ईयर” का अवार्ड स्पोर्ट्स जौर्नालिस्ट एसोसिएशन ऑफ़ मुंबई के द्वारा दिया गया।
  • आईसीसी ने पृथ्वी शॉ को पुरुष क्रिकेट के पांच ब्रेकआउट सितारा के रूप में 2018 में नामित किया।
  • जनवरी 2023 में पृथ्वी शॉ ने रणजी में मुंबई से खेलते हुए असम के खिलाफ 49 चौके और 4 छक्के लगाते हुए तिहरा शतक (३७९) जड़कर रणजी ट्रॉफी के इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर बनाया है।

पृथ्वी शॉ के बारे में पूछे जाने वाले सवाल और उनके जवाब


उम्मीद करते है आपको Prithvi Shaw Biography in Hindi पसंद आया होगा।

Ravi

नमस्कार दोस्तों, मैं रवि हूँ। ...मैंने इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी में ग्रेजुएशन किया है। मुझे क्रिकेट से सम्बंधित खबर पढ़ना और लिखना , क्रिकेट के बारे में जानने का बहुत शौक है.. बचपन से गलियों, मैदान में खूब क्रिकेट खेला है। क्रिकेट के बारे में आपके साथ जानकारी बाँटते हुए मुझे बहुत ख़ुशी होती है। इस https://www.catchityaar.com/ वेबसाइट के जरिये मैं क्रिकेट के माध्यम से आपसे जुड़ा हुआ हूँ। आपके प्यार और सहयोग के लिए मैं दिल से आभारी हूँ। धन्यवाद,...(Lets catch it yaar)

Leave a Reply