Last Updated on 4th December 2022 by AJ

क्रिकेटर प्रशांत सोलंकी
#क्रिकेटर #प्रशांत-सोलंकी
क्रिकेटर प्रशांत सोलंकी
#क्रिकेटर #प्रशांत-सोलंकी

इस आईपीएल ऑक्शन कुछ खिलाडी ऐसे आये है जिनके बारे में हमने बहुत कम सुना , पढ़ा और देखा है। पर इनको जिस बड़ी राशि से टीम ने ख़रीदा है वो बताता है कि चाहे हमने खिलाडियों का नाम नहीं सुना हो पर आईपीएल टीम इनको बड़ी करीबी से जानती है। ऐसे ही चेन्नई टीम के साथ पिछले साल से जुड़े प्रशांत सोलंकी को चेन्नई ने 1.2 करोड़ में खरीद कर इस खिलाडी के बारे में उत्सुकता जगा दी है।

आईपीएल ऑक्शन में प्रशांत सोलंकी पर चेन्नई के बाद राजस्थान ने भी खूब बोली लगाई पर चेन्नई ने बड़ी राशि 1 .2 में अपनी टीम में ले लिया।

चेन्नई की टीम ने अपने पुराने और अनुभवी खिलाडी मिस्टर आईपीएल के नाम मशहूर सुरेश रैना को नहीं ख़रीदा। तो इस हिसाब से सोचे तो इस खिलाडी में सच में काबिलियत नजर आती है बाकि हम इस आर्टिकल में सोलंकी के बारे में बहुत सारी बातों के बारे में जानेगे जैसे कि –

प्रशांत सोलंकी कौन है ??

प्रशांत कौनसी टीम के लिए डोमेस्टिक क्रिकेट में खेलते है ??

इस खिलाडी का अब तक का क्रिकेट करियर और स्टैट्स क्या कहते है ??

तो चलिए शुरू करते है प्रशांत सोलंकी की बायोग्राफी हिंदी में –

प्रशांत सोलंकी का पारिवारिक परिचय (Family Background of Prashant Solanki )

नामप्रशांत सोलंकी
पूरा नामप्रशांत हितेश सोलंकी
जन्मदिन22 फरवरी 2000
उम्र22 साल
जन्मस्थानमुंबई
पिता का नामहितेश सोलंकी
माता का नाम
भाई / बहन का नाम
पत्नी / गर्लफ्रेंड
गांव / शहर का नाम
स्कूल
कॉलेज

क्रिकेट प्रोफाइल – Cricket Career and Stats

नामप्रशांत सोलंकी
पेशाक्रिकेटर
भूमिका स्पिन गेंदबाज़
बैटिंग स्टाइलदांये हाथ के बल्लेबाज़
बोलिंग स्टाइललेग ब्रेक स्पिनर
जर्सी नंबर
टीम मुंबई
कोच / मेंटर
अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू
आईपीएल टीम चेन्नई सुपर किंग्स
आईपीएल फीस1.2 करोड़

प्रशांत सोलंकी अब तक का क्रिकेट सफर

अभी तक प्रशांत सोलंकी ने ज्यादा मैच नहीं खेले है। आईपीएल में भी चेन्नई की टीम से नेट बॉलर के रूप में जुड़े जरूर थे पर क्रिकेट खेलने का मौका नहीं मिला।

सिर्फ एक टी -20 खेलने वाले प्रशान्त सोलंकी को 1.2 करोड़ में ख़रीदा गया है

जी हाँ आपको जानकर आश्चर्य होगा कि डोमेस्टिक क्रिकेट में सोलंकी को सिर्फ एक टी -20 खेलने का मौका मिला है।

अपने टी -20 क्रिकेट करियर का आगाज़ सैयद मुस्ताक अली ट्रॉफी में 9 नवंबर 2021 को बड़ौदा टीम के खिलाफ किया और इस मैच में सोलंकी 4 ओवर में 26 रन देकर सिर्फ एक विकेट ले पाए।

अपने लिस्ट -A मैच का डेब्यू 25 फरवरी 2021 को विजय हज़ारे ट्रॉफी में मुंबई के लिए किया और इस मुकाबले में 48 रन देकर पांडिचेरी के पांच खिलाडियों को आउट करके शानदार क्रिकेट का आगाज़ किया। अब पर इस लेग ब्रेक स्पिनर ने अब तक 9 लिस्ट A क्रिकेट मैच खेले है और उनमे शानदार 23 .0 की शानदार औसत से 21 विकेट चटकाते हुए प्रभावित किया है।

प्रशांत सोलंकी का व्यक्तिगत परिचय – Personal Profile of Prashant Solanki

नाम प्रशांत सोलंकी
निकनेमप्रशांत
लम्बाई5 फुट 7 इंच (168 Cm )
वजन67
आँखों का रंगकाला
बालो का रंगकाला
बॉडी का रंगगोरा
नेटवर्थ इनकम1.2 करोड़
इंस्टाग्राम अकाउंटप्रशांत सोलंकी का इंस्टाग्राम अकॉउंट
फेसबुक अकॉउंट
ट्विटर अकाउंट

यहाँ क्लिक करके पढ़ेरवि बिश्नोई का जादू चल गया

प्रशांत सोलंकी का आईपीएल में प्रदर्शन

पिछले आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के नेट बॉलर के तौर पर प्रशांत टीम के साथ थे , जहाँ पर प्रशांत सोलंकी को इमरान ताहिर, रविंद्र जडेजा, धोनी जैसे खिलाडियों से बहुत कुछ सिखने को मिला और इस बार आईपीएल में खेलते हुए नजर अपनी फिरकी चेन्नई शानदार खेल दिखाएंगे।

इस खिलाडी की ताकत/खाशियत

सोलंकी की ताकत है लगातार सही टप्पा पकड़ कर विकेट के इर्द गिर्द गेंदबाज़ी कर बल्लेबाज़ को जाल में फंसाना ।

इसके अलावा मानसिक तौर पर भी काफी मजबूत खिलाडी है और चौके छक्के लग जाने पर घबराते नहीं है और विकेट की तलाश में रहते है।

यहाँ क्लिक करके पढ़े मुंबई की टीम ने तिलक वर्मा पर खेला है बड़ा दांव

क्या क्या पसंद है हमारे स्टार को ?? Favourite,Hobbies

खाना
क्रिकेटर
हीरो
हीरोइन
फिल्म
गाने
सिंगर
टीवी शो / सीरियल
डायरेक्टर
पुस्तक
कार
जगह
नेटवर्थ इनकम

प्रशांत सोलंकी के catch it point और अनकहे तथ्य

  • प्रशांत सोलंकी ने 2020 लॉकडाउन में अपनी फिटनेस पर जबरदस्त काम करते हुए अपने वजन को 86 किलो से 67 किलो कर लिया और क्रिकेट में बहुत बड़ा योगदान होता ही है ।
  • सोलंकी कोरोना पॉजिटिव होने के कारण सैयद मुश्ताक़ अली ट्रॉफी नहीं खेल पाए थे, कोरोना से ठीक होने के बाद विजय हज़ारे ट्रॉफी में शानदार खेल दिखाया ।

Ravi

नमस्कार दोस्तों, मैं रवि हूँ। ...मैंने इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी में ग्रेजुएशन किया है। मुझे क्रिकेट से सम्बंधित खबर पढ़ना और लिखना , क्रिकेट के बारे में जानने का बहुत शौक है.. बचपन से गलियों, मैदान में खूब क्रिकेट खेला है। क्रिकेट के बारे में आपके साथ जानकारी बाँटते हुए मुझे बहुत ख़ुशी होती है। इस https://www.catchityaar.com/ वेबसाइट के जरिये मैं क्रिकेट के माध्यम से आपसे जुड़ा हुआ हूँ। आपके प्यार और सहयोग के लिए मैं दिल से आभारी हूँ। धन्यवाद,...(Lets catch it yaar)

Leave a Reply