Last Updated on 26th February 2023 by Ravi

क्रिकेटर पूजा वस्त्रकार biography hindi
#क्रिकेटर #पूजा_वस्त्रकार
क्रिकेटर पूजा वस्त्रकार biography hindi
#क्रिकेटर #पूजा_वस्त्रकार

पूजा वस्त्रकार भारतीय महिला क्रिकेटर है जो कि दांये हाथ से बल्लेबाज़ी और दांये हाथ से ही गेंदबाज़ी करती है।

पूजा भारतीय महिला क्रिकेट टीम में एक गेंदबाज़ी आलराउंडर के तौर पर खेलती है, इनके आलराउंडर खेल के कारण भारत की टीम को एक बढ़िया गेंदबाज़ और एक आक्रामक बल्लेबाज़ मिलता है जो टीम का संतुलन बनाने में अहम् होता है।

पूजा वस्त्रकार महिला टीम में हार्दिक पंड्या की तरह है और इनको भारत की टी-20 वर्ल्ड कप 2023 के लिए 15 सदस्यी टीम में शामिल किया गया है।

तो चलिए शुरू करते है महिला क्रिकेटर पूजा वस्त्रकार का जीवन परिचय –



पूजा वस्त्रकार बायोग्राफी – बचपन से ही क्रिकेट की तरफ रुझान

पूजा बचपन से ही वो सारे काम करती थी जो लड़के करते थे। वो लड़को के साथ ही खेला करती थी। मात्र 4 साल की उम्र में ही पूजा ने लड़को के साथ क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया।

ये अकेली लड़की थी जो लड़को के साथ खेलती थी। इस कारण इनका मजाक उड़ाया जाता और ज्यादा तर फील्डिंग ही करवाई जाती थी क्यों की बैटिंग और बोलिंग तो लड़के करते थे। पर कभी कभी जब भी इनको बल्लेबाज़ी करने का मौका मिलता लड़को की तरह जबरदस्त शॉट लगाती थी।

गांव की गलियों में खेलती हुई पूजा गांधी स्टेडियम तक पहुंच गयी। गुलमोहर क्रिकेट अकेडमी के कोच आशुतोष श्रीवास्तव की नजर इस 10 साल की छोटी बच्ची पर पड़ी ।

श्रीवास्तव जी हैरान रह गए यह देखकर कि इतनी छोटी उम्र में मैदान के चारो तरह कितनी खूबसूरती से शॉट मार रही थी। कोच आशुतोष श्रीवास्तव ने पूजा वस्त्रकार से उनकी टीम में खेलने के लिए कहा जहाँ सिर्फ वो अकेली लड़की थी बाकि सब लड़के थे।

पर वो तो बचपन से ही लड़को के साथ खेल रही थी तो पूजा को कोई प्रॉब्लम नहीं हुई। और फिर कोच आशुतोष के साथ पूजा पूरी जी जान से बल्लेबाज़ी की ट्रेनिंग लेने लग गयी।

पूजा वस्त्रकार का पारिवारिक परिचय

Family Background of Cricketer Pooja Vastrakar

निकनेमबाबूलाल, बबलू,बाबू भाई
जन्मदिन25 सितम्बर 1999
उम्र 23 साल (जनवरी 2023 तक)
जन्मस्थानशहडोल, मध्य प्रदेश
पिता का नामबंधन राम वस्त्रकार
माता का नाम
भाई 2
बहन4
वैवाहिक स्थितिअविवाहित
गांव / शहर का नामशहडोल
स्कूलज्ञानोदय हायर सेकेंडरी स्कूल, मध्यप्रदेश
कॉलेज

पूजा के पिता भी है चैंपियन खिलाडी

पूजा के पिता श्री बंधन वस्त्रकार बीएसएनएल विभाग में बाबू के पद पर थे और कैरमबोर्ड के बड़े चैंपियन खिलाडी थे। कैरम की विभागीय प्रतियोगिता में इनके पिता चैंपियन रह चुके है।

पूजा की बड़ी बहन निशा ने एक इंटरव्यू में कहा की ” हमें बहुत अच्छा लगता है जब हम शहर में जाते है तब लड़किया कहती है कि वो देखो पूजा की बड़ी बहन जा रही है और लोग कहते है की जब पूजा घर आये तब बताना हम उसके साथ सेल्फी लेने आएंगे।

निशा आगे कहती है कि ” पूजा जाते समय पापा से कह कर गयी है कि हम वर्ल्ड कप जीत कर लाएंगे। अब तक हम बस भारतीय महिला क्रिकेट टीम के वर्ल्ड कप ट्रॉफी को जीत कर आने का इंतज़ार कर रहे है। ”

जैसा कि आपको पता है भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने अभी तक वर्ल्ड कप ट्रॉफी नहीं जीती है पर इस बार टीम में बहुत बेहतरीन खिलाडी है जो ये कारनामा करने का दम रखती है।

पूजा वस्त्रकार का संघर्ष भरा सफर और टर्निंग पॉइंट-

जैसे ही पूजा अपने होश संभालती, मात्र 10 वर्ष कि उम्र में इनकी माँ का स्वर्गवास हो गया।

पूजा को बल्लेबाज़ी करना बेहद पसंद था और वो अपने राज्य कि टीम से खेलने के लिए ट्रायल देने जा रही थी तभी इनके ऊँगली में चोट लग गयी और वो बल्लेबाज़ी नहीं कर पायी और तब इन्हे बॉलर के तौर पर खेलना पड़ा। जब तक ऊँगली कि चोट ठीक नहीं हो गयी पूजा बॉलर बन कर खेलती रही।

डोमेस्टिक क्रिकेट में 2-3 साल तक बेहतरीन खेल दिखाने के बाद 2016 के वेस्टइंडीज के इंडिया टूर पर इनका टीम में सिलेक्शन तय हो गया था । पर ठीक एक महीने पहले मैच प्रैक्टिस के दौरान इनके फील्डिंग के दौरान उन्होंने अपना घुटना मोड़ लिया इसके परिणामस्वरूप पूर्वकाल-क्रूसिएट लिगामेंट फट गया।

चोट इतनी गंभीर थी कि इनके कोच श्रीवास्त्व को लगा कि अब ये कभी बोलिंग नहीं कर पायेगी पर जब कोच पूजा से बात किये तो ये काफी सकारात्मक थी और इन्होने कहा कि उस टाइम पर मोटिवेशनल स्पीकर संदीप माहेश्वरी के वीडियो से इन्हे काफी मोटिवेशन मिला और ये फिर से खेलने के काबिल हुई।

डोमेस्टिक क्रिकेट में लगातार शानदार खेल दिखाने के कारण साल 2018 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ इनको भारत की तरफ से डेब्यू करने का मौका मिला।

क्रिकेटर पूजा वस्त्रकार की क्रिकेट प्रोफाइल

Cricket Profile of Pooja Vastrakar – jersey number, teams, coach/mentor और भी अन्य जानकारी ।

नामपूजा वस्त्रकार
पेशाक्रिकेटर
भूमिकागेंदबाज़
बैटिंग स्टाइल दांये हाथ की बल्लेबाज़
बोलिंग स्टाइल दांये हाथ की मध्यम तेज गति की गेंदबाज़
जर्सी नंबर11
टीमइंडिया वीमेन, इंडिया ग्रीन वीमेन, मध्यप्रदेश वीमेन, सुपरनोवास, ब्रिसबेन हीट वीमेन (बिग बैश लीग )
कोच / मेंटरआशुतोष श्रीवास्तव
अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यूटेस्ट डेब्यू – 16 -19 जून 2021 ( इंग्लैंड के खिलाफ )
वन डे डेब्यू – 10 फरवरी 2018 साउथ अफ्रीका के खिलाफ
टी-20 डेब्यू – 13 फरवरी 2018 साउथ अफ्रीका के खिलाफ

पूजा वस्त्रकार WPL या विमेंस प्रीमियर लीग 2023 में कौनसी टीम से खेलेगी ?

पूजा वस्त्रकार WPL (विमेंस प्रीमियर लीग ) में मुंबई इंडियंस महिला टीम की तरफ से खेलेगी। पूजा वस्त्रकार को मुंबई इंडियंस की टीम ने 1.9 करोड़ में ख़रीदा है।

पूजा का अब तक का क्रिकेट सफर

पूजा वस्त्रकार ने भारत के लिए 2 टेस्ट, 26 वन डे और 40 टी-20 मैच खेले है। टेस्ट में 5 वनडे में 20 और टी -20 में 26 विकेट लेने के अलावा बल्लेबाज़ी में भी हाथ दिखाए है।

वन डे में 9 वे नंबर पर आकर 51 रन की शानदार पारी खेली है तो टी -20 में इनका उच्तम स्कोर 37 * है। टेस्ट में ज्यादा कुछ करने का अभी तक मौका नहीं मिला।

पूजा वस्त्रकार के बल्लेबाज़ी के आंकड़े

प्रारूपमैचपारीरनउच्च स्कोरऔसत50/100
टेस्ट23३७13१२.३३०/0
वनडे26२३४६३६७२३.१५3/०
टी-20४०२७25637*१६.00०/0
ये आंकड़े १8 जनवरी 2023 तक के है।

पूजा वस्त्रकार के गेंदबाज़ी के आंकड़े

प्रारूपमैचपारीविकेटBBIऔसतइकोनॉमी
टेस्ट2४९/3२३.००२.८२
वनडे26२४20३४/४३७.55५.५२
टी-2040३६२६६/३२३.38६.००
ये आंकड़े 18 जनवरी 2023 तक के है।

पूजा को उनके शानदार आलराउंडर खेल के लिए महिला क्रिकेट में लेडी हार्दिक पंड्या भी कहा जाता है। पूजा वस्त्रकार के खेल कूद के आंकड़े अभी हार्दिक पंड्या जितने अच्छे नहीं है पर इनके खेलने का अंदाज़ और मैच पलटने की क्षमता पर सभी को भरोसा है।

पूजा वस्तारकार महिला वन डे विश्व कप 2023 में भारत की तरफ से छुपे रुस्तम की तरह मैच पलटने वाली शानदार खिलाडी साबित हो सकती है।

पूजा वस्त्रकार का व्यक्तिगत परिचय

Personal Profile of Pooja Vastrakar – Net Worth, Nickname, social profiles और भी अन्य जानकारी ।

नामपूजा वस्त्रकार
निकनेमबाबूलाल, बबलू, बाबू भाई, छोटा हार्दिक
लम्बाई5 फुट 6 इंच
वजन65 किलो
आँखों का रंगकाला
बालो का रंगकाला
बॉडी का रंगकाला
नेटवर्थ इनकम1-5 मिलियन
इंस्टाग्राम अकाउंटPooja Vastrakar Instagram
ट्विटर अकॉउंटPooja Vastrakar Twitter
फेसबुक अकाउंटPooja Vastrakar Facebook Id

पूजा वस्त्रकार की सबसे अच्छी पारी

6 मार्च 2022 को आईसीसी वर्ल्ड कप 2022 में पाकिस्तान के खिलाफ मैच में भारत 114 रनो पर 6 विकेट गँवा कर मुश्किल स्थिति में था उस समय आठवें नंबर पर बल्लेबाज़ी करने आयी पूजा ने शानदार पारी खेल कर भारत को मैच में वापसी कराई।

इस मैच में पूजा वस्त्रकार ने 67 रनो की अपनी बेमिसाल पारी में 8 चौक्के लगाते हुए स्नेह राणा (53 )के साथ 122 रनो की साझेदारी कर टीम को 244 रनो के अच्छे स्कोर तक पहुंचाया।

भारत ने ये मैच १०७ रनो से जीत लिया और पूजा वस्त्रकार को 8 वे नंबर पर आकर शानदार 67 रन बनाने के लिए मैन ऑफ़ द मैच चुना गया।

अगर बल्लेबाज़ी की बात की जाए तो ये पूजा के क्रिकेट करियर की सबसे अच्छी पारी कही जाएगी।

पूजा वस्त्रकार की खासियत / ताकत

  • सटीक लाइन लेंथ और सकारात्मक खेल इनकी ताकत है।
  • किसी भी परिस्थिति में दबाव में नहीं आना और अपना स्वाभाविक खेल दिखाना इनकी खूबी है।
  • इनकी ताकत गेंदबाज़ी के साथ-साथ विस्फोटक बल्लेबाज़ी है।
  • निचले क्रम पर आकर ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी से विपक्षी टीम को सम्भलने का मौका नहीं देती है।

सूचना – महिला क्रिकेट मैच कब है?


पूजा वस्त्रकार को क्या क्या पसंद है ?? Favorite

खाना
क्रिकेटरवीरेंदर सेहवाग, महेंद्र सिंह धोनी
गेंदबाज़ झूलन गोस्वामी , ग्लेंन मैकग्राथ
हीरोइन
फिल्म
गाने
सिंगर
टीवी शो / सीरियल
डायरेक्टर
पुस्तक
कार
जगह
नेटवर्थ इनकम

पूजा वस्त्रकार के catch it point और अनकहे तथ्य

  • बचपन में लड़को के साथ गली क्रिकेट में भी पूजा ने बेहतरीन खेल दिखाया।
  • कोच श्रीवास्तव की गुलमोहर क्रिकेट अकेडमी में पूजा एकमात्र लड़की थी।
  • जब पूजा मात्र 10 साल की थी इनकी माता का देहांत हो गया था।
  • मात्र 14 साल की उम्र में पूजा मध्यप्रदेश की सीनियर टीम में खेलने लग गयी थी।
  • जब पूजा को घुटने में चोट लगी और उसकी सर्जरी हुई तब वे संदीप माहेश्वरी के वीडियो देख कर खुद को मोटीवेट करती थी।
  • आईसीसी विमेंस चैंपियनशिप में 9 वे नंबर पर बल्लेबाज़ी करते हुए अर्धशतक लगाने वाले पहली और एक मात्र महिला क्रिकेटर का रिकॉर्ड पूजा वस्त्रकार के नाम है।
  • वर्ल्ड कप 2022 में पाकिस्तान के खिलाफ 8 वे नंबर पर बल्लेबाज़ी करते हुए शानदार 67 रनो की पारी खेल कर मैन ऑफ़ द मैच का अवार्ड लिया।

पूजा वस्त्रकार के बारे में पूछे जाने वाले सवाल और उनके जवाब


उम्मीद करते है आपको pooja vastrakar Biography in hindi पसंद आया होगा।

आपकी लाइफ में सफलता आये बार – बार…Lets Catch it Yaar

Ravi

नमस्कार दोस्तों, मैं रवि हूँ। ...मैंने इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी में ग्रेजुएशन किया है। मुझे क्रिकेट से सम्बंधित खबर पढ़ना और लिखना , क्रिकेट के बारे में जानने का बहुत शौक है.. बचपन से गलियों, मैदान में खूब क्रिकेट खेला है। क्रिकेट के बारे में आपके साथ जानकारी बाँटते हुए मुझे बहुत ख़ुशी होती है। इस https://www.catchityaar.com/ वेबसाइट के जरिये मैं क्रिकेट के माध्यम से आपसे जुड़ा हुआ हूँ। आपके प्यार और सहयोग के लिए मैं दिल से आभारी हूँ। धन्यवाद,...(Lets catch it yaar)

Leave a Reply