Last Updated on 14th November 2022 by AJ

क्रिकेटर पाथुम निस्संका
#क्रिकेटर #पाथुम-निस्सांका
क्रिकेटर पाथुम निस्संका
#क्रिकेटर #पाथुम-निस्सांका

हाल ही श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली गयी 5 मैचों की टी -20 सीरीज में भले ही ऑस्ट्रेलिया ने 4-1 से जीत दर्ज की हो पर श्रीलंका के ” पाथुम निस्संका “ ने जिस बेहतरीन अंदाज़ से इस सीरीज मे सबसे ज्यादा रन बनाये और ऑस्ट्रेलिआई जमीं पर ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाज़ो को धोया देखकर मजा आ गया।

इस सीरीज को देखने के बाद मेरी तो इस श्रीलंका के ओपनर बल्लेबाज़ “निस्संका “के बारे में जानने की दिलचस्पी बढ़ी और इसी के चलते खूब सारी Reasearch और जानकारी इकठ्ठा करने के बाद ये पोस्ट लिखी है उम्मीद है इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आपको भी श्रीलंका के विस्फोटक बल्लेबाज़ पाथुम निःसंका की बल्लेबाज़ी देखने मजा आएगा।

पाथुम निस्संका का संघर्ष भरा सफर और टर्निंग पॉइंट – क्रिकेट में कैसे आना हुआ ??

पाथुम निःसंका एक बेहद ही गरीब परिवार में पैदा हुए। इनके पिता सुनील सिल्वा ग्राउंड बॉय का काम करते थे वही इनकी माँ भी कालुतरा मंदिर के पास फूल बेचने का काम करती थी। इनका बचपन काफी गरीबी में गुजरा पर क्रिकेट खेलने के लिए कालुतरा विद्यालय नेशनल स्कूल में प्राप्त मोके मिले और ऐसे ही एक स्कूल क्रिकेट चैंपियनशिप में पाथुम ने 190 गेंदों पर दोहरा शतक (205 ) जमा दिया। यहाँ से सफर शुरू हो गया।

2017 में लिस्ट -A डेब्यू करने के बाद पाथुम निःसंका को जहाँ मौका मिला है वही इन्होने अपने बेहतरीन खेल से अपने लिए आगे का रास्ता बनाया

अपने बेहतरीन प्रदर्शन के कारण जल्दी ही 2021 में पाथुम निस्संका का अपने देश श्रीलंका के लिए खेलने का सपना साकार हो गया।

ये भी पढ़े – श्रीलंका की टीम में इस खिलाडी का है जलवा

ये खबर भी है मजेदार – श्रीलंका की टीम में आया एक और मिस्ट्री स्पिनर

पाथुम निस्संका का पारिवारिक परिचय (Family Background of Pathum Nissanka )

नामपाथुम निस्संका
पूरा नामपाथुम निस्संका सिल्वा
जन्मदिन18 मई 1998
उम्र23 साल
जन्मस्थानगाले , श्रीलंका
पिता का नामसुनील सिल्वा
माता का नाम
भाई / बहन का नाम
वैवाहिक स्थिति अविवाहित
गांव / शहर का नामगाले
स्कूलकलुतरा विद्यालय नेशनल स्कूल,कालुतरा
कॉलेजइसीपठाना कॉलेज, कोलम्बो

पाथुम निस्संका का अब तक का क्रिकेट सफर

MatchInningsRunHigh ScoreAveragae50/100
Test61042710342.704/1
ODI12122327519.332/0
T-2017164867330.374/0

हाल ही श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया की 5 टी -20 मैचों की सीरीज में भले ही श्रीलंका सीरीज हार गया पर इस सीरीज में सबसे ज्यादा रन पाथुम निःसंका ने बना कर ये साबित कर दिया की ना केवल श्रीलंका बल्कि दुनिया में किसी भी मैदान पर खूब सारे रन बनाने क्षमता रखते है।

इस सीरीज में 5 मैचों में 184 रन बनाकर अपने आप को श्रीलंका टीम का महतवपूर्ण खिलाडी बना लिया है।

पाथुम निस्संका का क्रिकेट प्रोफाइल – Cricket Career and Stats of Pathum Nissanka

नामपाथुम निस्संका
पेशाक्रिकेटर
भूमिकाऊपरी क्रम के बल्लेबाज़
बैटिंग स्टाइलदांये हाथ के बल्लेबाज़
बोलिंग स्टाइलदांये हाथ के ऑफ स्पिनर
जर्सी नंबर18
टीमश्रीलंका ,कोलम्बो स्टार्स , श्रीलंका अंडर -19 ,
बदूरेलिया क्रिकेट क्लब
कोच / मेंटरमिक्की माथुर
अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यूटेस्ट डेब्यू -वेस्ट इंडीज के खिलाफ , 21 -25 मार्च 2021 को
वन डे डेब्यू – वेस्ट इंडीज के खिलाफ ,10 मार्च 2021 को
टी-20 डेब्यू – वेस्ट इंडीज के खिलाफ , 3 मार्च 2021 को

पाथुम निस्संका का व्यक्तिगत परिचय – Personal Profile Of Pathum Nissanka

नामपाथुम निस्संका
निकनेम
लम्बाई5 फुट 9 इंच , 180 cm
वजन80 kg
आँखों का रंगकाला
बालो का रंगकाला
बॉडी का रंगसांवला
नेटवर्थ इनकम1 -3 करोड़
इंस्टाग्राम अकाउंटPathum Nissanka ka instagram account
फेसबुक अकॉउंटPathum Nissanka ka Facebook account
ट्विटर अकाउंटPathum Nissanka ka twitter account

पाथुम निस्संका की ताकत/खाशियत

  • पातुम निस्संका ऐसा टॉप आर्डर बैट्समैन है जो क्रिकेटिंग शॉट्स के अलावा साहसी शॉट भी खेलते है।
  • निस्संका की ताकत है – टाइमिंग शॉट मारना , इसके अलावा बड़ी खूबसूरती से बॉलर की गति का इस्तेमाल करके भी चोक्के-छक्के लगाते है।
  • पातुम निस्संका श्रीलंका की टीम में एक ऐसा खिलाडी है जो एक छोर को पकड़ कर लम्बी पारी खेलने की क्षमता रखता है।

क्या क्या पसंद है हमारे स्टार को ?? Favourite,Hobbies

पसंदपाथुम निस्संका
खानाcold coffee ,Fruit Juice , icecream
क्रिकेटरकुमार संगकारा, ऐ बी डिविलियर्स , हाशिम अमला , क्रिस गेल ,
गेंदबाज़ डेल स्टेन और वसीम अकरम
पसंदीदा शॉट कवर ड्राइव और फ्लिक शॉट
हीरोहेमल सचिन्द्र रणसिंघे , संजीत डि सिल्वा , रोशन रणवाना
हीरोइनजैकलिन फ़र्नांडेज़ , पूजा उमाशंकर, आयेशा कपूर , शालनी ठरका
होब्बी क्रिकेट खेलना , मूवी देखना , शॉपिंग करना।
सिंगरअजीथ कुमारसीरी ,प्रिया रघु , रोलेक्स रसाठी
कमेंटेटर संजय मांजेरकर और रमीज़ राजा
क्रिकेट ग्राउंड रानगिरि दम्बुल्ला इंटरनेशनल स्टेडियम
सिंहलेसे स्पोर्ट्स क्लब ग्राउंड ( SSC )
पसंदीदा रंग लाल , काला , सफ़ेद
कारऑडी
जगहकोलम्बो ,सिगिरिया , लंदन , दुबई
नेटवर्थ इनकम1 -5 मिलियन

इस खिलाडी के catch it point और अनकहे तथ्य

निस्संका श्रीलंका की तरफ से अपने डेब्यू मैच में शतक (103 ) बनाने वाले चौथे खिलाड़ी है।

पातुम निस्संका श्रीलंका की तरफ से श्रीलंका के बाहर अपने डेब्यू मैच में शतक बनाने वाले पहले खिलाडी है।

Ravi

नमस्कार दोस्तों, मैं रवि हूँ। ...मैंने इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी में ग्रेजुएशन किया है। मुझे क्रिकेट से सम्बंधित खबर पढ़ना और लिखना , क्रिकेट के बारे में जानने का बहुत शौक है.. बचपन से गलियों, मैदान में खूब क्रिकेट खेला है। क्रिकेट के बारे में आपके साथ जानकारी बाँटते हुए मुझे बहुत ख़ुशी होती है। इस https://www.catchityaar.com/ वेबसाइट के जरिये मैं क्रिकेट के माध्यम से आपसे जुड़ा हुआ हूँ। आपके प्यार और सहयोग के लिए मैं दिल से आभारी हूँ। धन्यवाद,...(Lets catch it yaar)

Leave a Reply